Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1775

क्या आप भूल गये हैं Aadhar Card में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है? तो इस तरह लगाएं पता

0

नई दिल्ली: क्या आप भी ये भूल गए कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कौन सा मोबाइल नंबर एंटर है…? अब आप सिर्फ 2 मिनट में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं. बता दें आजकल सभी काम के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी हैं कि आपको आधार में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है. आपको चाहें घर का काम करना हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है. आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में समझाएंगे-

फॉलो करें ये प्रोसेस-
>> आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. >> इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर कई कैटेगरी हैं.>> यहां My Aadhar कैटेगरी में जाना होगा.
>> इस कैटेगरी में Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
>> इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद Verify Email/Mobile Number का एक नया विंडो खुलेगा.
>> इस विंडो में अपना आधार नंबर और उसके नीचे बॉक्स में मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
>> इसके बाद कैप्चा डालने के बाद ओटीपी जनरेट करना होगा जैसे ही आप ओटीपी जनरेट करेंगे, एक मैसेज लिखा हुआ आएगा.
>> अगर आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो मैसेज होगा— The Mobile you have entered already verified with our records. मतलब ये कि आपका नंबर पहले से आधार से रजिस्टर्ड है.

अगर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो मैसेज ​लिखा होगा—The Mobile number you had entered does not match with our records. इससे पता चल जाएगा कि आपने कोई और मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक कराया हुआ है. मोबाइल नंबर की तरह रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को भी चेक करने के लिए आपको इसी फॉर्मूले पर काम करना होगा. मतलब ईमेल आईडी को इसी तरीके से एंटर कर रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं.

जानें नए आधार की खासियत
आपको बता दें UIDAI की ओर से नए आधार कार्ड जारी किए गए हैं. आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है. आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है.

अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा.(साभार- न्यूज18)

जो बिडेन ने अमेरिका में कोविड-19 से निपटने के लिए नई स्वास्थ्य टीम की घोषणा की

0

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को अपनी स्वास्थ्य टीम का एलान किया. इस टीम में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति भी होंगे, जिनपर कोरोना वायरस महमारी के प्रबंधन और रोकने के प्रयासों की जिम्मेदारी भी होगी. जो बिडेन ने कहा, “आज, मैं एक ऐसी टीम का एलान करके काफी खुश हूं, जो ऐसा करने जा रही है. यह विश्व स्तर के विशेषज्ञों की एक टीम है, जो अपने क्षेत्र, संकट का परीक्षण, कर्तव्य, सम्मान और देशभक्ति की गहरी भावना से परिभाषित और अपने क्षेत्र के टॉप पर है.”

बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल, जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा (एचएचएस) के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया, डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक के रूप में, डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया.

बच्चों के लिए मास्किंग और टीकाकरण पर का

राष्ट्रपति के सलाहकार, कोविड-19 प्रतिक्रिया के समन्वयक के रूप में जेफ जिएंट्स, कोविड-19 प्रतिक्रिया में डिप्टी समन्वयक के रूप में नताली क्विलियन और उनके कोविड-19 इक्विटी टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में डॉ. मार्सेला नुनेज-स्मिथ को नॉमिनेज किया है. अपने ब्रीफिंग के दौरान, बिडेन ने कार्यालय में पहले 100 दिनों में बच्चों के लिए मास्किंग, टीकाकरण और स्कूल खोलने सहित तीन प्रमुख लक्ष्यों को रेखांकित किया.

बदलेंगे महामारी का रुख

जो बिडेन ने कहा,”मेरे पहले 100 दिन में हम कोविड -19 वायरस को समाप्त करेंगे, मैं ऐसा वादा नहीं कर सकता. हम इससे जल्दी बाहर निकलने वाले नहीं हैं. कुछ समय लगने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि 100 दिनों में हम इस बीमारी को बदल सकते हैं और बेहतरी के लिए अमेरिका में जीवन बदल सकते हैं. सबसे पहले, मेरे पहले 100 दिन, मैं एक मास्किंग योजना के लिए बोलने जा रहा हूं. मेरे प्रशासन के पहले 100 दिनों के लिए सभी लोग मास्क पहनेंगे.”

कोविड -19 वैक्सीन के टीके

जो बिडेन ने यह भी कहा कि उनकी नई स्वास्थ्य टीम अपने पहले 100 दिनों में कम से कम 100 मिलियन कोविड -19 वैक्सीन टीके प्रदान करने में मदद करेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह देश के इतिहास में सबसे कठिन और सबसे महंगी चुनौतियों में से एक होगा और अमेरिकी कांग्रेस से देश के सभी कोनों में टीके वितरण को पूरी तरह से सभी को देने का आह्वान करेंगे.

नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू किया

0

नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं। भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी। नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने मंगलवार को बयान में कहा, ”हम भारत में सबसे पहले 5जी एनआर का विनिर्माण करने वालों में से हैं। इसके अलावा हमने एममिमो का भी उत्पादन किया है।

यह हमारी नवोन्मेषी विनिर्माण क्षमता तथा सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा के प्रति भरोसे को दर्शाता है। इससे हम ऑपरेटरों को 5जी सेवा शुरू करने में मदद कर सकेंगे।” कंपनी ने कहा कि नोकिया ने भारत में सबसे पहले 5जी न्यू रेडियो का विनिर्माण किया है। अब कंपनी नोकिया एयरस्केल मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (एममिमो) समाधान का उत्पादन कर रही है। बयान में कहा गया है कि नोकिया के चेन्नई कारखाने में नए 5जी मैसिव मिमो उपकरण का विनिर्माण हो रहा है। इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो 5जी नेटवर्क शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं।

त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी : फाडा

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020: मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 2021 के मध्य तक 5जी लॉन्च करेगा रिलायंस जियो

प्रधानमंत्री करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन

भारत में स्मार्ट टीवी का उत्पादन बढ़ाएगी शाओमी, जल्द उतारेगी क्यूएलईडी टीवी

सेंसेक्स 347 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 13,350 के ऊपर

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेसिलिटी सेंटर के रूप में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये : मुख्यमंत्री 

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही अल्मोड़ा व पिथौरागढ के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास का एजेंडा तैयार किये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिये इन मेडिकल कॉलेजों का चिकित्सा सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधायुक्त एवं व्यवस्थित होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं आदि का आंकलन कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध करने के भी निर्देश दिये हैं।

मंगलवार को सचिवालय में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं आदि की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेसिलिटी सेंटर के रूप में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये भूमि की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की उपलब्धता रहे यह भी देखा जाय। उन्होंने एमसीआई के मानकों के अनुकूल प्रोफेसरों आदि की नियुक्ति की भी नियमावली तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में यदि निजी क्षेत्र में कोई मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव आता है तो उसके लिये भी नीति का निर्धारण किया जाय। हमारा उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर ढंग से बढ़ावा देना है।

बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले 6 माह में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अनेक कार्य किये गये हैं। जिससे कॉलेज की व्यवस्थायें बेहतर हुई है। मेडिकल कॉलेज के लिये 7 करोड़ की हाईटेक सी.टी मशीन, 120 वेंटिलेटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन, 200 बेड का कोविड अस्पताल जिसमें 30 बेड आईसीयू युक्त, कोविड लैब, नया टी.बी वार्ड, डायलिसिस यूनिट, एम.आर.यू रिसर्च सेंटर, बाउंड्रीवाल का निर्माण, पैरा मेडिकल सत्र की शुरूआत, 6 विषयों में पीजी कोर्स की शुरूआत हाईटेक ऑडिटोरियम, 500 बेड हेतु ऑक्सीजन यूनिट, ए.आर.टी सेंटर की स्थापना, प्लाजमा थेरेपी मशीन आदि की व्यवस्था शामिल है।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में 125 एम.बी.बी.एस छात्र 5 बैच में अध्ययनरत हैं। अगले सत्र में यह संख्या 150 हो जायेगी। कॉलेज में 25 छात्र पी.जी डिप्लोमा के तथा पेरामेडिकल डिग्री के 90 छात्रों के अध्ययनरत रहने की व्यवस्था है।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डेय, अपर सचिव युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।

Real Estate: जानें क्यों घर खरीदने के लिए यह है सबसे सही समय

0

आप अगर अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कम कीमतों, कम स्टाम्प ड्यूटी, पंजीकरण शुल्क और कम ब्याज दरों के साथ यह इस काम के लिए सबसे अच्छा समय है.

कोविड-19 महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, और हाउसिंग सेक्टर भी इसका अपवाद नहीं है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) के अनुसार, कोविड -19 महामारी के कारण होने वाली उच्च-प्रत्याशित मंदी के कारण किफायती खंड में वित्त वर्ष 2021में समग्र आवासीय मांग में लगभग 40% की कमी आएगी.

 

खरीदार बाजार अनुमान के अनुसार, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और कोलकाता के प्रमुख शहरों में 6 लाख से अधिक अनसोल्ड फ्लैट्स ने संपत्ति बाजार को विक्रेताओं से खरीदारों के बाजार में बदल दिया है.

इस इन्वेंट्री के जमा होने से प्रमुख बाजारों में 5 -10% के बीच प्राइस करेक्शन हुआ है. बिल्डर्स घर के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त स्टांप ड्यूटी, मुफ्त जीएसटी, और नि:शुल्क पंजीकरण जैसे प्रमोशनल ऑफ़र दे रहे हैं.

 

नवी मुंबई में वास्तु रियल्टी के प्रमोटर आनंद पाटिल ने कहा, “प्राइस करेक्शन के अलावा, हम खरीददारों को मुफ्त मॉड्यूलर किचन और सोने के सिक्के दे रहे हैं. यह घर खरीदने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि ब्याज दरें कम हैं.”

 

कम ब्याज दर
आवास ऋण के लिए ब्याज दर पिछले 15 साल के सबसे निचले स्तर (6.75%) तक गिर गई है और गिरती संपत्ति की कीमतों और कम होती ब्याज दरों की वजह से घरों के लिए मोटे किराए का भुगतान करने वाले वेतनभोगी अपने स्वयं के घरों में मासिक किराए के रूप EMI देने के इच्छुक हैं. कई मामलों में आवास ऋण की ईएमआई लगभग समान है.

 

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने पिछले महीने एक ट्वीट में कहा था, “6.75% पर होम लोन! कोविड ने हमारे घर को जीवन का केंद्र बना दिया है. कम कीमत, कम स्टाम्प ड्यूटी, कम ब्याज दरें पुराने समय की तरह आगे बढ़ने वाले घरेलू मूल्यों का समर्थन कर सकती हैं!”

 

RBI ने शुक्रवार को अपनी अंतिम मौद्रिक नीति में दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है जिसे देखते हुए यह संभावना नहीं है कि दरें और गिरेंगी. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए संशोधित विकास पूर्वानुमान के साथ, ब्याज दरें केवल कठोर होंगी.

 

रिटेलर्स ने RBI के नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने और आर्थिक विकास में पुनरुद्धार के इसके अनुमान के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे होम लोन पर कम ब्याज दर का दौर कायम रहेगा और आवास की मांग को बढ़ावा मिलेगा. Naredco के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा, “होम लोन आकर्षक दरों पर बना रहेगा, और घर खरीदने के लिए भी यह अच्छा होना चाहिए.”

 

सरकारी सब्सिडी उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार कोविड-19 का संकट कम होने और वायरस के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाने पर लोग बड़ी संख्या में किफायती आवास इकाइयों में खरीदने और निवेश करने के लिए आगे आएंगे.

 

बंधन बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुनील समदानी ने कहा, “हमें लगता है कि जिन्हें घर खरीदना है उनके लिए आगे बढ़ने और अपने सपनों का घर हासिल करने का यह सबसे अच्छा समय है. न केवल ब्याज दरें कम हैं, बल्कि इस समय कीमतें भी उचित हैं. स्पष्ट रूप से, ब्याज दर liquidity का एक कारक है और उधार के लिए उपलब्ध वैकल्पिक रास्ते हैं. इसलिए इस माहौल में, बैंकों को ऋण देने में थोड़ा रूढ़िवादी रहे हैं, इसलिए ब्याज दरों में कमी आई है. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और उधार गतिविधि फिर से शुरू होगी, ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. मुझे लगता है कि ग्राहकों के लिए आगे बढ़ने और खरीदने का यह सही समय है.”

 

होमबॉयर्स के विचारों में परिवर्तन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म NoBroker.com के अनुसार, कोविड-19 की वजह से ‘वर्क फ्रॉम होम’ (डब्ल्यूएफएच) ट्रेंड ने बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर और पुणे के उपनगरीय इलाकों में आवासीय मांग में वृद्धि हुई है. शहर में रहने वाले जो लोग अपने कार्यालयों के पास भारी किराए का भुगतान कर रहे हैं और ईएमआई पर उपनगरों में आवास खरीदने पर विचार कर रहे हैं. संभावित होमबॉयर्स पहले अपने कार्यस्थल के पास एक घर खरीदने के लिए सबसे अच्छे इलाकों पर शोध कर रहे थे. प्लेटफॉर्म के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी के शुरू होने के बाद से यह सब कैसे बदला है क्योंकि कर्मचारी अब अपने कार्यालयों से निकटता की जगह अपने घर के लिए अधिक भव्य माहौल पसंद करते हैं. इससे पहले, कार्यस्थल की निकटता ने होमबॉयर्स के विचारों के बीच शीर्ष स्थान ले लिया था.

Amazon ला रही है स्‍मॉल बिजनेस डे सेल, मिलेंगे शानदार ऑफर्स और डिस्‍काउंट, छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा

0

नई दिल्‍ली. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) छोटे कारोबारियों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए स्‍मॉल बिजनेस डे सेल (Small Business Day Sale) शुरू कर रही है. ये इस सेल का चौथा एडिशन है, जो 12 दिसंबर 2020 से शुरू होगी. सेल में जहां छोटे कारोबारियों (Small Businessmen) को बड़ा फायदा होगा. वहीं, ग्राहकों को भी प्रोडक्‍ट्स पर शानदार ऑफर्स और डिस्‍काउंट (Offers & Discounts) मिलेंगे. अमेजन के मुताबिक, इस सेल में ग्राहक स्‍टार्टअप, हस्‍तशिल्‍पकारों, बुनकरों, स्‍थानीय दुकानदारों, महिला उद्यमियों की ओर से पेश किए गए प्रोडक्‍ट्स खरीद पाएंगे. साथ ही बताया कि कंपनी 8-14 दिसंबर तक ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020 (All India Handicraft Week 2020) भी मनाएगी.

डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा 10% कैशबैक
अमेजन ने कहा कि इस सेल के जरिये छोटे कारोबारियों की बड़ी मदद होगी. इस सेल में ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट पर 10 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस साल दूसरी बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है. सेल में घर के जरूरी सामान समेत कई दूसरी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स रखे जाएंगे. अमेजन ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ साझेदारी की है. इसके तहत आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल के दौरान थोक खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा.

अमेजन के एक्सक्लूसिव बिजनेस कस्‍टमर्स 10 फीसदी कैशबैक और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट पर एक्सट्रा सेविंग, बल्क डिस्काउंट के साथ-साथ प्रिंटर, लैपटॉप, दूसरे डिवाइस व ज्यादा प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज पर स्पेशल एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा ले सकते हैं. स्‍मॉल बिजनेस डे सेल के अलावा अमेजन 8 से 14 दिसंबर तक ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020 भी मनाएगी. कंपनी ने कहा कि इस तरह की सेल का आयोजन देश की अलग-अलग जगहों से स्वदेशी हस्तशिल्प उत्‍पादों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है.

मुख्यमंत्री से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने की भेंट

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनके निराकरण का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लिये गये हैं। किसानों को 3 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उत्पादों के क्रय की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिये टोल फ्री नम्बर 1905 पर अपनी समस्यायें बतायें इससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली, पानी सहित कृषि सम्बन्धी कार्यों में आवश्यक सहयोग के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसानों के हित में देहरादून में किसान भवन बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों को सहकारी चीनी मिलों के स्तर पर लम्बित सौ प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। धान मूल्य का भुगतान ऑनलाइन 24 घण्टे के अन्दर ही बिल प्राप्त होते ही आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में जमा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि नये पैराई सत्र से पहले गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की इकबालपुर शुगर मिल जो बन्द हो गई थी जिससे 22,500 किसान जुड़े थे, राज्य सरकार ने इस मिल को 36 करोड़ की गारन्टी देकर खुलवाया है ताकि किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के व्यापक हित में खाण्डसारी नीति बनाई गई है ताकि जो भी किसान खाण्डसारी उद्योग शुरू करना चाहे शुरू कर सकता है। मुख्यमंत्री ने किसानों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने किसानों से किसान पेंशन निधि का लाभ लेने की भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन भी दी जा रही है। इस योजना का भी लाभ किसान भाई ले सकते हैं।
इस अवसर पर किसान यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई समस्याओं में प्रत्येक जनपद में किसान भवन बनाये जाने, किसानों को पेंशन दिये जाने, निजी चीनी मिलों के स्तर पर किसानों को लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने, धान क्रय केन्द्रों पर एवं मण्डियों में सुविधायें उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित समस्यायें प्रमुख थी। किसानों का उत्पीड़न न हो इसकी व्यवस्था के निर्देश दिये जाने का भी अनुरोध उन्होंने मुख्यमंत्री से किया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सोम दत्त शर्मा, इन्द्रजीत सिंह सांगवान, राममेहर तोमर, चौधरी सुदेश पाल सिंह, चौधरी राजीव मलिक,  विकेरा बालियान,  पवन त्यागी, अजय त्यागी,  श्रवण त्यागी एवं  जावेद अली आदि उपस्थित थे।

किसान आंदोलन : भारत बंद का सभी विपक्षी दलों ने किया समर्थन, आरएस मनसा ने कहा- रामलीला ग्राउंड पर मिले विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति

0

नई दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर के किसानों ने भारत बंद बुलाया। इसका देशभर में मिला-जुला असर देखने को मिला। बंद को देश के सभी विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं को शाम सात बजे बैठक के लिए बुलाया है। इसमें सरकार और किसानों के बीच कानून को लेकर चल रही रस्साकशी पर चर्चा की जाएगी। वहीं बंद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल को फोन किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
भारत बंद के दौरान क्या क्या हुआ और कहां हुआ बंद का असर जानिये…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबरदस्त तरीके से सफल रहा। मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ। मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा। लेकिन शायद इन्हें पता चल गया।
टीकरी बॉर्डर पर किसानों के जमकर भाषण और नारेबाजी
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को ‘भारत बंद’ के दौरान जोरदार भाषण और नारेबाजी देखने को मिली। दो हजार से अधिक किसानों ने एक साथ नारेबाजी की और ‘जय किसान’, ‘हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा।

सरकार को किसानों की मांगों पर सहमत होना चाहिए
पंजाबी गायक जस बाजवा गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर सहमत होना चाहिए।

कुछ किसान अपने बातों पर अड़े हुए हैं- मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसानों से जो बातचीत चल रही है उस बातचीत में कुछ किसान अपने बातों पर अड़े हुए हैं और बहुत से किसान चाहते हैं कि उस कानून में संशोधन किया जाए। ऐसे अलग-अलग मत चल रहे हैं, हमने अपने सुझाव दिए हुए हैं। किसानों के हित में जो भी बात होगी वो केंद्र सरकार करेगी।

राकेश टिकैत सहित 13 किसान नेता 7 बजे अमित शाह से मिलने जाएंगे

1. राकेश टिकैत
2. गुरनाम चढूनी
3. हनन मुल्ला
4. शिवकुमार हक्का
5. बलबिर सिंह
6. जगजीत सिंह
7. रुलदू सिंह मानसा
8. मंजीत सिंह राय
9. बुट्टा सिंह बुरूजगिल
10. हरिंदर सिंह लखोवाल
11. दर्शन पाल
12. कुलवंत सिंह संधू
13. भोग सिंह मानसा

हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मिले -आरएस मनसा
पंजाब किसान यूनियन के आरएस मनसा ने सिंघु सीमा पर कहा है कि हम दिल्ली या हरियाणा से किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं। हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए |
राजस्थान: भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
राजस्थान: जयपुर में भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
सरकार पूरे देश में समर्थन मूल्य में अनाज खरीदने की व्यवस्था करे- भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि यदि आप निजी क्षेत्र में मंडी देना चाहते है हम विरोध नहीं करेंगे, लेकिन एक कानून बना दीजिए कि कोई मंडी या मंडी के बाहर समर्थन मूल्य से नीचे खरीद नहीं करेंगे। सरकार पूरे देश में समर्थन मूल्य में अनाज खरीदने की व्यवस्था करे |
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीन काले कानून जिसे, बीजेपी किसानों के हितैषी कानून बताती है, यह पूंजीपतियों के लाभ के लिए बनाए गए हैं। मंडी एक्ट, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और आवश्यक वस्तु अधिनियम को विलोपित करने के लिए ये तीन कानून हैं, यह 62 करोड़ से ज्यादा किसानों के खिलाफ हैं।

कल शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी पार्टियों के नेता
सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि विपक्षी दलों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल कल शाम पांच बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, शरद पवार सहित अन्य नेता शामिल होंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण, केवल पांच लोगों को उनसे मिलने की अनुमति दी गई है।

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बंद में भी सरकार के इशारे पर अराजकता की हद देखिए, कांग्रेस पार्टी के गुंडे भाजपा के दफ्तर पर पथराव करते हैं। क्या इस तरह के अराजक तत्वों के जरिए अशोक गहलोत प्रदेश में अशांति का माहौल पैदा करना चाहते हैं?’

आरएसएस मोदी जी को समर्थन देना बंद करे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘हम मोहन भागवत से पूछना चाहते हैं कि अगर मोदी जी किसान संघ और किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं तो आरएसएस मोदी जी को समर्थन देना बंद करे। हमारे साथ सड़क पर आएं। इसमें कोई राजनीति नहीं है।’

कर्नाटक में राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
कर्नाटक में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने बंगलूरू में टाउन हॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विरोध के तौर पर अपने साथ सब्जियों को लेकर आए थे।

शाह ने किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया
भारत बंद के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम सात बजे किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है। इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘हमारी आज शाम सात बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम अभी सिंघु सीमा पर जा रहे हैं और वहां से हम गृह मंत्री से मुलाकात करने के लिए जाएंगे।’

उत्तराखंड में उग्र हुए किसान, गन्नों से लदे ट्रक लगाकर हाईवे किया जाम
उत्तराखंड के रुड़की में नारसन और लक्सर पुरकाजी में किसानों ने गन्नों से लदे ट्रक लगाकर हाईवे जाम कर दिया।

अखिल भारतीय वकील संघ ने बंद का किया समर्थन
दिल्ली में अखिल भारतीय वकील संघ ने भारत बंद के समर्थन में तीस हजारी जिला न्यायालय में विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, विरोध पर सरकार की प्रतिक्रिया चिंता का विषय है। कानूनी बिरादरी किसानों के साथ खड़ी है। ये कानून न तो किसानों के पक्ष में हैं और न ही वकीलों के।

पुलिस ने मेरठ में 14 लोगों को किया गिरफ्तार
किसान आंदोलन की आड़ में जिले में उन्माद फैलाने की आशंका के चलते 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें अलग-अलग थानों में रखा हुआ है। बताया गया कि 8 लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। एसएसपी अजय कुमार साहनी के मुताबिक किसानों के भारत बंद आव्हान का असर मेरठ में नहीं है। मेरठ की सभी दुकानें सभी बाजार खुले हुए हैं।

भारत बंद के दौरान मेघालय में जनजीवन सामान्य
मेघालय में मंगलवार को जनजीवन सामान्य रहा और केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा।

तमिलनाडु, पुडुचेरी में द्रमुक, कांग्रेस का प्रदर्शन
तमिलनाडु में द्रमुक और कांग्रेस समेत उसके सहयोगी दलों ने मंगलवार को भारत बंद में हिस्सा लिया। पुड्डुचेरी में भी द्रमुक, कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। किसान संगठन केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

मेरठ के बाजारों में नहीं दिखा ‘भारत बंद’ का असर, नेता नजरबंद
नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोई खास असर नहीं दिखा |

त्रिपुरा में भारत बंद का कोई असर नहीं
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों की ओर से मंगलवार को बुलाए गए बंद का त्रिपुरा में कोई असर नहीं दिखा |

किसानों की मांगें सही हैं: कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किसान आंदोलन पर कहा, ‘आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं। किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो। क्या किसान बेवकूफ हैं जो इतनी बड़ी संख्या में यहां इकट्ठा हुए हैं? 30 साल पहले और अब के किसानों में बहुत बड़ा अंतर है। किसानों को आज बहुत बेहतर जानकारी है।’

 

सरकार को छोड़ना चाहिए अहंकार का रास्ता
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ’24 राजनीतिक पार्टियां भारत बंद का समर्थन कर रही हैं। कोई नहीं चाहता कि लोगों को असुविधा हो। सरकार को अहंकार का रास्ता छोड़कर हमारा पेट पालने वाले किसानों की बात माननी चाहिए और इन तीनों कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए।’

 

नरेंद्र सिंह तोमर और खट्टर कर रहे हैं मुलाकात
भारत बंद के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच मुलाकात हो रही है। यह मुलाकात तोमर के आवास पर हो रही है।

दिल्ली मेट्रो ने बंद किया एक स्टेशन
दिल्ली मेट्रो ने श्री राम शर्मा स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए मेट्रो ने कहा, ‘सुरक्षा अपडेट, ग्रीन लाइन पर पंडित श्री राम शर्मा स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं।’

अपने आखिरी दम तक किसानों के साथ हैं कांग्रेस कार्यकर्ता: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने आखिरी दम तक किसानों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘किसानों का साथ देने के लिए आज पूरे उप्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को नजरबंद एवं गिरफ्तार किया जा रहा है। कड़कड़ाती ठंड में बैठे किसानों के लिए खेती, किसानी एमएसपी बचाने के लिए ये ‘करो या मरो’ की लड़ाई है। कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आखिरी दम तक किसानों के साथ हैं।’

सिसोदिया बोले- सीएम को उनके घर पर किया गया नजरबंद
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा किसानों और सीएम केजरीवाल से खफा है। सिंघु सीमा पर किसानों से मुलाकात करने के बाद वे हैरान हैं। जब से वह लौटे हैं, उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है, उनके घर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। उनके आवास पर लोगों को आने/ बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। भाजपा डर गई है कि सीएम भारत बंद के पक्ष में सड़कों पर उतरेंगे और किसानों के लिए बोलेंगे। वे कैप्टन अमरिंदर को कुछ नहीं कहते।’

आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
दिल्ली में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

शरद पवार और राजनाथ सिंह ने की मुलाकात
किसान आंदोलन के बीच एनसीपी नेता शरद पवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात हुई है। यह जानकारी सूत्र द्वारा दी गई है।

पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल से की फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी सूत्र के द्वारा दी गई है। बता दें कि अकाली दल केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है |

उन्हें महत्व देने की जरूरत नहीं है: शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने कहा था कि एपीएमसी को कुछ सुधारों की जरूरत है। एपीएमसी अधिनियम सुधारों के साथ जारी रहना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैंने पत्र लिखा था। लेकिन उनके तीन अधिनियमों में एपीएमसी का उल्लेख नहीं है। वे सिर्फ ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें महत्व देने की जरूरत नहीं है। कल अलग-अलग राजनैतिक दलों के 5-6 लोग सामूहिक बैठक और चर्चा करने के बाद शाम पांच बजे राष्ट्रपि स मुलाकात करेंगे। हम उनके समक्ष अपना सामूहिक रुख पेश करेंगे। बता दें कि भाजपा का कहना है कि पवार ने पहले किसान कानूनों का समर्थन किया था और अब वे इसका विरोध कर रहे हैं।’

कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्नाटक में कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी से सड़क ब्लॉक की।

कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू है विपक्ष: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है ताकि वो अपनी राजनीति चमका सके। कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है कि अराजकता फैले।’

तेलंगाना में टीआरएस नेताओं ने किया प्रदर्शन
तेलंगाना में टीआरएस नेताओं के कविता, केटी रामाराव और अन्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भारत बंद के समर्थन में कामारेड्डी और रंगा रेड्डी में विरोध प्रदर्शन किया। किसान संघों ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ आज भारत बंद बुलाया हुआ है।

दिल्ली को जोड़ने वाले एनएच-24 पर किसानों ने लगाया जाम
किसानों ने दिल्ली को जोड़ने वाले एनएच-24 पर जाम लगा दिया है। इससे यातायात पर असर पड़ेगा।

महाराष्ट्र में सार्वजनिक परिवहन पर नहीं पड़ा कोई असर
अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं, उपनगरीय ट्रेनों और बस सहित महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह अप्रभावित रहीं। बता दें कि विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है।

विपक्ष पर गिरिराज सिंह ने किया हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ‘जिस तरह से इंग्लैंड के सांसदों, कनाडा के प्रधानमंत्री ने आंतरिक हस्तक्षेप किया, इस पर विपक्ष की जुबान क्यों बंद है?’ बता दें कि इंग्लैंड के सांसदों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की है।

देश की छवि को बदनाम करना विपक्षी दलों का पुराना तरीका है :
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा, ‘हर चीज पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका (विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है। अपने शासन काल में कांग्रेस, एनसीपी, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोक कर समर्थन करती रही हैं।’
समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘भारत बंद’ आह्वान के मद्देनजर मंगलवार को यहां प्रयागराज स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और पटरी पर लेटकर नारेबाजी की।
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के मद्देनजर मंगलवार को राज्य के लगभग सभी बड़े शहरों में व्यापारिक संस्थान बंद रहे। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया है। सत्ताधारी दल के नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर निकले तथा लोगों से समर्थन का अनुरोध किया |

नए कृषि कानून केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए: दिग्विजय सिंह

नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ये कानून केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं।

पंजाब में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर पंजाब में अनेक स्थानों पर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे |

जयपुर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता
राजस्थान के जयपुर में भारत बंद के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी हुई।
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने किया बंद का समर्थन
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, ‘केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून देश के किसानों को खत्म कर देंगे। उत्तर भारत में किसानों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया है और आज भारत बंद बुलाया गया है। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन इस बंद का समर्थन करता है।’

बहन से बात करने से मना करने पर भाई की हत्या, 8 घंटे में ऐसे पकड़ा गया आरोपी

0

गोरखपुर पुलिस ने सोमवार को एक हत्या के मामले को सुलझाकर आरोपी को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक ने बहन के साथ छेड़खानी का विरोध किया था और आरोपी को बहन से फोन पर बात करने से मना किया था. लेकिन आरोपी नहीं माना. साजिश के तहत आरोपी ने युवती के भाई को बुलाया और फिर हत्या कर शव को तालाब में मुंह फेंक दिया.

पुलिस का कहना है कि सिकरी गंज थाना क्षेत्र के बरोही गांव में रविवार की सुबह तालाब में औंधे मुंह 25 साल के युवक की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त पड़ोस के गांव अवरारूप के रहने वाले सुरजीत के रूप में हुई थी. बताया जा रहा है कि सुरजीत शनिवार 5 दिसंबर की शाम 6 बजे घर से निकला, उसके बाद से लौटा नहीं था. फिर उसके नाना राम प्रगट ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

महज 8 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर मोबाइल की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग) की पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसके बाद सिकरी गंज के बरोही गांव के रहने वाले दीपेंद्र सिंह उर्फ सिंटू के ऊपर पुलिस को शक हुआ. फिर पता चला कि उसने सुरजीत की बहन से 45 दिन में 364 बार बातचीत की थी. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया.

उसने पुलिस को बताया कि वो मृतक सुरजीत की बहन से बातचीत करता रहा था. जब बातचीत की जानकारी मृतक सुरजीत को हुई, तो उसने बातचीत करने से मना किया. इसी बात को लेकर दीपेंद्र सिंह नाराज हो गया. शनिवार की शाम आरोपी दीपेंद्र सिंह ने सुरजीत को घटनास्थल के समीप फोन करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

केबीसी लाटरी का लालच : युवक ने 25 लाख पाने की चाहत में गंवाये 1.46 लाख

0
kbc

चम्पावत। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख की लॉटरी निकलने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक को एक ही झटके में 1.46 लाख की चपत लगा दी। युवक ने 25 लाख पाने की चाहत में अपने भाई की बीमा की रकम के अलावा दोस्तों से भी उधार मांगकर ठगों को ट्रांसफर किए। आखिरकार जब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को तहरीर सौंपी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लोहाघाट के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मटियानी निवासी नीरज सिंह कॉलेज में पढ़ाई करता है। कुछ दिन पूर्व नीरज के फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया था। जिसमें लिखा गया था कि वह केबीसी कॉन्टेस्ट से 25 लाख रुपये जीत चुका है। रुपये हासिल करने के लिए उसे टैक्स के रूप में 1.46 लाख रुपये जमा करने होंगे।

बकायदा ठगों ने मैसेंजर पर उसे केबीसी कॉस्टेस्ट के फर्जी वीडियो भी भेजे। इस पर नीरज उन जालसाजों के झांसे में आ गया। उसने अपने भाई के बीमे की रकम के अलावा दोस्तों से भी 20 हजार रुपये ठगों के एकाउंट में डाल दिए। उसके बाद ठगों ने उसे फिर मैसेज भेजा कि उसकी ईनामी राशि बढ़कर अब 31 लाख रुपये हो गई है। इस पर नीरज से टैक्स के रूप में और धनराशि जमा कराई गई। दो-तीन किस्तों में नीरज ठगों के खाते में 1.46 लाख रुपये डाल चुका था। तमाम कोशिशों के बाद भी उसे लॉटरी की जीती राशि नहीं मिली। उसके बाद उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। पंचेश्वर कोतवाली के मनीष पुनेठा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।