Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1744

उत्तराखंड : सांसद अजय भट्ट लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गये

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ से लोकसभा नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट लोकसभा सदन से लेकर अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार एक्टिव रहे हैं यही वजह है कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में लगातार फेम इंडिया मैगजीन के एशिया पोस्ट सर्वे में वह सर्वश्रेष्ठ सांसद चुनते हुए आए हैं इस बार भी सांसद अजय भट्ट 2021 में विलक्षण कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए हैं। सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा यह जानकारी दी गई है।

देशभर के 542 सांसदों के बीच फेम इंडिया मैगजीन के द्वारा सर्वे के बाद अलग-अलग कैटेगरी में सांसदों को सर्वे के बाद चुना गया है, सांसद अजय भट्ट भी पिछले वर्ष 2020 में क्षमता वान और प्रतिभावान कैटेगरी में देश में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए थे। इस साल अजय भट्ट को विलक्षण कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया है | फेम इंडिया द्वारा इस सर्वे में सांसद का जनता से जुड़ाव, छवि, प्रभाव, पहचान, कार्यशैली, सदन में उपस्थिति, बहस का हिस्सा, प्राइवेट बिल, सदन में प्रश्न, सांसद निधि का सही उपयोग और सामाजिक सहभागिता को मुख्य मापदंड बनाया जाता

किसानों की दो टूक चेतावनी, अगर 4 जनवरी को पक्ष में नहीं हुआ फैसला तो उठाएंगे कड़े कदम

0

“किसान नेता विकास ने संवाददाताओं से कहा, ”अगर सरकार के साथ बैठक में गतिरोध दूर नहीं होता है तो हम हरियाणा में सभी मॉल, पेट्रोल पंपों को बंद करने की तारीखों की घोषणा करेंगे।”

नई दिल्ली, कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दिए जाने की अपनी मांगों पर अड़े किसान संगठनों ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार चार जनवरी को हमारे पक्ष में फैसला नहीं लेती है तो वे कड़े कदम उठाएंगे। सिंघु बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने अपनी मुख्य मांगों के पूरा नहीं होने पर कदमों की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ अब तक हुई बैठकों में किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों में से केवल पांच फीसदी पर चर्चा हुई है।

किसान नेता विकास ने संवाददाताओं से कहा, ”अगर सरकार के साथ बैठक में गतिरोध दूर नहीं होता है तो हम हरियाणा में सभी मॉल, पेट्रोल पंपों को बंद करने की तारीखों की घोषणा करेंगे।” स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसान भी राष्ट्रीय राजधानी की ओर आगे बढ़ेंगे। एक अन्य नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि अगर अगले दौर की बातचीत में कोई ठोस फैसला नहीं हुआ तो छह जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

दो मुद्दों पर सरकार-किसानों में बनी सहमति
बीते बुधवार को छठे दौर की औपचारिक बातचीत में सरकार और किसान संगठनों के बीच बिजली की दरों में बढ़ोतरी और पराली जलाने पर जुर्माना को लेकर किसानों की चिंताओं के हल के लिए कुछ सहमति बनी, लेकिन तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के मुद्दों पर गतिरोध कायम रहा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों के 41-सदस्यीय प्रतिनिधि समूह और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच वार्ता के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चार विषयों में से दो मुद्दों पर सहमति के बाद 50 प्रतिशत समाधान हो गया है और बचे हुए दो मुद्दों पर चार जनवरी को दोपहर दो बजे चर्चा होगी।

 

महीनेभर से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं किसान
कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से हजारों किसान राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा के हैं। सरकार का कहना है कि नए कानूनों से कृषि क्षेत्र में सुधार होगा और किसानों की आमदनी बढ़ेगी लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को आशंका है कि नए कानूनों से एमएसपी और मंडी की व्यवस्था ‘कमजोर होगी तथा किसान बड़े कारोबारी घरानों पर आश्रित हो जाएंगे।

बॉर्डर पर सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात
दिल्ली से लगी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी है जहां सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। प्रदर्शन से कई जगह जाम भी लगा और पुलिस को कुछ मार्गो पर यातायात परिवर्तित करना पड़ा। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट कर लोगों को बंद मार्गों की जानकारी दी और उन्हें दूसरे मार्गों से होकर गुजरने को कहा गया। उसने ट्वीट किया, ”टिकरी, ढांसा बॉर्डर पर यातायात पूरी तरी बंद है। झटीकरा बॉर्डर केवल हल्के वाहनों, एक या दो-पहिया वाहनों और राहगीरों के लिए खुला है।”

सेना भर्ती : फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे 50 युवा पहुंचे हवालात

0

कोटद्वार, सेना में कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना भत्ती रैली के 13वें दिन देहरादून जिले की भर्ती के दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, देवबंद, सहारनपुर, मथुरा, बुलन्दशहर के करीब 50 युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गये। सैन्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि युवाओं ने दलालों के माध्यम से 15 से 30 हजार रुपये में प्रमाण पत्र बनवाये हैं।

शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया के दौरान सेना अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी। इस दौरान कुछ युवकों के दस्तावेजों में अधिकारियों को गडबड़ी लगी तो इसकी सूचना सेना के उच्चाधिकारियों को दी, जिससे उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी युवकों को सेना द्वारा एक जगह पर एकत्रित कर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जांच में यह बात भी सामने आई कि सभी युवकों ने दलाल के माध्यम से फर्जी दस्तावेज बनाये थे।

जिसमें उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि शामिल थे, जो कि उत्तराखंड से ही बनाए गए थे। युवकों ने बताया कि देहरादून में एक दलाल ने उन्हें सेना में भर्ती कराने का लालच दिया था। सेना के खुफिया विभाग की टीम ने युवकों से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, सेना के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है। युवा दलालों के चक्कर में फंसकर फर्जी प्रमाणपत्रों के माध्यम से भर्ती होने का प्रयास करते हैं।

दून पुलिस ने नए साल में पानीपात के परिवार में लौटाई खुशी, लापता युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

0

देहरादून, घर से लापता होकर दून पहुंचे युवक को पुलिस की मानवीय और सार्थक मदद से परिवार को खुशी मिल गई, शहर कोतवाली पुलिस ने पानीपत हरियाणा से लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों ने युवक के मिलने पर दून पुलिस का आभार जताया है। वहीं, गुमशुदा युवक को देखकर परिजनों की आंखों में आंसू आ गए।। शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी ने बताया कि 31दिसंबर की रात्रि को धारा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी गश्त पर थे।

देर रात्रि पुलिस टीम को राजपुर रोड पर एक युवक घूमता मिला। पुलिसकर्मियों ने युवक से पूछताछ की कोशिश की। युवक के कुछ नहीं बताने पर पुलिसकर्मियों को युवक मानसिक रूप से परेशान लग रहा था एवं काफी डरा हुआ था। पुलिसकर्मी समझा-बुझाकर युवक को पुलिस चौकी लेकर आए। सूचना पर चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा मौके पर पहुंचे और युवक से बातचीत कर उससे जानकारी ली।

युवक ने नाम रवि बाटला पुत्र जगदीश बाटला निवासी सेक्टर बारह पानीपत हरियाणा बताया। बताया कि वह 24 दिसंबर को घर से बिना बताए निकल गया था।वह किसी रह दून पहुंचा था। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया गया जिस पर परिजन सूचना पाकर खुश हुए। चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
देर रात्रि पुलिस को मिले रवि को चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा ने भोजन, चाय समेत कंबल की व्यवस्था कराई, जिस पर रवि के भाई गगन बाटला ने दून पुलिस समेत चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा का आभार जताया।

बेरोजगारी के मुद्दे पर नए साल के पहले दिन कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार पर बोला हमला

0

देहरादून, नए साल के पहले ही दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नर्सिंग और एलटी भर्ती के मानकों को राज्य के बेरोजगारों के खिलाफ करार देते हुए प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया और सरकार से नर्सिंग भर्ती और एलटी कला विषय के मानकों को बदलने और राज्य के बेरोजगारों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट देने की मांग की।

राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में प्रीतम और मनोज ने कहा नर्सिग भर्ती में आयकर का फार्म 16 और 30 बेड के अस्पताल में एक के नौ जिलों में कहीं पर भी 30 बेड के अस्पताल नहीं है तो फिर लोग कहां से अनुभव लाएंगे।

इसी प्रकार एलटी शिक्षक भर्ती में कला विषय में भी राज्य के हजारों अभ्यिर्थियों को बाहर कर दिया है। पिछले साल दिसंबर में सरकार ने नियमावली बदलकर बीएड को अनिवार्य कर दिया है। इससे एमए-चित्रकला और फाइन आर्ट डिग्री वाले हजारों बेरोजगारों से वर्तमान एलटी भर्ती में शामिल होने का मौका छिन गया है।

कांग्रेस की ये भी है मांग:
– आउटसोर्स नौकरियों में सरकार सख्त मानक बनाए, जिससे बेरोजगारों का भविष्य सुरक्षित रहे
– राज्य में होने वाली सभी भर्तियों में राज्य के बेरोजगारों को आयु सीमा में तीन साल की छूट मिले
– बेसिक शिक्षक भर्ती में सभी जिलों में सामान्य श्रेणी के लिए भी पदों का सृजन किया जाए

प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी,प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा डॉ. प्रतिमा सिंह सहित सात लोग मौजूद थे।

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

0

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है. वह शामली जिले की रहने वाली थीं. वह 2015 में पुलिस बल में शामिल हुई थीं.

सिंह ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं. पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया. उनके कमरे से पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है.

पंखे से लटकी हुई मिली महिला’

बुलंदशहर के एसएसपी ने कहा कि ‘महिला को मकान मालकिन ने उसके कमरे में गर्दन से पंखे से लटका हुआ पाया. अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक सुसाइड नोट मिला.”

फतेहपुर में दलित ने की आत्महत्या

इससे पहले गुरुवार को यूपी के फतेहपुर जिले के एक गांव में एक दलित शख्स ने कथित तौर पर इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने के कारण कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. खबरों के मुताबिक 26 साल के धर्मपाल दिवाकर कथित रूप से इस घटना से बहुत निराश था, जिसके कारण बुधवार को आस्टा गांव में अपने घर में फांसी लगा ली.

पुलिस को बताया गया था कि दिवाकर को उस समय पीटा गया जब वह अपनी बकरियों के लिए आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने गया था. इसके बाद दिवाकर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर उससे बाहर नहीं निकला. मलवान के एसएचओ शेर सिंह राजपूत ने कहा कि उनका शरीर कमरे में लटका हुआ मिला. मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

 

बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब 31 जनवरी तक पा सकते हैं फ्री में सिम कार्ड

0

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने फ्री सिम ऑफर में विस्तार करते हुए, इसे 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है. टेलीकॉम कंपनी ने इसकी जानकारी तमिलनाडु वेबसाइट के माध्यम से दी है. बीएसएनएल के इस ऑफर का नाम BSNL Family – Free SIM offer है, जो 1 जनवरी को खत्म होने जा रहा था. हालांकि कंपनी ने अब इस ऑफर को बढ़ाते हुए 31 जनवरी 2021 तक कर दिया है. यानी ग्राहकों के पास इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक और महीने का वक्त है.

ऑफर के तहत, कंपनी से जुड़ने वाले नए ग्राहकों या पोर्ट के बाद बीएसएनएल में आने वाले यूजर्स को मुफ्त में सिम दिया जाएगा. आमतौपर BSNL का सिम कार्ड 20 रुपये की कीमत पर मिलता है लेकिन ऑफर के तहत इसके लिए कोई चार्ज नहीं देगा होगा.

पहली बार में कराना होगा 100 रु का रिचार्ज
बता दें कि यह ऑफर पहले नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था, जो कि 28 नवंबर तक ही लागू था. हालांकि, इसके बाद इसे दोबारा लाया गया जिसकी वैधता 1 जनवरी तक थी. हालांकि, अब एक बार फिर इस ऑफर में विस्तार किया गया है. सभी ग्राहक नई सिम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें उन्हें फ्री सिम प्राप्त होगी. हालांकि, फ्री सिम पाने के लिए ग्राहकों को 100 रुपये का फर्स्ट रीचार्ज कूपन (FRC) रीचार्ज कराना होगा.

दो वाउचर में भी किया बदलाव
इसके अलावा बीएसएनएल ने तमिलनाडु सर्कल में 186 रुपये के प्लान वाउचर और 199 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में भी बदलाव किए गए हैं. कंपनी इस बदलाव की शुरुआत 1 जनवरी 2021 से करने जा रही है.

इतने रुपये हो गई कीमत
186 रुपये के प्लान वाउचर की कीमत अब 199 रुपये होगी और यह 28 दिन की वैधता के बजाय 30 दिन तक के लिए वैध होगा. हालांकि इसके साथ मिलने वाले बाकि सभी बेनेफिट्स वही रहेंगे. 199 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर को भी अब 201 रुपये का कर दिया गया है. हालांकि, इस बदलाव के साथ न तो वैधता में विस्तार किया गया है न फीचर्स व बेनेफिट्स में.

कुंभ मेला 2021 : कुंभ वर्ष आज से शुरू, 11 मार्च को शिवरात्रि पर पहला शाही स्नान

0

हरिद्वार, नया साल शुरू होने के साथ ही गंगा के प्रति श्रद्धा और विश्वास से भरा कुंभ वर्ष शुरू हो रहा है। इस वर्ष देश-विदेश से अमृत गंगा में डुबकी लगाने श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे। कई लक्खी महापर्वों से वर्षभर जीवंत रहने वाली धर्मनगरी नए साल में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सज संवर रही है। वर्ष का मुख्य आकर्षण शताब्दी का दूसरा पूर्ण कुंभ होगा। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद उम्मीद है कि विश्वभर के श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे। ग्रहों की चाल के चलते यह कुंभ 12 के बजाय 11वें वर्ष में पड़ रहा है। कुंभ मेलाकाल भी 48 दिन ही है। बृहस्पति और सूर्य के संयोग से बने कुंभ पर कुल चार शाही स्नान होंगे। इन स्नानों पर 13 अखाड़े लाखों की संख्या में जमात निकालकर स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी आएंगे।

पहला शाही स्नान 11 मार्च शिवरात्रि, दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या और तीसरा मुख्य शाही स्नान 14 अप्रैल मेष संक्रांति पर पड़ेगा। तीनों स्नानों पर सभी तेरह अखाड़े स्नान करते हैं। जबकि चौथा शाही स्नान बैसाख पूर्णिमा के दिन 27 अप्रैल को भी पड़ेगा। लेकिन उस स्नान पर केवल बैरागियों की तीन अणियां स्नान करेंगी। यह स्नान संन्यासी अखाड़े नहीं करते।

हरिद्वार कुंभ का आयोजन बृहस्पति के कुंभ राशि और सूर्य के मेष राशि में आने पर होता है। सूर्य प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मेष राशि में आते हैं। जबकि बृहस्पति प्रत्येक बारह वर्ष बाद कुंभ राशि में आते हैं। इस बार 11वें वर्ष आगामी पांच अप्रैल को आ रहे हैं। कुंभ के मुख्य स्नान पर्व 14 अप्रैल को बना योग एक महीने तक बना रहेगा। यह नया साल उत्सवों से भरा होगा।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक “PAINT MY CITY” कैंपेन का शुभारंभ

0

हरिद्वार,01 जनवरी (कुल भूषण), कुम्भ मेला 2021 के लिये कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक  “PAINT MY CITY” कैंपेन का शुभारंभ ऋषिकुल तिराहे से किया और समस्त नागरिकों को नव वर्ष 2021 आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कुम्भ मेला को भव्य,दिव्य रूप सजाया जाएगा। इसके तहत धार्मिक पौराणिक चित्रों के माध्यम पेटिंग के कार्यो द्वारा सजावट का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत धर्मिक आस्था को भव्य, दिव्य और अलौकिक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं के मन मे आस्था भाव को जागृत करना।
कुंभ मेला में सजावट कार्य का प्रमुख उद्देश्य हरिद्वार, ऊत्तराखण्ड और भारतीय संस्कृति को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करके कुम्भ मेला की महत्त्ता को स्थापित करना है।

मंत्री मदन कौशक ने कहा कि कुम्भ मेला के इंफ्रा स्ट्रक्चरल कार्य पुल, सड़क ,सीवरेज ,घाट इत्यादि कार्य पूर्णता की तरफ है,इस कार्य को पेंटिंग के माध्यम से अधिक आकर्षक रूप में सौंदर्यीकरण के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
हरिद्वार ऋषिकुल के समीप हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पेंट मय सिटी कैम्पेन का शुभारंभ माननीय शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक  ने दीवार पर पेंट कर किया ।

एचआरडीए के सचिव हरबीर सिंह एवं अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने माननीय शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । माननीय मंत्री  ने कहा कि कुंभ नगरी हरिद्वार को सुंदर बनाने के लिए मंदिर,साधु संत व देवी-देवता आदि के चित्र बनाए जा रहे है। ‘पेंट माय सिटी’ कैंपेन कुंभ मेले में आने वाले लोगों के लिए यादगार तस्वीरें देखने को मिलेंगी। इससे शहर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों और स्ट्रीट्स पर उत्तराखंड की गढ़वाल कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति की कलाकृतियां , धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पहलुओं का चित्रण देखने को मिलेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील जोशी, कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय डॉ सुरेश चौबे, ऋषिकुल परिषद निर्देशक डॉ अनूप कुमार, पार्षद ललित रावत, निशा नौड़ीयाल, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, नेपाल सिंह आदि उपस्थित थे

दो दिल मिल रहे हैं: फेसबुक पर दो लड़कियों की शादी का अंजाम बनी ‘गुमशुदगी की रिपोर्ट’

0

जयपुर की 20 वर्ष की एक युवती ने मुंबई की युवती से कथित तौर पर शादी कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियों के बीच करीब एक साल पहले फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया.

 

पुलिस ने बताया कि मुंबई की युवती कुछ दिन पहले जयपुर आई हुई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों ने मुंबई में शादी कर ली. जयपुर की युवती के बारे में नाहरगढ पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि उसका मुंबई में पता चलने की जानकारी मिलने के बाद जयपुर पुलिस के एक दल ने उसे ढूंढ लिया.

 

पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर) धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि ”जब पुलिस दोनों युवतियों के पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस दल को बताया कि एक मंदिर में उन्होंने शादी कर ली है.” जयपुर की युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी स्वेच्छा से गई है.

 

उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ गये युवती के भाई ने उसे समझाया और वापस जयपुर चलने के लिये राजी किया. उन्होंने बताया कि इस पर जयपुर की युवती ने अपनी साथी युवती को भी जयपुर ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उसके बाद जयपुर की युवती अपनी साथी और भाई के साथ जयपुर लौट आई.

अधिकारी ने बताया कि जयपुर की युवती ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से गई थी. उन्होंने कहा कि दोनों युवतियां व्यस्क हैं.(साभार -ABP न्यूज़)