देहरादून। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी एवम् हर्षल फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमन्त्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरुवात बहुत सुंदर ढंग से की।
संस्था की ओर से शास्त्री नगर खाले में आर्थिक रूप से कमजोर किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन के पैकेट, बिस्किट एवम् फ्रूटी दी गई।
अतिथि के रूप में समाजसेवी भाई रवीन्द्र आनंद क्षेत्र की पार्षद आशा भाटी जी एवम् मीरा कथैत समाजसेवी भाई सेमवाल उपस्थित रहे।
अध्यक्ष रमा गोयल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पटके पहनाकर एवम् सैनिटाइजर देकर किया गया। इस अवसर पर रविंद्र सिंह आनंद ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई किसी पार्टी विशेष के ही नेता नहीं थे बल्कि वह एक भारतीय नेता थे वह उच्च कोटि के कवि एवं समाज सुधारक थे उन्हें आजाद शत्रु भी कहा जाता है
सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, अमिता गोयल, भक्ति कपूर, राखी गुप्ता, सुमन जैन, बबीता गुप्ता, सुमन पांडेय, संगीता अग्रवाल, नवीन , खन्ना जी एवम् महावीर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की संयोजिका सुधा जी रही। उन्होंने सबके साथ मिलकर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयन्ती सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरूआत, कमजोर किशोरियों को नैपकिन, बिस्किट और फ्रूटी दी गई
नौकरी दिलाने के नाम पर फेसबुक फ्रेंड से हड़पे साढ़े 5 लाख रुपये
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस में भर्ती करने के नाम पर लाखों रूपये ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज के तौर पर हुई है. आरोपी सूरज ने पहले एक शख्स से फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद उसे दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे साढ़े 5 लाख रुपये हड़प लिए.
दरअसल उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले दीपक नाम के एक शख्स ने फरीदाबाद पुलिस को शिकायत दी कि 17 जुलाई 2019 को वो अपनी बहन के घर बल्लभगढ़ रहने आया था और करीब डेढ़ साल तक वो वहां रहा. दीपक ने शिकायत में बताया कि उस दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर सूरज नाम के लड़के के साथ हो गई थी.
सूरज ने दीपक को दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन खाते में डलवा लिए और दीपक के व्हाट्सएप पर फर्जी एडमिट कार्ड भेज कर विश्वास दिलाया की उसकी नौकरी पक्की है, जल्द ही उसे ट्रेंनिंग के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद सूरज ने दीपक का फोन उठाना बंद कर दिया. दीपक को ये भी पता चला कि जो एडमिट कार्ड उसे मिला है, वो फेक है. तब दीपक को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई है.
फरीदाबाद पुलिस ने फरवरी में मामला दर्ज किया था और करीब 10 महीने तक आरोपी की तलाश करती रही. आखिरकार पुलिस आरोपी सूरज को बिहार के बेतिया से गिरफ्तार कर ही लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि ठगी के इस मामले में उसके साथ और कौन कौन शामिल था.
घर से खेलने गयी बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋशिकुल नई बस्ती क्षेत्र में 11 वर्शीय बालिका के साथ दुश्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने की घटना से षहर के लोगो में भारी रोश है पुलिस ने घटनाक्रम के दोशी को गिरफतार कर मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराया तथा अभियुक्त के खिलाफ दुश्कर्म पोक्सो हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार ़ऋशिकुल नई बस्ती निवासी ठेकेदार दीपक चौधरी की बेटी विगत दिवस षाम को लगभग चार बजे खेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेलते वक्त गायब हो गयी थी देर षाम तक बच्ची के घर नही पहुचने पर घर वालो ने बच्ची को काफी तलाष किया परन्तु बच्ची के नही मिलने पर बच्ची के परिजनो के द्वारा इस मामले की जानकारी हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीष्वरानंद को देने पर विधायक के मौके पर पहुचने पर पुलिस ने तेजी से बच्ची की तलाष षुरू की ।
तलाषी के दौरान पास के एक मकान जिसे एक प्रोपर्टी डीलर ने अपने कपडे के व्यवसाय के गोदाम के रूपमें ले रखा है उसमें बच्ची का षव बरामद किया तथा पुछताछ के दौरान प्रोपर्टी डीलर के भांजे रामतीर्थ को गिरफतार कर लिया इसी बीच प्रोपर्टी डीलर राजीव मौके से फरार हो गया पुलिस गोदाम मालिक राजीव की तलाष में संभावित स्थानो पर छापेमार रही हैै पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा इस घटना से सारे षहर में भारी रोश है।
बहशी दरिंदे को पैरवी के लिए नहीं मिलना चाहिए अधिवक्ता: डॉ विशाल गर्ग
हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने मासूम के कातिल को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाते हुए बार एसोसिएशन से अधिवक्ता उपलब्ध न कराने की गुहार लगाई। उन्होंने हैदराबाद की घटना से सबक लेते हुए दरिंदों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
हरिद्वार में 11 साल की मासूम के साथ हुए हादसे से लोग बहुत ही आहत हैं। उन्होंने मासूम के हत्यारे दरिंदे आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई है। डॉ विशाल गर्ग ने रोशनाबाद बार एसोसिएशन के सचिव हिमांशु सैन को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी की मासूम बच्ची को घर बुलाकर उसे मौत के आगोश में सुला दिया। जब मासूम बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि ऐसे दरिंदे की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं मिलना चाहिए। इस मौके विक्रम सिंह नाचीज, विश्वास सक्सेना, वीर गुर्जर, सचिन अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, मुकेश आदि शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना
हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) आज महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ऋषि कुल कालोनी में जो विभत्स कांड अबोध बालिका के साथ हुआ उसके घर पर सांत्वना प्रकट करने के लिए गया तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया यह लड़ाई हम लड़ेंगे और जब तक दोषी पकड़े नहीं पकड़े जाते हम लगातार संघर्ष करेंगे।
उनके परिवार को सांत्वना प्रकट करने प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राज्य मंत्री और प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल पूर्व विधायक अमरीश कुमार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल मेयर अनीता शर्मा, मेयर पति अशोक शर्मा ,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी शुभम अग्रवाल यशवंत सैनी रवि कश्यप शैलेंद्र एडवोकेट,न ईम कुरैशी,शफीखान,धर्मपाल ठेकेदार पार्षद जफर अब्बासी पार्षद तासीनअंसारी,आदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कांग्रेस संगठन से निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे बाहर
हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक यूनियन भवन मायापुर में आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा की गई प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि पूर्व में नियुक्त किए गए वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष के साथ एक बैठक प्रत्येक माह होना निश्चित है जो भी वार्ड व बूथ अध्यक्ष निष्क्रिय हैं उनके स्थान पर तुरंत दूसरे नियुक्त किऐ जाएं।
सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सभी कार्य 1 सप्ताह में हो जाने चाहिए महिलाओं की इस में अधिक से अधिक भागीदारी हो।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे 60 वार्ड हरिद्वार तथा 13 वार्ड शिवालिक नगर में सभी वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त हैं। इनकी तुरंत एक बैठक बुलाकर इनको कार्य सौंपा जाएगा तथा जो भी दिशा निर्देश प्रदेश से आएगा उनको तुरंत पूरा किया जाएगा।
प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है दिनदहाड़े लूटमार तथा छोटी छोटी लड़कियों के साथ अनाचार हो रहा है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जनता खौफ से घरों में से बाहर नहीं निकल रही है।आज भी ऋषिकुल कॉलोनी में 11वर्ष की बालिका के साथ सामूहिक अनाचार करके उसकी हत्या कर दी गयी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हम दो वर्ष से हरिद्वार की जनता को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु नगर विकास मंत्री कोई भी कार्य नहीं करने दे रहे हैं।
इस लड़ाई में जनता पिस रही है जनता का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है।श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जो सरकार नहीं कर सकती उसको रहने का कोई अधिकार नहीं है यह सरकार महिलाओं के हत्यारों को तथा बलात्कारियों को वकील तथा पैसा उपलब्ध कराती है इससे ज्यादा और शर्म की क्या बात हो सकती है।नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी,ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप,शुभम अग्रवाल,शैलेन्द्र एडवोकेट,गुलबीर सिंह ने संयुक्त रुप से विश्वास दिलाया कि 1 सप्ताह में सभी वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों का निर्धारण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में बीना कपूर, विशाल राठौर,अशोक शर्मा, सतीश कुमार महासचिव,महंत श्यामपुरी, अरविंद चंचल,जटाशंकर श्रीवास्तव,रचित अग्रवाल,दिनेश पुंडीर,प्रदीप अग्रवाल पी सी सी,अजय शर्मा,तहसीन अंसारी,जफर अब्बासी,शिव कुमार जोशी,शाहनवाज कुरेशी अध्यक्ष अल्पसंख्यक,कैलाश प्रधान, सरदार रमणीक सिंह, अरविंद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे
उत्तराखंड़ : कोरोना 448 आज नए संक्रमित मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 86765 पहुंचा, 13 की हुई मौत
देहरादून, उत्तराखंड़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 448 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86765 पहुँचा | जबकि आज 13 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में अभी तक 78686 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं ।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5584 एक्टिव केस। कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.69 प्रतिशत, राज्य में अभी तक 1426 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
राज्य मे अभी तक 1546274 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिवआ चुकी है। जबकि 14714 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज 15749 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव और 13612 सैम्पल टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए ।
हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर…
देहरादून – 157
नैनीताल – 113
उत्तराकाशी – 39
हरिद्वार – 31
टिहरी – 23
पिथौरागढ़ – 19
रुद्रप्रयाग – 14
अल्मोड़ा – 12
पौडी – 11
यूएसनगर – 10
चंपावत – 10
बागेश्वर – 07
चमोली – 02
पर्यटक कोविड 19 के दिशा निर्दशों का पालन करते हुये उत्तराखण्ड़ में ले छुट्टियों का आनन्द
देहरादून । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने क्रिसमस पर्व पर पर्यटकों का आह्वान करते हुए कहा है कि दिसंबर माह में क्रिसमस के त्यौहार में वह उत्तराखंड अवश्य आयें। महाराज ने कहा कि क्रिसमस त्योहार का सप्ताह करीब आ रहा है। क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं साथ ही उनसे हमारा यह भी अनुरोध है कि वह कोविड-19 के लिए सरकार के उचित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छुट्टियों का आनंद लें।’’
श्री महाराज ने कहा कि भारत में सभी जगह क्रिसमस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड स्थित होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत में तैयार हैं। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड के सभी हितधारकों को आने वाले सप्ताह के लिए बुकिंग और ईवेंट के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो कि कोरोना काल में एक अच्छी खबर है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, “उत्तराखंड के अनेक जगहों पर बर्फ गिरती है जो क्रिसमस की भावना को प्रदान करता है। हम उन पर्यटकों की अच्छी क्वेरी को देखकर खुश हैं, जो आने वाले सप्ताह में विशेष रूप से क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए हमारे राज्य में आने की योजना बना रहे हैं। हमें विश्वास है कि उचित दिशा-निर्देशों के साथ लोग पिछले वर्षों की तरह इस बार भी अपनी छुट्टियों का आनंद लेंगे।”
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष, संदीप सहानी ने कहा, ‘हम दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास के स्थानों के लोगों से अच्छी बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी विभिन्न होटल क्रिसमस त्यौहार को मनाने के लिए थीम पार्टी और केक मिश्रण समारोह का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत स्पष्ट है कि कोविड ने इस साल परिदृश्य को बदल दिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यटकों के साथ-साथ सभी हितधारक भी दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करें।’’
नैनीताल होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एनएचआरए) के अध्यक्ष, दिनेश शाह ने कहा, ‘हमें क्रिसमस के लिए पर्यटकों की अच्छी बुकिंग मिल रही हैं। यहां अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से होटल और रेस्तरां की जांच करते हैं कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के पास स्थित एक होटल के मैनेजर अभय त्रिपाठी ने कहा, “हम दिसंबर के आखरी सप्ताह से पहले पर्यटकों की अच्छी बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं। पर्यटकों को क्रिसमस त्योहार पर थीम पार्टियों, संगीत भरी रातों और अन्य गतिविधियों के द्वारा बहुत आकर्षित किया जाता है। हम कोविड-19 के बीच सुरक्षित रहने के लिए अपनी जगह को साफ और सेनेटाइज कर रहे हैं, तथा सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।
सड़कों की धीमी प्रगति पर बिफरे मंत्री, अधिकारियों को बैठक से लौटाया
देहरादूनः सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें नए मोटर मार्गों की प्रगति के साथ ही पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। यही नहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैठक से वापस भेजते हुए सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिये।
विधानसभा सत्र के भोजनावकाश के दौरान डाॅ. रावत ने अपने कार्यालय कक्ष में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजेएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान डाॅ. रावत द्वारा लोनिवि के अधिकारियों से देघाट-समैया-जगतपुरी-बूंगीधार मोटर मार्ग, बूंगीधार-बीरू की धुनी-नक्चुलाखाल मोटर मार्ग, उफरैंखाल-सराईखेत मोटर मार्ग एवं चैखाल-उफरैंखाल मोटर मार्गों के मरम्मत एवं डामरीकरण की प्रगति रिपोर्ट जाननी चाही तो विभागीय अधिकारी बगलें झांकने लगे। जिस पर डा. रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बैठक से चले जाने के निर्देश दिये।
उनका कहना था कि उक्त सड़कों के संदर्भ में इससे पूर्व भी दो बैठकें हो चुकी है जिसमें स्वयं विभागीय सचिव आर.के. सुधांशु भी मौजूद थे। इसके बावजूद उक्त सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिस पर उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में पीएमजेएसवाई के अंतर्गत आने वाले पुलों एवं मोटर मार्गों की भी समीक्षा की गई। जिनमें ईडा-नौगांव मोटर मार्ग सौंठी बैंड तक मिलाने एवं थलीसैण-जखोला मोटर मार्ग पर आ रहे राजकीय महाविद्यालय थलीसैण के खेल मैदान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा उन्होंने चाकीसैण-जाख मोटर मार्ग को पीएमजेएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। वहीं माजरामहादेव -नौलीसैण मोटर मार्ग, समैया-बसोला मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर-ऐंठी मोटर मार्ग पर पुल के डीपीआर बनाने निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में पीएमजेएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास सड़कों के मरम्मत हेतु बजट की भारी कमी है जिसके लिए राज्य सरकार को अलग से व्यवस्था करनी होगी।
बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी अयाज़ अहमद, मुख्य अभियंता पीएमजेएसवाई के.पी. उप्रेती, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी राजेश चंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता पाबौं दिनेश मोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता श्रीनगर प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता बैजरों आदर्श गोपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्रीनगर मुकेश सकलानी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।