Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1763

सीमांत के युवाओं के लिये अच्छी खबर, सेना 15 से 23 फरवरी के बीच कर रही है भर्ती

0

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ के सीमांत जनपद के युवाओं के लिये अच्छी खबर है, हो जायें तैयार, सेना कर रही रानीखेत में भर्ती रैली 15 फरवरी से भर्ती, इस भर्ती में केवल पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे।
नये साल में 15 से 23 फरवरी तक रानीखेत सेंटर चलेगा भर्ती कार्यक्रम जिसमें स्थानीय युवा भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा भर्ती रैली कार्यक्रम की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गई है। भर्ती निदेशक कर्नल भाष्कर तोमर के मुताबिक यह भर्ती सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए होगी। इसमें केवल पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के दौरान करवाना होगा। पंजीकरण ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से नहीं किया जा सकता है। 31 जनवरी 2021 के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।..जरूरी अहर्ता

सोल्जर जीडी- साढ़े 17 से 21 वर्ष (एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य

सोल्जर तकनीकी- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य

सोल्जर क्लर्क/एसकेटी- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट किसी भी वर्ग में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य

सोल्जर ट्रेडमैन- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल पास व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य

उत्तराखंड :डीआईजी नीरू गर्ग और एसएसपी योगेंद्र रावत ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को बतायी प्राथमिकताएं

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग और दून के नए एसएसपी योगेंद्र रावत ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी सामने रखीं। डीआईजी बोलीं महिला अपराध पर सख्ती से पेश आया जाएगा। वहीं नए एसएसपी ने साइबर अपराध के बदलते ट्रेंड को बड़ी चुनौती मानते हुए पुलिस को अपडेट करने को प्राथमिकता बताया। बृहस्पतिवार को डीआईजी गढ़वाल अभिनव कुमार के स्थान नीरू गर्ग को नई डीआईजी गढ़वाल बनाया गया था।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के स्थान पर एसएसपी टिहरी रहे योगेंद्र सिंह रावत को दून का नया एसएसपी बनाया गया है। शुक्रवार को डीआईजी नीरू गर्ग और नए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। डीआईजी नीरू गर्ग ने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वह जनता के साथ शालीनता से पेश आएं। किसी को भी अभद्रता की इजाजत नहीं दी जाएगी।
नए एसएसपी योगेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान में अपराध का तरीका लगातार बदल रहा है। अब नए नए तरीकों से आसानी से साइबर ठगी हो रही है। साइबर ठगी के बदलते ट्रेंड के हिसाब से पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर उसे रोका जाएगा। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति भी चुनौती है।

जमीन धोखाधड़ी और दून में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए भी उन्होंने उचित कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। दून में लगातार ट्रैफिक का दबाब बढ़ता जा रहा है, यातायात को दुरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं से मीटिंग कर उचित कार्ययोजना बनाई जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एसपी सिटी, एसपी देहात के साथ ही सभी सीओ थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और अपनी प्राथमिकताएं उनके सामने रखीं।

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ में 24 घंटे के अंदर मिले 584 नए संक्रमित, नौ मरीजों की मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 584 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85853 हो गया है। वहीं, 6074 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अब तक 1408 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 556 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 77326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1408 पहुंचा गया | राज्य में कोरोना संक्रमितों की जनपदवार आंकड़े,
देहरादून199
हरिद्वार29 पौड़ी35
उत्तकासी33
टिहरी35 बागेश्वर05
नैनीताल125 अलमोड़ा18
पिथौरागढ़15
उधमसिंह नगर40
रुद्रप्रयाग18 चंपावत18 चमोली14

उत्तराखंड : सरकारी स्कूलों में नहीं होंगी गृह परीक्षाएं, प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट

0

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी स्कूलों में इस शिक्षा सत्र नवीं व ग्यारहवीं के बच्चों की गृह परीक्षाएं बेशक नहीं होंगी, लेकिन प्राइवेट स्कूलों को इसकी छूट होगी।

इस शिक्षा सत्र में गृह परीक्षाएं नहीं होंगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक नवीं और ग्यारहवीं के बच्चों की गृह परीक्षाएं होती हैं। लेकिन इस बार ये परीक्षाएं नहीं होंगी और उन्हें बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। हालांकि प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट होगी।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के एक से पांचवीं तक के बच्चों की परीक्षाएं नहीं होती हैं, उनको मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाता है। जबकि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के मासिक टेस्ट के आधार पर उनका मूल्यांकन कर उन्हें प्रोन्नत किया जाता है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों के मामले में ऐसा नहीं होगा। प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा रहे हैं उन्हें परीक्षा लेने की छूट होगी। गृह परीक्षाएं 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं की होती हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इन बच्चों की गृह परीक्षा नहीं होंगी, सभी बच्चों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।

फुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं का होगा समाधान, विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को किया निर्देशित

0

ऋषिकेश । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के संग बैठक की। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने जीवनी माई मार्ग पर स्थित छोटी सब्जी मंडी को खोले जाने एवं फुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।इस दौरान ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी एवं तहसीलदार अभिनव शाह मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है दुकानें न खुलने के कारण उन्हें अपना परिवार को पालना मुश्किल हो गया है। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि सब्जी मंडी खोले जाने में इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि सरकारी दिशानिर्देशों का भी पालन हो एवं गरीब फुटकर विक्रेताओं अपनी दुकान भी खोल सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या का समाधान करते हुए भी कहा कि सब्जी फुटकर विक्रेता रोस्टर व्यवस्था के अनुरूप दुकान खोलें जिसकी जिम्मेवारी उन्होंने फुटकर फल सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को दी।इसके अनुरूप एक दुकान छोड़कर एक दुकान खोली जानी है। गौरतलब हो कि विगत दिनों फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था।विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया था कि प्रशासन ने कोविड-19 के प्रकोप से बचाव हेतु जीवनी माई मार्ग से फुटकर फल व सब्जी मंडी को बंद कर दिया था तब से अधिकांश सब्जी विक्रेता काम न होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।उस दौरान फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्या को सुनकर विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने आज बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्ज़ी मंडी को रोस्टर व्यवस्था में खोला जाए व फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निकाले गए समाधान पर फुटकर विक्रेताओं द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, बबलू गुप्ता, राकेश गुप्ता, हेमंत कुमार, गोविंद गुप्ता, कैलाश चंद, ऋषि गुप्ता, कश्यप गुप्ता ललित मिश्रा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, अनिल गुप्ता, राधाकृष्ण गुप्ता, विनोद वर्मा, राजेंद्र चौरासिया आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे

विमान पट्टे और अनुबन्ध विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के प्रबंध अध्ययन संकाय में “विमान पट्टे और अनुबन्ध” विषय पर “विशेषज्ञ वार्ता ” की श्रृंखला में ऑनलाइन व्याख्यान अयोजित कराया गया| इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए, जितेंद्र पांडेय, सीनियर प्रबन्धक, बिज़नेस एवम अनुबंध, स्पाइस जेट एयरलाइन , नयी दिल्ली, को आमन्त्रित किया गया | जितेंद्र पांडेय ने “विमान पट्टे और अनुबंध प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और श्रोताओं को कोरोना काल में विमान सेवाओं में आरहे बदलाव के बारे में अवगत कराया।

 

ऑनलाइन आयोजित किये गए इस व्याख्यान पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने  कोरोना काल में विमान सेवाओं के योगदान के महत्व को व्यक्त किया। संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वी के सिंह ने एयरक्राफ्ट के रखरखाव एवम गुणवत्ता पूर्ण कार्यो  के संधर्भ पर प्रकाश डाला। इस ऑनलाइन विशेषज्ञ वार्ता पर संकाय की ओर से डॉ बिंदु अरोरा ने जितेंद्र पांडेय को धन्यवाद व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए संचालक व्योमकेश भट्ट को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संकाय के सभी आचार्यो एवम छात्रों ने भाग लिया। इस व्याख्यान में डॉ अनिल डंगवाल, डॉ सुरेखा राणा , डॉ मिहिर जोशी, डॉ पूनम पैन्यूली, डॉ व्योमकेश भट्ट, डॉ संचित डागर , डॉ राजुल भारद्वाज, डॉ मिथिलेश पांडेय एवम रिसर्च स्कॉलर आदि ने भाग लेकर ज्ञान वृद्धि की।

ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि अखाड़े के लिए सदैव बने रहेंगे प्रेरणास्त्रोत : रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार, 19 दिसम्बर (कुल भूषण) । पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धाजंली व्यक्त कर भू समाधि दी गई।

ब्रह्मलीन महन्त डोंगर जी को अखाड़ा परिवार व एस.एम.जे.एन. पी.जी. कालेज परिवार ने भावभीनी पुष्पाजंली अर्पित कर ब्रह्मलीन संत की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज को श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महन्त डोंगर गिरि महाराज एक सच्चे संत थे। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। उनके जीवन को अखाड़े व काॅलेज के लिए योगदान और सेवा के लिए सदैव याद किया जायेगा । उनका आकस्मिक निधन  पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी व संत समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एस.एम.जे.एन. पी.जी. कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि  महन्त डोंगर गिरि महाराज  जनपद के सबसे प्राचीन महाविद्यालय की प्रबंध समिति में एक सम्मानित सदस्य रहे एवं उनका समय समय पर दिशानिर्देश कालेज परिवार को मिलता रहता था। स्व  महन्त डोंगर गिरि ने  काॅलेज में कुछ समय पूर्व ही शौर्य दीवार का भव्य निर्माण करवाया था।

इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि,  सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्रीमहन्त राम रतन गिरि , महन्त नरेश गिरि , महन्त मनीष भारती, महाराज, महन्त राधे गिरि महाराज,  दिगम्बर राज पुरी ,दिगम्बर  राकेश गिरि, दिगम्बर  बलबीर पुरी , दिगम्बर  रघुबन, दिगम्बर  आशुतोष पुरी , दिगम्बर  पूर्णानंद गिरि , दिगम्बर  भगवान गिरि , दिगम्बर ,उदय भारती , दिगम्बर  गंगा गिरि, दिगम्बर रवि पुरी  काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, मोहन चन्द्र पाण्डेय, कैलाश जोशी आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस के बाद कालेज में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया एवं उसके पश्चात अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया गया।

इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020 की हुई शुरुआत

0
देहरादून: इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण के पहले दिन का आयोजन आज होटल स्टार वुड में हुआ। फैशन वीक के पहले दिन सदन पांडे, हीरा, आदित्य, जावेद, चेतनवीना, अशफाक और नासिर जैसे दिग्गज डिजाइनरों के कलेक्शंस पहने हुए मॉडलों द्वारा रैंप वॉक देखी गयी।
 
इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020, जिसे वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा होस्ट किया गया है, होटल स्टार वुड द्वारा प्रस्तुत किया गया है और मैक्सकैन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रबंधित किया गया है, में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी देखी गयी।
 
इस अवसर पर बोलते हुए, आयोजक विभोर और गौरव ने कहा, “हम इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण का आयोजन करते हुए बहुत उत्साहित हैं। चल रही कोरोनावायरस महामारी के कारण, यह शो थोड़ा मुश्किल मालूम हो रहा था, मगर अंत में हमने शो का अच्छा आयोजन सुनिश्चित किया। यह देखकर अच्छा लगता है कि हम सब की  ज़िन्दिगियाँ धीरे-धीरे ढर्रे पर आ रही हैं। ”
 
कल होने वाले शो के फिनाले में बॉलीवुड डिजाइनर ललित डालमिया का संग्रह देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजक विभोर गुप्ता और गौरव गुप्ता व अमनदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हाईकोर्ट की सख्ती : मैंदान में डटे शिक्षक अब पहाड़ की चढ़ाई चढ़ेंगे

0

देहरादून, पहाड़ों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा उत्तराखण्ड़ में अब हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब शिक्षकों का पहाड़ चढ़ने की तैयारी खरनी होगी, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद देहरादून और हरिद्वार जिले में नियमों को ताक पर रखकर पिछले चार साल से जमे शिक्षक अब पहाड़ चढ़ेंगे।शिक्षा विभाग की ओर से हरिद्वार के 31 शिक्षकों के बाद देहरादून के 40 शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है। इन शिक्षकों की मूल स्कूलों में तैनाती से पहाड़ के दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकेगी। शिक्षा विभाग में 21 नवंबर 2016 को 500 से अधिक शिक्षकों को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि विभिन्न जिलों से हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर आदि जिलों में अटैच किया गया था।

उस दौरान इन शिक्षकों की ओर से अपनी पारिवारिक परिस्थितियां बताई गई थीं, लेकिन इस बीच शासन और शिक्षा निदेशालय के कई बार के आदेश के बाद भी ये शिक्षक अपने मूल विद्यालयों में नहीं गए। 19 नवंबर 2020 को हाईकोर्ट में इन शिक्षकों की याचिकाएं खारिज होने के बाद विभाग की ओर से इन्हें मूल विद्यालय के लिए रिलीव कर दिया गया है।

देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिन शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों के लिए रिलीव किया गया है, उन शिक्षकों के मूल विद्यालय पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि में हैं, जो पिछले चार साल से अपने मूल विद्यालयों को छोड़कर देहरादून में जमे हुए थे।

उत्तराखंड़ की कात्यायनी कंडवाल सामान्य वर्ग में दूसरी रैंक हासिल कर दिल्ली में बनी जज

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा में सामान्य वर्ग से वरीयता सूची में दूसरी रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मूल रूप से पौड़ी जनपद के ग्राम मरड़ा, मवालस्यूं निवासी कात्यायनी के पिता स्व. मदन मोहन सुंदरियाल ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कार्यरत थे। कात्यायनी की मां कुसुम सुंदरियाल देहरादून में अध्यापिका हैं। अगस्त 1991 में जन्मी कात्यायनी का विवाह वर्ष 2015 में प्रगति विहार ऋषिकेश निवासी प्रांशु शशि कंडवाल से हुआ है। प्रांशु शशि कंडवाल भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल तथा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सेवानिवृत डॉ. शशि कंडवाल के पुत्र हैं।

कात्यायनी शर्मा कंडवाल की प्राथमिक से हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल पौड़ी तथा इंटरमीडिएट रिवर डेल स्कूल देहरादून में हुई है। क्लेट क्वालीफाई करने के बाद कात्यायनी ने एनएलआइयू भोपाल से एलएलबी और आइएलआई दिल्ली से एलएलएम की शिक्षा पूरी की। शुक्रवार को जारी हुए दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने बताया कि आज उनके दिवंगत पिता का सपना पूरा हुआ है। उनकी इस सफलता में मां के मार्गदर्शन के अलावा ससुराल में पति तथा सास-ससुर का बेहतर सहयोग शामिल है।