हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) आर्य समाज बी.एच.ई.एल सेक्टर वन की ईकाई के चुनाव सर्व सहमति से सम्पन्न हुए जिनमें प्रधान पद पद पर समाज सेवी डा0 महेन्द्र आहुजा मंत्री मदन ंिसह संरक्षक ओ.पी. बत्रा उप प्रधान सीतत्रमा राठी सूर्य प्रकाष उपमंत्री सतीष ज्योति आर्य कोशाध्यक्ष अषोक मााणिकटाला पुस्तकालयाध्यक्ष आर्य नरेन्द्र प्रचार मंत्री जितेन्द्र उप प्रचार मंत्री बलदेव तथा अतरंग सदस्य के रूप में डा0 राय डा0 योगेष “ाास्त्री मनीश राठी जसवंती देवी लक्ष्मी देवी मार्गदर्षक मण्डल में डा0 महावीर अग्रवाल व गिरधारी लाल चंदवानी चुने गये।
सड़क दुर्घटना में एचसीपी ने तोडा दम
हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) कुम्भ मेला डयूटी में नियुक्तएचसीपी सुनील कुमार 55 वर्ष जिनकी मूल नियुक्ति जनपद पौड़ी गढ़वाल है और वर्तमान में वे कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार में सम्बद्ध हैं। आज सुबह योगा क्लास और गणना के उपरांत वे कुम्भ मेला पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत अस्थायी चौकी स्थानों के चिन्हीकरण कार्य हेतु मोटरसाइकिल जा रहे थे। बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थित इब्राहिम मोड़ के समीप से गुजरते हुए उन्हें एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील कुमार के द्वारा गम्भीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया गया।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कुम्भ मेला पुलिस के अधिकारीगण तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना के सम्बंध में जानकारी की। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
रेलवे गेट की निकासी को लेकर डीआरएम को भेजा व्यापारियों ने ज्ञापन
हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) शिवमूर्ति व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे से भेंट कर मुरादाबाद मण्डल प्रबंधक उत्तर रेलवे को ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से प्रेषित किया गया व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार की जब से स्थापना हुई तभी से स्थापित गेट नंबर 1 व गेट नंबर 2 प्रवेश और निकास के रूप में संचालित किए किए जा रहे हैं उसको बंद करने का प्रयास ना किया जाए अन्यथा रेल प्रशासन के विरुद्ध व्यापारी जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे
विदित हो कि विगत दिवस शहर मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, सुभाष चंद अध्यक्ष शिवमूर्ति व्यापार मंडल,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज एवं विक्की आडवाणी सहित शिव व्यापार मंडल के व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे हरिद्वार से इस विषय पर वार्ता की थी इस संदर्भ में शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा ने कहा कि लगभग 50 वर्षों से अधिक स्थापित गेटों को अगर रेल प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए यह गेट बंद करता है तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे और जन आंदोलन करके रेल प्रशासन को जगाने की कोशिश करेंगे जिसमें रेल प्रशासन को बाध्य किया जाएगा कि प्रवेश और निकासी गेटों को पूर्ण रूप से संचालित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेंद्र प्रसाद भट्ट, विनय दुआ, शिव व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जॉनी अरोड़ा, वरिष्ठ व्यापारी रमेश लूथरा, नीरज मनचंदा, योगराज अरोरा, सुनील तनेजा, बिन्नी डूडेजा, रमेश अरोड़ा, पंकज अहूजा, हिमांशु गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अजय कुमार, निखिल कुमार, बबली जी, विकास कंडवाल, अनिल कुमार अरोड़ा, नीरज जैन, सुरेंद्र तनेजा, राजू अरोड़ा, दीपक दुआ, मुकेश मनोचा एवं मायापुर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित महामंत्री सुनील कुमार आदि व्यापारी बन्धु शामिल रहे।
बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियो हेतु कुम्भ मेला प्रशासन को उपलब्ध करायी व्हील चेयर
हरिद्वार, 2 जनवरी (कुल भूशण) कुंभ मेले में आने वाले बुजुर्गों व दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर
उत्तर प्रदेश के शौहरतगढ़ए जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवी संस्था के संयोजक नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आज सीसीआर में दान के रूप में कुंभ मेलाधिष्ठान को उपलब्ध करायी ।
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने संस्था के संयोजक व अन्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर स्नानए दर्शन आदि के लिए आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को आने वाली समस्या दूर होगी । इस मौके पर अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्रा उप मेला अधिकारी किशन सिंह नेगी पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल आदि भी उपस्थित रहे।
शीत कालीन पर्यटन में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से व्यवसायियों के चेहरे खिले
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों शीत कालीन सीजन पूरे चरम पर है। पहली बार शीतकाल में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिलें है। वहीं मालरोड पर पर्यटकों की चहल कदमी के साथ ही पर्यटक स्थलों पर खासी भीड़ हो रही है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार शीत कालीन सीजन पूरे शबाब पर चल रहा है। लंबे समय बाद ग्रीष्म कालीन सीजन की तरह शीतकालीन सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं। गत क्रिसमस से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक भारी संख्या में पर्यटकों की आमद होने से पर्यटन व्यवसायियों से चेहरे खिले हैं। अधिकतर होटलों में साठ से सत्तर फीसदी बुकिंग चल रही है। तथा मालरोड पर सीजन की तरह भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है।
तथा दुकानों में जहां गर्म कपड़ों की दुकानों में पर्यटक जमकर खरीदारी कर रहे हैं वहीं चाय पकोड़ी व आमलेट की दुकानों पर भी खासी भीड़ है वही ंरेस्टोरेंटों में भी अच्छा काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भारी भीड होने से मालरोड सहित अन्य स्थानों पर जाम लग रहा है जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सीजन में व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत कर रहा है।
जम्मू कष्मीर के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड के पंचायती राज की कार्यप्रणाली को समझा
मसूरी। जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधयों का एक दल मसूरी पहुंचा व यहां के प्राकृतिक सौदर्य का आनंद लिया। मालरोड पर घूमते हुए दल के सदस्यों ने बताया कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में पंचायतों को मजबूत करने के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उत्तराखंड की पंचायती राज व्यवस्था से रूबरू करवाने व इस व्यवस्था को लागू करने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर से जनप्रतिनिधियों के साथ आये कश्मीर क्षेत्र से आये खंड विकास अधिकारी मंजूर अहमद डार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पहलीबार पंचायत चुनाव हुए जिसमें जीते सरपंच जिन्हें यहां प्रधान कहते हैं उनका एक बीस सदस्यीय दल जिसमें छह महिलाएं है सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड की पंचायती राज व्यवस्था को देखने व सीखने आये हैं ताकि वहंा पर जाकर इस व्यवस्था को लागू किया जा सके व वहां के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि वहां भी थी्र टायर व्वस्था लागू होने जा रही है जिसको समझने के लिए उत्तराखंड भेजा गया है। उन्होंने बताया कि वह पांच दिनों से यहां के गांवों में जाकर वहां की व्यवस्था को देख समझ रहे हैं वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से पंचायती राज का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने यहां की पंचायती राज व्यवस्था को समझा कि किस तरह पंचायतें अपने आर्थिक संसाधन जुटा कर अपने क्षेत्र का विकास करने के साथ ही ग्रामीणों को इसका लाभ पहुंचा सके।
उन्हांेने उत्ताखंड की संस्कृति को देखा व कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, यहां की संस्कृति ने मनमोह लिया। इस दौरान जम्मू क्षेत्र से आये खंड विकास अधिकारी कुलदी शर्मा ने कहा कि यहां व जम्मू कश्मीर की भौगोलिक स्थित एक जैसी है वहीं यहां की पंचायते सक्षम हैं इसे देखते हुए जम्मू कश्मीर की सरकार ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यहां भेजा है जिसके तहत इन्हांेने गांवों में जाकर पंचायती राज व्यवस्था को देखा प्रधानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यहां की पंचायते अपने आर्थिक स्रोत पैदा करती है जो कि वहां पर नही है वहां पर जो सरकार से आर्थिक सहायता मिलती है उसी से पंचायतें चलती हैं, अब यहां देखा और इसी तरह वहां पर भी लागू किया जायेगा। तभी ग्रामीण क्षेत्रों के पिछड़े पन को दूर किया जा सकेगा।
बाक्स- जम्मू क्षेत्र से निर्वाचित हुई संगीता शर्मा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं कि उनके निर्देश पर यहां भेजा गया और यहां देख कर हमें बहुत अच्छा लगा। यहां जो मान सम्मान मिला, जो आदर सत्कार किया उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे और यहां आकर जो ज्ञान अर्जन किया व सीखा उससे सभी जनप्रतिनिधि बेहद उत्साहित है। यहां की पंचायत व्यवस्था के साथ ही यहां पर जो कार्य किया जा रहा है, जिस तरह गोबर गैस से गैस बनायी जा रही है प्लास्टिक का किस तरह उपयोग किया जा रहा है देखकर सीखने को मिला व उसे अपने राज्य मंे लागू करेंगे।
देहरादून शहर को कचरा मुक्त बनाने की ओर वेस्ट वारियर्स संस्था ने लिया एक और कदम
देहरादून, टेट्रा पैक इंडिया कंपनी के सहयोग से एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी नियम के अंतर्गत वेस्ट वारियर्स संस्था देहरादून में प्रत्येक दूध /जूस के खाली डिब्बे को जन जागरूकता एवं कूड़ा बिनने वालों के माध्यम से रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में पहुंचाने का कार्य कर रही है।
इसी दिशा में आज नगर निगम कार्यस्थल पर दूध/ जूस के डब्बो को रिसाइकल कर बनी एक गुल्लक की स्थापना नगर निगम ,महापौर सुनील उनियाल गामा और विनय शंकर पांडे द्वारा की गई ।
जिससे प्रत्येक जनमानस को सुनील उनियाल गामा जी द्वारा यह संदेश दिया कि “देहरादून शहर को साफ और स्वच्छ रखने का कार्य केवल नगर निगम का नहीं है बल्कि प्रत्येक शहरवासी का है और इसके लिए हम सभी को यह कोशिश करनी होगी कि प्रत्येक कचरे का सही निस्तारण हो। साथ ही हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझे”।
हम सभी संस्था के इस अभियान से जुड़े और प्रत्येक दूध/ जूस के डब्बे को रिसाइकिल हेतु गुल्लक में पहुंचाए।संस्था द्वारा इस कचरे के बदले सफाई कर्मचारियों को रुपए 7 प्रति किलो दाम भी दिया जा रहा है |
संस्था से नवीन कुमार सडाना, संजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंकिता ,साक्षी आदि मौजूद रहे.
भाजपा की नीतियों से खिन्न कार्यकर्ता थाम रहे हैं कांग्रेस का दामन : लालचंद शर्मा
देहरादून – महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की उपस्थिति में राजपुर विधानसभा के अन्तर्गत आयोजित समारोह में भाजपा एवं अन्य कई संगठनों से आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले भाजपा एवं अन्य कार्यकर्ताओं का महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व राजपुर विधानसभा के विधायक राजकुमार एवं पूर्व प्रत्याषी मसूरी गोदावरी थापली द्वारा माला अर्पण कर स्वागत किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री लालचन्द शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से खिन्न होकर अनेक भाजपा पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आज जिस तरह भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड में लोकतंत्र विरोधी काम कर प्रदेष की राजनीतिक वातावरण को खराब करने का काम कर रही है, निष्चित रूप से उससे प्रदेष का जनमानस भाजपा के प्रति उदेलित है तथा भाजपा की नीतियों से खिन्न है।
राजकुमार पूर्व विधायक ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में लोक लुभावनें नारे देकर तथा जनता को छल कर भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र की सत्ता में कब्जा करने का काम किया है। आज देष का जनमानस भारतीय जनता पार्टी की असलियत को जान चुका है। भाजपा की कथनी और करनी में कितना अन्तर है, इस बात को भी देष का आम आदमी जान चुका है।
गोदावरी थापली ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र विरोधी चेहरे को उत्तराखण्ड के जनमानस के बीच में ले जाकर बेनकाब करने का काम करना है। भाजपा हिटलर वादी एंव फासीवादी तरीके से देष को चलाना चाहती है और लोकतंत्र को कुचलकर देष में सत्तासीन होना चाहती है। श्री राजकुमार ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा है उसका पार्टी पूरा सम्मान किया जाएगा तथा उन्हें उनकी योग्यता अनुसार पार्टी स्थान दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों से खिन्न होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं, कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने हर हमेषा लोकतंत्र को मजबूत करते हुए देष एंव प्रदेष के सर्वागीण विकास की बात की है, तथा समाज के अन्तिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होने कहा कि वह सोनिया एंव राहुल की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, और अपनी पूरी शक्ति से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
फरमान, मन्नू बाबा, सदाब खान, हैरी, औमी, सदाम, मोनू, बबलू, मकसूद, परवेज खान, खालिद, जमाल, शषिकान्त गुप्ता, शमी गुप्ता, तोहिद, मन्नू लाल, मोहित, अषफाक, तहजीब, शली, रहमान, लाला, बूरू, राहुल, विकास गुप्ता, राधेष्याम, गणेष प्रसाद ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, श्रीमती गोदावरी थापली, गुलषेर मियां (मुन्ना भाई), भावन डोरा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसान ने कुत्ते के नाम की जमीन की वसीयत
किसान ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है, इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होगा।
छिंदवाड़ा, कुत्ता, इंसान का सबसे बड़ा वफादार साथी होता है ये बात सुनी और देखा भी होगा। लेकिन कुत्ते के नाम जमीन वसीयत लिख देना यह बात आपने नही सुना और ना देखा होगा। लेकिन यह बात सच है, एक किसान ने अपने पालतू कुत्ता जैकी के नाम दो एकड़ जमीन कर दी है। मध्य प्रदेश में छिंदवाडा जिले के ग्राम बाड़ीबाड़ा के निवासी किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते को दो एकड़ जमीन का वारिश बनाया है। छिंदवाड़ा के बाड़ीबाड़ा गांव निवासी किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते की वफादारी के चलते अपनी जायदाद से दो एकड़ जमीन का हकदार बना दिया। किसान ने बाकायदा अपनी वसीयत में अपनी जायदाद का हिस्सा अपने कुत्ते के नाम किया है।
जबकि बाकि जमीन का हिस्सा अपनी पत्नी चंपा के नाम कर दिया। दरअसल 50 वर्षीय किसान ओम नारायण अपने बेटों के व्यवहार से नाराज है। वही बेटो से आए दिन विवाद के चलते उन्होंने अपनी वसीयत में अपने बेटे की जगह पालतू कुत्ते को जायदाद का हिस्सेदार बना दिया। किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते जैकी को वारिस घोषित किया है।
किसान ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है, इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होगा। साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जायेगा। किसान ओम नारायण वर्मा ने अपनी संपत्ति में से दो एकड़ जमीन कुत्ता जैकी के नाम करने की वजह बताई कि पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में 2 एकड़ जमीन पालतू कुत्ते के नाम किया है। परिवार में जो भी उसका पालन पोषण करेगा, उसकी जायदाद उसको मिलेगी। बताया जा रहा है कि ओम नारायण के पास 18 एकड़ जमीन है और उसके 5 संताने हैं(साभार प्रभा साक्षी)|
देहरादून शूटिंग के लिये पहुँची अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
देहरादून, उत्तराखण्ड़ खूबसूरत वादियां पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ बाॕलीवुड को भी भाने लगी है और फिल्म निर्माता अब शूटिंग के उत्तराखण्ड़ का रूख करने लगे हैं, इसी कड़ी में बॉलीवुड की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म की शूटिंग के लिए शुक्रवार को दून पहुंचीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कॉपी पीते हुए तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, फर्स्ट कॉफी ऑफ 2021। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि शूटिंग पांच जनवरी से शुरू की जाएगी। अभिनेता राजकुमार राव समेत अन्य कलाकार भी दून पहुंचने वाले हैं। करीब दो महीने तक उत्तराखंड की वादियों में फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश कर ली गई है।
बता दें कि भूमि ने साल 2015 में अपनी पहली फिल्म दम लगाके हईशा की शूटिंग भी उत्तराखंड में की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इससे पहले भूमि पति पत्नी और वो, दुर्गावती, टॉयलेट एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान और बाला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।