Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1749

समीक्षा – वर्ष 2020 के शिक्षा संबंधी घटनाक्रमों की समीक्षा – आकाश चौधरी, प्रबंध निदेशक, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड

0

वर्ष 2020 शिक्षा क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी रहा है। 34 वर्षों के अंतराल के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की शुरुआत हुई। यहां तक कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर के शिक्षकों और छात्रों के लिए काफी अनिश्चितता पैदा कर दी, जिससे दुनिया भर में ऑनलाइन पढाई में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई और इसे स्वीकृति प्रदान की गई।

भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षा नीति को बदलने के रोडमैप के रूप में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की घोषणा वर्ष का मुख्य आकर्षण था। नई नीति हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली की कमियों से प्रभावी ढंग से निपटती है और एक बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। इस नीति के कई पहलुओं में एक प्रमुख पहलू शिक्षा और प्रौद्योगिकी का परस्पर संबंध है। पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने खुद को एक सूचना से भरपूर समाज में बदल दिया है और कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण शिक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है।

लॉकडाउन के कारण, इस वर्ष ई-लर्निंग, और ब्रॉडकास्टिंग क्लासेस की शुरुआत हुई, जिसने भौगोलिक दूरियों के बावजूद शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के तौरदृ तरीकों को तेजी से सक्षम बनाया, महानगरों और टियर 2ध्3 शहरों के बीच डिजिटल विभाजन को कम किया। डिजिटल साक्षरता में वृद्धि और स्मार्टफोन पैठ का विस्तार होने के साथ, ऑनलाइन पढाई का शिक्षा के लिए एक लोकप्रिय कार्यप्रणाली के रूप में उभरना जारी है।

चूंकि इस शैक्षणिक वर्ष में विद्यालयों में वापस पूरी तरह से पढाई की संभावना नहीं दिखती है, इसलिए विशेष रूप से प्राथमिक और माध्यमिक स्तरों के लिए निर्देश के माध्यम के रूप में ऑनलाइन को बढावा देना जारी रहेगा।

2021 में पढाई का हाइब्रिड मॉडल आदर्श बन जाएगा, ऑनलाइन और कक्षा में पढाई का समन्वय होगा। हालांकि कोविड-19 का टीका लगने के बाद स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बड़े पैमाने पर खोला जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन पढाई का अनुभव कई लोगों को हाइब्रिड पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा और छात्र सप्ताह में 3 दिन संस्थान आयेंगे और शेष 3 दिन ऑनलाइन अध्ययन करेंगे।

इस वर्ष के दौरान कठिन समय के अनुकूल खुद को ढालते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने निम्नलिखित कुछ उपायों के माध्यम से ऑनलाइन पढाई के शानदार अनुभव प्रदान किएरू

– सभी नामांकित छात्रों के लिए शीर्ष शिक्षकों के वीडियो के साथ ऑनलाइन अध्ययन योजना

– माइक्रोसॉफ्ट से लाइव ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना लाइव व्याख्यान

– छात्रों और उनकी पढाई का मूल्यांकन जारी रखने के लिए साप्ताहिक ऑनलाइन असाइनमेंट और टेस्टिंग मंच।

– माता-पिता की चिंताओं को सुनने और उन्हें जल्दी हल करने के लिए अभिभावक शिक्षक बैठकें ऑनलाइन

– एक- एक कर सभी छात्र अकादमिक टीमों से ऑनलाइन वीडियो कॉल से जुड़ते हैं ताकि छात्रों को उनकी पढाई को समझने में मदद मिल सके और उन्हें बेहतर करने में मदद मिल सके

– छात्रों के लिए कम कीमत पर टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे सीखने के उपकरणों की खरीद को आसान बनाया

– एईएसएल ने देश के दूरस्थ स्थानों में जेईई ध् एनईईटी उम्मीदवारों को कोचिंग के लिए एयरटेल डिजिटल टीवी के साथ भागीदारी की। इसके साथ, क्लासरूम और डिजिटल के बाद, एईएसएल ने नीट और जेईई के लिए अलग टीवी चैनल उपलब्ध कराने के लिए सैटेलाइट एजुकेशन के क्षेत्र में कदम रखा।

– मेरिटनेशन के माध्यम से प्रदान की जाने वाली निरू शुल्क ऑनलाइन लाइव कक्षाएं रू मेरिटनेशन ने 7 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए और जेईई ध् नीट जैसी विशेष परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्कूल और संस्थानों के बंद होने के प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए विशेष निःशुल्क लाइव कक्षाएं प्रदान कीं ताकि उनकी सीखने की प्रक्रिया प्रभावित न हो।

– नीट / जेईई परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स जैसे लाइव ऑनलाइन शॉर्ट कोर्स रू आकाश ने नीट और जेईई (मेन और एडवांस्ड) जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद करने के लिए छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन क्रैश पाठ्यक्रम भी शुरू किया।

चूंकि सरकार ने कोविड -19 वायरस के प्रसार की जांच के लिए शिक्षण केंद्रों और कार्यालयों को बंद करने के बारे में एडवाइजरी जारी की थी, इसलिए एईएसएल ने यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं ताकि छात्रों के लिए पढाई की निरंतरता बनी रहे। एईएसएल के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी अध्ययन, पठन सामग्री और परीक्षाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए।

महामारी के दौरान जेईई / नीट की तारीखों की घोषणा की गई थी, एईएसएल ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए सबसे अच्छे प्रयास किये हैं। इसके अलावा, आकाश में शिक्षक देश भर में छात्रों के साथ आकाश लाइव के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़े हुए थे, जो जेईई ध् नीट उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से बनाया गया लाइव मॉड्यूल है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) 2020 के लिए यह आगे बढने का वर्ष रहा है। इस वर्ष की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं

1) तेजी से विकास और व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अपने प्रबंधन को मजबूत करने और पेशेवर बनाने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों के अनुरूप, एईएसएल ने श्री अभिषेक माहेश्वरी को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया। अभिषेक एईएसएल के मुख्य प्रस्तावों की रणनीति तैयार करने और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे जिसमें क्लासरूम, हाइब्रिड और डिस्टेंस लर्निंग के साथ-साथ डिजिटल भी शामिल हैं। उनका फोकस समूह के लिए लाभदायक वृद्धि दिलाने के साथदृ साथ छात्रों को बेहतर समर्थन देने के लिए विभिन्न चैनलों में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम शुरू करने की प्रक्रिया जारी रखना होगा।

2) 2020 में एईएसएल ने 6 नई शाखाएँ खोली है, इस तरह अब 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हमारी कुल 212 शाखाएं हो गई हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में सबसे बडा है। आज, हमारे साथ 2.5 लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं।

3) हमने यह भी देखा कि आकाश डिजिटल और मेरिटनेशन के साथ ऑनलाइन पढाई के क्षेत्र में हमारी उपस्थिति बढ़ रही है। वास्तव में, डिजिटल क्षेत्र में अपनी वृद्धि जारी रखने के लिए, एईएसएल ने इस वर्ष एक नई सहायक कंपनी, आकाश एडु टेक प्राइवेट लिमिटेड (एईपीएल) का गठन किया।

4) 2020 में आकाश इंस्टीट्यूट से नीट दृ यूजी में 84,200 से अधिक छात्रों ने क्वालीफाई किया थाय आकाशियन ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए, सामान्य श्रेणी में शीर्ष 100 में 34 स्थान हासिल किये, और 7 छात्र स्टेट टॉपर बने।

5) जेईई (एडवांस्ड) में 2020 में आकाश से 1,583 छात्रों ने क्वालीफाई किया। अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 1 आकाशियन ने हासिल किया, जबकि सभी श्रेणियों में शीर्ष 100 में 41 छात्रों ने जगह हासिल की। आकाश इंस्टीट्यूट के 140 छात्रों ने सभी श्रेणियों में शीर्ष 500 में और 247 छात्रों ने शीर्ष 1000 में जगह हासिल की।

6) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने श्रेष्ठ क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की। इसके अलावा, इसने युवराज सिंह के साथ एक टीवीसी लॉन्च किया था, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया और यूट्यूब पर 30 मिलियन व्यूज पार किए।

7) 2020 में, हमने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया और प्रौद्योगिकी में भारी निवेश करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, ताकि हम छात्रों के लिए अपने पाठ्यक्रम में लगातार सुधार करें और क्षमताओं को बढ़ाएं। इसके लिए, कंपनी ने लगभग 2.5 लाख छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और एसएपी के साथ टाई-अप किया है। यह पहल भारत में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए माइक्रोसॉफ्ट टीमों का सबसे बड़ा कार्यान्वयन था जो एक आम मंच के माध्यम से आकाश की 210 से अधिक शाखाओं में 2.5 लाख से अधिक छात्रों और 2000 शिक्षकों को जोड़ेगा।

8) एईएसएल ने 2020 में अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई और चिकित्सा के छात्रों के लिए आकाश पीजी प्लस कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम एक विशेष रूप से डिजिटल कोर्स है जिसे विशेष रूप से एमबीबीएस कर रहे डॉक्टरों और वैसे प्रोफेशनलों को कोच करने के लिए तैयार किया गया है जो एमबीबीएस पूरा कर चुके हैं और पीजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

9) आकाश क्लासरूम कार्यक्रम के सभी पूर्व छात्रों को संस्थान, शिक्षकों और बैचमेट्स से जोड़ने के उद्देश्य से, एईएसएल ने पहली बार आकाश स्टुडेंट एलुमनी पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में संचार स्थापित करने के लिए संपर्क के प्रभावी माध्यम के रूप में काम करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से पूर्व छात्रों को आकाश इंस्टीट्यूट के बारे में नवीनतम समाचार और अपडेट प्राप्त होंगे और वे शिक्षा उद्योग में होने वाली प्रमुख घटनाओं से खुद को अवगत रख सकते हैं।

देहरादून : 70 लाख किट्टी ठगी के आरोपी दम्पति, 12 साल बाद नोएडा से गिरफ्तार

0

देहरादून, धोखाधड़ी के आरोप में 12 साल से फरार चल दंपति को एसओजी और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। फरार दम्पति पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दंपति ने वर्ष 2006-08 में सैकड़ों महिलाओं को किट्टी के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। बुधवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसपी सिटी श्वेेता चौबे की निगरानी में सिटी पुलिस डालनवाला के एक मुकदमे में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में इंस्पेक्टर एसओजी एश्वर्य पाल और डालनवाला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मणिभूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नोएडा से संजीव बस्सी निवासी आदर्श नगर, किशननगर चौक और उसकी पत्नी नविता बस्सी को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ सुधा पटवाल नाम की महिला की शिकायत पर डालनवाला में वर्ष 2008 में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि इन्होंने अपनी ज्वेलरी शॉप के माध्यम से एक किटी संचालित की थी।
इसमें वर्ष 2006 से 2008 तक सैकड़ों महिलाओं ने दो-दो हजार रुपये कर करीब 65 से 70 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन दंपति ने उनमें से किसी को यह पैसा नहीं लौटाया। इनके ऊपर जब दबाव बनाया गया तो शहर छोड़ दिया। इस दौरान ये कभी गुजरात तो कभी महाराष्ट्र के शहरों में रहे। आरोपी दंपति पर पहले ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम था। पिछले दिनों इसे बढ़ाकर 10-10 हजार रुपये कर दिया गया था,
आरोपी दंपति यहां से सीधे गुजरात चला गया था। दोनों ही हीरा तराशने का काम जानते हैं। यहां भी इनकी दुकान हीरे के ज्वेलरी तैयार करने वाली थी। गुजरात में इन्होंने पहले इस काम को किया और फिर प्रॉपटी डीलर बन गए।

कुछ साल बाद ये वहां से भी निकल गए और मुुंबई में अपनी पहचान छुपाकर रहने लगे। बीते दिनों कोविड काल में काम सब चौपट हो गया। कर्ज भी लिया, लेकिन काम नहीं चला। इसके बाद दो माह पहले ही ये नोएडा आकर रहने लगे। यहां पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस लगातार इनकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पता चला कि दंपति का बेटा यहां एक स्थानीय स्कूल में पढ़ता था। पुलिस ने स्कूल में उसके दस्तावेजों से अहम जानकारी जुटाई। स्कूल से आधार कार्ड आदि के बारे में भी जानकारी मिली। बीते दिनों एक नंबर भी आरोपियों का पुलिस को मिल गया। इसी से लीड लेते हुए पुलिस इन दोनों तक पहुंच गई।

देश में मोदी जैसा नेतृत्व सौभाग्य की बात, हमारी प्रदेश और केन्द्र की सरकार अच्छा कार्य कर रही : दुष्यन्त

0

देहरादून, भाजपा मुख्यालय में विधान मंडल दल के सदस्यों के साथ परिचय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम ने कहा कि देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मोदी जैसे दूरदर्शी,कुशल रणनीतिकार और विकास पुरुष के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत द्वारा की गई।

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भविष्य की अपार संभावनाएं है और पूरा विश्व आज भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश व केंद्र की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है लेकिन विरोधी दल तथ्यहीन तरीके से जनता को गुमराहित करने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए हमे कार्यकर्ताओं व जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों से अवगत कराना है। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीयता का रिश्ता बनाकर उन्हें कार्य मे लगाना चाहिए। आज जो कार्यकर्ता किसी दायित्व में नही हैं ऐसे हरेक कार्यकर्ता को पार्टी के काम में लगाना चाहिए। क्योंकि हरेक कार्यकर्ता राष्ट्रहित के लिए हमारी पार्टी से जुड़ा है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यों की उपलब्धि के साथ उनके व्यवहार से भी लोकप्रियता हासिल होती है इसलिए अपने कार्यकर्ताओ से मधुर व्यवहार स्थापित करना चाहिए।
बैठक में प्रदेश महामंन्त्री संगठन श्री अजेय जी ने प्रदेश भाजपा के आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए कहा कि 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप मनाया जारहा है जिसके तहत प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र व प्रदेश में सकारात्मक माहौल तैयार करना चाहिए हम सभी संगठन के कारण हैं संगठन हमसे नही है इसलिए सभी लोग अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करें। बैठक में सभी मंन्त्री गणों व विधायक उपस्थित रहे।

भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक, केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यो को जनता से करें साझा 

0

(सुनील घिल्ड़ियाल)

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल द्वारा सभी मंडलों के मीडिया प्रभारियों व सोशल मीडिया प्रभारियों की संयुक्त बैठक ली गई, जिसमें उनके द्वारा भाजपा द्वारा केंद्र व राज्य में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी उपस्थित मीडिया प्रभारियों को वर्तमान में सोशल मीडिया के महत्व को बताते हुए सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई सभी योजनाओं को फेसबुक वट्सएप, इंस्ट्रा ग्राम व ट्वीटर के माध्यम से साझा करने की बात कही गई |

उक्त कार्यक्रम में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल महा नगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट व महा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्षा कमली भट्ट व किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कम्बोज भी उपस्थित थे | उक्त कार्यक्रम का संचालन महानगर मीडिया प्रभारी राजीव द्वारा किया गया।

सोना और चांदी हुआ और सस्ता, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

0

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल सोना 50 हजार रुपये के अहम स्तर से नीचे बना हुआ है। वहीं चांदी 67 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर से नीचे आ गई है। कीमतों में ये दबाव मांग में सुस्ती की वजह से देखने को मिला है।

क्या रही आज सोने और चांदी की कीमत

स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,868 डालर और चांदी 25.53 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों और सरकार से आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिये जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही।” हालांकि दूसरी तरफ घरेलू बाजार में मांग सुस्त रहने से घरेलू कीमतों में इसका फायदा नहीं मिला।

कैसी रही इस साल सोने की चाल

कोरोना संकट की वजह से इस साल सोने की कीमतों मे रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। अगस्त को सोना 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा वहीं चांदी ने इसी दौरान 76008 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। दीवाली के बाद से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला। 24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थी, तब से अधिकाश कारोबारी सत्र में कीमतें इस स्तर के नीचे ही बनी रही। हालांकि बीते हफ्ते कोरोना संकट को देखते हुए एक बार फिर सोने और चांदी में बढ़त का रुख देखने को मिला था।

नए कृषि कानूनों के समर्थन में 3.13 लाख किसानों ने कृषि मंत्री को सौंपा पत्र

0

नई दिल्ली । नए कृषि सुधार कानूनों के प्रति अपना समर्थन और विश्वास जताते हुए देश के विभिन्न राज्यों के 3 लाख 13 हजार 363 किसानों ने हस्ताक्षर किए हैं। किसानों के समर्थन वाले इन हस्ताक्षर पत्रों को कन्फेडरेशन ऑफएनजीओस ऑफ़ रूरल इंडिया (सीएनआरआई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर उन्हें सौंपा । इस अवसर पर तोमर ने कहा कि देशभर में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों में उत्साह है। लंबे समय से इन रिफार्म्स की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ संकल्पशक्ति का ही परिणाम है कि आज कृषि क्षेत्र में जरूरी सुधारों को हम जमीन पर उतरते देख रहे हैं।

तोमर ने कहा कि कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की प्रतिबद्धता है और आने वाले कल में भी रहेगी। विगत 6 वर्षों में कृषि सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि एवं इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड, 10 हजार एफपीओ बनाने की स्कीम, किसानों को मांग के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति, लागत मूल्य पर कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर एमएसपी प्रदान करने जैसे कई महत्वपूर्ण उपाय किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्वान लगातार इन सुधारों की अनुशंसा करते रहे। इन सुधारों का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, उन्हें खुले बाजार की स्वतंत्रता प्रदान करना, युवा पीढ़ी को कृषि के क्षेत्र में आकर्षित करना और देश की जीडीपी में कृषि का योगदान बढ़ाना रहा है। नए कृषि सुधार कानून इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लाए गए हैं। समय पर पर इनकी सिफारिशें आती रहीं। इन सुधार कानूनों को लाने से पहले किसान यूनियनों, कृषि क्षेत्र के विद्वानों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कृषि मंत्रियों इत्यादि से विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

सीएनआरआई, कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों का सबसे बड़ा परिसंघ है। सीएनआरआई द्वारा एनजीओ के माध्यम से 20 राज्यों में कृषि सुधार कानूनों पर सहमति के लिए किसानों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में 3,13,363 किसानों ने समर्थन में हस्ताक्षर किए। हरियाणा में 127653, पंजाब में 12895, मध्यप्रदेश में 1934, आंध्रप्रदेश में 23689, असम में 1256, कर्नाटक में 5467, राजस्थान में 7162 किसानों ने हस्ताक्षर किए। साथ ही अन्य राज्यों में भी किसानों ने कृषि कानूनों के प्रति खुलकर अपना समर्थन व्यक्त किया है। सीएनआरआई देशभर के ढाई लाख सरपंचों को इन कृषि सुधार कानूनों के समर्थन में जागरूकता के लिए पत्र भी लिखने जा रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही सीएनआरआई के महासचिव विनोद आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष रघुपति सिंह तथा अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

उत्तराखण्ड़ : सरकार ने हरेला पर्व को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने हरेला पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। आज जारी साल 2021 की सार्वजनिक अवकाश सूची में हरेला पर्व को भी शामिल किया गया है।इस वर्ष 24 सार्वजनिक अवकाश व 18 निर्बन्धित अवकाश है। प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन पंकज पांडेय ने सार्वजनिक अवकाशों की अधिसूचना जारी की है।सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय की ओर से बुधवार को विभागों को वर्ष 2021 में सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी की गई। जिसमें 26 जनवरी, होली, 15 अगस्त, दीपावली के अवकाश के अलावा अन्य अवकाशों की सूची भी जारी की गई

दो माह बाद पकड़ा गया प्रेमिका का हत्यारा

0

मनोहरपुर : प्रेमिका की हत्या कर तामिलनाडु फरार प्रेमी राजकुमार को पुलिस ने अंतत: धर दबोचा। राजकुमार प्रेमिका की हत्या कर तामिलनाडु फरार हो गया था। जिसे पुलिस को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। घटना के लगभग दो माह बाद हत्यारोपित पकड़ा गया। ज्ञात हो कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के रोमा जंगल के रोमा कांडी ग्राम सीमा क्षेत्र के पास नाले में बीते 20 अक्टूबर को एक पानी भरे गड्ढे में रोमा गांव की एक 16 वर्षीय छात्रा सुनीता कुमारी का शव बरामद किया गया था। सुनीता 15 अक्टूबर गुरुवार से लापता थी।

आनंदपुर थाना क्षेत्र के हारता पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित रोमा गांव की लड़की का शव रोमा-कांडी सीमा क्षेत्र के सटे जंगलों से बीते 20 अक्टूबर को पुलिस ने बरामद किया था। युवती की हत्या का मुख्य आरोपी उसका प्रेमी राजकुमार सिंह फरार चल रहा था। जिसे पुलिस दबोचने में कामयाब हुई। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजकुमार ने पुलिस के समक्ष अपनी प्रेमिका की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि काम करने के लिए तामिलनाडु जाने के दौरान हम अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए ददाइगढ़ा नाला के पास बुलाया था।

मुलाकात के दौरान युवती भी साथ में तामिलनाडु जाने की जिद्द करने लगी। इसी दौरान उन दोनों में बहस व झगड़ा होने लगा। राजकुमार ने गुस्से में युवती का गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद युवती के शव को नाले में फेंक दिया। उसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने दूसरे दिन ददाइगढ़ा नाला के गड्ढा में पड़ा हुआ मिला था। मृतका के पिता कृपाल सिंह ने राजकुमार सिंह के खिलाफ आनंदपुर थाना में अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था।

20 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर महिला टीचर का किया किडनैप

0

दानापुर. बिहार  में कहने के लिए तो सुशासन बाबू की सरकार हैं, लेकिन महिलाओं (Women) के प्रति बिहार में अपराध (Crime) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दानापुर (Danapur) में फुलवारी शरीफ के नौहसा गांव की रहने वाली एक शिक्षिका (Teacher) का बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसके घर से ही अपहरण (Kidnap) कर लिया.

बीस की संख्या में अपहरणकर्ता महिला के घर में हथियार लेकर घुसे थे. सभी बदमाशों ने मुह पर मास्क लगा रखा था. अपहृत युवती का नाम रुकशार प्रवीण बताया जाता है. युवती के घर के बगल में रहने वाले हलीम के पुत्र मो. अफरोज को अपहरण का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जो किराए के मकान में रह कर नल जल योजना में ठेकेदारी करता है.

जानकारी के अनुसार अफरोज अपने साथ बीस लोगों को लेकर आया, जिनके हाथों में हथियार थे. अफरोज ने घर का दरवाजा खटखटाया तो युवती के भाई ने दरवाजा खोला. उसके बाद घर में दहशत फैलाकर अफरोज और उसका साथी घर के सदस्यों की पिटाई करने लगा साथ ही कुछ लोगों ने रस्सी से हाथ बंधने लगे और फिर युवती को जबरन हथियार के बल पर ले गये. भाई ने विरोध किया तो उसको हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. जाते-जाते अफरोज के एक साथी का पहचान पत्र घर में गिर गया, जिसमें अमित कुमार मधेपुरा लिखा है.

घटना की सूचना पर फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. लड़की की मां आसमा प्रवीण का कहना है कि वह और उसकी बेटी एक कमरे में पूरे परिवार के साथ थीं कि अचानक हथियार लेकर आ धमके लोगों ने दरवाजा खटखटाया और खोलते ही अंदर घुस आए. इसके बाद बेटी को उठाकर ले गये. लड़की की मां का कहना है कि कमरे में सात लोग घुसे थे बाकी बाहर खड़े थे. महिला ने बयाया कि जाते-जाते बदमाश हमे बांधकर गये हैं.

RBI ने बैंक ग्राहकों को दी चेतावनी! इन ऐप्‍स से रहें सावधान वरना आसानी से लोन पाने के चक्‍कर में उठाना होगा तगड़ा नुकसान

0
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है. आरबीआई ने बताया कि अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म या फिर मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इसके जरिए ना सिर्फ आपके डॉक्यूमेंट्स के साथ फर्जीवाड़ा किया जा सकता है बल्कि ऊंची ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है. इसके अलावा इनके पैसों की रिकवरी का तरीका भी बहुत गलत होता है.

इस तरह लोन लेने से बचें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे मोबाइल ऐप और डिजिटल प्लेटफॉर्म से व्यक्तिगत तौर पर या छोटे व्यवसाय के लिए अनाधिकृत ऋण लेने से बचने को कहा है जो तुरत और बिना कागजात के पैसे देने का वादा करते हैं. ज्यादा दरों पर मिलता है लोन
रिजर्व बैंक ने कहा कि इस तरह लोन लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा दरों पर ब्याज चुकाना होता है. इसमें कई तरह के अतिरिक्त चार्ज छिपे हुए होते हैं. इसके साथ ही फोन के जरिए आपकी पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

आम जनता को किया अलर्ट
केन्द्रीय बैंक ने कहा- “आम लोगों को आगाह किया जाता है कि वे इस तरह की बेईमान गतिविधियों और ऑनलाइन/मोबाइल ऐप के माध्यम से कंपनी/फर्म के ऋणों की पेशकश को सत्यापित करें.”

अनजान व्यक्ति को न दें जानकारी
आपको बता दें कंज्यूमर को कभी भी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स किसी अनजान व्यक्ति, अनाधिकृत ऐप को नहीं देने चाहिए और ऐसी घटनाओं के बारे में संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित करना चाहिए.

बैंक, आरबीआई से रजिस्टर्ड गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और अन्य संस्थाओं जो राज्य सरकार के वैधानिक प्रावधानों के तहत द्वारा विनियमित उनसे लोन लिया जा सकता है.