Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1780

मेला पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस जवानों से मिलकर जाना उनका हाल

0

हरिद्वार, 6 दिसम्बर (कुल भूशण)  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला 2021 एवम जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के द्वारा मेला नियंत्रण भवन के सभागार में प्रथम चरण में आये पुलिस बल की आगामी कुम्भ मेला के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के परिपेक्ष्य में गोष्ठी ली गई।

उक्त गोष्ठी में उपनिरीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रथम चरण में आये पुलिस बल का स्वागत किया गया तथा उनके आवास एवम भोजन आदि से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।

ततपश्चात    आई जी   कुम्भ मेला द्वारा सभी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के समस्त अधिकारीगण को अपने अपने सेक्टरों में कुम्भ मेला पुलिस के व्यवस्थापन से सम्बंधित कार्यों के निष्पादन के लिये प्रथम चरण में आये निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवम आरक्षीगण में से छांट कर अपनी-अपनी टीमें बनाने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को उपयोगी दिशा निर्देश दिए गए

भाजपा अध्यक्ष का उत्तराखण्ड़ दौरा, बूथ अध्यक्ष के घर पहुँच कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए जे पी नड्डा

0

(सुनील घिल्ड़ियाल) देहरादून, उत्तराखंड़ आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जहां पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे और प्रदेश में संगठन को दिशा निर्देश के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं जन सेवा का मंत्र भी दिया | इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इदिरा नगर में वार्ड 40 में बूथ 37 के बूथ अध्यक्ष  डी पी शर्मा जी के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से रुबरु होने के लिए पहुंचे |

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महा मंत्री अजेय कुमार, विधायक हरवंश कपूर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, पार्षद मीरा कठैत , वार्ड 39 के पार्षद शुभम नेगी, वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत और दिनेश रावत द्वारा माननीय नड्डा जी का पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया | स्वागत करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा की मोना कौल, ऊषा रावत, लीला राणा, आशा रावत, ज्योति नेगी, ललिता गुसांई, सरोज भरतरी व राकेश शर्मा हिम्मत भंडारी अनिल डंगवाल संजय क्षेत्री आदि मौजूद थे |

महिलाओं ने मांगल गीत गाकर श्री नड्डा जी का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्षद मीरा कठैत द्वारा किये गये कार्यो की काफी प्रशंसा भी की, और भाजपा के हर कार्यकर्ता को पार्टी की रीढ़ की हड्डी कह कर सम्बोधित किया | उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो परिवार वाद से हटकर देश हित में काम करती है, उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश व देश की जनता के हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को जनजन तक पहुँचाने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया |

हिमालय फिल्मस् ने शुरू किया रिकॉर्डिंग स्टूडियो, उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की सांस्कृतिक विरासत और यहां के लोकगीतों को सकारात्मक के साथ आमजन के प्रतिरूपित करने को लेकर गठित हिमालय फिल्मस् अब रिकाडिंग के क्षेत्र में भी अपना सार्थक पक्ष रखेगी | इसी के मध्ये नजर हिमालयन रिकाडिंग स्टुडियो का उद्घाटन लोकप्रिय गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और हिमालयन फिल्मस् प्रा.लि. के मोहन लखेड़ा के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

रिकाडिंग स्टुडियो का मुख्य मकसद सुदूर पर्वतीय ग्रामीण इलाकों की नवीन प्रतिभा को अवसर देना व उत्तराखण्ड के पारम्परिक लोकगीत जागर व काव्य पाठों की रिकाडिंग कर श्रोताओं तक पहुॅचाना है। इस अवसर पर लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उनकी कला को निखारने में यह रिकाडिंग स्टुडियों मील का पत्थर साबित होगा | इस अवसर पर डॉ. कमलेश खण्डूरी के सीके (म्यूजिशियन) रविन्द्र बडोनी, शैलैन्द्र बुटोला, त्रिलोक बिष्ट, गौरव मिश्रा, रीता भण्डारी, विमला नेगी, भरत झिंक्वाण व समस्त विश्वनाथ एनक्लेव के सदस्य व महिलायें मौजूद रही।

बाबा साहब को किया नमन

0

हरिद्वार , 6 दिसम्बर (कुल भूशण)  भारत रत्न बाबाभीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण जयंती पार्क भेल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक इंजीनियरिंग के बी बत्रा एवं महाप्रबंधक मानव संसाधन आर आर शर्मा,भेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस दास व भेल के अन्य अधिकारी गणों के साथ साथ इंटक के महामंत्री राजवीर सिंह एवं बीएचएल के अनेक कर्मचारी गण उपस्थित हुए

जिन्होंने कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजवीर सिंह चौहान के साथ साथ मुकुल राज, सुखपाल सिंह , प्रेमचंद सिमरा, पंकज शर्मा,विकास सिंह, मनजीत सिंह ,यशवंत सैनी, सी पी सिंह ,सुशील कुमार ,कैलाश प्रधान ,बी एस तेजयान इत्यादि उपस्थित थे।

शिष्य ही है गुरु परम्परा के संवाहक : श्री महंत देवानंद सरस्वती

0

हरिद्वार , 6 दिसम्बर (कुल भूशण) भूपतवाला स्थित रानी गली के सर्वेष्वर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेष्वरानंद ने संतजनों के उपस्थिति में अपने शिष्य केशव चैतन्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया साथ ही सहयोगी के रूप में साध्वी राज गिरी को नियुक्त किया। इस अवसर पर तिलक चादर विधि समारोह का आयोजन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेष्वरानंद महाराज की अध्यक्षता और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में आयोजित किया गया जिसमें श्रीमंहत देवेानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शिष्य ही गुरु परम्परा को आगे बढ़ाते है

भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी सर्वेष्वरानंद महाराज धर्म और अध्यात्म की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में संत केशव चैतन्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर एक अनुकरणीय कार्य किया है। संत समाज केशव चैतन्य को अपना आशीर्वाद प्रदान करता है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वामी केशव चैतन्य अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए धर्म संस्कृति की रक्षा व सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभायेंगे। पार्षद अनिल मिश्रा व विदित शर्मा ने कहा कि स्वामी सर्वेश्वरानन्द महाराज ने सदैव धर्म व अध्यात्म की रक्षा में अपना जीवन समर्पित किया है। उनकी परम्परा का अनुपालन करते हुए स्वामी केशव चैतन्य संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर महंत राघवानंद सरस्वती, स्वामी योगेश्वरानंद, संत गुरमाल सिंह, महंत जागीर दास, विदित शर्मा, शिवदास दुबे, साध्वी तपिका, अभिनव जमदग्नि, रितेश वशिष्ठ, आदि ने संत केशव चैतन्य को महंताई चादर ओढ़ाकर उत्तराधिकारी पद पर अभिषेक किया। इस अवसर पर रॉकी शर्मा, वरूण शर्मा, मधु गोयल, सुरेश गोयल, सचिन, दीपक आदि उपस्थित रहे।

 

उत्तराखंड़ में पुलिस कर्मियों की लंबित पदोन्नति का जल्द होगा निस्तारण, फरवरी में होंगी भर्ती प्रकिया शुरू

0

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस विभाग में कार्मिकों की पदोन्नति में आ रही दिक्कतों को जल्द दूर किया जायगा और फरवरी में कांस्टेबल के करीब 15 सौ पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय में शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि सभी अधिकारियों को प्रमोशन में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस कर्मियों की लंबित पदोन्नति के निस्तारण को मुख्यालय गंभीर हो गया है। अब अड़चनें दूर करने को लेकर भी होमवर्क किया जा रहा है। मुख्यालय में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, प्रमोशन आदि के लिए छह समितियां गठित हुई थीं, लेकिन अब नए महानिदेशक ने इनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी है।

महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि जनवरी तक लंबित पदोन्नतियों को निस्तारित कर दिया जाएगा। महानिदेशक ने समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि सभी अधिकारियों को प्रमोशन में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उसका विधिक राय लेते हुए कोर्ट में जवाब देंगे | इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय का कायाकल्प करने की भी तैयारी है। नए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय परिसर की व्यवस्थाओं के साथ ही स्वरूप में बदलाव के प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने यहां ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के साथ ही हाइड्रोलिक पार्किंग विकसित करने की बात कही है। उन्होंने मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया। बताया कि जल्द ही पुलिस मुख्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा रिकॉर्ड रूम में धूल फांक रहीं फाइलों को भी मुख्यालय से हटाया जाएगा।

अच्छी खबर. : शिकायतों का जल्द समाधान करेगी पुलिस, अब वीडियो कान्फ्रेसिंग से मिलेगी शिकायतकर्ताओं को राहत

0

 

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस अब ऐसे महत्वपूर्ण प्रकरण जहां शिकायतकर्ता जनपद पुलिस द्वारा की गयी जांच/विवेचना से यदि संतुष्ट नहीं होता है, तो ऐसी शिकायत की जांच/विवेचना की समीक्षा पुलिस मुख्यालय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से करेगी। पूर्व में ऐसी शिकायत की जांच/विवेचना की समीक्षा हेतु शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय बुलाया जाता था, जिसमें कभी कभी किसी शिकायतकर्ता को काफी दूर से आना पड़ता था।

 

अब शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। अगले माह 01 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे से 13.00 बजे तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड या पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा सम्बन्धित जनपद से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ऐसी शिकायतों की जांच/विवेचना की समीक्षा की जाएगी, जिसमें शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी और विवेचना अधिकारी द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा जाएगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, जनपद स्तर पर जनपद प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, जांच अधिकारी, विवेचना अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद रहेंगे।

 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड आईपीएस अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था अगले माह 01 जनवरी से लागू होगी।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनी जाने वाली शिकायतों का निर्धारण स्वयं मेरे एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था और पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा किया जाएगा। इस व्यवस्था से शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी एवं विवेचना अधिकारी का भी समय बचेगा और सम्बन्धित प्रकरण या विवेचना की समीक्षा समय से हो पाएगी। जिससे पीड़ित का त्वरित न्याय दिलाने में सहायता होगी।

हल्द्वानी- दिनदहाड़े धू-धू कर जला यह प्रतिष्ठान, आस-पास मची अफरा-तफरी

0

(चंदन बिष्ट )

हल्द्वानी- हल्द्वानी काठगोदाम राजमार्ग में वॉकवे मॉल के पास एक ब्लैकबेरी के शोरूम में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे पूरे शोरूम को अपने आगोश में ले लिया दिनदहाड़े भीषण आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंच गई तब तक लगभग पूरी दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई थी खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भी टीम सहित मौके पर हैं।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ब्लैकबेरी के शोरूम में आग शार्ट सर्किट से लगी ऐसा प्रतीत हो रहा है बावजूद उसके इस बात की जांच की जाएगी वही ठीक सीजन के समय ब्लैकबेरी के कपड़े के शोरूम में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक दमकल की 5 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है।

 

 

आरटीआई ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टी में गोली चलने से हुआ हादसा

0

हरिद्वार, उत्तराखंड में कई करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले 50 वर्षीय RTI ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एक पार्टी के दौरान लांबा की अपनी पिस्टल से ही 16 साल की एक लड़की से गलती से चली गोली लगने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में यह हादसा हुआ। गोली लांबा की गर्दन में लगी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल ए. कृष्णा राज ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया, ‘घटनास्थल से शराब की बोतलें और खाने का सामान भी मिला। हमने लड़की के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों का बयान ले लिया है। जांच शुरू हो गई है।’

पुलिस के अनुसार लांबा एक पार्टी में थे, जहां उन्होंने लड़की को कथित तौर पर अपनी पिस्टल देखने को दे दी। उन्हें लगा कि पिस्टल खाली है लेकिन एक बुलेट चैंबर में थी। घटना के समय लड़की की बहन के साथ ही लांबा के दो और सहयोगी सहित कुल पांच लोग मौजूद थे। बता दें कि पंकज लांबा ने कई RTI फाइल की थी, जिसके आधार पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए SIT का गठन हुआ था। उत्तराखंड के SC-ST छात्रों के स्कॉलरशिप में 350 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।

इस मामले में पंकज लांबा की पत्नी ज्योति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति पंकज लांबा के साथी मानव और कासिम व कुछ अन्य व्यक्तियों ने षड्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया है और साजिश को हादसे की शक्ल दी जा रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि दोस्तों और अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या व साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

योग और व्यायाम के लिए प्रशिक्षकों को दी मैट

0

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्त्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर मानस एकेडमी के वित्त नियंत्रक देवाषीष पंत ने भर्ती के लिये तैयारी कर रहे 80 युवाओं के लिये आकर्षक मैट व डंबल प्रदान किये। लम्बे समय से देवसिह मैदान में तैयारी कर रहे युवाओं को व्यामाम व योग के लिये मैट की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

युवाओं ने मैट के लिये पंत व पाण्डे का आभार जताया प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से लगन व मेहनत से प्रशिक्षण लेने की बात कही। कार्यक्रम में पंकज देवलाल दीपेश दानू, कनिष्का महर हिमांशु सामत, ज्योति शर्मा, राजू धामी ज्योति कार्की, बबीता खड़ायत श्वेता रोहित विष्ट, हिमांशु नगनियाल, तपन शर्मा, सचिन कन्याल प्रशांत कुमार राहुल जोशी राहुल कुमार, पवित्र वाल्मिकी अमन विश्वकर्मा, आदि मौजूद थे।