Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1764

साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति वर्ष हो क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली : महाराज

0

अक्षित जोशी व वंदना ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

देहरादून । राज्य में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से देहरादून में पहली क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का आयोजन ‘उत्तराखण्ड बाइसाकिल हब’ संस्था द्वारा किया गया। क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पुत्रवधु मोहिना रावत ने प्रातः 8 बजे म्यूज आर्ट कैफे से फ्लैगआॅफ करके किया।

‘उत्तराखण्ड बाइसाइकिल हब’ संस्था के आदित्य सक्सेना ने कहा कि अल्प समय में आयोजित क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के लिए लोगों का अच्छा रूझान मिला। इस रैली में 26 राइडर्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें दो महिला राइडर्स थी। कोविड के कारण सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में प्रतिभागियों द्वारा इस रैली में भाग लिया गया। रैली का उद्देश्य फिट इण्डिया को प्रमोट करना था, क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का ट्रेल मार्ग 18.5 किलोमीटर की थी।

क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिरकत की। पर्यटन मंत्री ने क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार वितरित किये। पुरूष व महिला दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः पांच हजार, दो हजार व एक हजार रूपये विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिये गये।

पर्यटन मंत्री ने सभी प्रकार के ट्रेलों से होकर संपन हुई इस रैली के लिए आयोजकों व प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चढ़ाई व ढ़लान पर अनेक प्रकार के ट्रेलों में संपन हुई है। राज्य सरकार व पर्यटन विभाग ऐसे साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करता रहेगा। इस क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली में स्थानीय स्तर से प्राप्त रूझानों को दृष्टिगत रखते हुए विभागिय स्तर से इसे वार्षिक फेस्टेवल के रूप आयोजित कराये जाने की अपेक्षा की गयी, ताकि पूर्व में प्रचारित कर अंतरराज्जीय स्तर के प्रतिभागियों को भी आकर्षित किया जा सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले।

मोहिना रावत ने कहा कि क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली के आयोजन से माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रूचि और अधिक बढेगी। उन्होंने कहा कि अगली बार अधिक संख्या में यह रैली आयोजित होगी। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड राज्य साहसिक खेलों के लिए अपनी एक नई पहचान बनायेगा।

क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली में पुरूष वर्ग में 45 मिनट 12 सेकण्ड का समय लेते हुए अक्षित जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 45 मिनट 32 सेकण्ड में अवनीश राना ने द्वितीय स्थान व 46 मिनट 15 सेकण्ड में अर्जुन राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला राइडर्स में वंदना ने प्रथम व अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बाईसाइकिल राइडर्स की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए इस तरह की प्रतियोगिता से न केवल उनके प्रोत्साहित किया जा सकेगा, बल्कि इस गतिविधि से यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिस हेतु इस तरह के आयोजनों को वार्षिक इवेंट के रूप में भी आयोजित कराये जाने की आवश्यकता है।

‘उत्तराखण्ड बाइसाइकिल हब’ संस्था द्वारा क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली आयोजित गयी। जिसमें टैक्निकल सैक्शन, जंप, आॅफ रोड़ संस्था द्वारा खुद बनाये गये थे। क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का म्यूज आर्ट कैफे से आईटी पार्क आॅफ रोड़, कैनाल रोड, राजपुर रोड़, इंदर बाबा मार्ग, ओल्ड मसूरी रोड़, ट्रेल होते हुए म्यूज आर्ट कैफे पर समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम में उपनिदेशक योगेन्द्र सिंह गंगवार, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, सुयेश रावत, उत्तराखण्ड बाइसाइकिल हब द्वारा आयोजित रैली के आदित्य सक्सेना, आर्यन व प्राघवन आदि लोग उपस्थित थे।

हरिद्वार : गंगा स्पर्श दिवस पर हुये दीप प्रज्वलित, लघु फिल्म हुई लांच

0

हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में गंगा कार्यालय में स्पर्श गंगा परिवार की ओर से गंगा घाट पर दीप प्रज्वलित कर और गंगा आरती करके स्पर्श गंगा स्थापना दिवस मनाया गया। गंगा और सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए 17 दिसम्बर 2009 को उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी की सकारात्मक सोच से ‘स्पर्श गंगा अभियान’ का अभ्युदय हुआ।ऋषिकेश की मुनि की रेती से इस दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के हजारों स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की सहभागिता से गंगा समेत गढ़वाल की सहायक नदियों व जलधाराओं को भी स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

17 दिसम्बर 2009 को शुरू हुए इस अभियान की पहचान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो चुकी है। अब तक स्पर्श गंगा अभियान से देश-विदेश के लाखों कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं जो निस्वार्थ भाव से गंगा और अन्य नदियों की स्वच्छता में अपना योगदान दे रहे हैं और इस दिन को पर्यावरण प्रेमी प्रत्येक वर्ष स्पर्श गंगा दिवस के रूप में मनाते हैं। नदियां ही धरती की प्राण शिरायें हैं। यदि जल ही प्रदूषित हो जाएगा तो धरती पर जीवित रहने का प्रत्येक स्रोत समाप्त हो जाएगा गंगा समेत प्रत्येक जलधारा आज संरक्षण ही नहीं अपितु अपना अस्तित्व भी हम से मांग रहे हैं और अतः गंगा संरक्षण हम सब का सामूहिक दायित्व है इसी सोच को लेकर डॉ निशंक जी ने इस अभियान की कल्पना को साकार रूप दिया।गंगा समेत समस्त जलधाराओं का संरक्षण आज की ही नहीं अपितु भविष्य की भी जरूरत है।गंगा का संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है।

इसी सोच को लेकर डा.निशंक जी ने इस अभियान की कल्पना की और सोच को साकार किया।’स्पर्श गंगा अभियान’ के तहत ही गंगा और सहायक नदियों से टनों कूड़ा-करकट निकालकर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया। कांवड़ियों को भी गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया। ‘स्पर्श गंगा अभियान’ गत वर्ष अपनी शुरुआत के दस वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस एक दशक से अधिक समयावधि में अपने उद्देश्य कि ‘जल की प्रत्येक बूंद को स्वच्छ रखना हम सबका परम कर्तव्य है’ में यह अभियान सफल रहा है।

आज हजारों छात्र-छात्राएं,अभिभावक,अध्यापक,स्थानीय निकाय,सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं इस अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं।इतना ही नहीं साधु संतों सहित देश के प्रमुख लोगों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इससे जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं,स्पर्श गंगा स्थापना दिवस पर स्पर्श गंगा कार्यालय में स्पर्श गंगा सोच से साकार लघु फिल्म को रिलीज किया गया, इस 6 मिनट 55 सेंकड की फिल्म में हमने 2009 से आज तक के शानदार सफर को पर्दे पर उतारा है ।
कार्यक्रम में डॉ विशाल गर्ग,अमित शर्मा रश्मि चौहान , विपुल डंडरियाल ,दिव्यांश,कमला जोशी रीता चमोली, रेनू शर्मा, मनु रावत ,रजनी वर्मा, अंश मल्होत्रा,रूबी बेगम,रजनीश शहगल,आशु चौधरी,रीमा गुप्ता,विमला धौंडियाल ,रजनी सहगल आदि उपस्थित रहे।

चमोली : सोमेश के जज्बे को सलाम..! बामणी गांव के युवा ने बद्रीधाम से कन्याकुमारी की 4033 किमी की दूरी 46 दिन में की पूरी, मिल रही बधाई…!

0

चमोली, उत्तराखंड़ से फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की अलख को लेकर निकला जनपद चमोली के युवा ने बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर सबको अचरज म डाल दिया, इस पहाड़ी युवा के जज्बे को सलाम..!
गौरतलब हो कि माणा गांव के श्री बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी की दूरी 4033 किलोमीटर है। जिसे सोमेश पंवार ने 46 दिन में पूरा किया, लोगों को फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की मंशा से साइकिल से रवाना हुआ था सोमेश पंवार, 1 नवंबर 2020 को बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल और अपने परिजनों का आशीर्वाद लेकर साइकिल से देश के अंतिम छोर कन्याकुमारी के लिए निकला था।

सोमेश पंवार की यह यात्रा 10 राज्यों से होते हुए। बदरीनाथ से 4035 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कन्याकुमारी तक मात्र 46 दिनों में पूरी हुई। जिसके बाद सोमेश को उत्तराखंड सहित पूरे देश से बधाई मिल रही है, फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की इस साहसिक यात्रा के दौरान सोमेश ने अपने हर पड़ाव में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आग्रह किया। लोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित भी किया साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग करने के लिए भी लोगों को संदेश दिया। उन्होंने लोगों को खास तौर पर युवाओं को पर्यावरण के प्रति तमाम लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया।साइकिल से कन्याकुमारी पहुंचा माणा गांव का सोमेश भंडारी।

 

“सोमेश ने माणा गांव, श्री बदरीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक की यात्रा निश्चित समय में आज पूरी कर ली है । श्री बदरीनाथ से शुरू हुआ यह सूत्र आज जिसमें पूरा देश बंध गया है।

यह सब आप लोगों की मदद से हो पाया है आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद।”

    : भूवन चन्द्र उनियाल, 

धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम

इंदौर : दोहरा हत्याकांड, प्रेमी को बुलाकर करवा दी पापा मम्मी की हत्या, किशोरी ने ही रचा षड़यंत्र

0

इंदौर,मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ह्वदय विदारक घटना सामने आई है जहां बेटी ने ही करवा दी मां बाप की हत्या, रुक्मणी नगर में रहने वाले पंद्रहवीं बटालियन के सिपाही ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या करने वाला धनंजय यादव उर्फ डीजे और ज्योति की बेटी (नाबालिग) ने हत्या स्वीकार ली है। आरोपित किशोरी ने ही हत्या का षड्यंत्र रचा था। हत्या के बाद दराता और चाकू सुपर कॉरिडोर पर फेंक दिया था। आरोपित बाइक से भागते पकड़ाए हैं।

डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित रुक्मणी नगर में गुरुवार तड़के 45 वर्षीय ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम के उनके घर में ही रक्तरंजित अवस्था में शव मिले थे। घटना के बाद से उनकी बेटी गायब थी। वह केंद्रीय विद्यालय में दसवीं की छात्रा हैं। वह एक पत्र भी लिखकर गई थी। उसमें पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

देर रात दोनों को पुलिस ने मंदसौर और नीमच के बीच से उस वक्त पकड़ लिया, जब राजस्थान भागने की फिराक में थे। पूछताछ में लड़की ने कहा मैंने ही डीजे को बुलाया था। रात को पापा शराब के नशे में थे। वो अक्सर शराब पीकर आते थे। घर में मम्मी-पापा का रोजाना झगड़ा होता था। मैं रोजाना के विवादों से तंग आ गई थी। मेरे साथ भी उनका व्यवहार ठीक नहीं था। इस कारण मैंने डीजे से दोनों को मरवा दिया। डीजे ने कहा कि लड़की से प्रेम करता हूं। उसकी परेशानी देखी नहीं गई |

 

थाना में दोहराई दुष्कर्म की कहानी, पुलिस को शक

सूत्रों के मुताबिक लड़की ने थाने में कहा कि पिता मेरे साथ गलत काम करते थे। मां उनका साथ देती थी। मुझे दोनों से नफरत होने लगी थी। पुलिस के मुताबिक हत्या दराते और चाकू से की है। आरोपित हथियार भागते वक्त सुपर कॉरिडोर पर फेंकना बता रहे हैं।

योजनाबध्द तरीके से दिया घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को योजनाबध्द तरीके से अंजाम दिया गया। मृतकों की नाबालिग बेटी के मन में माता-पिता के प्रति कितना गुस्सा भरा हुआ था कि उसने उनकी हत्या तक की योजना बना ली थी। शातिर बेटी ने अपने प्रेमी धनंजय के साथ भागने की योजना बना ली थी और धनंजय से नींद की गोलियां लाकर देने को कहा था ताकि वह ये गोलियां माता-पिता के खाने में मिलाकर दोनों को नींद में सुला दे और फिर दोनों माल बटोरकर रफूचक्कर हो जाएं। चूंकि दवा की दुकान से डॉक्टर की पर्ची के बिना नींद की गोलियां नहीं मिलती है। इसलिए दवा की दुकान वाले ने धनंजय को साधारण तरह की गोलियां दे दीं। बेटी ने ये गोलियां माता-पिता के रात के खाने में मिला दी लेकिन आरोपित को यह पता नहीं था कि जो गोलियां वे खरीदकर लाए हैं, वे बेअसर है। योजनानुसार धनंजय अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। जब दोनों माल बटोरने में लगे थे, तभी खटपट की आवाज सुनकर ज्योति की नींद खुल गई। यह माजरा देखकर ज्योति और धनंजय के बीच हाथापाई हुई। ज्योति संभल पाता इससे पहले ही तैयारी के साथ आए धनंजय ने ज्योति पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से वार कर दिए। तब तक नीलम की भी नींद खुल गई थी और वह बीच-बचाव करती। आरोपित ने नीलम पर भी घातक वार किए। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि दोनों को बचाव करने का मौका ही नहीं मिला। इस दौरान शातिर ,बेटी घर के बाहर कुत्ते को घुमाने निकल गई और आरोपित ने दोनों को हमेशा के लिए गहरी नींद में सुला दिया(साभार नई दुनिया|)

जीएमओ की बसों का कंडी मार्ग पर होगा संचालन, वन मंत्री ने लिया निर्णय

0

देहरादून, कंडी मार्ग पर जीएमओ की बस का संचालन फिर से किया जाएगा, यह फैसला वन मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने लिया और आज अचानक वन मंत्री हरक सिंह रावत वन मुख्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे पीसीसीएफ के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली बैठक में सबसे बड़ा यह निर्णय रहा कि कतिपय कारणों से न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक हटाने के बाद विभाग द्वारा कंडी मार्ग पर जीएमओ की बस संचालन फिर से किए जाएगी,

गौरतलब हो कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड द्वारा संचालित पाखरो मोर घटी कालागढ़ रामनगर वन मोटर मार्ग पर सार्वजनिक बस सेवा का संचालन पिछले कई वर्षों से बंद था राज्य सरकार द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों वह स्थानीय लोगों की मांग पर जनहित में सार्वजनिक बस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका शुभारंभ वन मंत्री हरक सिंह रावत विधायक दिलीप सिंह रावत की उपस्थिति में किया जाएगा कोटद्वार से बस को विधायक दिलीप सिंह रावत व रामनगर की ओर से विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा |

त्यूणी तहसील का निरीक्षण, डीएम ने मंगटाड़ गांव में सुनी 27 शिकायतें

0

देहरादून, जनपद के जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव आज दूसरे दिन तहसील त्यूनी के वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त तहसील चकराता के ग्राम मंगटाड़ पंहुचे जहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की। वे तहसील चकराता का वार्षिक निरीक्षण कर यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।
भ्रमण में जिलाधिकारी ने तहसील त्यूनी एवं चकराता का वार्षिक निरीक्षण किया तथा दोनो तहसीलों के सम्बन्धित समस्त पटल सहायकों, राजस्व कार्मिकों को पत्रावलियांें का रखरखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का यथासमय निस्तारण कर ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम को सफल बनाएं।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम मंगटाड़,तहसील चकराता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 12 शिकायतों को 15 दिन में निस्तारण के निर्देश के साथ सम्बन्धित विभागों को हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर अधिकतर शिकायतें लोनिवि, पीएमजी एसवाई, सिंचाई, वन विभाग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
इससे पूर्व 1.50 किमी पैदल चलकर मंगटाड़ ग्राम पंहुचने पर क्षेत्र के खत के सयाणों ने जिलाधिकारी का पारम्परिक टोपी, कोट एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि प्रशासन की इस अच्छी पहल से ग्रामीणों को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र, बारात घर के साथ ही मुख्य मार्ग तक सड़क बनाए जाने के अलावा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु सिलाई का प्रशिक्षण दिए जाने तथा खाद्य प्रस्संकरण केन्द्र खोले जाने की मांग प्रमुखता से उठाई।

इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने आंगनबाड़ी व बारात घर का निर्माण करने के अलावा खाद्य प्रस्संकरण केन्द्र खोले जाने हेतु तीव्र गति से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तहसील चकराता के ग्राम खारसी, मानुवा, गेहरी, काण्डीधार तथा खाटुवा के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खारसी मोटर मार्ग का डामरीकरण तथा चैड़ीकरण के कार्य गुणवत्ता पूर्व ना होने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा खारसी मोटर मार्ग निमार्ण कार्यों की संयुक्त जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश उप जिलाधिकारी चकराता एवं लोनिवि के अधिकारियों को दिए। उन्होने कोटी कनासर में सेब के बगीचे एवं होम स्टे योजना का भी निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर एस.बी. पाण्डेय, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विक्रम सिंह,खण्ड विकास अधिकारी अनिता राणा समेत डेरी, मत्स्य,लोनिवि,स्वास्थ्य,सिंचाई,बाल विकास,विद्युत,समाज कल्याण आदि विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु उनके स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करवाने के साथ ही मानकों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही भी की जाए।

पीआरडी जवानों हेतु रोस्टर मामले में मुखर हुआ मोर्चा,सरकार दिया अल्टीमेटम

0

पीआरडी जवानों हेतु रोस्टर मामले में मुखर हुआ मोर्चा, सरकार को दिया अल्टीमेटम

“पीआरडी जवानों हेतु रोस्टर शासनादेश का अनुपालन कराए सरकार, प्रत्येक जवान को एक बार में 6 माह तैनाती का है शासनादेश”

विकासनगर, पीआरडी जवानों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा दिसंबर 2005 में शासनादेश जारी कर रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने हेतु निदेशक, युवा कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए थे, लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी आज तक रोस्टर लागू नहीं किया गया, जिस कारण सिफारिश विहीन स्वयंसेवक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं तथा वहीं दूसरी ओर अधिकारियों से सांठ-गांठ कर सेटिंग बाज निरंतर अपनी सेवाएं देते रहते हैं।

उक्त मामले में जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि, रोस्टर लागू न होने से विभाग में न तो पारदर्शिता बनी हुई है और न ही प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को शासनादेशानुसार रोजगार मिल पाता है। मोर्चा ने उक्त शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु मुख्य सचिव से आग्रह किया है। साथ ही यह भी कहा कि, अगर शीघ्र ही रोस्टर सिस्टम लागू न किया गया तो मोर्चा आंदोलन करेगा।

Share Market Updates: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नरम रुख से स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड पर बंद हुए. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. सेंसेक्स 223.88 अंक (0.48 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के अपने नए हाई पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 46,992.57 अंक का अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ.

वहीं निफ्टी 58 अंक (0.42 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 13,740.70 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 13,773.25 अंक का अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक 2.92 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर भी तेजी में रहे.

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,981.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में तेजी रही. वहीं सियोल में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे. वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं गुरुवार को रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 73.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

SBI Alert! इन 7 जानकारियों को किसी से ना करें शेयर,वर्ना खाली हो जाएगा खाता

0

पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे बैंक फ्रॉड सामने आए हैं जहां बैंक अधिकारी बनकर जालसाजों ने लोगों को ठगा है। बैंक अधिकारी के तौर पर बात करते हुए वह केवाईसी को वैध करने के जरूरत को बताकर ग्राहकों से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने या ओटीपी मांगते हैं और आपका पूरा बैंक खाता खाली कर देते हैं। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसे ही फ्रॉड से अलर्ट रहने लिए कहा है। एसबीआई ने ट्विट में अपने ग्राहकों को कहा कि धोखाधड़ी वाले कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें। ऐसा कोई भी फ्रॉड होने पर बैंक को तुरंत सूचना दें।

एसबीआई बैंक ने बताई फ्रॉड से बचने के सात उपाय
1) ओटीपी किसी के साथ साझा न करें
2) रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचें
3) अजनबियों के साथ आधार की कॉपी साझा न करें
4) अपने बैंक खाते में अपनी नई सम्पर्क डिटेल अपडेट करें।
5) बराबर अपना पासवर्ड बदलते रहें।
6) अपने मोबाइल और गोपनीय डेटा को किसी के साथ साझा न करें।
7) किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

यहां कर सकते हैं बैंक को संपर्क

एसबीआई ने अपने अलर्ट में कहा है कि यदि आप अपने बैंक खाते में किसी भी गलत ट्रांजेक्शन को नोटिस करते हैं, तो तुरंत टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर- 18004253800, 1800112211 पर शिकायत दर्ज करें या फिर साइबर अपराधों पर उसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

बता दें कि, एसबीआई का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर ‘9223766666’ पर मिस्ड कॉल करें। वहीं एसएमएस से बैलेंस जानने के लिए 09223766666 पर ‘BAL’ एसएमएस भेजें। इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। वहीं ध्यान रहें, इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

माल्टा प्रतियोगिता में शामिल हुये पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत

0

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत द्वारा आयोजित माल्टा प्रतियोगिता में जमकर लोगों के भागीदारी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई दिग्गजों ने करी शिरकत। अपने निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उत्तराखंडियत एजेंडे के तहत आज फिर एक माल्टा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य उत्तराखण्ड़ी व्यंजनों की दावत आयोजित की, जिसमें माल्टा, बिच्छू घास के पकौड़ी (कण्ड़ाली), लक्सर का गुड़ व चाय, रेशम माजरी की मटर, अमरुद, अरबी के गुटके आदि सहित कई व्यजंन रखे गये थे, पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित यह एक और दावत में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व ट्रेड़ यूनियन से जुडे हुए कई लोगों ने जमकर भागीदारी की।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं जब सरकार में था तब भी मेरा फोकस स्थानीय उत्पाद जिसमें मड़ुवा, झंगोरा, गहत, गलगल, माल्टा, नींबू सहित स्थानीय शिल्प व परिधान पर रहा है जब तक हम अपने स्थानीय उत्पादों को सही पहचान नही दिला पायेगें तो राज्य का हित नही है मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति भवन तक हमारे झंगोरे की खीर पहुॅच गई है।

मुझे आशा है कि हमारे स्थानीय उत्पाद, शिल्प, परिधान को प्रोत्साहन देने में सभी लोगों का सहयोग मिलेगा, मैंने मुख्यमंत्री के रुप में कई छोटे-छोटे हजारों कदम उठायें थे जिन का लाभ राज्य को मिला भी है परन्तु उनमें से कई योजनाओं पर काम का रोका जाना राज्य हित में नही है उन्होने यह भी कहा कि 2017 में जब सत्ता छोड़कर गये थे तो राज्य का राजस्व 19.5 प्रतिशत था बेरोजगारी की दर 2.5 प्रतिशत थी परन्तु आज 7-9 हो गई है जबकि कुछ लोग इसको 14 प्रतिशत तक की बताते है उन्होने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति कोविड़ के प्रभाव से पूर्व ही खराब हो गई थी डब्ल इंजन का लाभ आज तक भी राज्य को नही मिल पाया है।

माल्टा खाओं प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में प्रथम शिवाजी तिवारी तीन मिनट में 46 माल्टा, द्वितिय पंकज तीन मिनट में 33 माल्टा, तृतीय दिवाकर तीन मिनट में 32 माल्टा।
महिला वर्ग में प्रथम मीना बिष्ट तीन मिनट में 26 माल्टा व उर्मिला थापा तीन मिनट में 26 माल्टा, द्वितिय रेखा डिंगरा तीन मिनट में 25 माल्टा व तृतीय जसबीर कौर तीन मिनट में 18 माल्टा रहे।

माल्टा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, मनमोहन मल्ल, नरेन्द्र सिंह बिन्द्रा, जोत सिंह बिष्ट, सतपाल ब्रहमचारी, गोदावरी थापा थापली आदि ने पुरुस्कार वितरित किये। गायिका प्रियंका मेहरा ने अपनी गायिकी से भी शमा बांधा। विभिन्न संगठनों की गई भागीदारी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी प्रतियोगिता में पहुॅच कर कांग्र्रेस की एकता का संदेश दिया।