Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1540

भारत बायोटेक का दावा, देश और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ असरदार है ‘कोवैक्सिन’

0

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते स्थिति भयावह हो गई है। भारत बायोटेक का कहना है कि उसकी कोरोनारोधी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ भारत और ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोना वायरस के इस स्ट्रेन के खिलाफ काफई असरदार है।

इसमें B.1.617 और B.1.1.7 कोरोना वैरिएंट्स भी शामिल हैं जो भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाए गए थे। भारत बायोटेक की तरफ से बताया गया है कि वैक्सीन के इस्तेमाल पर B.1.1.7 (जो यूके में पहले मिला था) और वैक्सीन स्ट्रेन (D614G) के न्यूट्रिलाइजेशन में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

आइसीएमआर ने भी किया था शोध

इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिकों ने अपने शोध की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट्स में जानकारी दी थी कि भारतीय वैक्‍सीन कोविशील्‍ड और कोवैक्सिन कोरोना वायरस के B.1.617 वैरिएंट के खिलाफ कुछ ही एंटीबॉडी तैयार कर पा रही हैं, लेकिन ये वैक्‍सीन कोरोना के अन्‍य वैरिएंट पर प्रभावी हैं।

देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो शनिवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 46 लाख 79 हजार को पार कर गई है। इनमें से दो करोड़ सात लाख 82 हजार मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2,70,254 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सक्रिय मामले 36.17 लाख रह गए हैं। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे 40 हजार से कम (34,848) मामले मिले, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 960 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

बेकाबू होता कोरोना संक्रमण आज रिकार्ड 402 कोरोना पॉजिटिव तीन की मौत

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग,  जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाबजूद कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा रहा। आलम यह है कि एक ही दिन में 402 कोरोना संक्रमित पाये गये। गॉवों में संक्रमण तेजी से पॉव पसार रहा है वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

जनपद में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के सारे प्रयास विफल होते नजर आ रहे है अब तक जनपद मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 2040 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जनपद से रैफर किये गये मरीजों को छोड़ दिया जाय तो अब तक 43 लोग कोरोना के चलते जान गवां चुके है । आज एक दिन में 402 नये संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिन्ता बड़ा दी। जबकि आज कोरोनो से 3 लोगो की मौत भी हुई।

पिथौरागढ़ : डीएम के “थैंक्यू” ने गुरूप के हौंसले किये बुलंद, कहा – अन्य सदस्य भी इस तरह का अभिनव प्रयोग करें

0

मुनस्यारी, जिला पंचायत के सरमोली वार्ड के लिए बना कोविड प्रबंधन गुरूप जिले में मिसाल कायम कर रहा है। जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने गूरुप का संज्ञान लेकर कहा कि इससे अच्छा फीडबैक मिल रहा है। डीएम के थैंक्यू ने गुरूप के हौंसले बुलंद कर दिए है। इतना ही नहीं डीएम ने कहा कि अन्य सदस्य भी इस तरह का अभिनव प्रयोग करें।

जिला पंचायत सदस्यों की वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि अपने क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्यों का एक व्हाट्शप – एप गुरुप बनाया था, अब उसे कोविड प्रबंधन के लिए लगा दिया गया है। सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर बने कोविड नियंत्रण समिति के सभी सदस्यो के अलावा स्वास्थ, विकास, वन, बाल विकास विभाग से जुडे़ आशा, आंगनबाडी, एएनएम से लेकर डाक्टर को तक इससे जोडा़ गया है।

जिलाधिकारी ने स्वंय कहा कि मुझे तथा अन्य जिला स्तरीय अफसरों को भी इस गुरुप से जोड़े।
गुरुप के संचालक जिपं सदस्य मर्तोलिया ने सीडीओ, एडीएम, सीएमओ, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचनाधिकारी, एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष को भी इससे जोड़कर गांव – गांव का जिला स्तरीय अफसरों से सीधे नाता जोड़ दिया है।

कुछ इस तरह यह गुरुप रन कर रहा है। संचालक मर्तोलिया ने दस प्रश्नो का एक फोरमेट बनाया है, जिस पर ग्राम पंचायत वार रिर्पोट ली जाती है। सभी ग्राम पंचायतों से यह फीडबैक भी लिया जा रहा है, कि कोई कोविड पीडित परिवार राशन आदि दैनिक उपयोग के सामान के लिए परेशान है तो उसका नाम, मोबाइल नंबर मांगा गया है ताकि उसे तत्काल मदद की जा सके।

24 घंटे के भीतर गुरुप के भीतर हुई प्रमुख झलक देखे तो हर गांव से फीडबैक आ रहा है।
इससे पहले शनिवार को स्वास्थ विभाग के सी.एच.ओ.ने बंसतकोट में आशा के साथ होम आइसोलेशन करने के फोटो शेयर किया। सुरिंग ग्राम पंचायत की आशा शांति मर्तोलिया ने होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा किट देते हुए फोटो शेयर किया।

सूचना विभाग द्वारा रोज जारी होने वाली कोविड खबर को भी संचालक ने शेयर किया। दुम्मर के ग्राम प्रधान पंकज सिंह बृजवाल ने बताया कि आज तत्ला दुम्मर में 157 मरीजों का सैम्पल लिया गया। संदिग्धो को दवा दी गई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर कोरंगा ने बताया कि उनके क्षेत्र में सामान्य स्थिति है। जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश चन्द्र आर्या ने सेराघाट व चौकोड़ी में आज मुनस्यारी को आ रहे बाहर से आने वाले लोगों की सूचि जारी की। तभी स्वास्थ विभाग ने 6 पन्नो का एक कलरफूल कोविड नियंत्रण के लिए बहुउपयोगी फोल्डर जारी किया।

शनिवार की शाम 20.49 पी.एम.पर जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने गुरुप में लिए जा ए फीडबैक की तारीफ़ कर दी। कहा कि यह अच्छा तरीका है।
पातो के क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्की दरियाल ने बताया कि पातो से रालम माइग्रेशन में जाने वाले तैयार है, एक और मेडिकल कैम्प लगा दीजिएगा। पत्र भेजे बहुत दिन हो गए है। संचालक मर्तोलिया ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डां चंदोला से बात कर सोमवार को कैम्प लगाने की तिथि तय करवा दी। आशा ब्लाक कोडिनेटर गंभीर मेहता ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि 119 में से 109 आशाओं को दवा किट, आँक्सीमीटर,सेनिटाइजर, गलब्ज,मास्क दे दिए गए है। शेष 10 को आज दे देंगे।

सुरिंग में आज ग्राम प्रधान ललिता मर्तोलिया की अध्यक्षता में कोविड नियंत्रण समिति की बैठक हुई। सुबह ही इस बैठक की सूचना भी शेयर किया गया था। सरमोली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान नरेन्द्र राम की अगुवाई में कोविड मरीजो को दवा दी गई। जैती गांव की आशा ऊषा देवी ने सुबह बुखार, जुकाम, खांसी के संदिग्ध 7 मरीजों को दवा देने की फोटो शेयर की। खबर लिखे जाने तक गुरुप में फीडबैक का आदान प्रदान जारी नजर आ रहा था।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को हराना चाहते है। एक सैकेंड में हर गांव तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तथा गांव से फीडबैक लेने के लिए गुरुप से अच्छा कोई साधन नहीं हो सकता है। मर्तोलिया रोज इससे मिल रही सफलता से प्रभावित होकर इसे और अधिक एक्टिव करने में जुटे हुए है।

मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों केंद्रों का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

0

हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण) गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। झबरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा मिलने पर मंत्री भड़क उठे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकारते हुए कहा अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के साथ साथ तुम्हारी सेहत भी सुधारनी पड़ेगी।

जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कल से झबरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित खुलवाने व व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
गन्ना मंत्री आज मुख्य चिकित्साधिकारी को लेकर रुड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने गए थे। जहाँ उन्हीने व्यवस्थाओ का जायजा लिया और चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने मरीजो के तीमारदारों का भी हौंसला बढ़ते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है। इसके बाद गन्ना मंत्री ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के सहयोग से संचालित हेल्पिंग हैंड कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने कोविड 19 की के दौरान की जा रही सेवाओ के लिए विधायक प्रदीप बत्रा की सराहना की।

यहां निरीक्षण करने के बाद झबरेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के कहने पर यह अचानक झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण को निकले। जहां पहुंचकर उन्होंने ताला लगा पाया तो वह भड़क उठे।
मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एस के झा को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों के साथ साथ छोटे कस्बो व गाँवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। सरकार की ओर से धन व उपकरणों की कमी नही होने दी जाएगी। यदि आवश्यकता हो तो जितने मर्जी डॉक्टर, नर्स, स्टाफ या अन्य की तत्काल भर्ती करें।

श्री स्वामी ने कहा कि गांवों में ध्यान न देने के कारण शहरों में भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने ग्राम स्तर पर कोरोना टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए।
मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की रोकथाम व स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के वृहद स्तर पर काम कर रहे है। लगातार ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर व बेड की कमियों को पूरा किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, रुड़की महापौर गौरव गोयल, झबरेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, शोभाराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

ऊषा ब्रेको की लीज बढ़ाये जाने को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने खोला मोर्चा

0

हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण)  नगर निगम हरिद्वार द्वारा विगत दिवस सम्पन्न हुयी बोर्ड की बैठक में ऊषा ब्रेको लि कम्पनी की लीज को बढाये जाने के मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिश्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चैघरी ने बोर्ड पर सवालिया प्रष्न लगाते हुए निगम बोर्ड द्वारा कम्पनी को लाभ पहुचाने व निगम को भारी आर्थिक हानि होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की बात कही है उन्होने कहा की वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस सारे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करेगें

उन्होने कहा कि नगर निगम ने बिना प्रावधान तीस साल की लीज बढ़ाकर अपना बङा नुकसान किया है। जबकि नगर निगम को खुली वोली लगवाकर अपनी आय बढाने के बारे मे बिचार करना चाहिए था परन्तु ऐसा नही किया गया जबकि कई पार्षदो का भी यही मानना है कि अगर टेंडर प्रक्रिया से इसका आवंटन होता तो ये ही कम्पनी और अधिक शर्तो के साथ नगर निगम को कम से कम दस करोड रूपय अदा करती और साथ के साथ   पुराना  अटका 123 करोङ वकाया भी एक   मुस्त नगरनिगम को मिल सकता था

उन्होने कहा कम्पनी को हर दो साल मे किराया बढाने का अधिकार देना श्रद्धालूओ के साथ धोका है उन्होने आरोप लगाया कि  इसमे कम्पनी की ओर से बङे लेन देन का खेल हुआ है कई  गुना किराया बढाने का अधिकार देना तर्क संगत नही है।
उन्होंने बताया कि वह उषाब्रेको से संबंधित सभी चीजो की जांच सन 1998 से लेकर अब तकद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करेंगे।

कोविड सेंटरों पर अंकुरित अन्न पहुंचा रही है शांति कुंज की टीम

0

हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण) अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा प्रणव पण्ड्या के निर्देशन में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा चिन्मय पण्ड्या एवं उनकी एक टीम जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित शहर के बीस से अधिक कोविड सेंटरों में अंकुरित अन्न पहुंचाने का काम कर रही है।

अंकुरित अन्न शांति कुंज में ही तैयार किया जा रहा है। जो नित्य एक क्विंटल से अधिक होता है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के सामंजस्य से  शांति कुंज विविध सेवा प्रकल्प भी चला रहा है। उल्लेखनीय है कि शांति कुंज में भी कोविड संक्रमितों हेतु अस्पताल बनाया जा रहा है। तो वहीं यहां के व्यवस्था तंत्र ने अपनी एक एम्बूलंेस शांति कुंज के निकट रहने वाले कोविड मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए नियोजित किया हुआ है। यह सेवा कार्य विगत एक माह से निरंतर चल रहा है।

शांति कुंज फार्मेसी की आयुर्वेदाचार्या डा वन्दना श्रीवास्तव कहती हैं कि कोरोना संक्रमितों को दिये जाने वाले आहार में अंकुरित अन्न को शामिल करना चाहिए। चार से पांच चम्मच यानि सौ ग्राम अंकुरित अन्न से एक व्यक्ति को दिनभर के लिए पर्याप्त पोषक तत्व प्रोटीन कार्बोहाड्रेड आदि मिल जाता है। इससे मिलने वाला पोषक तत्व शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ निरोग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंकुरित अन्न बनाने में साबुत मूंग काला चना सोयाबीन मूंगफली अजवाइन  मैथी शामिल करना चाहिए।

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 4496 नये कोरोना संक्रमित, 188 की हुई मौत, दून में 1248 संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना से आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4496 नए मामले सामने आए हैं।  जबकि कोविड से 197 लोगों की आज मौत हुई है अभी राज्य में 78802 एक्टिव मामले हैं जबकि कुल आंकड़ा 287286 पहुंच गया है जिनमें से 198530 लोग यानी 69 फ़ीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4811 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 14471 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।रविवार को अल्मोड़ा में 65 बागेश्वर में 153 चमोली में 211 चंपावत में 41 देहरादून में 1248 हरिद्वार में 572 नैनीताल में 117 पौड़ी गढ़वाल में 391 पिथौरागढ़ में शो रुद्रप्रयाग में 356 टिहरी गढ़वाल में 498 उधम सिंह नगर में 393 और उत्तरकाशी में 351 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड : कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह बढ़ाने के संकेत, शादियों में आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लागू करने की तैयारी

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीरथ सरकार प्रदेश में जारी सख्त कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ाने जा रही है।
प्रदेश में कोविड कर्फ्यू 18 मई तक लागू है। 17 मई को सरकार कोविड कर्फ्यू को जारी रखने पर निर्णय लेगी। सरकारी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाया जाएगा। अभी इसके आदेश नहीं हुए हैं, मगर शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी इसके संकेत दिए हैं।

नए आदेश में शादियों में सभी के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने की संभावना है। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार सीएम से चर्चा हो चुकी है और सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है । अभी सरकार की कोशिश कोरोना की चेन तोड़ना है जिसके लिए कम से कम एक हफ्ता और कर्फ्यू चाहिए | बीती 26 अप्रैल से प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू की शुरुआत की थी। राज्य के मैदानी जिलों व नगर निगम क्षेत्रों में तीन-तीन दिन का कोविड कर्फ्यू लागू करने का जब कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ तो सरकार ने पूरे प्रदेश में एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू लगा दिया। 18 मई तक प्रदेश में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू है।

 

मंत्री सुबोध ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के आदेश को सिलसिलेवार आगे बढ़ाने का फैसला हो चुका है। एक साथ लंबा कर्फ्यू लोगों को मानसिक तौर पर बेचैन करता है इसलिए इसको हफ्ता बार बढ़ाने का फैसला किया गया है इस बीच यह भी देखा जाता रहेगा कि हालात कर्फ्यू हटाने लायक हुए कि नहीं मौजूदा कर्फ्यू और शक्ति के नतीजे 22-23 मई के बाद दिखाई देने शुरू होंगे । इसके बाद अगले हफ्ते भी कर्फ्यू और प्रतिबंध और रियायत को लेकर सरकार फिर बैठेगी हालांकि अभी के हालात फिलहाल ऐसे नहीं है कि कर्फ्यू को आगे ना बढ़ाने का फैसला करना पड़े इस बारे में मुख्यमंत्री के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है वह भी इस बात को मानते हैं कि सख्ती हो और कर्फ्यू में फिलहाल ढील न दी जाए ।
वहीं सरकार ने उन कोविड-19 अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जो कोरोना से हुई मौतें छुपा रहे हैं साथ ही आयुष्मान और अन्य योजनाओं से आच्छादित लोगों और कर्मचारियों को या तो अपने यहां भर्ती नहीं कर रहे हैं या फिर कैशलेस के बजाय कैश लेकर इलाज कर रहे हैं इन अस्पतालों को नहीं बख्शा जाएगा।

कोरोना संकट : ओएलएफ कार्मिकों ने सीएम राहत कोष में दिये दो लाख, मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग भी मुफ्त करेगी फैक्ट्री

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत से रविवार को ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (ओ.एल.एफ) के जीएम श्री शरद कुमार यादव ने भेंट की। कोविड-19 के दृष्टिगत उन्होंने ओ.एल.एफ के कार्मिकों द्वारा एकत्रित धनराशि का 02 लाख 01 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा। जीएम ओ.एल.एफ ने कहा कि मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग में ओ.एल.एफ द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। कोविड के दौरान राज्य की सहायता हेतु वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग मुफ्त में की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य को समाज के हर वर्ग से सहयोग मिल रहा है। अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने मेडिकल उपकरणों की रिपेयरिंग के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने के लिए जीएम ओ.एल.एफ का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवनीश कांत, सचिव इंटक यूनियन श्री देव सिंह पंवार, सचिव इंप्लॉयज यूनियन श्री उमा शंकर, अध्यक्ष बहुजन समाजवादी श्रम सभा श्री सुरेश वालियान एवं श्रीमती अनीता यादव आदि उपस्थित थे।

देहरादून : संत निरंकारी मंडल ने दिये 40ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, पर्वतीय जिलों के अस्पतालों में भेजे जायेंगे

0

देहरादून। संत निरंकारी मंडल देहरादून की ओर से आज 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी को भेंट किए गए। इनमें से 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स गढ़ी कैंट बोर्ड की ओर से संचालित हॉस्पिटल व अन्य पर्वतीय जिलों में अस्पतालों को भेजे जाएंगे।

बीजापुर हाउस में आयोजित कार्यक्रम में संत निरंकारी मंडल के मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह व हेमराज ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सभी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन व अन्य संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की गति कुछ धीमी हुई है। पर्वतीय जिलों में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव स्तर पर ग्राम समितियां बनाई गई हैं। सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने पर है। लोगों को चाहिए कि वे बगैर संकोच टेस्टिंग कराएं। सरकार की ओर से किट भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि प्राथमिक उपचार घर पर ही मिल सके। वहीं, संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज ने उत्तराखंड में अपने समस्त सत्संग घरों को कोविड सेंटर के रूप में परिवर्तित करने का सहमति पत्र भी मुख्यमंत्री जी को सौंपा।