Friday, March 29, 2024
HomeNationalसोना और चांदी हुआ और सस्ता, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

सोना और चांदी हुआ और सस्ता, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल सोना 50 हजार रुपये के अहम स्तर से नीचे बना हुआ है। वहीं चांदी 67 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर से नीचे आ गई है। कीमतों में ये दबाव मांग में सुस्ती की वजह से देखने को मिला है।

क्या रही आज सोने और चांदी की कीमत

स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,868 डालर और चांदी 25.53 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों और सरकार से आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिये जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही।” हालांकि दूसरी तरफ घरेलू बाजार में मांग सुस्त रहने से घरेलू कीमतों में इसका फायदा नहीं मिला।

कैसी रही इस साल सोने की चाल

कोरोना संकट की वजह से इस साल सोने की कीमतों मे रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। अगस्त को सोना 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा वहीं चांदी ने इसी दौरान 76008 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। दीवाली के बाद से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला। 24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थी, तब से अधिकाश कारोबारी सत्र में कीमतें इस स्तर के नीचे ही बनी रही। हालांकि बीते हफ्ते कोरोना संकट को देखते हुए एक बार फिर सोने और चांदी में बढ़त का रुख देखने को मिला था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments