Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowविमान पट्टे और अनुबन्ध विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

विमान पट्टे और अनुबन्ध विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के प्रबंध अध्ययन संकाय में “विमान पट्टे और अनुबन्ध” विषय पर “विशेषज्ञ वार्ता ” की श्रृंखला में ऑनलाइन व्याख्यान अयोजित कराया गया| इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए, जितेंद्र पांडेय, सीनियर प्रबन्धक, बिज़नेस एवम अनुबंध, स्पाइस जेट एयरलाइन , नयी दिल्ली, को आमन्त्रित किया गया | जितेंद्र पांडेय ने “विमान पट्टे और अनुबंध प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और श्रोताओं को कोरोना काल में विमान सेवाओं में आरहे बदलाव के बारे में अवगत कराया।

 

ऑनलाइन आयोजित किये गए इस व्याख्यान पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने  कोरोना काल में विमान सेवाओं के योगदान के महत्व को व्यक्त किया। संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वी के सिंह ने एयरक्राफ्ट के रखरखाव एवम गुणवत्ता पूर्ण कार्यो  के संधर्भ पर प्रकाश डाला। इस ऑनलाइन विशेषज्ञ वार्ता पर संकाय की ओर से डॉ बिंदु अरोरा ने जितेंद्र पांडेय को धन्यवाद व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए संचालक व्योमकेश भट्ट को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संकाय के सभी आचार्यो एवम छात्रों ने भाग लिया। इस व्याख्यान में डॉ अनिल डंगवाल, डॉ सुरेखा राणा , डॉ मिहिर जोशी, डॉ पूनम पैन्यूली, डॉ व्योमकेश भट्ट, डॉ संचित डागर , डॉ राजुल भारद्वाज, डॉ मिथिलेश पांडेय एवम रिसर्च स्कॉलर आदि ने भाग लेकर ज्ञान वृद्धि की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments