Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1765

फुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं का होगा समाधान, विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को किया निर्देशित

0

ऋषिकेश । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के संग बैठक की। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने जीवनी माई मार्ग पर स्थित छोटी सब्जी मंडी को खोले जाने एवं फुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।इस दौरान ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी एवं तहसीलदार अभिनव शाह मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है दुकानें न खुलने के कारण उन्हें अपना परिवार को पालना मुश्किल हो गया है। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि सब्जी मंडी खोले जाने में इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि सरकारी दिशानिर्देशों का भी पालन हो एवं गरीब फुटकर विक्रेताओं अपनी दुकान भी खोल सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या का समाधान करते हुए भी कहा कि सब्जी फुटकर विक्रेता रोस्टर व्यवस्था के अनुरूप दुकान खोलें जिसकी जिम्मेवारी उन्होंने फुटकर फल सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को दी।इसके अनुरूप एक दुकान छोड़कर एक दुकान खोली जानी है। गौरतलब हो कि विगत दिनों फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था।विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया था कि प्रशासन ने कोविड-19 के प्रकोप से बचाव हेतु जीवनी माई मार्ग से फुटकर फल व सब्जी मंडी को बंद कर दिया था तब से अधिकांश सब्जी विक्रेता काम न होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।उस दौरान फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्या को सुनकर विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने आज बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्ज़ी मंडी को रोस्टर व्यवस्था में खोला जाए व फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निकाले गए समाधान पर फुटकर विक्रेताओं द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, बबलू गुप्ता, राकेश गुप्ता, हेमंत कुमार, गोविंद गुप्ता, कैलाश चंद, ऋषि गुप्ता, कश्यप गुप्ता ललित मिश्रा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, अनिल गुप्ता, राधाकृष्ण गुप्ता, विनोद वर्मा, राजेंद्र चौरासिया आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे

विमान पट्टे और अनुबन्ध विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के प्रबंध अध्ययन संकाय में “विमान पट्टे और अनुबन्ध” विषय पर “विशेषज्ञ वार्ता ” की श्रृंखला में ऑनलाइन व्याख्यान अयोजित कराया गया| इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए, जितेंद्र पांडेय, सीनियर प्रबन्धक, बिज़नेस एवम अनुबंध, स्पाइस जेट एयरलाइन , नयी दिल्ली, को आमन्त्रित किया गया | जितेंद्र पांडेय ने “विमान पट्टे और अनुबंध प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और श्रोताओं को कोरोना काल में विमान सेवाओं में आरहे बदलाव के बारे में अवगत कराया।

 

ऑनलाइन आयोजित किये गए इस व्याख्यान पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने  कोरोना काल में विमान सेवाओं के योगदान के महत्व को व्यक्त किया। संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वी के सिंह ने एयरक्राफ्ट के रखरखाव एवम गुणवत्ता पूर्ण कार्यो  के संधर्भ पर प्रकाश डाला। इस ऑनलाइन विशेषज्ञ वार्ता पर संकाय की ओर से डॉ बिंदु अरोरा ने जितेंद्र पांडेय को धन्यवाद व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए संचालक व्योमकेश भट्ट को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संकाय के सभी आचार्यो एवम छात्रों ने भाग लिया। इस व्याख्यान में डॉ अनिल डंगवाल, डॉ सुरेखा राणा , डॉ मिहिर जोशी, डॉ पूनम पैन्यूली, डॉ व्योमकेश भट्ट, डॉ संचित डागर , डॉ राजुल भारद्वाज, डॉ मिथिलेश पांडेय एवम रिसर्च स्कॉलर आदि ने भाग लेकर ज्ञान वृद्धि की।

ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि अखाड़े के लिए सदैव बने रहेंगे प्रेरणास्त्रोत : रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धाजंली व्यक्त कर भू समाधि दी गई।

ब्रह्मलीन महन्त डोंगर जी को अखाड़ा परिवार व एस.एम.जे.एन. पी.जी. कालेज परिवार ने भावभीनी पुष्पाजंली अर्पित कर ब्रह्मलीन संत की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज को श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज एक सच्चे संत थे। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। उनके जीवन को अखाड़े व काॅलेज के लिए योगदान और सेवा के लिए सदैव याद किया जायेगा । उनका आकस्मिक निधन  पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी व संत समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एस.एम.जे.एन. पी.जी. कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि  महन्त डोंगर गिरि महाराज  जनपद के सबसे प्राचीन महाविद्यालय की प्रबंध समिति में एक सम्मानित सदस्य रहे एवं उनका समय समय पर दिशानिर्देश कालेज परिवार को मिलता रहता था। स्व  महन्त डोंगर गिरि ने  काॅलेज में कुछ समय पूर्व ही शौर्य दीवार का भव्य निर्माण करवाया था।

इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि,  सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्रीमहन्त राम रतन गिरि , महन्त नरेश गिरि , महन्त मनीष भारती, महाराज, महन्त राधे गिरि महाराज,  दिगम्बर राज पुरी ,दिगम्बर  राकेश गिरि, दिगम्बर  बलबीर पुरी , दिगम्बर  रघुबन, दिगम्बर  आशुतोष पुरी , दिगम्बर  पूर्णानंद गिरि , दिगम्बर  भगवान गिरि , दिगम्बर ,उदय भारती , दिगम्बर  गंगा गिरि, दिगम्बर रवि पुरी  काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मोहन चन्द्र पाण्डेय, कैलाश जोशी आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस के बाद कालेज में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया एवं उसके पश्चात अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया गया।

इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020 की हुई शुरुआत

0
देहरादून: इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण के पहले दिन का आयोजन आज होटल स्टार वुड में हुआ। फैशन वीक के पहले दिन सदन पांडे, हीरा, आदित्य, जावेद, चेतनवीना, अशफाक और नासिर जैसे दिग्गज डिजाइनरों के कलेक्शंस पहने हुए मॉडलों द्वारा रैंप वॉक देखी गयी।
 
इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020, जिसे वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा होस्ट किया गया है, होटल स्टार वुड द्वारा प्रस्तुत किया गया है और मैक्सकैन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रबंधित किया गया है, में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी देखी गयी।
 
इस अवसर पर बोलते हुए, आयोजक विभोर और गौरव ने कहा, “हम इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण का आयोजन करते हुए बहुत उत्साहित हैं। चल रही कोरोनावायरस महामारी के कारण, यह शो थोड़ा मुश्किल मालूम हो रहा था, मगर अंत में हमने शो का अच्छा आयोजन सुनिश्चित किया। यह देखकर अच्छा लगता है कि हम सब की  ज़िन्दिगियाँ धीरे-धीरे ढर्रे पर आ रही हैं। ”
 
कल होने वाले शो के फिनाले में बॉलीवुड डिजाइनर ललित डालमिया का संग्रह देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजक विभोर गुप्ता और गौरव गुप्ता व अमनदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हाईकोर्ट की सख्ती : मैंदान में डटे शिक्षक अब पहाड़ की चढ़ाई चढ़ेंगे

0

देहरादून, पहाड़ों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा उत्तराखण्ड़ में अब हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब शिक्षकों का पहाड़ चढ़ने की तैयारी खरनी होगी, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद देहरादून और हरिद्वार जिले में नियमों को ताक पर रखकर पिछले चार साल से जमे शिक्षक अब पहाड़ चढ़ेंगे।शिक्षा विभाग की ओर से हरिद्वार के 31 शिक्षकों के बाद देहरादून के 40 शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है। इन शिक्षकों की मूल स्कूलों में तैनाती से पहाड़ के दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकेगी। शिक्षा विभाग में 21 नवंबर 2016 को 500 से अधिक शिक्षकों को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि विभिन्न जिलों से हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर आदि जिलों में अटैच किया गया था।

उस दौरान इन शिक्षकों की ओर से अपनी पारिवारिक परिस्थितियां बताई गई थीं, लेकिन इस बीच शासन और शिक्षा निदेशालय के कई बार के आदेश के बाद भी ये शिक्षक अपने मूल विद्यालयों में नहीं गए। 19 नवंबर 2020 को हाईकोर्ट में इन शिक्षकों की याचिकाएं खारिज होने के बाद विभाग की ओर से इन्हें मूल विद्यालय के लिए रिलीव कर दिया गया है।

देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिन शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों के लिए रिलीव किया गया है, उन शिक्षकों के मूल विद्यालय पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि में हैं, जो पिछले चार साल से अपने मूल विद्यालयों को छोड़कर देहरादून में जमे हुए थे।

उत्तराखंड़ की कात्यायनी कंडवाल सामान्य वर्ग में दूसरी रैंक हासिल कर दिल्ली में बनी जज

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा में सामान्य वर्ग से वरीयता सूची में दूसरी रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मूल रूप से पौड़ी जनपद के ग्राम मरड़ा, मवालस्यूं निवासी कात्यायनी के पिता स्व. मदन मोहन सुंदरियाल ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कार्यरत थे। कात्यायनी की मां कुसुम सुंदरियाल देहरादून में अध्यापिका हैं। अगस्त 1991 में जन्मी कात्यायनी का विवाह वर्ष 2015 में प्रगति विहार ऋषिकेश निवासी प्रांशु शशि कंडवाल से हुआ है। प्रांशु शशि कंडवाल भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल तथा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सेवानिवृत डॉ. शशि कंडवाल के पुत्र हैं।

कात्यायनी शर्मा कंडवाल की प्राथमिक से हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल पौड़ी तथा इंटरमीडिएट रिवर डेल स्कूल देहरादून में हुई है। क्लेट क्वालीफाई करने के बाद कात्यायनी ने एनएलआइयू भोपाल से एलएलबी और आइएलआई दिल्ली से एलएलएम की शिक्षा पूरी की। शुक्रवार को जारी हुए दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने बताया कि आज उनके दिवंगत पिता का सपना पूरा हुआ है। उनकी इस सफलता में मां के मार्गदर्शन के अलावा ससुराल में पति तथा सास-ससुर का बेहतर सहयोग शामिल है।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गुरुरानी का पिथौरागढ़ पहुँचने पर निगम कर्मचारियों ने किया स्वागत

0

पिथौरागढ़,संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी का पिथौरागढ़ पहुंचने पर निगम कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया गुरु रानी कुमाऊँ मंडल विकास निगम में 26 वीं बार अध्यक्ष बने हैं इतने लंबे समय से कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महासंघ सर्वप्रथम संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी। चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में विभागीय प्रमोशन ।पर्यटन कक्ष में वेतन विसंगति को दूर करने। गढ़वाल मंडल विकास निगम की तरह कुमाऊँ मंडल विकास निगम में भी कर्मचारियों के वेतन दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर शीघ्र ही निगम प्रशासन से वार्ता करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों निगमों का एकीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।सरकार वास्तव में अगर राज्य में पर्यटन का विकास चाहती है तो दोनों निगमों को उत्तराखंड पर्यटन परिषद में मर्ज करें।

इससे पूर्व दोनों निगमों में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण व वेतन विसंगति को दूर करें। सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधक मंजू बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों को निगम हित व कर्मचारी हित में कार्य करना चाहिए। सभा को श्रीमती सुनीता कुॅवर सरोज तुलसी देवी पुष्पा पुनेड़ा पार्वती अवस्थी त्रिभुवन पुनेठा भूपेश मनोला दिवाकर ठकुराठी वेद प्रकाश भट्ट गणेश बिष्ट देवेंद्र सिंह सुरेश द्विवेदी गिरीश पुनेठा सहित निगम कर्मचारियों ने संबोधित किया । इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि शीघ्र ही कुमाऊं मंडल के समस्त जनपदों की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा

आस्था पथ निर्माण कार्य में धीमी गति को लेकर मेलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) कुंभ मेले को दिव्य, भव्य रूप से कराने के लिए कराए जा रहे कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए आज कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने आईजी मेला संजय गुंज्याल के साथ अस्थाई पुलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भीड़ नियंत्रण और जाने और आने के लिए अलग अलग अस्थाई पुल बन रहे हैं। रैंप भी बनाया जाएगा। कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अविरल धारा बने रहने और दीनदयाल पार्किंग से आस्थापथ में जाने का मार्ग सुगम करने का निर्देश दिया।

आस्थापथ के निकट घाट के सौंदर्यीकरण करने,दिव्यागों के सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने जा निर्देश अधिकारियों ने दिया। कहा हाईवे और चंडी टापू को जोड़ने के पुल बनाया जाएगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने हर दिन कार्य योजना के डेट लाईन फिक्स करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आस्थापथ निर्माण कार्य मे देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए हर हाल में कार्य को समयसीमा में पूरा करने की हिदायत दी। कुम्भ मेला करवेज के लिए मीडिया सेंटर स्थल का निरीक्षण भी किया। मेलाधिकारी ने कहा कुंभ को निर्विघ्न और सुगमतापूर्वक कराना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है, इसमें कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी मेला संजय गुंज्याल ने  निरीक्षण में कहा कि चंडी टापू में जाने आने के लिये मेला भवन के समीप और लाल जी वाला से अलग वनवे मार्ग रखा जाए जिससे भीड़ नियंत्रण हो सके। हरकी पैड़ी के समीप विभिन्न घाटों के सुरक्षा के मद्देनजर भी  निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह,  उप मेलाधिकारी दयानंद, सीओ मेला प्रकाश देवली, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल हरीश पांगती के अलावा लोकनिर्माण व सिंचाई विभाग के अधिकारी,नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

निजी स्कूलों व मदरसों में शुद्ध पानी की व्यवस्था के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन(डीडब्ल्यूएसएम) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को अधिकारियों ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में शुद्ध व साफ पानी आपूर्ति के सम्बन्ध में हुई प्रगति की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इन योजनाओं के लिये की जाने वाली निविदाओं के सम्बन्ध में पूछा, तो अधिकारियों ने बताया कि सभी निविदायें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि कार्य प्रारम्भ करने के लिये कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं तथा एक-दो दिन में कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन निजी स्कूलों व मदरसों को आप मान्यता देते हैं, अगर वहां शुद्ध व साफ पानी की व्यवस्था नहीं है, तो उन्हें अपने स्कूलों व मदरसों में शुद्ध व साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये नोटिस दें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली कि एक स्कूल में पानी की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने में कितने दिन लगते हैं, इस पर अधिकारियों ने बताया कि दो या तीन दिन लगते हैं अगर जहां बोरिंग होनी है, वहां एक सप्ताह तक का समय लग जाता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जो भी कार्य करें, उसकी सारी प्रक्रियायें पूर्ण कर लें तथा उनकी रेण्डम जांच जरूर करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जल एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे।

गुरूकुल कांगडी में स्वच्छ एवं हरित गुरुकुल अभियान की शुरुआत

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) में स्वच्छ एवं हरित गुरुकुल अभियान  का  कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री  ने एन एन सी छात्रों व् कर्मचारियों को शपथ दिलाकर शुभारम्भ किया| इस अवसर सभी कर्मचारियों ने  यह शपथ  ली कि हम सभी गुरुकुल कांगड़ी के सभी परिसरों  व् अपने कार्यालयों को स्वच्छ रखेंगे तथा सभी गुरुकुलवासियों को स्वच्छ रखने के लिए प्ररित करेंगें |

कुलपति प्रो शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल छात्रों व् कर्मचारियों ने सामाजिक जागरूकता के कार्यों  में हमेशा बढ़-चढ़कर सहभागिता कर  समाज का मार्गदर्शन  किया है |गुरुकुल के द्वारा शुरू किये गए इस अभियान से समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेंगा जिसके चलते नगर के विभिन्न रहने वाले हमारे छात्र  व् कर्मचारी अपने आस- पास रहने वाले लोगों को भी शहर  को  स्वच्छ व् हरा- भरा बनाने के लिए प्रेरित करेंगे |

संकायाध्यक्ष, प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ आस-पास सफाई रखकर जीवन को ओर अधिक सुंदर एवं खुशहाल बनाया जा सकता है| संकायाध्यक्ष, प्रो एल पी पुरोहित  ने कहा कि गुरुकुल भारत  में एक ऐसी संस्था  है जहाँ पर सबसे ज्यादा हरियाली है | इसका संरक्षण करना हम सभी का  कर्तव्य  है जिस दिशा  में यह अभियान शुरू किया गया है इससे कर्मचारियों  व् छात्रों में पर्यावरण  के प्रति नई ऊर्जा का संचार होगा |

एन एन सी कैप्टन डा राकेश भूटीयानी ने कहा कि अनुशासन जीवन की सफलता कि पूंजी है एनएनसी के छात्र अपने अनुशासन के लिए जाने जाते है छात्रों द्वारा शुरू किया गया  यह अभियान अन्य छात्रों  के लिए प्रेरणादायक बनेंगा |  इस अवसर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा पवनकुमार  ने कहा कि यह अभियान गुरुकुल के लिए   मुख्य परिसर कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार ,अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय  व्   कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून  में आयोजित किया जा रहा है | आयोजन समिति के संयोजक डा धर्मेन्द्र बालियान  ने बताया कि अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय में इस मौके पर स्वयंसेवी संस्था स्पर्श गंगा  के सदस्यों ने रीता चमोली  रेणुका शर्मा के नेतृत्व में अभियान में भाग लिया | सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों  और परिसर समन्वयको के निर्देशन अपने- अपने विभागों  में स्वच्छता  अभियान चलाया  गया |  इस मौके पर  प्रो पंकज मदान , प्रो नमिता जोशी,  डा रेणु शुक्ला ,डा मनीला, कुलदीप  व् एनएनसी केडेट् इशांक चौधरी , मुहम्मद अफजल सत्यम पांडे और सौरभ मिश्रा  उपस्थित रहे |