Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowशीत कालीन पर्यटन में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से व्यवसायियों...

शीत कालीन पर्यटन में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से व्यवसायियों के चेहरे खिले

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों शीत कालीन सीजन पूरे चरम पर है। पहली बार शीतकाल में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिलें है। वहीं मालरोड पर पर्यटकों की चहल कदमी के साथ ही पर्यटक स्थलों पर खासी भीड़ हो रही है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार शीत कालीन सीजन पूरे शबाब पर चल रहा है। लंबे समय बाद ग्रीष्म कालीन सीजन की तरह शीतकालीन सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं। गत क्रिसमस से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक भारी संख्या में पर्यटकों की आमद होने से पर्यटन व्यवसायियों से चेहरे खिले हैं। अधिकतर होटलों में साठ से सत्तर फीसदी बुकिंग चल रही है। तथा मालरोड पर सीजन की तरह भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है।

तथा दुकानों में जहां गर्म कपड़ों की दुकानों में पर्यटक जमकर खरीदारी कर रहे हैं वहीं चाय पकोड़ी व आमलेट की दुकानों पर भी खासी भीड़ है वही ंरेस्टोरेंटों में भी अच्छा काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भारी भीड होने से मालरोड सहित अन्य स्थानों पर जाम लग रहा है जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सीजन में व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments