Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 1752

नये साल के पहले​ दिन सस्ता हो गया सोना, चांदी भी फीकी पड़ी, जानिए आज का नया रेट

0

नई दिल्ली. 2021 के पहले दिन ही सोना सस्ता हुआ है. हालांकि, सोने के भाव में यह गिरावट मामूली ही है. चांदी आज 404 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना के भाव में गिरावट देखने को मिली है. 2020 में शानदा रिटर्न के बाद अब जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 में भी सोना—चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट कमोडिटीज तपन पटेल ने कहा कि छुट्टियों की सप्ताह की वजह से बुलियन बाजार में मामूली गिरावट देखने केा मिल सकता है.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 1st January 2021) – शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव आज 20 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता हुआ है, जिसके बाद अब नया भाव 49,678 रुपये पर आ गया है. इसके पहले कारोबारी दिन सोने का भाव 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,895 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आ रहा है.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 1st January 2021) – चांदी के भाव की बात करें तो आज इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. चांदी आज 404 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ, जिसके बाद अब नया भाव 67,520 रुपये पर आ गया है. इसके पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 26.34 डॉलर प्र​ति औंस पर रहा है.

इस साल 65 हजार के पार जा सकता है सोने का भाव
जानकारों का अनुमान है कि नये साल यानी 2021 में भी सोना और चांदी की चमक और भी बढ़ेगाी. मुमकिन है कि दोनों कीमती धातुओं के भाव में बड़ा इजाफा देखने को मिले. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 में सोने (Gold) की कीमत 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, वहीं चांदी (Silver) की कीमत प्रति किलोग्राम 90,000 रुपये तक हो सकती है.

अगस्त 2020 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था भाव
आपको बता दें कि 2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस साल Gold ने निवेशकों को 27 फीसदी और Silver ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है. अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी.

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में 361 नए संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे के भीतर 361 नए संक्रमित मिले संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। कुल संक्रमितों की संख्या 91281 हो गई है। जबकि आज छह लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है वही आज 492 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर घर पहुंचे हैं

साथ ही अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 4577 लोग अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 1515 हो गई है।1 जनवरी इस 21 को नववर्ष के पहले दिन आज अल्मोड़ा में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि बागेश्वर में तीन चमोली में एक चंपावत में 17 देहरादून में 124 हरिद्वार में 32 नैनीताल में 87 पौड़ी गढ़वाल में अट्ठारह पिथौरागढ़ में 16 रुद्रप्रयाग में 8 तेरी गढ़वाल में दो उधम सिंह नगर में 26 तथा उत्तरकाशी में 17 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है

मध्यरात्रि को एक कार ने दूसरी को टक्कर मारी

0

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर देर रात्रि कोल्हूखेत पानी बैंड से आगे वाहन दुर्घटना घट गई जिसमें देहरादून से मसूरी आ रही स्थानीय निवासी विनीतपाल सिंह पुत्र रणवीर सिहं अपनी कार यूके 07डीएल7855 को मसूरी की ओर से आर रही एक पर्यटक वैभव कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी लावल पुर थाना चरथावल मुजफफर नगर की कार संख्या यूके 07एफ 7373 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कार सड़क की रेलिंग तोड़ कर सडक से बाहर हो गई। जिसमें सवार घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि इस घटना में मामूली चोंटे लगी है।

कृषि कानूनों का विरोध : गाजीपुर बॉर्डर पहुँच किसान आंदोलन को बोद्ध भिक्षुओं ने दिया समर्थन

0

यूएस नगर, केन्द्र के कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर सहमति न बनने पर शुक्रवार को 37वें दिन भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने धरना जारी है। इस दौरान बॉर्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए बौद्ध भिक्षु भी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हो गए।

वहीं मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के चलते भारतीय किसान यूनियन गुट ने चार जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। किसानों की पंचायत में निर्णय लिया गया कि जब मुख्यमंत्री स्वस्थ होंगे तो उन्हें मांगपत्र सौंपा जाएगा। निर्णय लिया गया कि अब 21 जनवरी को सीएम आवास का घेराव करेंगे, जबकि इससे पहले तीन जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे। इस मौके पर किसानों ने सीएम को संबोधित एक ज्ञापन तहसील के अधिकारियों को सौंपा।

प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह रोड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का शोषण कर रही है। तमाम प्रदर्शनों के बावजूद किसानों को गन्ने और धान का भुगतान नहीं मिल रहा है। इसके विरोध में चार जनवरी को सीएम आवास घेरा जाना था, लेकिन सीएम अस्वस्थ हैं। ऐसे में किसानों की मांग है कि हजारों किसान देहरादून पहुंचेंगे तो मुख्यमंत्री के हाथों में ही ज्ञापन सौंपा जाएगा और जब तक सीएम स्वस्थ नहीं होते, कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाना चाहिए। इस पर निर्णय लिया गया कि अब 21 जनवरी को सीएम आवास घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में किसान देहरादून कूच करेंगे।

जरूरत पड़ी तो वहीं पर तंबू लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अब किसान पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन के समर्थन में रुड़की से तीन जनवरी को किसान दिल्ली कूच करेंगे, पंचायत में जिलाध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। सरकार की ओर से गन्ने के दाम भी तय नहीं किए गए हैं। इसकी वजह से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। ऊपर से चकबंदी विभाग, ऊर्जा निगम आदि किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसी बीच प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन उन्हें सौपा।

हर असम्भकव कोसम्भ व बनानाहै : संजय गुलाटी

0

हरिद्वार,01 जनवरी (कुल भूषण)  महारत्न संस्थान भेल ने हर वर्ष की भांति अपना वार्षिक पर्व ‘बीएचईएल दिवस’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालकनिदेशक संजय गुलाटी ने हीप एवं सीएफएफपी दोनों ही इकाईयों के मुख्य प्रशासनिक भवन प्रांगण में भेल ध्वज फहराया तथा उपस्थित भेल कर्मियों को निष्ठापूर्वक समर्पित सेवा हेतु “भेल प्रतिज्ञा” दिलायी ।

संजय गुलाटी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भेल दिवस तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं । सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि हमें नए साल को अपनी कम्पनी के लिए “उपलब्धियों का वर्ष” बनाना है । गुलाटी ने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ बीएचईएल को भी मिल रहा है ।

 

 

 

 

 

इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों सहित बीएचईएल अधिकारी, कर्मचारी,श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान आदि उपस्थितथे । ।

अनियोजित व दिशाहीन कुंभ पर्व 2021 : अमरीश कुमार

0

हरिद्वार,01 जनवरी (कुल भूषण) पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित  होने वाला कुंभ महापर्व 2021 अनियोजित एवं दिशाहीन होगा। जिसमें परंपराओं व धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मेला शुरू होने में चांद दिन शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्य पूरा नही हुआ है। इसको लेकर कांग्रेसी 4 जनवरी को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमरीश कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेला सर पर आ गया है लेकिन उसके कार्य पूरे नहीं हो सके हैं।  कुंभ महापर्व को लेकर शासन की ओर से 31 दिसंबर तक कार्य को पूरा करने का निर्देश दिये गयू थे। लेकिन अभी तक कुंभ का कोई कार्य पूरा नहीं हुआ है। जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त है। भूमिगत विद्युत लाइनों में फाल्ट आ रहा है।

वहीं पीडब्ल्यूडी के मानकों के विपरित सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते शहर पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ज्वालापुर क्षेत्र की पूर्ण उपेक्षा की गई है। संपूर्ण हरिद्वार जनपद को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए था। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से उत्तराखंड के प्रति भेदभाव  किया  जा रहा है। मेला बजट जारी करने में कोताही की जा रही है। एक ओर सरकार दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन की बात कर रही है। वहीं आमजन को कुंभ स्नान से वंचित करने का प्रयास चल रहा है। वही  किसान  बिल को लेकर अमरीश कुमार ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार हिटलर शाही पर उतारू है। किसानों को कडा़के की ठंड में लगातार 35 दिनों से आंदोलन करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार को किसानों की तनिक भी चिंता नहीं है।

डॉक्टर संजय पालीवाल ने कहा कि कुंभ मेला निधि से शहर में स्थाई कार्य किए जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा पूर्व में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरिद्वार में मेला अस्पताल एवं सीसीआर भवन का तोहफा दिया गया था । पत्रकार वार्ता के दौरान संजय अग्रवाल मुरली मनोहर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ दो करोड़ 21 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास

0

देेहरादून, नूतन वर्ष के आगाज पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात मिली है। विधायक गणेश जोशी ने लगभग दो करोड़ से अधिक के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
शुक्रवार को देहरादून के इन्द्रा नगर गल्जवाड़ी में विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

उन्होनें कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ काम करता है और मैंने संकल्प लिया है कि हम विकास के लिए एक दिन भी चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होनें कहा कि लम्बीधार किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है। डूंगा मसूरी मार्ग, मसूरी रोपवे, मसूरी में टनल जैसे महत्वपूर्ण कार्य पाइपलाइन में हैं एवं जार्ज एवरेस्ट के सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। विधायक जोशी ने कहा कि जल्द ही शहीद रमेश थापा मार्ग का शिलान्यास भी किया जाऐगा।

विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में 32 करोड़ की लागत से पार्किंग निर्माण का कार्य पूर्ण होने जा रहा है। उन्होनें बताया कि गल्जवाड़ी संतला देवी मार्ग का निर्माण भी जल्द कराया जाऐगा। विधायक जोशी ने ग्राम पंचायत गंगोल पंड़ितवाड़ी एवं गजियावाला में विकास कार्यो के लिए पाॅच-पाॅच लाख की धनराशि दिये जाने की घोषणा की। विधायक जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई दी।

कार्यक्रम में राज्य योजना की लागत 201.52 लाख के माध्यम से न्याय पंचायत जोहड़ी एवं मिठ्ठी बेहड़ी की आन्तरिक सड़क एवं सुरक्षात्मक कार्य, जिला योजना की लागत 03 लाख से खाबड़वाला नई कालोनी में सीसी मार्ग का अवशेष कार्य, 04 लाख से गुनियानगांव में सामुदायिक शेड़ का फर्श निर्माण एवं सिडकुल के माध्यम से गजियावाला में मुख्य मार्ग से राजीव के घर तक सड़क निर्माण के कार्य का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी के नई बस्ती इन्द्रानगर में दुर्गा मंदिर में शेड़ एवं सुरक्षात्मक कार्य, जिसकी लागत 9.79 लाख है, का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, विनीता शर्मा, सागर सिंह, सुनील क्षेत्री, मीनाक्षी थापली, बीडीसी ज्योति ढकाल, किरन, ज्योति कोटिया, बंसत कोठाल, प्रेम पंवार, संजय शर्मा, सुरेश जवाड़ी, राकेश शर्मा, धीरज ठाकुर, जितेन्द्र सिंह राणा, समुन्दर सिंह, अनुराग, लक्ष्मण सिंह रावत, अन्नु पुण्डीर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल सहित अधिकारीगण एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

अमिताभ बच्चन ने यूं किया New Year 2021 सेलिब्रेट, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

0

मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण नए वर्ष का जश्‍न मनाने पर पाबंदियों के चलते लोगों ने अपने घरों में बीते साल को अलविदा करते हुए न्‍यू ईयर का स्‍वागत किया। बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) जोर शोर से नए साल 2021 (New Year 2021) का स्‍वागत करते हुए जश्‍न मनाया।

बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने अपने परिवार वालों के साथ नए साल का जश्‍न अपने घर पर ही मनाया। अमिताभ और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने परिवार के साथ मनाई गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया। इन फोटोज में अमिताभ बच्‍चन को पार्टी हैट और स्नेज़ी चश्मा पहने हुए, एक तस्वीर में उन्हें जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ देखा जाता है।

कूल लुक में नजर आए अमिताभ बच्‍चन

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्‍वीर शेयर की है उसमें वो बहुत कूल लुक में नजर आ रहे हैं। आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और सर पर हैट पहने हुए अमिताभ ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा- “यह एक अजीब वर्ष 2020 था और अगला भी अजीब हो सकता है, लेकिन पिछले की तुलना में बेहतर अर्थों में और 1.1 का अनुभव है। ’21 में इसके बारे में एक निश्चित रिंग है । एक रिंग जो ध्यान को उत्तेजित करती है। कई बार बिना बताए की तुलना में बेहतर साबित होता है, जीवन के सभी क्षेत्रों में अधिकांश समय, यहां तक ​​कि यह चलता है। मोर्चे के सामने आने और संकल्प के वादों को पूरा करने और आदतों के काम में बदलाव लाने के लिए एक प्रतीक्षा है और बहुत अधिक जिस पर शायद ध्यान नहीं दिया गया। ”

 

https://www.instagram.com/p/CJeZAf0h7Xx/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐश्वर्या ने अन्य तस्वीरें भी साझा कीं, जहां वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। ऐश्‍वर्या ने “लव, PEACE और HAPPINESS GOD BLESS HAPPY 2021 पोस्‍ट पर लिखा। एक दिन पहले, अमिताभ ने आराध्या के साथ म्यूजिक रिकॉर्ड करते हुए तस्वीरें साझा की थीं, जबकि ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने फोन पर उस क्षण को कैप्चर किया था।

सार्थक पहल : ‘रन फार कोरोना फ्री पिथौरागढ़’ मैराथन का हुआ आयोजन

0

पिथौरागढ़, जनपद में नया साल के पहले दिन लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य को लेकर एक मैराथन दोड़ का आयोजन किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर ‘रन फार कोरोना फ्री पिथौरागढ़’ मैराथन 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवाओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल कि देखरेख में भाग लिया। मैराथन दौड़ संग्रहालय से शुरू होकर पंड़ा होते हुये मानस एकेडमी में समाप्त हुई।

मैराथन दौड़ में प्रथम से लेकर 6 स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार की व्यवस्था मानस एकेडमी द्वारा की गई। मोहित जोशी प्रथम, सौरभ कलखुडिया द्वितीय शुभम कलखुडिया, तृतीय भूपेन्द्र बिष्ट चतुर्थ पवन नाथ पंचम पवन धामी छठे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि मानस एकेडमी के एडम आफीसर गजेन्द्र बोरा थे। बोरा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बोरा ने कहा भविष्य में भी मानस एकेडमी युवाओं का उत्साहवर्धन करेगी। इस अवसर पर विजेन्द्र पटियाल, हेम पाण्डे, दिनेश भटृ आदि मौजूद थे।

पिता ने चंद रुपयों के लिए किया एक महीने के बच्चे को सौदा, पुलिस ने ढूंढ निकाला

0

हैदराबाद (Hyderabad) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सिर्फ कुछ रुपयों के लिए एक बाप (Father) ने अपने एक महीने के बच्चे को बेच डाला. रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना चादरघाट पुलिस स्टेशन (Police Station) इलाके की है.

यहां एक पिता (Father) ने महज 70 हजार रुपयों के लिए अपने एक महीने के बच्चे (One Month Old Baby) को बेच दिया. मां की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद से बच्चे को ढूंढ निकाला और वापस मां को सौंप दिया.

पिता ने 70 हजार में किया बच्चे का सौदा

हैदाराबाद के चादरघाट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को एक महिला ने पुलिस स्टेशन में आकर मदद की मांग करते हुए बताया था कि उसके पति ने उसके एक महीने के बच्चे को सिर्फ 70 हजार रुपए में बेच दिया है,इसके साथ ही उसने पुलिस से बच्चे को वापस लाने की गुहार लगाई थी.

60 CCTV की मदद से पुलिस ने बच्चे को ढूूंढा

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब 60 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद, एल बी नगर पुलिस स्टेशन इलाके में एन टी आर नगर में आज आफरीन नाम की उस महिला को ढूंढ निकाला गया जिसने बच्चे को खरीदा था. पुलिस ने उसके पास से मासूम को वापस लेकर बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया.

वहीं आफरीन का कहना है कि उनके बेटे की मौत हो गई थी, इसीलिए उसने बच्चे को पालने के लिए उसके पिता से खरीदा था. बच्चे के पिता ने उससे एक लाख की मांग की थी, लेकिन उसने 70 हजार में बच्चे को ले लिया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बतादें कि बच्चे के माता-पिता बहुत ही गरीब हैं, वह भीख मांगकर अपनी गुजर बसर करते हैं.