Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1758

मनीष सिसोदिया ने कहा,समय और जगह बताएं, मैं खुली बहस के लिए उत्तराखंड आने को तैयार

0

दिल्ली/देहरादून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता,मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे पर यहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पिछले चार सालों में उनके द्वारा किए कोई भी पांच जनहित के कामों को गिनाने के लिए कहा था। जिसके लिए उन्होंने खुली बहस की चुनौती दी थी । उसके बाद उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बीजेपी सरकार के किए कामों को गिनाने की बात कही ।

आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा,आप समय और दिन बता दीजिए जिसके लिए वो एक बार फिर जनहित के लिए कामों पर खुली बहस के लिए उत्तराखंड आने को तैयार हैं । इसके अलावा उन्होंने कहा,हमारे पास उत्तराखंड के कई लोग आते थे जो कहते थे कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में चुनाव जरूर लड़ना चाहिए, इसलिए हम उत्तराखंड के चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और पूरे 70 सीटों पर चुनाव लडेंगे । इसके बाद जब वो उत्तराखंड गए तो उन्हें ऐसे कई लोग मिले जिन्हें, अपनी सरकार से बहुत सी शिकायतें थी। इनमें से ज़्यादातर लोगों का यही मानना था, कि त्रिवेंद्र रावत की सरकार ने पिछले चार सालों में कोई काम नहीं किए । कई लोगों ने कहा,त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्क सरकार है ।

इसके अलावा ,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के उत्तराखंड की जनता के जनहित के काम पर खुली बहस पर खुशी जताते हुए कहा ,मुझे बहुत खुशी है कि एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से चार बार के विधायक उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों पर हमसे बहस के लिए तैयार हैं। इस बहस से पहली बार, उत्तराखंड के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर खुली देखेंगे और उन्हें ये पता चेलगा कि उत्तराखंड में कितना काम हो सकता था और कितना काम असल में हुआ है। जिसके बाद उन्होंने,मदन कौशिक द्वारा दी चुनौती को स्वीकार करते हुए
उनसे समय और जगह बताने के लिए कहा,ताकि वो उस बहस के लिए पहुंच सके।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास युपीआई भुगतान के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक, भारत के प्रमुख बैंकों से दी बेहतर सुविधा- एनपीसीआई रिपोर्ट की पुष्टि

0

देहरादून,  भारत की घरेलू पेटीएम पेमेंट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पी पी बी एल), ने युपीआई लेनदेन की सफलता दर के मामले में एक बार फिर भारत के सभी प्रमुख बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम पेमेंट पेमेंट्स बैंक में सभी युपीआई रिमिटर बैंकों में 0.02 प्रतिशत और सभी युपीआई लाभार्थी बैंकों के बीच 0.04 प्रतिशत की सबसे कम तकनीकी गिरावट है। अन्य सभी प्रमुख बैंकों में एक तरह से उच्च तकनीकी गिरावट दर लगभग 1 प्रतिशत है। यह पेटीएम पेमेंट्स बैंक में इन-हाउस टेक्नोलॉजी-इन्फ्रास्ट्रक्चर की श्रेष्ठता की पुष्टि करता है और इसकी सफलता का प्रमुख कारण है।

जबकि अन्य बैंकों के लिए युपीआई लेनदेन ज्यादातर थर्ड-पार्टी ऐप द्वारा संचालित होते हैं, पी पी बी एल देश का एकमात्र बैंक है जो अन्य बैंकों के विपरीत है। यह पेटीएम के इकोसिस्टम से युपीआई लेनदेन को व्यवस्थित करता है, जबकि दूसरे बैंक थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर रहते हैं प् पीपीबीएल के पास पहले से ही अपने मंच पर 100 मिलियन से अधिक युपीआई हैंडल हैं और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर और यहाँ तक कि बड़े व्यापारियों में भी युपीआईपेमेंट्स की वृद्धि को तेज कर रहा है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ सतीश गुप्ता ने कहा, ष्नवीनतम एनपीसीआई रिपोर्ट में हमारा प्रदर्शन उस कड़ी मेहनत का एक प्रमाण है जो टीम वैश्विक बैंकिंग अंतरिक्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी अवसंरचना प्रदान करने के लिए डालती है। जब हम देश भर में अपने ग्राहकों को नवीन उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के लिए ए आई और बिग डेटा का लाभ उठाने की बात करते हैं तो हम दूसरों से बहुत आगे हैं। हमारी तकनीक टीम जिन्हे व्यवसाय में अच्छा दिमाग है, एक सहज और कुशल अनुभव प्रदान करने के लिए चैबीसों घंटे काम करती है। इससे हमें अपने भागीदारों के साथ एक विश्वसनीय और लंबे समय तक चलने वाला संबंध बनाने में मदद मिली है। ”

पी पी बी एल भारत का सबसे सफल पेमेंट बैंक और धन स्रोतों का एक व्यापक मंच बना हुआ है। 100 मिलियन युपीआई हैंडल के अलावा, मंच पर 350 मिलियन वॉलेट, 220 मिलियन सेव्ड कार्ड और 60 मिलियन बैंक खाते हैं।

अटल सप्ताह के दूसरे दिन गर्म कपड़े वितरित किये

0

देहरादून। आज 22 दिसंबर को अटल सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अटल सेना राष्ट्रवादी एवम् हर्षल फाउंडेशन द्वारा सर्दी से बचाव के लिए गरम कपड़ों का वितरण किया गया।
सभी जानते है कि इस समय बहुत ठंड हो रही है, जरूरतमंद लोगों को विशेष रूप से महिलाओं ओर बच्चो को ठंड के बचाव के लिए गरम कपड़े दिए गए।
इस अवसर पर अमिता गोयल, प्रवीण शर्मा, बबीता गुप्ता,राखी गुप्ता, सुमन पांडेय, पुष्पा लिम्बु, सुधा जी, वर्षा गोयल एवम् संगीता अग्रवाल उपस्थित थे।
अध्यक्ष रमा गोयल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती भक्ति कपूर जी ने बहुत सफल एवम् सुंदर प्रोग्राम का आयोजन किया।

चौधरी देवीलाल अवार्ड से सम्मानित हुये वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हरीश लखेड़ा, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटला ने दिया सम्मान

0

नई दिल्ली, लेखन और पत्रकारिता में अपनी प्रतिष्ठित साख रखने वाले डॉ हरीश लखेड़ा को आज ली मेरिडियन होटल में ‘चौधरी देवीलाल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा  लखेड़ा को प्रदान किया गया। ‘मेरी मां फाउंडेशन’ द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉक्टर लखेड़ा को उनकी पत्रकारिता, लेखन और जनसरोकारों से जुड़ी उनकी सामाजिक सक्रियता हेतु प्रदान किया गया।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के सम्मान में दिया जाने वाला पुरस्कार अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार सदैव समाज की सकारात्मक धारा से जुड़ी विभूतियों को प्रदान किया जाता रहा है। डॉक्टर हरीश लखेड़ा लगभग तीन दशक से लेखन और पत्रकारिता से जुड़े हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में सेवाएं दी हैं और दे रहे हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी आधा दर्जन पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

हाल ही में संसदीय पत्रकारिता पर प्रकाशित उनकी पुस्तक को खासी प्रसिद्धि मिली है जो नए पत्रकारों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। इससे पूर्व डॉ लखेड़ा पृथक राज्य उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास पर एक प्रमाणिक और शोध ग्रंथ लेखन की दुनिया को समर्पित कर चुके हैं और अभी भी उनकी अलग-अलग विधाओं की चार पुस्तकों पर कार्य चल रहा है। पत्रकारिता जगत की अनेक विभूतियों ने पत्रकार लखेड़ा को सम्मान प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें शुभकामनाएं दी है।

‘कुली नंबर 1’ का ‘तुझको मिर्ची लगी’ सॉन्ग हुआ रिलीज, हुआ ट्रेंड

0

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगागी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से ‘तुझको मिर्ची लगी’ सॉन्ग को रिलीज कर दिया है। इस गाने के जरिये सभी को यादों के गलियारों में ले जाकर , मूल गायक, कुमार सानू और अलका याग्निक की जादू को फिर से दोहराया है जैसा उन्होंने सन 1994 में किया था।

मिर्ची से भरपुर इस मसालेदार गाने में सभी की नजरें वरुण धवन और सारा अली खान पर होंगी, क्योंकि उन्होंने गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसे डांस करने के लिए उनके कदम पर कदम रखने का प्रयास किया हैं। लालो जॉर्ज – डीजे चतस द्वारा रचित मूल गीत को आनंद-मिलिंद द्वारा कंपोज किया गया है, वहीं इस गाने के बोल समीर द्वारा लिखे गए हैं।

फिल्म को लेकर निर्देशक डेविड धवन ने कहा, “मूल कुली नंबर 1 के गाने बेहद लोकप्रिय और सदाबहार हैं, और मुझे लगता है की इन गानों ने इस फिल्म की मदद की है। मैं हमेशा से स्पष्ट था , कि अगर मैंने कभी इस फिल्म को दोबारा बनाया , तो मैं इन ब्लॉकबस्टर गीतों का उपयोग करूंगा। मूल गाने संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद द्वारा बनाए गए थे और इसके बोल समीर ने लिखे थे, जो मेरे दिल के काफी करीब हैं। हमने नए कुली नंबर 1 में इन गीतों को शामिल करके बहुत सारे काम एक साथ किए हैं।” ‘कुली नंबर 1’ 25 दिसंबर को 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स के पास पहुंचने के लिए तैयार है।

 

Winters में फिर महंगा हुआ अंडा, टूट गया 3 साल का रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली: सर्दी हो या गर्मी खानपान की कुछ चीजें यानी फूड आइटम्स सदाबहार होते हैं. दाल-भात, पनीर, मैगी और मीट के अलावा एक और सदाबहार चीज है जो सेहत के लिए बढ़िया होने के साथ तैयार होने में भी कम समय लेती है. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रोटीन के राजा अंडे (Egg) की जिसके दाम में रिकार्ड तोड़ उछाल आया है. लेकिन इसके बावजूद उसकी डिमांड में रत्ती भर कमी नहीं आई है.

इस तरह टूटा रिकार्ड
सर्दियों के सीजन में नवंबर तक सामान्य रहा अंडा अब ठंड बढ़ने के साथ महंगा हो गया है. अंडे के थोक दाम तो बीते तीन साल का रिकार्ड जल्द तोड़ने वाले हैं. आज की तारीख 21 दिसंबर तक अंडे का ओपन मार्केट रेट बीते तीन साल के रेट का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. बरवाला मंडी में अंडा (Egg price in delhi) 550 रुपये प्रति सैंकड़ा तक बिका. जबकि तय दाम सिर्फ 521 रु. था.

थोक मंडी से खरीदने वाले रिटेलर्स का कहना है कि 3 साल पहले अंडे का ऑफिशियल रेट 543 रुपये तक गया था लेकिन इस साल ये और उंचाई छूने को तैयार है. बरवाला मंडी का ऑफिशियल रेट और उपर चढ़ने की संभावना है.

दाम चढ़ने की वजह बीमारी!
देश की प्रमुख अंडा मार्केट में अंडे का भाव तय कुछ हो रहा है और बिक उससे कहीं ज्यादा दाम पर हो रहा है. इसके पीछे मुर्गियों में आई बीमारी को सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा लेकिन अंडा बाज़ार के जानकार इसे बड़े कारोबारियों की अंडा महंगा करने की एक चाल बता रहे हैं.

सेना का वाहन खाई में गिरा, तीन जवानों की हुई मौत, एक घायल

0

नई दिल्ली: भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। भारतीय सेना का वाहन अचानक सड़क के नीचे जा गिरा। इस दौरान वाहन में सवार तीन जवान शहीद हो गए। वहीं सेना में कर्नल का 13 साल का बेटा भी वाहन में बैठा हुआ था, उसकी भी हादसे में मौत हो गयी। मामला सिक्किम में नाथुला के पास का है। हादसे के बाद सेना के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

सिक्किम में सेना का वाहन खाई में जा गिरा

दरअसल, सिक्किम में सेना का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा नाथुला में चीन भारत बॉर्डर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन सेना के जवानों के साथ कर्नल के बेटे की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।3 जवानों की मौत, एक घायल, कर्नल के बेटे की भी गई जान

मामले में पूर्वी सिक्किम के एसएसपी एसपी येलसारी ने जानकारी दी कि सेना का एक वाहन नाथुला के पास 17 मील दूर जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक बर्फ से लदी गाड़ी से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सेना का वाहन अनियंत्रित होकर पास में एक गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक जवान की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं मृतक जवानों के शव को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधमसिंह नगर : नौ साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0

उधमसिंह नगर, रुद्रपुर के पांच सितारा होटल के जीएम के अपहरण के आज से नौ साल पुराने एक मामले में एसटीएफ ने पांच हजार के इनामी बदमाश को उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है, आरोपी उधम सिंह नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक था, लेकिन एसटीएफ ने आरोपी उसे वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने साल 2011 में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था,

वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी अपने साथियों के साथ 9 साल से फरार चल रहा था | एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए गये आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को इस आरोपी की लंबे समय से तलाश थी, और आरोपी पर पुलिस ने इस पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था | पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नेपाल और उत्तरप्रदेश में कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज हैं, आरोपी गुरमीत सिंह ग्राम बिजोरा जिला उधम सिंह नगर का रहने वाला है |

शातिर अपराधी नौ साल तक नेपाल में छिपा बैठा था. गुरमीत सिंह ने 2011 अप्रैल में अपने दो साथियों के साथ मिलकर रुद्रपुर के पांच सितारा होटल के जीएम का अपहरण कर लिया था, इसके बाद अपराधी नेपाल में 9 साल से छिपा बैठा था |

विधान सभा सत्र : दिवंगत विधायकों को दी श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

0

देहरादून, उत्तराखंड में तीन दिन का विधानसभा सत्र आज शुरू हो गया। वंदे मातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से सत्र से जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संसदीय मंत्री के दायित्व में मदन कौशिक ने श्रद्धांजलि दी। सत्र के शुरू होने से पहले विधानसभा के कर्मचारियों समेत कई विधायकों ने योग किया। पतंजलि योगीपीठ की ओर से योगाचार्य द्वारा यह योग शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। 22 को प्रदेश सरकार 4000 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पास कराएगी। विपक्ष काम रोको प्रस्ताव भी लेकर आएगा।

सत्र के पहले दिन सल्ट के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दिन कोई काम नहीं होगा। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक के मुताबिक अनूपूरक बजट, अध्यादेश आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। पहले दिन ही मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों के जवाब दिए जाने थे। निधन के निदेश के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल भी नहीं होगा।

सत्र के दौरान उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, गणेश जोशी, केदार सिंह, काजी निजामुद्दीन, बिशन सिंह चुफाल, रामसिंह कैङा, विनोद कंडारी, चंदनराम दास, सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजकुमार, दिलीप सिंह रावत, हरबंस कपूर, खजान दास, नवीन दुम्का व ममता राकेश ने भी दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी

गई।

 

मासूम की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका, दो हिरासत में

0

हरिद्वार, उत्तराखंड़ के जनपद हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से दिन के समय लापता हुई मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मासूम की लाश अपने घर से सौ मीटर की दूरी पर बने तीन मंजिला भवन के एक कमरे में मिली। गले में रस्सी पड़ी थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ डाला। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। यह दोनों इसी कमरे में किराये पर रहते हैं।

जानकारी के अनुसार एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की नौ साल की बेटी रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। करीब तीन बजे वह लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आसपास में खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग मायापुर चौकी पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

किसी भी सीसीटीवी की फुटेज में मासूम नहीं दिखी। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मासूम नहीं दिखी तो उसकी आसपास के घरों में तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि रात करीब दस बजे मासूम के घर से सौ मीटर की दूरी पर तीन मंजिल के भवन के सबसे ऊपर एक कमरे में वह मृत मिली। उसके गले में रस्सी थी। कमरे में दो युवक मौजूद थे। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह घर किसी व्यापारी ने एक साल पहले खरीदा था और दोनों युवक किराये पर रहते हैं।

जानकारी के अनुसार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की नौ साल की बेटी रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। करीब तीन बजे वह लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आसपास में खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग मायापुर चौकी पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी दी। सूचना पर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। किसी भी सीसीटीवी की फुटेज में मासूम नहीं दिखी,
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मासूम नहीं दिखी तो उसकी आसपास के घरों में तलाश शुरू की गई।
रविवार रात करीब दस बजे जब मासूम की लाश मिली तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। भीड़ ने घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ डाला। पुलिस को लेकर लोगों में गुस्सा था और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। लोग आरोपियों को मौके पर सजा देने की मांग करने लगे। इस बात को लेकर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई।

प्राॅपर्टी डीलर और कपड़े के थोक व्यापारी राजीव कुमार के मकान से देर रात बच्ची का शव बरामद किया गया था। बच्ची के घर से राजीव कुमार का मकान ठीक सामने है और करीब पचास मीटर की दूरी है। राजीव कुमार की पालीवाल धर्मशाला अपर रोड पर कपड़े की दुकान है।
शव बरामद होते ही राजीव वहां से फरार हो गया था। जबकि मकान में रहने वाले उसके भांजे राम तीरथ यादव निवासी सुल्तानपुर उप्र को पुलिस ने वहीं से दबोच लिया था। बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित लोगों ने उस घर पर पथराव किया। घर का मुख्य गेट और एक बाइक तोड़ दी। घर में आग लगाने की कोशिश की।

राजीव कुमार अपने परिवार के साथ नया हरिद्वार रानीपुर मोड़ के पास रहता है। उसका भांजा तीरथ यादव दो साल से इसी मकान में रहता था। इसी मकान में राजीव ने प्रापर्टी डिलिंग का कार्यालय और कपड़े का गोदाम भी बनाया हुआ है।

राजीव अक्सर यहां आता जाता है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने राजीव और रामतीरथ यादव के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार राजीव की तलाश शुरू कर दी है।
मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद कॉलोनी के लोग रविवार रात को सोये नहीं और सोमवार को भी मातम पसरा रहा। लोगों के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। लोग आरोपियों को मौके पर सजा देने को उतारू थे और इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने तैयार थे। पुलिस ने किसी तरह से लोगों के गुस्से का शांत किया।

रविवार को मायापुर पुलिस चौकी क्षेत्र की एक कॉलोनी से लापता हुई 11 वर्षीय बच्ची की जैसे ही देर रात हत्या कर शव मिलने की सूचना से मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। लोग सूचना मिलते ही मौके की तरफ दौड़ पड़े। जिस गली के अंदर के मकान में बच्ची का शव पड़ा था लोगों का हुजूम वहां इकठ्ठा हो गया। हरिद्वार मे
पहली बार हुई ऐसी घटना से महिलाओं और बच्चों में तो खौफ देखा गया।