Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1760

सेना का वाहन खाई में गिरा, तीन जवानों की हुई मौत, एक घायल

0

नई दिल्ली: भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। भारतीय सेना का वाहन अचानक सड़क के नीचे जा गिरा। इस दौरान वाहन में सवार तीन जवान शहीद हो गए। वहीं सेना में कर्नल का 13 साल का बेटा भी वाहन में बैठा हुआ था, उसकी भी हादसे में मौत हो गयी। मामला सिक्किम में नाथुला के पास का है। हादसे के बाद सेना के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

सिक्किम में सेना का वाहन खाई में जा गिरा

दरअसल, सिक्किम में सेना का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा नाथुला में चीन भारत बॉर्डर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन सेना के जवानों के साथ कर्नल के बेटे की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।3 जवानों की मौत, एक घायल, कर्नल के बेटे की भी गई जान

मामले में पूर्वी सिक्किम के एसएसपी एसपी येलसारी ने जानकारी दी कि सेना का एक वाहन नाथुला के पास 17 मील दूर जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक बर्फ से लदी गाड़ी से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सेना का वाहन अनियंत्रित होकर पास में एक गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक जवान की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं मृतक जवानों के शव को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधमसिंह नगर : नौ साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0

उधमसिंह नगर, रुद्रपुर के पांच सितारा होटल के जीएम के अपहरण के आज से नौ साल पुराने एक मामले में एसटीएफ ने पांच हजार के इनामी बदमाश को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है, आरोपी उधम सिंह नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक था, लेकिन एसटीएफ ने आरोपी उसे वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने साल 2011 में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था,

वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी अपने साथियों के साथ 9 साल से फरार चल रहा था | एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए गये आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को इस आरोपी की लंबे समय से तलाश थी, और आरोपी पर पुलिस ने इस पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था | पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नेपाल और उत्तरप्रदेश में कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज हैं, आरोपी गुरमीत सिंह ग्राम बिजोरा जिला उधम सिंह नगर का रहने वाला है |

शातिर अपराधी नौ साल तक नेपाल में छिपा बैठा था. गुरमीत सिंह ने 2011 अप्रैल में अपने दो साथियों के साथ मिलकर रुद्रपुर के पांच सितारा होटल के जीएम का अपहरण कर लिया था, इसके बाद अपराधी नेपाल में 9 साल से छिपा बैठा था |

विधान सभा सत्र : दिवंगत विधायकों को दी श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

0

देहरादून, उत्तराखंड में तीन दिन का विधानसभा सत्र आज शुरू हो गया। वंदे मातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से सत्र से जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संसदीय मंत्री के दायित्व में मदन कौशिक ने श्रद्धांजलि दी। सत्र के शुरू होने से पहले विधानसभा के कर्मचारियों समेत कई विधायकों ने योग किया। पतंजलि योगीपीठ की ओर से योगाचार्य द्वारा यह योग शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। 22 को प्रदेश सरकार 4000 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पास कराएगी। विपक्ष काम रोको प्रस्ताव भी लेकर आएगा।

सत्र के पहले दिन सल्ट के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दिन कोई काम नहीं होगा। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक के मुताबिक अनूपूरक बजट, अध्यादेश आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। पहले दिन ही मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों के जवाब दिए जाने थे। निधन के निदेश के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल भी नहीं होगा।

सत्र के दौरान उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, गणेश जोशी, केदार सिंह, काजी निजामुद्दीन, बिशन सिंह चुफाल, रामसिंह कैङा, विनोद कंडारी, चंदनराम दास, सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजकुमार, दिलीप सिंह रावत, हरबंस कपूर, खजान दास, नवीन दुम्का व ममता राकेश ने भी दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी

गई।

 

मासूम की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका, दो हिरासत में

0

हरिद्वार, उत्तराखंड़ के जनपद हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से दिन के समय लापता हुई मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मासूम की लाश अपने घर से सौ मीटर की दूरी पर बने तीन मंजिला भवन के एक कमरे में मिली। गले में रस्सी पड़ी थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ डाला। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। यह दोनों इसी कमरे में किराये पर रहते हैं।

जानकारी के अनुसार एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की नौ साल की बेटी रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। करीब तीन बजे वह लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आसपास में खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग मायापुर चौकी पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

किसी भी सीसीटीवी की फुटेज में मासूम नहीं दिखी। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मासूम नहीं दिखी तो उसकी आसपास के घरों में तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि रात करीब दस बजे मासूम के घर से सौ मीटर की दूरी पर तीन मंजिल के भवन के सबसे ऊपर एक कमरे में वह मृत मिली। उसके गले में रस्सी थी। कमरे में दो युवक मौजूद थे। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह घर किसी व्यापारी ने एक साल पहले खरीदा था और दोनों युवक किराये पर रहते हैं।

जानकारी के अनुसार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की नौ साल की बेटी रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। करीब तीन बजे वह लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आसपास में खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग मायापुर चौकी पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। किसी भी सीसीटीवी की फुटेज में मासूम नहीं दिखी,
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मासूम नहीं दिखी तो उसकी आसपास के घरों में तलाश शुरू की गई।
रविवार रात करीब दस बजे जब मासूम की लाश मिली तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। भीड़ ने घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ डाला। पुलिस को लेकर लोगों में गुस्सा था और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। लोग आरोपियों को मौके पर सजा देने की मांग करने लगे। इस बात को लेकर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई।

प्राॅपर्टी डीलर और कपड़े के थोक व्यापारी राजीव कुमार के मकान से देर रात बच्ची का शव बरामद किया गया था। बच्ची के घर से राजीव कुमार का मकान ठीक सामने है और करीब पचास मीटर की दूरी है। राजीव कुमार की पालीवाल धर्मशाला अपर रोड पर कपड़े की दुकान है।
शव बरामद होते ही राजीव वहां से फरार हो गया था। जबकि मकान में रहने वाले उसके भांजे राम तीरथ यादव निवासी सुल्तानपुर उप्र को पुलिस ने वहीं से दबोच लिया था। बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित लोगों ने उस घर पर पथराव किया। घर का मुख्य गेट और एक बाइक तोड़ दी। घर में आग लगाने की कोशिश की।

राजीव कुमार अपने परिवार के साथ नया हरिद्वार रानीपुर मोड़ के पास रहता है। उसका भांजा तीरथ यादव दो साल से इसी मकान में रहता था। इसी मकान में राजीव ने प्रापर्टी डिलिंग का कार्यालय और कपड़े का गोदाम भी बनाया हुआ है।

राजीव अक्सर यहां आता जाता है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने राजीव और रामतीरथ यादव के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार राजीव की तलाश शुरू कर दी है।
मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद कॉलोनी के लोग रविवार रात को सोये नहीं और सोमवार को भी मातम पसरा रहा। लोगों के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। लोग आरोपियों को मौके पर सजा देने को उतारू थे और इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने तैयार थे। पुलिस ने किसी तरह से लोगों के गुस्से का शांत किया।

रविवार को मायापुर पुलिस चौकी क्षेत्र की एक कॉलोनी से लापता हुई 11 वर्षीय बच्ची की जैसे ही देर रात हत्या कर शव मिलने की सूचना से मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। लोग सूचना मिलते ही मौके की तरफ दौड़ पड़े। जिस गली के अंदर के मकान में बच्ची का शव पड़ा था लोगों का हुजूम वहां इकठ्ठा हो गया। हरिद्वार मे
पहली बार हुई ऐसी घटना से महिलाओं और बच्चों में तो खौफ देखा गया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयन्ती सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरूआत, कमजोर किशोरियों को नैपकिन, बिस्किट और फ्रूटी दी गई

0

देहरादून।  भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी एवम् हर्षल फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमन्त्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई  की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरुवात बहुत सुंदर ढंग से की।
संस्था की ओर से शास्त्री नगर खाले में आर्थिक रूप से कमजोर किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन के पैकेट, बिस्किट एवम् फ्रूटी दी गई।
अतिथि के रूप में समाजसेवी भाई रवीन्द्र आनंद  क्षेत्र की पार्षद  आशा भाटी जी एवम्  मीरा कथैत  समाजसेवी भाई सेमवाल  उपस्थित रहे।
अध्यक्ष रमा गोयल  द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पटके पहनाकर एवम् सैनिटाइजर देकर किया गया। इस अवसर पर रविंद्र सिंह आनंद ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई किसी पार्टी विशेष के ही नेता नहीं थे बल्कि वह एक भारतीय नेता थे वह उच्च कोटि के कवि एवं समाज सुधारक थे उन्हें आजाद शत्रु भी कहा जाता है
सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, अमिता गोयल, भक्ति कपूर, राखी गुप्ता, सुमन जैन, बबीता गुप्ता, सुमन पांडेय, संगीता अग्रवाल, नवीन , खन्ना जी एवम् महावीर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की संयोजिका सुधा जी रही। उन्होंने सबके साथ मिलकर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

नौकरी दिलाने के नाम पर फेसबुक फ्रेंड से हड़पे साढ़े 5 लाख रुपये

0

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस में भर्ती करने के नाम पर लाखों रूपये ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज के तौर पर हुई है. आरोपी सूरज ने पहले एक शख्स से फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद उसे दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे साढ़े 5 लाख रुपये हड़प लिए.

 

दरअसल उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले दीपक नाम के एक शख्स ने फरीदाबाद पुलिस को शिकायत दी कि 17 जुलाई 2019 को वो अपनी बहन के घर बल्लभगढ़ रहने आया था और करीब डेढ़ साल तक वो वहां रहा. दीपक ने शिकायत में बताया कि उस दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर सूरज नाम के लड़के के साथ हो गई थी.

 

सूरज ने दीपक को दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन खाते में डलवा लिए और दीपक के व्हाट्सएप पर फर्जी एडमिट कार्ड भेज कर विश्वास दिलाया की उसकी नौकरी पक्की है, जल्द ही उसे ट्रेंनिंग के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद सूरज ने दीपक का फोन उठाना बंद कर दिया. दीपक को ये भी पता चला कि जो एडमिट कार्ड उसे मिला है, वो फेक है. तब दीपक को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई है.

 

फरीदाबाद पुलिस ने फरवरी में मामला दर्ज किया था और करीब 10 महीने तक आरोपी की तलाश करती रही. आखिरकार पुलिस आरोपी सूरज को बिहार के बेतिया से गिरफ्तार कर ही लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि ठगी के इस मामले में उसके साथ और कौन कौन शामिल था.

घर से खेलने गयी बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋशिकुल नई बस्ती क्षेत्र में 11 वर्शीय बालिका के साथ दुश्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने की घटना से षहर के लोगो में भारी रोश है पुलिस ने घटनाक्रम के दोशी को गिरफतार कर मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराया तथा अभियुक्त के खिलाफ दुश्कर्म पोक्सो हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार ़ऋशिकुल नई बस्ती निवासी ठेकेदार दीपक चौधरी की बेटी विगत दिवस षाम को लगभग चार बजे खेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेलते वक्त गायब हो गयी थी देर षाम तक बच्ची के घर नही पहुचने पर घर वालो ने बच्ची को काफी तलाष किया परन्तु बच्ची के नही मिलने पर बच्ची के परिजनो के द्वारा इस मामले की जानकारी हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीष्वरानंद को देने पर विधायक के मौके पर पहुचने पर पुलिस ने तेजी से बच्ची की तलाष षुरू की ।

तलाषी के दौरान पास के एक मकान जिसे एक प्रोपर्टी डीलर ने अपने कपडे के व्यवसाय के गोदाम के रूपमें ले रखा है उसमें बच्ची का षव बरामद किया तथा पुछताछ के दौरान प्रोपर्टी डीलर के भांजे रामतीर्थ को गिरफतार कर लिया इसी बीच प्रोपर्टी डीलर राजीव मौके से फरार हो गया पुलिस गोदाम मालिक राजीव की तलाष में संभावित स्थानो पर छापेमार रही हैै पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा इस घटना से सारे षहर में भारी रोश है।

 

बहशी दरिंदे को पैरवी के लिए नहीं मिलना चाहिए अधिवक्ता: डॉ विशाल गर्ग

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने मासूम के कातिल को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाते हुए बार एसोसिएशन से अधिवक्ता उपलब्ध न कराने की गुहार लगाई। उन्होंने हैदराबाद की घटना से सबक लेते हुए दरिंदों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

हरिद्वार में 11 साल की मासूम के साथ हुए हादसे से लोग बहुत ही आहत हैं। उन्होंने मासूम के हत्यारे दरिंदे आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई है। डॉ विशाल गर्ग ने रोशनाबाद बार एसोसिएशन के सचिव हिमांशु सैन को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी की मासूम बच्ची को घर बुलाकर उसे मौत के आगोश में सुला दिया। जब मासूम बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि ऐसे दरिंदे की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं मिलना चाहिए। इस मौके विक्रम सिंह नाचीज, विश्वास सक्सेना, वीर गुर्जर, सचिन अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, मुकेश आदि शामिल हुए।

 

कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) आज महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ऋषि कुल कालोनी में जो विभत्स कांड अबोध बालिका के साथ हुआ उसके घर पर सांत्वना प्रकट करने के लिए गया तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया यह लड़ाई हम लड़ेंगे और जब तक दोषी पकड़े नहीं पकड़े जाते हम लगातार संघर्ष करेंगे।

उनके परिवार को सांत्वना प्रकट करने  प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राज्य मंत्री और प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल पूर्व विधायक अमरीश कुमार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल मेयर अनीता शर्मा, मेयर पति अशोक शर्मा ,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी शुभम अग्रवाल यशवंत सैनी रवि कश्यप शैलेंद्र एडवोकेट,न ईम कुरैशी,शफीखान,धर्मपाल ठेकेदार पार्षद जफर अब्बासी पार्षद तासीनअंसारी,आदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

कांग्रेस संगठन से निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे बाहर

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक यूनियन भवन मायापुर में आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा की गई प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि पूर्व में नियुक्त किए गए वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष के साथ एक बैठक प्रत्येक माह होना निश्चित है जो भी वार्ड व बूथ अध्यक्ष निष्क्रिय हैं उनके स्थान पर तुरंत दूसरे नियुक्त किऐ जाएं।

सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सभी कार्य 1 सप्ताह में हो जाने चाहिए महिलाओं की इस में अधिक से अधिक भागीदारी हो।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे 60 वार्ड हरिद्वार तथा 13 वार्ड शिवालिक नगर में सभी वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त हैं। इनकी तुरंत एक बैठक बुलाकर इनको कार्य सौंपा जाएगा तथा जो भी दिशा निर्देश प्रदेश से आएगा उनको तुरंत पूरा किया जाएगा।

प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है दिनदहाड़े लूटमार तथा छोटी छोटी लड़कियों के साथ अनाचार हो रहा है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जनता खौफ से घरों में से बाहर नहीं निकल रही है।आज भी ऋषिकुल कॉलोनी में 11वर्ष की बालिका के साथ सामूहिक अनाचार करके उसकी हत्या कर दी गयी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हम दो वर्ष से हरिद्वार की जनता को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु नगर विकास मंत्री कोई भी कार्य नहीं करने दे रहे हैं।

इस लड़ाई में जनता पिस रही है जनता का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है।श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जो सरकार नहीं कर सकती उसको रहने का कोई अधिकार नहीं है यह सरकार महिलाओं के हत्यारों को तथा बलात्कारियों को वकील तथा पैसा उपलब्ध कराती है इससे ज्यादा और शर्म की क्या बात हो सकती है।नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी,ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप,शुभम अग्रवाल,शैलेन्द्र एडवोकेट,गुलबीर सिंह ने संयुक्त रुप से विश्वास दिलाया कि 1 सप्ताह में सभी वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों का निर्धारण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में बीना कपूर, विशाल राठौर,अशोक शर्मा, सतीश कुमार महासचिव,महंत श्यामपुरी, अरविंद चंचल,जटाशंकर श्रीवास्तव,रचित अग्रवाल,दिनेश पुंडीर,प्रदीप अग्रवाल पी सी सी,अजय शर्मा,तहसीन अंसारी,जफर अब्बासी,शिव कुमार जोशी,शाहनवाज कुरेशी अध्यक्ष अल्पसंख्यक,कैलाश प्रधान, सरदार रमणीक सिंह, अरविंद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे