Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1779

किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों ने की भारत बंद को सफल बनाने अपील

0

देहरादून, देश व्यापी किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता जाहिर करने के लिए सामाजिक संगठनों एवम बुद्धिजीवियों की बैठक सम्पन्न हुई, उत्तराखंड किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने सभी सामाजिक संगठनों व बुद्धिजीवियों से अपील की है कि 8 दिसम्बर (कल)के देशव्यापी भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है, तथा सभी संगठनों सहयोग से समर्थन देने की अपील की है,

3 किसान विरोधी कानून वापस नही होने की दिशा में देश के अंदर कृषि व खाद्यान्न का संकट पैदा हो जाएगा, जिससे महंगाई अपने चरम सीमा में पहुंच जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने व्यापारियों संगठनों व ट्रांसपोर्ट संगठनों व छात्र संगठनों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है।

बैठक में भूत पूर्व सैनिक व अर्धसैनिक संयुक्त संगठन के सरंक्षक पूर्व आई ए एस श्री एस एस पांगती जी की अध्यक्षता में , पीपुल्स फोरम उत्तराखंड के संयोजक जयकृत कंडवाल, दून साइंस फोरम संयोजक विजय भट्ट, सर्वोदय से कुसुम रावत, हरीश कुशवाहा, भूतपूर्व सैनिक संगठन से पी सी थपलियाल, बीज बचाओ आंदोलन से बीजू नेगी, चेतना आंदोलन से गोपाल कृष्णन, इतिहासकार योगेश धस्माना, प्रोफेसर एस के कुलश्रेष्ठ जी, आदि शामिल रहे।।

उत्तराखण्ड़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा, खोती जड़ों को वापस सींचने का प्रयास

0

✒️ जय प्रकाश पाण्डेय

ण्ड की गुनगुनाती धूप में जगह जगह लगे स्वागत के बड़े बड़े पोस्टर , संगठन के पदाधिकारियों से लेकर विधायकों, मंत्रियों से चर्चा कार्यक्रम और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का उत्तराखंड दौरा एक मायने में एक मौका है खोती हुई जड़ों को वापस सींचने का ।

पहाड़ो से किये गए वादों को न पूरा किये जाने के कारणों को गिनाने का ,और धीमें धीमे से परिवर्तन की मांग कर रही असंतुष्ट जनता को संतुष्ट करने का ।

और शायद दिल्ली से कम दूरी और छोटे राज्य के कारण संभवतः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का यह दौरा बना है । यह दौरा 2017 के उन दौरों की ही तरह ही जिसमें इस राज्य के सुदूरवर्ती जिलों तक भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता शामिल हुए जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री शामिल रहे ।

2001 में अपने गठन से ही वादों के सहारे जी रहे उत्तरांचलवासी कभी उत्तराखंडी कहलाने तो कभी गैरसैंण ऐसे ही मुद्दों को अखबार की सुर्ख़ियों से लेकर विधानसभा में गूँजते देखते हैं और शायद यही कारण है कि मतदान का प्रतिशत इस राज्य में गिरता जा रहा है ।
ऐसे शीर्ष नेतृत्व के दौरे राज्य के लिए एक उपलब्धि तो होते ही हैं बशर्ते उनसे कुछ हासिल हो । ब्राह्मण,ठाकुर, भू माफियाओं और पूंजीपतियों के बीच झूलता उत्तराखंड का विकास केंद्रीय अध्यक्ष के दौरे से कितना प्रभवित होगा यह तो वक़्त ही बताएगा बहरहाल मुख्य विषय यह है कि उत्तराखंड को उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ का उत्तराखंड दिखाने के कितने प्रयास किये जा रहे हैं । शायद ही देहरादून कभी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर पाए ऐसे में देहरादून के निकटवर्ती क्षेत्रों में केंद्रीय अध्यक्ष का यह भ्रमण पहाड़ को जानने की कवायद कम, गुनगुनाती धूप और पूंजीवादी लोगों से भेंट की तरफ ज्यादा आगे बढ़ रहा है ।
कहते है कि लोहे का स्वाद लोहार से मत पूछो, उस घोड़े से पूछो जिसके मुँह में लगाम है ।

पहाड़ में भारतीय जनता पार्टी के लिए पैदा हो रहे असंतोष के लिए जरूरी है पहाड़ का रूख करने की वरना जिस तरह स्मार्ट सिटी से लेकर एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट एवं बड़े बड़े संस्थानों के सीएसआर फण्ड मात्र देहरादून, हरिद्वार में सिमटकर रह जाते हैं ऐसे में जरूरत है पहाड़ की दिक्कतों को समझने की, जानने की और जमीन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरह कार्य करने की जिसने अपने तमाम सामजिक,आर्थिक,शैक्षिक प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी के वेंटिलेटर का काम अभी किया है ।
कहते हैं पहाड़ के आदमी की रीढ़ की हड्डी सीधी होती है तो राजा ,रजवाड़ों ,नेताओं के सामने झुकने का अदब उसे नही आता लेकिन कार्य करने वालो को आंखों में बिठाकर रखता है यह पहाड़ी समाज ।
शायद यही कारण है 2017 में पिथौरागढ़ विधानसभा में स्वयं नरेंद्र मोदी जी ने आकर यहां एकत्र जनता के लिए अद्धभुत शब्द का इस्तेमाल किया । राजनाथ सिंह जी से लेकर प्रधानमंत्री जी का सानिध्य को प्राप्त इस विधानसभा में जो भी वादे किए गए वो सब वादे रहे ।एक फ्लाइट का सपना 1991 से यहां बेचा जा रहा है और वह बस चुनाव के दौर में चलती है । सरकारी बसें जो देहरादून में फ़ैल हो जाती हैं उनको इन सीमांत जिलों में भेज दिया जाता है । और कमोबेश यही स्थिति सभी पहाड़ी अवसंरचना वाले जिलो की है । 1970 के बाद शायद ही सरकारी विद्यालयों का जीर्णोद्धार हुआ हो । शायद ही जिला अस्पताल जिला अस्पताल के मानक पूरा कर पाए । मंत्री,संतरी तो बसे हैं दून और दिल्ली की वादियों में तो उनको कोई फर्क नही ऐसे में जनता से किये वादों को निभाने के लिए पार्टी के लिए सोचने वाले लोगों को पहाड़ को जानना जरूरी है और उसके लिए जनता के बीच जाना जरूरी है जो कि केवल देहरादून तक सीमित नही । जरुरी है कि पार्टी के बाहर के लोगों से भी जन संवाद कर समस्याओं को समझा जाये जो कि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की भी नीति रही है ।

सबसे बड़ी बात जेपी नड्डा जी के आगमन के बाद उनके साथ तस्वीरों की जो बाढ़ यहां के तथाकथित जान प्रतिनिधि अपने अपने सोशल पेज में लाये हैं ,ऐसे वो समस्याओं की बाढ़ केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखते तो जरूर देवभूमि के वास्तविक हकदारों को फायदा मिलता ।

बहरहाल पार्टी के स्तर पर भी मुख्यमंत्री को तमाम कोशिशों के बाद भी समर्थन न देना, क्षमताओं को नजरअंदाज कर जी हजूरी करने वालों को पार्टी में पद देना, ऐसी राजनीति जिस तरह तेजी से पिछले एक दशक से उत्तराखंड में घर कर रही है ऐसे भी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के इस दौरे से कुछ उम्मीद रखी जा सकती है ।
समझने वाली बात यह है कि राज्य सूची के विषयों पर जो भी काम हुए हैं वो जनता की नजरों में असंतोष ही भर रहे हैं । मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की लेकिन उसके फायदे लेने के लिए यहाँ के बाशिंदे तड़प जा रहे हैं । विभागों की मनमानी और खासकर बैंको की किसी भी योजना को चलने में मुख्य अवरोध है ।
राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में बेहतरीन कार्य हुआ है लेकिन आज भी अधिकतर गांव सड़क के लिए तरस रहे हैं और वहीँ कहीं कहीं ऐसे विधायक हैं जिन्हीने शहर के बीच में मौजूद अपने घर तक अपने सफेद वाहन को निकलने के लिए लाखों ख़र्च कर डाले हैं । स्वास्थ्य सेवाओं की यह हालत है कि गाय,कुत्तों से घिरे प्रसव केंद्रों में उत्तराखंड का भविष्य जन्म लेता है । मेडिकल सेंटर और दवाइयों के धंधे अपने पूँजीवादी नकाब के साथ चरम पर हैं । गंगा, यमुना से सराबोर यह राज्य अपने लोगों के बीच जल की आपुर्ति नही कर पा रहा । शायद ही सीवर की समस्या को कोई भी जिला अभी तक सुलझा पाया हो । गुलदारों के आतंक को खत्म करने का कोई तरीका हम नहीं निकाल पाये हैं | गांवों में राशन वितरण व्यवस्था चरमराई है | जंगली सुवरों और बंदरों से निपटान की कोई व्यवस्था नहीं है | पंजाब से चलकर स्मैक का धंधा पहाड़ों में घर कर रहा है | पहाड़ के मूल नागरिक हासिए में खड़े हैं और प्रवासियों ने राजनीति, अकादमिक, प्रशासनिक, व्यापारिक सभी जगह कब्जा कर लिया है |
दरसल इस पहाड़ी राज्य की दिक्कत है कि यहां के जन प्रतिनधियों से लेकर पालिसी बनाने वालों तक में विजन की कमी है जो कि किसी भी जिले में जाने में साफ देखी जा सकती है ।
उम्मीद है राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व कभी, प्राचीन भारत के मंत्री, राजाओं से प्रेरणा लेकर बिना हल्ले गुल्ले के , बिना प्रचार प्रसार के चुपचाप क्षेत्रों में जाये तब शायद वो समस्याओं को समझ पाएंगे और अपने संगठन को सशक्त कर पाएंगे वरना 4 दिन के प्रवास कार्यक्रमों में तो महज चाटुकारिता और वाह वाही का काम और आंखों को पसंद आने वाली चीजों की नुमाइशें ही होती हैं फिर चाहे वो बड़े बड़े पोस्टर हों या फिर पर्चियों से सदस्यता बनाकर सत्ता के गलियारों में अपने अपने लोगों के लिए टिकट की दावेदारी हो ।

(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार एवं किरोड़ीमल महाविद्यालय (दिल्ली विश्विद्यालय) के पूर्व महासचिव रह चुके हैं )

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा,, हथियार और दस्तावेज बरामद

0

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर में मुठभेड़ के बाद इन पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. इसके अलावा इन आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शकरपुर इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नार्को टेररिज्म के आरोप में इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आतंकी पंजाब और तीन आतंकी कश्मीर से हैं.

 

वहीं इस एनकाउंटर को लेकर डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने कहा है कि दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से दो पंजाब से हैं और तीन कश्मीर से हैं. इसके साथ ही हथियार बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नार्को टेररिज्म के लिए इस समूह को आईएसआई का समर्थन हासिल था. आतंकी संगठन के नाम की पुष्टि होनी अभी बाकी है.

पुलिस को मिली थी जानकारी

 

दरअसल, दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी जमना पार इलाके में छुपे हुए हैं. इसके बाद जब दिल्ली पुलिस ने वहां छापेमारी की तो आतंकियों ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली. हालांकि पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे पूछताछ की जाएगी.

 

होगी पूछताछ

 

सूत्रों का कहना है कि ये आतंकी बड़े आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. वहीं आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे, जिसे अब नाकाम कर दिया गया है. वहीं अब दिल्ली पुलिस की ओर से इनसे पूछताछ की जाएगी और दिल्ली में मौजूद इन आतंकियों के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा. वहीं इनके खालिस्तानी आतंकियों के साथ कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.

 

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं किसानों के इस आंदोलन पर खुफिया एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं. इसी दौरान खुफिया एजेंसियों को लगातार दिल्ली में आतंकियों के एक्टिव होने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

 

यूपी:  PM मोदी आज करेंगे, आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन, 2022 से दौड़गी ट्रेन, जानिए खासियत

0

नई दिल्ली: PM Narendra Modi Metro Rail in Agra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (7 दिसंबर) को आगरा मेट्रो रेल परियोजना (APRP) के पहले फेज के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में डिजिटल तरीके यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वर्चुअली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। आगरा मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेस दिसंबर 2022 तक पूरा होने का राज्य सरकार ने निर्देश दिया है।

ये प्रोजेक्ट दो कॉरिडोर वाला होगा। जिसके जरिए सैलानियों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को जोड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

पीएम मोदी ने भी इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है 7 दिसंबर दोपहर 12 बजे आगरा मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन होगा। यह परियोजना दो गलियारों में फैली हुई है और आगरा के लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगी और साथ ही उन पर्यटकों को लाभान्वित करेगी जो इस जीवंत शहर में आते हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में होगा।

जानें खासियत

आगरा मेट्रो के पहले प्रोजेक्ट के तहत दिसंबर 2022 तक सिकन्दरा से ताजा ईस्ट गेट तक मेट्रो का ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। आगरा मेट्रो की कुल लागत 8379.62 करोड़ रुपए होगी।

परियोजना में दो गलियारे शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 29.4 किमी है और इससे शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा। पहली लाइन 6 किलोमीटर तक सबसे पहले ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक बनाई जाएगी। इस लाइन में 6 मेट्रो स्टेशन होंगे। जिसके नाम हैं, ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड 3 एलिवेटेड मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे। जिसमें आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद और ताज महल शामिल होगा।

वहीं आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर 15.4 किलोमीटर लंबा आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच होगा। जिसमें कुल 14 स्टेशन होंगे। इसको बनाने के ठेका सिविल निर्माण का ठेका मेसर्स सैम (इंडिया) बिल्टवेल प्राइवेट लि. को दिया गया है।

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट पर बदलाव नहीं करने पर डेवेलपर्स की प्रतिक्रिया

0

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त हुई और गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा की गई. केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार तीसरी बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने यह भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किया जा सकता है.

प्रदीप अग्रवाल, फाउंडर व चेयरमैन सिग्नेचर ग्लोबल ग्रुप & चेयरमैन एसोचैम, नेशनल काउंसिल ऑन रियल एस्टेट, हाउसिंगएंड अर्बन डेवलपमेंट ने कहा, “अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट पहले से ही बढ़ी हुई मांग का लाभ ले रहा है और आरबीआई के नवीनतम अपरिवर्तित रुख से मांग पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वास्तव में, आरबीआई के विकास अनुमानों से बाजार में सकारात्मक भावना पैदा होगी, जो रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए भी अच्छी संख्या में तब्दील होगी।यदि अर्थव्यवस्था ठीक हो जाती है, जो कि आरबीआई द्वारा एमपीसी समीक्षा में कहा गया है कि यह मार्केट में लिक्विडिटी बनाए रखेगा और नौकरी के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा, तो अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट के खरीदार एक संपत्ति के मालिक होने की प्रक्रिया का लाभ उठा सकेंगे। अभी, हम कहेंगे कि इस एमपीसी में आरबीआई द्वारा उठाए गए रुख को पूरी तरह से स्वागत करते हैं, और आशा करते हैं कि विकास अनुमानों से रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक जीवंत बाजार में अग्रणी सुधार होगा।”

मनोज गौड़, एमडी, गौड़ ग्रुप – आरबीआई ने रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है, हमारा मानना है कि रियल एस्टेट को शीर्ष बैंक के निर्णय से फायदा होगा और इससे उचित समय पर विभिन्न संसाधनों का उपयोग होगा ताकि यह सुनिश्चित हो जिससे कि पर्याप्त लिक्विडिटी प्रणाली भी उपलब्ध हो सके।इसके अलावा सेक्टर की हमेशा से मांग रही है जिसमें सबसे प्रमुख लिक्विडिटी रही है। इसके अलावा और भी अन्य चीजों में तब्दीली हो तो लिक्विडिटी का सही तरीके से फ्लो हो सकता है। इसके साथ ही कम गृह ऋण ब्याज दरों के साथ रियल स्टेट की मांग पहले से ही रही है और इसी तरह आने वाली तिमाही में सेल होने की उम्मीद है।हालांकि, हमें उम्मीद थी कि आरबीआई इनपुट टैक्स क्रेडिट पर भो निर्णय लेगा, जिससे खरीदारों को अधिक लाभ मिलता।

रहेजा डेवेलपर्स के सीओओ अचल रैना ने कहा, “आरबीआई की एमपीसी घोषणा एक सकारात्मकता कदम है, जिसमें आर्थिक विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण शामिल है। हमें यह समझना होगा कि देश आप्रत्याशित दौर से गुजर रहा है, ऐसे में एपेक्स बैंक ने साल भर में उचित कदम उठाए हैं, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि देश आर्थिक रूप से उतना ही मजबूत बना रहे। रियल एस्टेट सेक्टर की बात करते हुए, मैं कहूंगा कि मांग अधिक है और खरीदार कम होम लोन की ब्याज दरों के बारे में अधिक सोचते हैं, जिसका आरबीआई ने पहले ही ध्यान रखा है। यथास्थिति का मतलब है कि आरबीआई पिछले कुछ महीनों में उठाए गए कदमों के नतीजों से आश्वस्त है। हालांकि रियल एस्टेट को कई और पहलुओं पर विचार करने की जरूरत है, लेकिन इस क्षेत्र में आने वाले महीनों में बरकरार रहने की मांग पर भारी निर्भरता है, और हमें यहां से नीचे जाने के लिए कोई कारण नहीं दिखता है।”

श्री कुशाग्र अंसल डायरेक्टर अंसल हाउसिंग & प्रेजिडेंट क्रेडाई हरियाणा कहते हैं,’आरबीआई की एमपीसी घोषणा को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि शीर्ष बैंक आर्थिक विकास के बारे में आशावादी है। यह रुख अर्थव्यवस्था की वृद्धि के प्रति अपने विश्वास को बढ़ाता है, और विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों के लिए पिछले कुछ महीनों में कदम बढ़ाए गए हैं। रियल एस्टेट सेक्टर हमेशा लिक्विडिटी में आसानी की तलाश में रहा है, और आरबीआई ने कहा है कि वह बाजार में लिक्विडिटी बनाए रखेगा। हमें उम्मीद है कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए लिक्विडिटी भी होगा।’

नागराजू राउतू, सीईओ, हीरो रियल्टी कहते हैं, “आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा आज अपेक्षित ही रही। इस तथ्य को देखते हुए कि रियल एस्टेट क्षेत्र को इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान मदद करने के लिए पिछले कुछ महीनों में पहले से ही कुछ कदम उठाए गए हैं, और आज की नीति घोषणा से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। अच्छी बात यह है कि आरबीआई ने कहा है कि वह मार्केट में पर्याप्त तरलता बनाए रखेगा, और हमें उम्मीद है कि रियल एस्टेट क्षेत्र को इससे कुछ मदद मिलेगी। वर्तमान में होम लोन की दरें काफी आकर्षक हैं और यह घर खरीदारों के लिए संपत्ति खरीदने का अच्छा अवसर है। कई लोग पहले से कठिन समय में इन संपत्तियों से मिलने वाली वित्तीय सुरक्षा का एहसास कर चुके है और रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं।”

विकास गर्ग, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर , एमआरजी वर्ल्ड कहते हैं, “रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो दर को 4% पर अपरिवर्तित रखा है, हाल ही में जीडीपी वृद्धि के साथ 2021 की अनुमानित घोषणा के दौरान -7.5% पर अनुमान लगाया गया है। अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में त्यौहारों के मौसम के अंत में उपयोगकर्ताओं और निवेशकों से अच्छी संख्या में पूछताछ हुई है जो एक अच्छा संकेत है।”

शादी का झांसा देकर प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी का एरिया मैनेजर सहकर्मी से करता रहा दुष्कर्म, महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

0

देहरादून, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी की महिला सहकर्मी ने एरिया मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सहकर्मी का आरोप है कि एरिया मैनेजर ने उसे शादी का झांसा देकर मुजफ्फरनगर से देहरादून शाखा में ट्रांसफर कराया और उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को महिला ने राजपुर थाने में तहरीर दी थी।

उसने बताया कि वह एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी की मुजफ्फरनगर शाखा में काम करती थी। कंपनी के एरिया मैनेजर रमन जिंदल निवासी माधवपुर मेरठ ने पिछले साल महिला को एक मैसेज भेजकर शादी करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और शादी करने का फैसला लिया। इस पर मैनेजर ने कहा कि जल्द ही उससे शादी कर लेगा, लेकिन इसके लिए देहरादून आना पड़ेगा। इस पर जिंदल ने महिला सहकर्मी का ट्रांसफर कर देहरादून शाखा में करा दिया। इसके बाद वह उसे कई जगहों पर घुमाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच गर्भवती होने पर महिला ने एरिया मैनेजर को यह बात बताई।

आरोप है कि वह उसे विश्वास में लेकर अस्पताल ले गया और वहां उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद आईटी पार्क क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर महिला को वहां ठहरा दिया। महिला बार-बार उससे शादी करने की बात कहती रही, लेकिन जिंदल हर बार टालता रहा। महिला का आरोप है कि जब उसने परिवार वालों को बताने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी महिला को दी। थाना प्रभारी राजपुर राकेश शाह ने बताया कि आरोपी जिंदल के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है, युवती का आरोप है कि उसे एक बार रमन के जीजा नीरज गुप्ता ने फ्लैट पर बुलाया था। यहां नीरज गुप्ता, रमन की बहन सारिका, मां मिथलेश और भाई हरिओम भी था। उन्होंने मारपीट करते हुए सिर से बंदूक सटा दी। पीड़िता का कहना है कि रमन की मां ने बताया की रमन शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे हैं। इसके बाद मारपीट करते हुए जबरदस्ती लिखवा लिया कि पीड़िता अब रमन से कोई वास्ता नहीं रखेगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उससे जरूरी कागजात, रेंट एग्रीमेंट, डाक्टर के पर्चे, शैक्षिक दस्तावेज भी छीन लिए और घर से निकाल दिया।

नाबालिग जोड़े ने की क्लास रूम में शादी!, पहनाया मंगलसूत्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0

हैदराबाद:  कई बार ऐसा देखने-सुनने को मिलता है जब बच्चे अनजाने में ही सही लेकिन ऐसा कुछ कर जाते हैं जिससे माता-पिता के लिए नई मुश्किल खड़ी हो जाती है. वैसे तो आधुनिकता के दौर में बच्चे समय से पहले ही चीजों को समझने लगते हैं. लेकिन कभी-कभी अपनी उम्र नहीं देखते. अब जो मामला सामने आया है उसे ही देख लीजिए. जहां स्कूल के क्लासरूम में एक नाबालिग लड़के और लड़की द्वारा कथित तौर पर शादी रचा ली गई. जैसे ही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और बाल विवाह अधिनियम, 2006 के तहत केस दर्जकर वीडियो में शामिल लड़के और लड़की को काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया है.

ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !

 

स्कूल में शादी

पूरा मामला आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिला स्थित राजमहेन्द्रवरम में जूनियर कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां नाबालिग लड़के-लड़की ने शादी रचा ली. बच्चों द्वारा शादी करने का मामला जैसे ही पुलिस के सामने आया. उन्होंने फौरन एक्शन लिया और इस शादी को भी अमान्य करार दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है. जिससे पता चल सके कि, क्लास के अंदर नाबालिग बच्चों की शादी किसने कराई. नाबालिगों के शादी करने के मामले पर आंध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष वैष्णवी पदमा ने जानकारी दी कि, क्लासरूम में शादी करने की जो घटना सामने आई है वो दोनों ही बच्चे 12वीं में पढ़ते हैं और अब नाबालिग लड़की को शेल्टर मुहैया कराया जाएगा

 

कितनी है लड़के की उम्र

मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की से शादी रचाने वाले लड़के की उम्र सिर्फ 17 साल है और वो अपने साथ मंगलसूत्र लेकर आया था. उसने क्लास के अंदर ही लड़की को मंगलसूत्र पहनाया इसके बाद मांग में सिंदूर भरा और अपने दोस्तों के सामने तस्वीर भी खिंचाई. दोस्तों के सामने खिंचाई गई तस्वीर जब दोस्तों के बीच शेयर होने लगी तो धीरे-धीरे हर जगह आग की तरह फैल गई और सनसनी मच गई.

कॉलेज प्रशासन को इस मामले की जानकारी मिली तो लड़के व लड़की को कॉलेज से निकाल दिया और आयोग के चीफ पदमा ने बताया कि, नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने अपनी ही बेटी को घर में रखने से इनकार कर दिया है. इसलिए अब पहले लड़की की काउंसलिंग कराई जाएगी और फिर शेल्टर दिया जाएगा. इसके अलावा नाबालिग लड़के के परिवार वालों से भी महिला आयोग के सदस्यों ने बात की है. आयोग ने लड़के के परिवार से काउंसलिंग कराने की अपील की है. फिलहाल पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है और सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि, जब क्लासरूम के अंदर इस पूरी शादी को अंजाम दिया गया तब किसी टीचर ने देखा नहीं या नजरअंदाज किया गया. पुलिस पूरे वीडियो की जांच कर रही है.(साभार –Bollyycorn)

उत्तराखंड : होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर तीन बड़ी घोषणाए हुई

0

देहरादन, उत्तराखंड में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को तीन बड़ी घोषणाएं की। अब होमगार्ड्स विभाग में समूह ग की भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। वहीं, होमगार्ड्स की संख्या 6411 से बढ़कर 10001 की गई है। साथ ही अब कारागार में बंदी रक्षक के पद पर 25 प्रतिशत होमगार्ड्स रहेंगे |

आज होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आना था, लेकिन व्यस्तता के कारण वे नहीं आ सके,
उनकी जगह कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में की शिरकत की। वहीं, कमांडेंट जनरल आईजी पुष्पक ज्योति ने सीएम त्रिवेंद्र की ओर से की गई घोषणाओं को पढ़ा।

डॉ यशपाल ने भाजपा की सदस्यता ली

0

देहरादून 6 दिसंबर । चामुण्डा चिकित्सालय काशीपुर के स्वामी व प्रख्यात सर्जन डॉ यशपाल ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नड्डा ने डॉ यशपाल का भाजपा में स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष  बंसी धर भगत व प्रदेश उपाध्यक्ष  खिलेन्द्र चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
डॉ यशपाल मूलतः सल्ट निवासी हैं और काशीपुर में उनका चिकित्सालय है।

खगड़िया में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, घटना से नाराज लोगों ने किया बवाल

0

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना इलाके में रविवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य और जदयू नेता नरेश राम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, घटना से आक्रोशित पार्टी समर्थकों और ग्रामीणों ने बेलदौर थाना के समक्ष मुख्य मार्ग जाम कर दिया और थाना गेट के सामने सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में अपराधी बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने आज बेलदौर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य और जदयू नेता नरेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब नरेश राम सुबह पीडब्ल्यूडी पथ के बेलदौर भगवती स्थान समीप टहल रहे थे.

इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आया और कोहरा का फायदा उठाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. नरेश राम की मौत के बाद परिजन, समर्थक और आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और सड़क जाम कर आगजनी की. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ बेलदौर के एसएचओ और एसपी को हटाने की मांग की.

इधर, हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने लोगो को भरोसा दिया है कि हत्यारे हर हाल में पकड़े जाएंगे.