Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1782

एसबीआई ग्राहकों को दे रहा बड़ा कैशबैक ऑफर, जानिए कैसे उठाएं फायदा

0

नई दिल्लीः देश का सबसे बड़े बैंकों में शुमार एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर्स देता रहता है। हर शख्स बिल पेमेंट पर किसी कैशबैक ऑफर की तलाश में रहता है। ऐसे में एसबीआई कार्ड का यह ऑफर आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है। एसबीआई कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।

हालांकि यह ऑफर महज पहले तीन बिल पेमेंट्स के लिए हैं। इसके अलावा इस ऑफर का फायदा जल्दी उठा लें, क्योंकि यह इस साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर तक ही उपलब्ध है। यह ऑफर इसी महीने शुरू हुआ है। आइए इस पूरे ऑफर की जानकारी लेते हैं और इसका फायदा कैसे उठाना है।

जानिए एसबीआई कार्ड पर ऑफर

– नए ऑटोपे रजिस्ट्रेशंस के जरिए शुरुआती तीन बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी कैशबैक।

 एक बिल पेमेंट पर अधिकतम 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि एक कार्ड पर अधिकतम 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

 रजिस्ट्रेशन के बाद ये तीन बिल पेमेंट्स चार महीने के भीतर होने चाहिए।

 यह कैशबैक तुरंत नहीं मिलेगा। यह कार्ड अकाउंट में अगले साल 31 मई को क्रेडिट होगा।

 यह ऑफर इंस्टैंट रिचार्ज और बिल पेमेंट्स (नॉन-ऑटोपे) पर उपलब्ध नहीं है।

– यह ऑफर कॉरपोरेट कार्ड्स को छोड़कर सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध है।

इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

 एसबीआई कार्ड के मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।

 ई-Store पर क्लिक करें।

 Bill Pay & Recharge पर क्लिक करें

 डिस्क्लेमर पढ़कर Proceed पर क्लिक करें।

 Add Biller पर क्लिक करें।

– डिटेल्स भरकर ऑटोपे सेटअप को पूरा करिए।

वेबसाइट के जरिए भी ऑटोपे सेटअप किया जा सकता है

– एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करिए।

– Utility Bill Payment पर क्लिक करें।

– Pay Now पर क्लिक करें।

– डिस्क्लेमर पढ़कर Proceed पर क्लिक करें।

– Add Biller पर क्लिक करें।

– डिटेल्स भरकर ऑटोपे सेटअप को पूरा करिए।

ब्राजील में पुल से नीचे गिरी बस, दस लोगों की मौत

0

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के मिनास जेराइस राज्य में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम दस लोगों की जान चली गई। वाहन चालक ने कथित तौर पर बस से नियंत्रण खो दिया था और वह पुल के नीचे जा गिरी।राज्य की संघीय राजमार्ग पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर हादसे की जानकारी दी गई। हादसे की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं उनमें बस में से धुंआ निकलता दिख रहा है। बस करीब 49 फिट नीचे खाई में गिर गई थी। रेडियो स्टेशन सीबीएन ने दावा किया कि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है तथा 20 लोग घायल हैं।

‘जापान में बोइंग 777 विमान की आपात लैंडिंग

0

टोक्यो : जापान एयरलाइंस कंपनी के एक यात्री विमान बोइंग 777 के इंजन में खराबी आने के कारण इसे देश के उत्तरी शहर नाहा हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। एनएचके प्रसारणकर्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विमान ने नाहा हवाई अड्डे से उड़ान भरी और टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ लेकिन चालक दल को उड़ान भरते ही विमान के कुछ गडबड़ी का अंदेशा हुआ क्योंकि विमान के बांये इंजन ने काम करना बंद कर दिया था।

देवभूमि इंस्टिट्यूट में ‘न्यूज डेस्क कार्यशैली’ पर आयोजित हुआ वेबिनार

0

देहरादून- देवभूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा छात्रों के लिए ‘न्यूज़ डेस्क कार्यशैली’ से सम्बंधित विषय पर महत्वपूर्ण वेबिनार आयोजित किया गया।

आमंत्रित वक्ता श्री अशोक पटनायक ने छात्रों को न्यूज लेखन से लेकर प्रसारण तक के नवीनतम प्रौद्योगिकी चलन के बारे मे बताया। श्री अशोक पटनायक वर्तमान मे ई.टी.वी भारत(डिजिटल मीडिया संस्थान) मे सहायक समाचार संपादक पद पर कार्यरत है। उन्होंने युवा पत्रकारों को आदर्श शैली विकसित करने के लिए गुरमंत्र साझा किया।

इसके उपरांत उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभव को साझा करते हुए छात्रों को जीवन मे सही दिशा चुनने को प्रेरित किया ।

विभागाध्यक्ष डॉ. आर.सी पाठक के मार्गदर्शन मे फैक्लटी रजत रॉय ने समन्वयक की भूमिका निभायी।कार्यक्रम का समापन सहायक प्राध्यापक रितिका पूरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। आयोजन मे 30 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। अंत मे प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया।

किसान आंदोलन : पांचवें दौर की वार्ता खत्म, कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगी एमएसपी, इसे कोई खतरा नही

0

नई दिल्ली, देश में कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आज 10वें दिन भी विरोध जारी है। दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। गुरुवार को हुई चौथे दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई थी। किसान संगठन कानून को पूरी तरह वापस लेने पर अड़े हैं। इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है |

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि कुछ विषयों पर सुझाव मिल जाए, लेकिन बातचीत के दौर में ये नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अब 9 दिसंबर को वार्ता होगी। हमने कहा कि समाधान का रास्ते खोजें। सबके सहमति से अगली बातचीत की तारीख तय की गई। सर्दी और कोरोना का समय है। मोदी सरकार लगातार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है। मोदी सरकार में किसानों की आमदनी बढ़ी है।
जो कुछ भी सरकार करेगी वो किसानों के हित में करेगीः कृषि मंत्री
कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि जो कुछ भी सरकार करेगी वो किसानों के हित में करेगी। सरकार का राज्य की मंडियों को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं है। एपीएमसी और मजबूत हो, सरकार इसके लिए तैयार है। सरकार एपीएमसी पर गलत फहमी को दूर करने के लिए तैयार है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं से बातचीत खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि हमने किसान नेताओं को कहा है कि एमएसपी जारी रहेगा, इसे कोई खतरा नहीं है। इस पर शक करना बेबुनियाद है। फिर भी, अगर किसी को संदेह है तो सरकार इसे सुलझाने के लिए तैयार है। उन्होंने बैठक में किसान नेताओं से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को प्रदर्शन स्थलों से घर वापस भेजने की अपील की।

 

8 दिसंबर को होगा भारत बंदः राकेश टिकैत
केंद्र सरकार से पांचवें दौर की बातचीत खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बताया कि सरकार एक मसौदा तैयार करेगी और हमें देगी। केंद्र ने कहा है कि वे इस पर राज्यों से भी सलाह लेंगे। टिकैत ने बताया कि आज की बैठक में न्यूनत समर्थन मूल्य पर भी चर्चा हुई है लेकिन हमने कहा कि कानूनों पर भी बातचीत हो और इसे वापस लिया जाए। वहीं प्रस्तावित भारत बंद के बारे में उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।

9 दिसंबर को होगी छठे दौर की वार्ता
केंद्र के साथ पांचवें दौर की बातचीत खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने कहा है कि वे 9 दिसंबर को हमें एक प्रस्ताव भेजेगी। किसान संगठनों में इस पर चर्चा होगी। इसके बाद उसी दिन केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच छठे दौर की बातचीत होगी।
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने वार्ता आगे न बढ़ने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम कानून वापसी पर राज्यों से चर्चा करने व विभागों से चर्चा करेंगे। 7 दिसंबर को उन्होंने एक बार फिर से बातचीत करने की बात कही है। आंदोलन को अनुशासित रखने पर उन्होंने किसान नेताओं का धन्यवाद किया, सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता खत्म हो गई है। किसान नेता विज्ञान भवन से बाहर आ गए हैं और वो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

 

बुजुर्ग और बच्चे प्रदर्शन स्थल से अपने घर लौट जाएंः कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि बुजुर्ग और बच्चे प्रदर्शन स्थल से अपने घर लौट जाएं। उत्तराखंड से किसान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर(दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर) प्रदर्शनकारी किसानों के साथ प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर तो किसानों को अपना समर्थन दे ही रहे थे, शनिवार को वह सिंघु बॉर्डर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित किया। उन्होंने यहां कहा कि हमारा केंद्र सरकार से सिर्फ एक निवेदन है कि वह हमारे किसानों की मांग को पूरी करे। हर कोई यहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है।

किसान आंदोलन : सिर्फ कानून वापसी से कुछ कम नहीं, संशोधन भी नहीं

0

नई दिल्ली, केंद्र सरकार के साथ चल रही लंबी वार्ताओं के बाद किसान संगठनों ने तय किया है कि अब वह सरकार से दो टूक बात करेंगे कि, कानून वापस ले रहे हैं या नहीं। कीर्ति किसान यूनियन, पंजाब के उपाध्यक्ष राजेंदर दीपसिंह वाला ने बताया, “अब सरकार से दो टूक बात होगी कि क्या कानून वापस होंगे या नहीं। कोई चर्चा और नहीं की जाएगी अब तक सभी मुद्दों पर बात हो चुकी है हमें कानून की वापसी के कम कुछ भी नहीं चाहिए, संशोधन भी नहीं।

भारत बंद के आह्वान पर राजेंदर दीप सिंह कहते हैं. एक दिन का भारत बंद से यह देखना है कि आंदोलन से कितने लोग जुड़ चुके हैं। इसका स्वरूप बड़ा हो चुका है। यह जनआदोलन तो पहले ही बन चुका है। जब हम लोगों को जगा रहे थे तब मुश्किल था। अब लोग जाग गए हैं तो मुश्किल नहीं है। हमारी राह आसान हो गई है। सरकार के लिए मुश्किल है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और मजदूर संगठन सीटू से जुड़े कर्मचारी, मजदूर 5 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में टिकरी व सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे।

समर्थन में टिकरी, सिंघु बॉर्डर पर जुटेंगे सरकारी कर्मचारी, मजदूर
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा, महासचिव सतीश सेठी, सीटू प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा व महासचिव जय भगवान ने बता के किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं, लेकिन सरकार को करोड़ कसानों की रोजी-रोटी की चिंता नहीं है। सरकार की प्राथमिकता चंद देसी-विदेशी कॉरपोरेट घरानों का मुना है। मजदूर, किसान, कर्मचारी जो असल में देश निर्माता है, उसके खिलाफ सरकार ने युद्ध छेड़ रखा है।
भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्ररहां), पंजाब के ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटर हरिंदर सिंह कहते हैं, हम नए कृषि कानून वापस लेने के साथ-साथ स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को भी लागू करने की बात कर रहे हैं। सरकार ने रास्ता खोलने की अपील की है, लेकिन जब तक संसद सत्र नहीं बुलाया जाता हम टस से मस नहीं होंगे।

 

किसान संगठनों के साथ हुई सरकार की कई दौर की वार्ता के बाद सरकार की ओर से नए कृषि कानूनों में संशोधनों पर पुनर्विचार को तो तैयार हुई, लेकिन किसान संगठन इन कानूनों की वापसी से कम पर तैयार नहीं हैं। महिला किसान आकार मंच की संयोजक कविता कुरुघंटी कहती हैं, सरकार कृषि कानूनों में केवल संशोधनों पर बात की है, लेकिन किसान इसे वापस लेने की मांग पर ही अड़े हैं। बातचीत के दौरान कृषि कानूनों के हर पहलू पर चर्चा हुई और सरकार विवाद पर एसडीएम कोर्ट में जाने के प्रावधान पर पुनर्विचार करने को भी तैयार है |
मिल पर गन्ना देते ही तुरंत हो भुगतान
दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा, हम किसान संगठनों के निर्णय के साथ हैं। इसके साथ ही, किसानों के कई मुद्दे हैं। गन्ना भुगतान को भी डिजिटल इंडिया से जोड़ देना चाहिए। गन्ना मिल पर डालते ही तुरंत भुगतान हो जाए। एक देश एक बिजली का रेट का सवाल आएगा।

विकास लक्ष्यों के नियोजन एवं क्रियान्वयन के दृष्टिगत 9 व 10 दिसम्बर को आयोजित होगी कार्यशाला

0

रुद्रप्रयाग, जनपद स्तरीय सतत् विकास लक्ष्यों के नियोजन एवं क्रियान्वयन के दृष्टिगत दो दिवसीय कार्यशाला 9 व 10 दिसंबर को आयोजित होगी। इससे पूर्व समस्त विभागों को कार्यशाला से संबंधित सूचनाएं 5 दिसंबर तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन के दृष्टिगत जनपद का एक दूरगामी विजन पत्र तैयार किया जाना है।

जिससे स्थानीय प्राथमिकताओं, वित्तीय मानव संसाधनों का चिन्हिकरण करते हुए जनपद का ए.डी.जी. विजन डाक्यूमेंट-2030 एवं रणनीति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर मुद्दों का चिन्हिकरण व उनके निदान हेतु विचार-विमर्श सहित अपेक्षित समाधान, जनपद स्तरीय विजन-2030 डाक्यूमेंट, रणनीति व कार्ययोजना, जनपद का समावेशी विकास करते हुए सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति तथा एस.डी.जी. योजना, संरचना, क्रियान्वयन हेतु रोडमैप विकसित करना आदि है।

आवंटित सतत् विकास लक्ष्यों पर स्थानीय मुद्दे समस्याएं व चुनौतियों का चिन्हिकरण, प्रकाश में आए मुद्दों व चुनौतियों के समाधान हेतु संभावित निदान, तीन वर्षीय कार्ययोजना एवं रणनीति तैयार कराना आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में जनपद के लिए एस.डी.जी. विजन डाक्यूमेंट बनाए जाने हेतु चार कार्यदलों का गठन किया जाएगा, जिसमें विज्ञ अधिकारी, स्थानीय युवा तथा बुद्धिजीवियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद में वाद विवाद,निबंध, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का जनपद के सरकारी एवं निजी विद्यालयों होगा आयोजन

0

रुद्रप्रयाग , ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत संरक्षण सप्ताह एवं ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण विषयों पर वाद-विवाद, निबंध, लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता हेतु इस माह ऊर्जा संरक्षण सप्ताह व ऊर्जा संरक्षण दिवस के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को रा.इं.काॅ रुद्रप्रयाग में 11 बजे से ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम आयोजित तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा चयनित प्रतिभागियों को एक-एक एल.ई.डी. बल्ब का वितरण जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा।

साथ ही राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण समारोह में जनपद से चयनित दो छात्र-छात्राओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण विषय पर संवाद किया जाएगा, जिसके समय की सूचना उरेडा द्वारा अलग से दी जाएगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी प्रतियोगिता व कार्यक्रमों की फोटो व वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए हैं।

शादी के दो दिन बाद ही सड़क पर घायल मिला दूल्हा, मौत के बाद रो-रोकर दुल्हन हुई बेसुध

0

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शादी के दो दिन बाद ही दूल्हा सड़क किनारे गंभीर हालत में घायल पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे दूल्हे को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। मृतक की बाइक के कागजात से उसकी पहचान हो सकी। पति को खो चुकी दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बेहटा भवानी गांव निवासी अशोक कुमार पांडे के इकलौते बेटे सत्यम की शादी 2 दिसंबर को गौरी गांव में हुई थी। शुक्रवार की रात में सत्यम बाइक लेकर घर से किसी जरूरी काम से निकला था। रायबरेली हाईवे पर बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवा बाद गांव के पास लोगों ने देखा कि एक युवक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की जानकारी दी। पुलिस ने बाइक के दस्तावेजों की मदद से मृतक की पहचान की। पुलिस ने परिजनों को इस बारे में सूचना दी।

स्थास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। दुल्हन रो-रोकर बेसुध हो गई। सत्यम की मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने घटना के बारे में अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि दुर्घटना जैसी बात नहीं लग रही है। पुलिस ने सत्यम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और इस घटना पर कहा है कि जांच चल रही है, शिकायत मिलने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।source: oneindia.com

कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना संक्रमित

0

नई दिल्ली, कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है, भारत में भी कोरोना वैक्सीन का परीक्षण जारी है। इस बीच भारत में तीन कोरोना वैक्सीन को-वैक्सीन (Covaxin), कोविशील्ड (Covishield) तथा जायकोव-डी (ZyCov-D) का परीक्षण तीसरे व आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। हालाँकि अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने जर्मनी की BioNTech के साथ मिलकर कोरोना की वैक्‍सीन तैयार कर ली है। जिसको ब्रिटेन ने अपने देश के आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है।

इस बीच खबर है कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज ने शनिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। अनिल विज ने ट्ववीट कर कर बताया, ”मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।”

 

बता दें कि अनिल विज कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बने थे। उन्हें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 15 दिन पहले ही 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया गया था। कोरोना महामारी (Covid-19) से बचाव के लिए बनाये जा रहे कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए भाजपा नेता अनिल विज ने स्वेच्छा से सबसे पहले वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। विज के साथ 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से भारत बायेटेक द्वारा विकसित कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा ने भी शनिवार को एम्स पहुंचकर टीका लगवाया।