Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1762

मसूरी : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, होटल में डॉक्टरों की टीम ने की जांच

0

मसूरी, फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मसूरी पहुँचे बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत अचानक बिगड़ गई। सूचना पर सिविल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम होटल पहुंची और उनकी जांच की। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी सेहत में सुधार है।
मसूरी के जिला उपचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतिन्द्र सिंह ने बताया कि मिथुन होटल सवाई में ठहरे हैं। शनिवार को होटल से फोन कर बताया गया कि वे अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इसीलिए डॉक्टरों की टीम को होटल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी, जिससे उन्हें आराम मिला।

उधर, मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंढौर जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उनके सीन की शूटिंग आज रद्द कर दी गई। सूत्रों के अनुसार मिथुन को उल्टी दस्त की शिकायत थी। पिछले दो दिनों से
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं। शनिवार को अनुपम खेर ने कैमल बैक क्षेत्र की सैर की और प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा प्रसिद्ध लेखक और पद्मविभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने अपनी किताब बेस्ट योर बेस्ट डे टुडे भेंट की। रस्किन बॉन्ड ने अनुपम खेर को अपनी आत्मकथा लोन फॉक्स डांसिंग की एक प्रति भेंट की। रस्किन बॉन्ड से मुलाकात का वीडियो अनुपम खेर ने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किया।

टिहरी : एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पदभार ग्रहण किया

0

टिहरी, जनपद टिहरी की नवनियुक्त एसएसपी तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार देर शाम को पदभार ग्रहण किया। उसके बाद चंबा पुलिस लाइन में सलामी लेने के बाद एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।
वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी और जवान निष्पक्षता और इमानदारी के साथ जनता की समस्याओं को हल करे और जनता के बीच सीधा संवाद रखें।

एसएसपी ने कार्यालय और थानों में पत्रावलियों का सही रखरखाव और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को सशक्त बनाने के लिए कार्मिकों को अलग-अलग कोर्स कराए जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक थाने में सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रखने के निर्देश दिए। एसएसपी तृप्ति भट्ट इससे पहले एसपी चमोली और कमांडेंट एसडीआरएफ के पद पर रही हैं। इस मौके पर एएसपी डा. उत्तम सिंह नेगी, सीओ जूही मनराल, एलआईयू निरीक्षक रमेश सजवाण आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड़ : टनकपुर निवासी विकास राज की शार्ट फिल्म ‘जिंदगी’ का साइनसिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में हुआ चयन

0

चंपावत, उत्तराखण्ड़ के कुमाऊं मंडल के टनकपुर निवासी फिल्म निर्देशक और लेखक विकास राज सक्सेना की एक शार्ट फिल्म ‘जिंदगी’ को साइनसिने फिल्म फेस्टिवल 2020 में शार्ट फिल्म वर्ग में आधिकारिक तौर पर चयनित कर लिया गया है।

फिल्म के चयनित होने पर निर्देशक व लेखक विकास राज ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में करीब 25 देशों से लगभग 140 शार्ट फिल्मों की प्रविष्ठि हुई थी, जिसमें से 60 सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्मों को आधिकारिक रूप से चुना गया है। इनमें उनकी फिल्म जिंदगी भी शामिल हैं। हिंदी भाषी फिल्म जिंदगी का भारत से चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि फिल्म जिंदगी युवा पीढ़ी पर केंद्रित है।

फिल्म की कहानी देश के उन युवाओं पर आधारित है जो अपनी जवानी में ही अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं। जिम्मेदारियों और अपने सपनों के भंवर में फंसकर न जाने कैसे-कैसे गलत कदम उठा लेते हैं। जिंदगी की हकीकत से रूबरू नहीं हो पाते। विकास राज का कहना हैं कि आज के युवा को जरूरत है खुद के हुनर को पहचानने की। आज का युवा खुद इतना मजबूत है कि वह अपनी मंजिल तक रास्ता अपने मजबूत इरादों और बुलंद हौसलों से तय कर सकने की सामर्थ्य रखता है। फिर मानसिक संतुलन खो देने और आत्महत्या कर लेने जैसा अपराध क्यों? यह अपराध ही तो है अपने परिवार के बारे एक पल के लिए यह नहीं सोचना की उन पर क्या बीतेंगी।

विकास को उम्मीद है कि उनकी फिल्म के उद्देश्य को युवा पीढ़ी समझेगी। उनका प्रयास है कि सिनेमा को समाज के सामने नए रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बिहार के गया के रहने वाले लेखक नीतीश राज की पुस्तक लव इन मॉडर्न टाइम्स पर आधारित हैं। फिल्म का गाना विशाल चौबे और डायलॉग टनकपुर निवासी दयाल ने लिखे हैं।

टिहरी : फूड इंस्पेक्टर ने जंगल में लगाई फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव

0

टिहरी, जनपद के भिलंगना ब्लाक के भाटगांव में एक फूड इंस्पेक्टर का शव गांव से दूर जंगल में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा।
थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि भिलंगना ब्लाक में भाट गांव निवासी विकासनगर में फूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत आशीष सेमवाल (32) पुत्र भजराम तीन दिन पहले ही अकेला घर आया था।

सुबह उसने मंदिर जाने की बात कही, लेकिन दोपहर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसे फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल फोन भी बंद था। उसकी खोजबीन की तो वह गांव से करीब डेढ़ किमी दूर जंगल में धोती के सहारे पेड़ पर लटका मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर उसके पास और घर में भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया कि उसके दो छोटे बच्चे और पत्नी देहरादून में ही थे।

उत्तराखंड़ : विधानसभा सत्र से पहले, उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक राज्यपाल लौटाया

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 (अंब्रैला बिल) कई आपत्तियों के साथ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने
विधानसभा को लौटा दिया है। राजभवन ने बिल में कुछ प्रावधानों को राजकीय विश्वविद्यालयों की स्वायतत्ता के विपरीत महसूस किया है। साथ ही कुलपति के चयन में कुलाधिपति (राज्यपाल) के अधिकारों को कमतर करने पर भी प्रश्न किए हैं। राज्यपाल महोदया ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम नरेंद्र मोदी के उस संदेश का भी पत्र में उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता में सरकारी हस्तक्षेप न्यूनतम होना चाहिए। तीखी टिप्पणियों के साथ राजभवन से विधेयक को लौटाया जाना राज्य सरकार के लिए झटका माना जा रहा है।

गौरतलब हो कि पिछले विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार ने विधेयक को पारित कराकर राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा था। लंबे समय तक राजभवन में विचाराधीन रहने के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले राज्यपाल ने इसे पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया। विधानसभा में पारित करने के बाद प्रदेश सरकार यह मानकर चल रही थी कि विधेयक राजभवन से पास होकर आ जाएगा, लेकिन राज्यपाल ने विधेयक को विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता के विपरीत बताया है। सूत्रों के मुताबिक, राजभवन से पुनर्विचार के लिए लौटाए गए विधेयक में प्रावधानों से संबंधित सात आपत्तियां हैं, जिनका समाधान करने को कहा गया है।

 

बता दें कि प्रदेश सरकार पिछले सत्र में 23 सितंबर को राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 विधानसभा में लाई थी। विधेयक को सदन से पास कराकर राजभवन भेज दिया गया था। प्रदेश में संचालित सभी राज्य पोषित विश्वविद्यालयों को एक कानून के दायरे में लाने की मंशा से सरकार यह विधेयक लाई थी। राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 के राज्यपाल द्वारा लौटाये जाने पर विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष को मुद्दा मिल गया है। अब विपक्ष इस मसले पर सरकार को घेर सकता है।

क्या हैं राजभवन की आपत्तियां

विधेयक स्वायतत्ता की अवधारणा के विपरीत हो रहा प्रतीत,
संबद्धता को लेकर उठाया प्रश्न
बिल एकरूपता की अवधारणा के विपरीत,
राज्य की विधायिका केंद्र की विधायिका से ऊपर नहीं,
कुलाधिपति को राज्य सरकार के अधीन कर दिया,
विवि के उद्देश्यों व नई शिक्षा नीति के विपरीत,
नई शिक्षा नीति में नए निकाय का प्रावधान |

प्रिंसिपल कॉन्क्लेव : शिक्षा के नुकसान की भरपाई के लिए नहीं है कोई वैक्सीन, देश को खड़ा करने के लिये नेता और स्कूल दो मुख्य स्तंभ : सिसोदिया

0

देहरादून,देश में कोरोना के चलते शिक्षा को जो नुकसान हुआ है उसके लिए कोई वैक्सीन नहीं है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए शिक्षकों और सरकार को मिलकर काम करना होगा। यह बात दून आये दिल्ली के उप मुख्यमंत्री प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये, उन्होंने कहा देश को खड़ा करने के लिए नेता और स्कूल दो मुख्य स्तंभ हैं।
एजुकेशन इंडिया की ओर से सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वाला नेता ही सफल नेता कहलाता है। वहीं सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रनबीर सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के साथ सिखाना भी होगा। इसके लिए शिक्षकों को बच्चों को समय देने के साथ उनके अभिभावकों से भी जुड़ना होगा।

कॉन्क्लेव में एजुकेशन इंडिया के सीईओ निशांत शर्मा ने कहा कि देश के हर एक बच्चे और शिक्षक को जरूरत के अनुसार जोड़ने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 ने हमें सोचने का अवसर दिया है। हमनें कभी सोचा नहीं था कि अगर स्कूल-कॉलेज बंद हो जाएं तो बच्चों को पढ़ाया कैसे जाएगा। किसी शिक्षक ने यह नहीं सोचा था कि आठ से दस महीने तक स्कूल बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
मुश्किल की इस घड़ी में शिक्षकों ने जिम्मेदारी संभाली और बिना किसी ट्रेनिंग के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा, इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं। बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाए यह शिक्षकों से बेहतर कोई नहीं जानता। नई शिक्षा नीति की सिसोदिया ने तारीफ की। कहा कि नई शिक्षा नीति एक अच्छी सोच है। इस योजना में लिखी गई बातों को अमल में लाने के लिए एक अच्छी रणनीति बनानी होगी।

योजना में कौशल, बच्चों की मानसिकता आदि को शामिल किया गया है, लेकिन नई शिक्षा नीति योजना में हम कैसे सुनिश्चित करेंगे कि हर बच्चे को न्यूनतम गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी (आप) शिक्षा के लिए काम करने वाली पहली पार्टी नहीं है। हम ने शिक्षा को प्राथमिकता दी है। इसके चलते बीते पांच साल से दिल्ली सरकार के बजट का 25 फीसदी भाग शिक्षा में खर्च किया जाता है, प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में 250 स्कूलों के प्रधानाचार्य करीब आठ महीने बाद एक साथ एक स्थान पर जुटे तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्यों ने कहा कि कोरोना ने इस तरह के आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। ऑनलाइन बैठक, मीटिंग और चर्चाओं से हम सब ऊब चुके थे। लंबे समय बाद शारीरिक बैठक कर बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है हम सबको सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करना होगा।

शादी से 6 दिन पहले Gauhar Khan ने अपने डिजिटल Wedding Card में दिखाई ज़ैद संग पूरी लव स्टोरी

0

गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट(Gauhar Khan Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है. और अपने वेडिंग कार्ड को अपने फैंस के साथ साझा किया है. कार्ड बेहद ही खूबसूरत है जिसमें गौहर और ज़ैद के स्केच बनाए गए हैं और दोनों की लव स्टोरी को ही बड़े ही अनूठे अंदाज़ से दिखाया है.

गौहर खान(Gauhar Khan) भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं जो इसी साल दुल्हन बनने जा रही हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने जैद दरबार के साथ सगाई की थी और अब उनकी शादी की रस्में भी शुरु होने वाली हैं. वहीं इस बीच गौहर खान और ज़ैद दरबार(Zaid Darbar) का Wedding card सामने आया है जिसमें दोनों लव स्टोरी साफ साफ नज़र आ रही है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया कार्ड

https://www.instagram.com/p/CI3KS2hnbdf/?utm_source=ig_web_copy_link

गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट(Gauhar Khan Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है. और अपने वेडिंग कार्ड को अपने फैंस के साथ साझा किया है. कार्ड बेहद ही खूबसूरत है जिसमें गौहर और ज़ैद के स्केच बनाए गए हैं और दोनों की लव स्टोरी को ही बड़े ही अनूठे अंदाज़ से दिखाया है. इसमें दोनों की लॉकडाऊन के दौरान पनपी लव स्टोरी साफ नज़र आ रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई, किसने पहले इज़हार ए इश्क किया और कैसे ये दो नाम अब एक होने जा रहे हैं.

25 दिसंबर को होने जा रही है शादी

6 Days Before Marriage, Actress Gauhar Khan Showed His Digital Wedding Card,  Will Marry With Zaid Darbar | शादी से 6 दिन पहले Gauhar Khan ने अपने डिजिटल  Wedding Card में दिखाई

गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी 25 दिसंबर, 2020 को होने जा रही है. यानि शहनाई बजने में अब केवल 6 दिन ही बाकी है. गौहर जैद से उम्र में बड़ी हैं लेकिन जहां प्यार होता है वहां उम्र, जात पात कुछ नहीं होता केवल प्यार ही होता है. हाल ही में दोनों ने सगाई की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ये बड़ा सरप्राइज़ दिया थाा. जिसके बाद से ही लगातार दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

 

गौहर और ज़ैद का हुआ प्री वेडिंग शूट

 

दोनों का हाल ही में प्री वेडिंग शूट भी हुआ जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है. प्री वेडिंग शूट का वीडियो गौहर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है . जिसे भी उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गौहर पिंक, ऑरेंज और येलो लहंगे में नज़र आ रही हैं तो वहीं ज़ैद दरबार ने कुर्ते पजामे के साथ सदरी पहनी है. दोनों ही काफी खूबसूरत और खुश नज़र आ रहे हैं.

इस समय ज्यादातर लोग खरीदना चाहते हैं अपना घर, यहां जानें इसकी बड़ी वजह

0

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने लोगों को अपने घर की अहमियत बता दी है. इसके साथ ही बैंकों में इस समय सबसे कम दरों पर होम लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं कोविड-19 से उभरने के लिए रियल एस्टेंट सेक्टर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है. इसलिए ज्यादातर लोग आने वाले समय में अपना घर खरीदना चाहते है. आपको बता दें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नोब्रोकर डॉट कॉम ने हाल ही में एक सर्वे कराया है. जिसके अनुसार 82 प्रतिशत लोग 2021 में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है. वहीं कंपनी के पिछले साल के सर्वे में केवल 64 प्रतिशत लोग ही घर खरीदना चाहते थे.

18 हजार लोगों ने सर्वे में लिया भाग- नोब्रोकर डॉट कॉम के अनुसार उसके ऑनलाइन सर्वे में 18 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. जिसमें से 89 प्रतिशत लोगों को लगा कि इस समय प्रॉपर्टी खरीदने का बेहतरीन समय है. इसके लिए लोगों ने सबसे बड़ी वजह होम लोन की कम दर बड़ी वजह बताई.

होम लोन पर है इतनी प्रतिशत है ब्याज- इस समय ज्यादातर बैंक 30 लाख से 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.95 प्रतिशत की दर से लोन दे रहे हैं. वहीं आप इससे ज्यादा का लोन लेते है तो आपको 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. ऐसे में ज्यादातर लोग प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं.

मेट्रो शहरों में किया गया सर्वे – इसमें कहा गया है कि लोग बड़े घरों की तलाश कर रहे हैं. इसमें काम करने के लिए वे दो कमरे चाहते हैं. इसमें बच्‍चों की पढ़ाई के लिए एक अलग कमरा हो. नो ब्रोकर डॉट कॉम के सह-संस्‍थापक सौरभ गर्ग ने कहा, ’82 फीसदी लोगों ने 2021 में घर खरीदने की इच्‍छा जताई है. लॉकडाउन के दौरान कम खर्च के कारण लोगों ने अधिक बचत की है. डाउनपेमेंट के लिए उन्‍होंने पैसा जोड़ लिया है. बिल्डरों के आकर्षक ऑफर और कम ब्याज दरें भी ग्राहकों को लुभा रही हैं.’

शिमला से ठंडे हो गए दिल्ली, चंडीगढ़, जानिए कितना रहा तापमान

0

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ती जा रही है। चंडीगढ़, अमृतसर, करनाल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तापमान बर्फबारी के लिए मशहूर शिमला से भी कम दर्ज किया गया। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा मैदानी इलाकों के लुधियाना, पटियाला और हिसार जैसे स्थान भी प्रसिद्ध हिल स्टेशन से अधिक ठंडे थे।

मौसम विभाग के अनुसार, 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शिमला में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तो चंडीगढ़ में 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर लुधियाना, करनाल और हिसार में क्रमश: 0.6 डिग्री सेल्सियस, 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.3 डिग्री सेल्सियस, 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि शिमला से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है।

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन से लंबे समय तक धूप निकल रही है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। हिमाचल की राजधानी में मैदानी इलाकों की तुलना में रात के तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। यह एक सामान्य घटना है और मुख्य रूप से पहाड़ की चोटी पर इनवर्सन लेयर की वजह से ऐसा होता है।

उत्तराखण्ड : मेट्रो रेल में निकली सरकारी नौकरी, आवेदन की अंतिम तारीख जानिए

0

नई दिल्ली/देहरादून, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए
बड़ी खबर है कि उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कॉर्पोरेशन द्वारा मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 567/U.M-24/20-21) के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर, पीआरओ, जेई, लीगल असिस्टेंट, सर्वेयर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखण्ड मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट, ukmrc.org पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखण्ड मेट्री की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें। फॉर्म में सभी विवरणों को भरकर और मांग गये डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों के साथ 14 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक इस पते पर जमा कराएं – कंपनी सेक्रेट्री, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी), फोर्थ फ्लोर, एससीआई टावर, महिंद्रा शोरूम के सामने, हरिद्वार बाइपास रोड, अजबपुर, देहरादून – 248121, उत्तराखण्ड।

 

इन पदों के लिए होनी है भर्ती

जनरल मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) – 3 पद मैनेजर / आर्किटेक्ट – 1 पद पीआरओ – 1 पद असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, सिविल, ऐडमिनिस्ट्रेशन) – 2 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल, एसएण्डटी) – 2 पद लीगल असिस्टेंट – 1 पद ड्राफ्ट्समैन – 1 पद सर्वेयर – 1 पद

अधिक जानकारी के लिए : http://ukmrc.org/pdfs/Advertisement%20For%20website.pdf