Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1539

Jio ले आई दो नए सस्ते प्लान, कीमत 39 और 69 रुपये, कॉलिंग के साथ डेटा भी

0

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 39 रुपये और 69 रुपये है। इनमें ग्राहकों को 14 दिन के लिए डेटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों ही प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने जियोफोन के लिए ‘फ्री कॉलिंग मिनट्स’ और ‘एक रिचार्ज पर एक मुफ्त’ जैसी सुविधाओं का भी ऐलान किया था। फिलहाल हम दोनों नए प्लान्स की डीटेल्स जानते हैं।

JioPhone का 39 रुपये वाला प्लान
अब यह सबसे सस्ता जियोफोन प्लान है। इससे पहले सबसे छोटे प्लान की कीमत 75 रुपये थी। 39 रुपये वाले जियोफोन प्लान में ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 100MB डेटा दिया जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioPhone का 69 रुपये वाला प्लान
69 रुपये वाला प्लान भी ठीक 39 रुपये जैसा ही है। हालांकि फर्क सिर्फ डेटा का है। 69 रुपये वाले जियोफोन प्लान में ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 0.5GB डेटा दिया जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

300 फ्री मिनट, एक रिचार्ज पर एक मुफ्त
बता दें कि कंपनी ने जियोफोन ग्राहकों के लिए दो सुविधाएं जारी की हैं। जियोफोन ग्राहकों को कोरोना महामारी के दौरान हर महीने 300 फ्री मिनट्स दिए जाएंगे। ग्राहकों को ये 300 मिनट्स 10 मिनट्स प्रति दिन के हिसाब से दिए जाएंगे। इसके अलावा जियोफोन रिचार्ज कराने पर उसी कीमत का एक और रिचार्ज मुफ्त दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, जियो फोन ग्राहक अगर 75 रुपये का रिचार्ज कराएंगे, तो 75 रुपये का अतिरिक्त प्लान उन्हें मुफ्त दिया जाएगा।

कोविड वैक्सीनेशन : अंतराल संबंधी परिवर्तन, कोविन डिजिटल पोर्टल को फिर से दिया गया आकार

0

नई दिल्ली, डॉ. एन. के. अरोड़ा की अध्यक्षता वाले कोविड कार्यसमूह ने कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतराल को 12-16 सप्ताह तक बढ़ाने की सिफारिश की थी। भारत सरकार ने 13 मई, 2021 को इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।

भारत सरकार ने राज्यों और केन्द्र – शासित प्रदेशों को इस बदलाव के बारे में बता दिया है। कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 12-16 सप्ताह के अंतराल संबंधी इस परिवर्तन को दर्शाने के लिए कोविन डिजिटल पोर्टल को भी फिर से आकार दिया गया है।

कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक किए गए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मान्य रहेंगे; कोविन द्वारा उन्हें रद्द नहीं किया जा रहा है

‘लाभार्थियों को कोविशील्ड के दो खुराकों के बीच बढ़े हुए अंतराल के अनुरूप दूसरी खुराक के लिए अपॉइंटमेंट को पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी गई’

 

हालांकि मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आई हैं कि जिन लोगों ने कोविन पर 84 दिनों से कम समय में दूसरी खुराक के लिए अपने अपॉइंटमेंट की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक दिए बिना ही टीकाकरण केंद्रों से वापस भेज दिया जा रहा है।

यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन डिजिटल पोर्टल में अब इस आशय के अपेक्षित परिवर्तन कर दिए गए हैं। इसकी वजह से,पहली खुराक की तारीख से 84 दिनों से कम का अंतराल होने की स्थिति में लाभार्थी की दूसरी खुराक के लिए आगे ऑनलाइन या ऑन-साइट अपॉइंटमेंट संभव नहीं होगा।

इसके अलावा, कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वैध रहेगी और कोविन द्वारा उन्हें रद्द नहीं किया जा रहा है। यही नहीं, लाभार्थियों को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे पहली खुराक के टीकाकरण की तारीख से 84वें दिन के बाद की तारीख के लिए अपने अपॉइंटमेंट को पुनर्निर्धारित करें।

केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र- शासित प्रदेशों के सामने इस बात को दोहराया है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच अंतराल से संबंधित इस बदलाव से पहले कोविशेल्ड की दूसरी खुराक के लिए बुक की गई ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पर अवश्य अमल किया जाना चाहिए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों/ केन्द्र – शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि फील्ड स्टाफ को यह निर्देश दिया जाए कि यदि ऐसे लाभार्थी टीकाकरण के लिए आते हैं, तो उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक अवश्य दी जानी चाहिए और उन्हें वापस नहीं भेजा जाना चाहिए। उन्हें इस बदलाव के बारे में लाभार्थियों को सूचित करने के लिए जागरूकता गतिविधियां चलाने की भी सलाह दी गई है।

देहरादून : फिर चलेगा शहर में तीन दिवसीय सैनिटाइजेशन अभियान, जानिए जोन की त‍िथ‍िवार सूची

0

देहरादून, जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मध्यनजर शहर में कोविड कर्फ्यू के अंतर्गत नगर निगम दोबारा तीन दिवसीय वृहद सैनिटाइजेशन अभियान चलाने जा रहा है। नगर निगम में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की व शहर को आठ जोन में बांटकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि ईद की वजह से ट्रैक्टर चालक घर गए हुए थे, इसलिए शनिवार से अभियान नहीं चल सका। ऐसे में इस मर्तबा अभियान आज सोमवार से बुधवार तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि शहर में मुख्य सड़क समेत गली-मोहल्लों, मुख्य बाजार, सरकारी, अद्र्ध सरकारी समेत निजी कार्यालयों में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा के मिश्रण का छिड़काव कराया जाएगा एवं इसके साथ ही फॉगिंग भी चलेगी। यह अभियान सभी वार्डों में सुबह आठ बजे से शाम तक चलेगा। सैनिटाइजेशन का जिम्मा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी (मोबाइल: 9412055329) व नगर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिंह (मोबाइल: 7536804949) को दिया गया है।

कल यहां होगा सैनिटाइजेशन

जोन-एक: वार्ड-3 रांझावाला, वार्ड-62 ननूरखेडा, वार्ड-63 लाडपुर, वार्ड-64 नेहरूग्राम, वार्ड-65 डोभालवाला, वार्ड-66 रायपुर, वार्ड-67 मोहकमपुर, वार्ड-68 चकतुनवाला, वार्ड-94 नत्थनपुर प्रथम, वार्ड-95 नत्थनपुर द्वितीय, वार्ड-96 नवादा, वार्ड-97 हर्रावाला, वार्ड-98 बालावाला, वार्ड-99 नकरौंदा व वार्ड-100 नथुवावाला।

नोडल अधिकारी: सहायक अभियंता वेद प्रकाश बधानी (मोबाइल: 8279592712)

जोन-दो: वार्ड-47 चंदर रोड, वार्ड-48 बद्रीश कालोनी, वार्ड-49 भगत सिंह कालोनी, वार्ड-50 राजीव नगर, वार्ड-51 वाणी विहार, वार्ड-52 अजबपुर, वार्ड-53 माता मंदिर, वार्ड-54 चंद्र सिंह गढ़वाली, वार्ड-55 शाहनगर, वार्ड-56 धर्मपुर, वार्ड-57 नेहरू कालोनी, वार्ड-58 डिफेंस कालोनी, वार्ड-76 निरंजनपुर, वार्ड-77 माजरा, वार्ड-78 टर्नर रोड, वार्ड-82 दीपनगर, वार्ड-83 केदारपुरम, वार्ड-84 बंजारावाला, वार्ड-85 मोथरोवाला और वार्ड-90 मोहब्बेवाला।
नोडल अधिकारी: सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार (मोबाइल:9012807887)

मंगलवार को यहां होगा सैनिटाइजेशन

जोन-एक: वार्ड-1 मालसी, वार्ड-2 विजयपुर, वार्ड-4 राजपुर, वार्ड-5 धोरणखास, वार्ड-6 दून विहार, वार्ड-7 जाखन, वार्ड-8 सालावाला, वार्ड-9 आर्यनगर, वार्ड-10 डोभालवाला, वार्ड-11 विजय कालोनी, वार्ड-13 डीएल रोड, वार्ड-14 रिस्पना, वार्ड-15 करनपुर, वार्ड-16 बकरालवाला, वार्ड-17 चुक्खुवाला और वार्ड-18 इंद्रा कालोनी।

नोडल अधिकारी: सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार (मोबाइल:9012807887)

जोन-2: वार्ड-12 किशननगर, वार्ड-19 घंटाघर कालिका मंदिर, वार्ड-21 एमकेपी, वार्ड-22 तिलक रोड, वार्ड-23 खुड़बुड़ा, वार्ड-24 शिवाजी मार्ग, वार्ड-25 इंद्गेश नगर, वार्ड-26 धामवाला, वार्ड-27 झंडा मोहल्ला, वार्ड-33 यमुना कालोनी, वार्ड-34 गोविंदगढ़, वार्ड-35 श्रीदेवसुमन नगर, वार्ड-69 रीठामंडी और वार्ड-70 लक्खीबाग।

नोडल अधिकारी: सहायक अभियंता वेद प्रकाश बधानी (मोबाइल: 8279592712)

जोन-3: वार्ड-46 अधोईवाला, वार्ड-59 गुजराड़ा मानसिंह, वार्ड-60 डांडा लखौंड व वार्ड-61 आमवाला तरला।

नोडल अधिकारी: सहायक अभियंता रजित कोटियाल (मोबाइल: 9411143221)

बुधवार को यहां होगा सैनिटाइजेशन

जोन-1: वार्ड-39 इंद्रानगर, वार्ड-40 सीमाद्वार, वार्ड-42 कांवली, वार्ड-79 भारूवाला, वार्ड-86 सेवलाकलां, वार्ड-87 पित्थूवाला, वार्ड-88 मेहूंवाला, वार्ड-89 हरभजवाला, वार्ड: 91 चंद्रबनी, वार्ड-92 आरकेडिया प्रथम व वार्ड-93 आरकेडिया द्वितीय।

नोडल अधिकारी: सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार (मोबाइल:9012807887)

जोन-2: वार्ड-20 रेसकोर्स उत्तर, वार्ड-28 डालनवाला उत्तर, वार्ड-29 डालनवाला पूरब, वार्ड-30 डालनवाला दक्षिण, वार्ड-72 देहराखास, वार्ड-73 विद्या विहार, वार्ड-74 ब्रह्मपुरी, वार्ड-75 लोहियानगर, वार्ड-80 रेस्टकैंप और वार्ड-81 रेसकोर्स दक्षिण।

नोडल अधिकारी: सहायक अभियंता रजित कोटियाल (मोबाइल: 9411143221)

जोन-3: वार्ड-31 कौलागढ़, वार्ड-32 बल्लूपुर, वार्ड-36 विजय पार्क, वार्ड-37 वसंत विहार, वार्ड-38 पंडितवाड़ी, वार्ड-41 इंद्रापुरम, वार्ड-43 द्रोणपुरी, वार्ड-44 पटेलनगर पश्चिम, वार्ड-45 गांधीग्राम और वार्ड-71 पटेलनगर पूरब।

नोडल अधिकारी: सहायक अभियंता वेद प्रकाश बधानी (मोबाइल: 8279592712)

तूफान ‘तौकते’ ने गोवा और कर्नाटक में मचाई तबाही, अब तक पांच की मौत, 73 गांव प्रभावित

0

तूफान तौकते धीरे-धीरे ताकतवर होता जा रहा है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान इस चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तटीय और मध्य कर्नाटक में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोगों को भी निकाला गया है। वहीं, गोवा में चक्रवातीय तूफान के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवाएं और भारी बारिश से बिजली के तार टूट कर गिर गये और खंभे उखड़ गए, जिसके कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी, कई पेड़ उखड़ गए जिनके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गोवा में चक्रवाती तूफान तौकते के कारण भारी बारिश और पेड़ के टूट कर गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पीड़ित शीतल पाटिल (34) ने अंजुना में एक नारियल के पेड़ गिरने से घायल हो गयी थी, जिनकी बाद में मृत्यु हो गयी। राज्य के ऊर्जा मंत्री नीलेश काबराल ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के चलने से बिजली की लाइनें टूट गयी है, जिसके कारण बिजली गुल हो गयी है।

कर्नाटक से लेकर गुजरात तक चक्रवात के कहर के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने खुद आपदा नियंत्रण की कमान संभाली है। शाह ने रविवार दोपहर महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रदेशों के अधिकारियों और मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की है। गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल बैठक में सभी राज्यों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। इसके अलावा यह भी बताया है कि एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को भी जरूरत पड़ने पर भेजा जा सकता है।

एनडीआरएफ ने तूफान के कारण उपजे हालातों के बीच राहत कार्य के लिए 79 टीमों को स्टैंड बाय पोजिशन पर रखा गया है। इसके अलावा 22 अतिरिक्त टीमों का इंतजाम भी किया गया है। एनडीआरएफ के अलावा सेना, नौसेना और तटरक्षक बलों की टीम को भी पानी के जहाजों और एयरक्राफ्ट्स के साथ राहत कार्यों में लगाया गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवात तौकते “बहुत भीषण चक्रवाती तूफान” में बदल गया है। इसके 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा के बीच इसे पार करने की बहुत संभावना है। इस दौरान 100 से 175 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।

मनरेगा कर्मचारियों को शासन से बड़ा झटका, 15 दिन में ड्यूटी नहीं की ज्वाइन तो सेवा होगी समाप्त

0

देहरादून, दो महीने से धरने पर बैठे मनरेगा कर्मचारियों को शासन ने बड़ा झटका दे दिया है। अपर मुख्य सचिव मनरेगा मनीषा पंवार ने कर्मचारियों को 15 दिन का समय देते हुए 29 मई तक ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी है।

अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने बीते शुक्रवार को आदेश जारी कर हड़ताल पर बैठे 1294 कर्मचारियों को 15 दिन में ड्यूटी ज्वाइन करने की स्थिति में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से तैनाती देने, मानदेय एनआरएलएम के समकक्ष पदों के बराबर करने और ईपीएफ का 13 फीसद भुगतान करने की सुविधा दी है, लेकिन एनआरएलएम के भांति वेतन देने पर हर वर्ष पांच फीसद वेतन वृद्धि पर रोक लग जाएगी। 29 मई तक सभी कर्मचारियों को उनके कार्यालय स्थल पर रिपोर्ट करने के आदेश भी दिए हैं, ऐसा नहीं होने पर इनकी सेवा समाप्त कर नए लोग को उनके स्थान पर भर्ती करने को कहा है। अपर मुख्य सचिव के इस फैसले से कर्मचारी भड़के हुए हैं।

महात्मा गांधी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणी सेमवाल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रही थी। इस बीच शासन द्वारा कर्मचारियों के विरोध में आदेश जारी करना न्यायसंगत नहीं है। कहा कि 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है। मुख्यमंत्री से जल्द इस संबंध में बात की जाएगी। उधर, धरना स्थल पर 62वें दिन भी कर्मचारियों को विरोध जारी रहा। विरोध जताने वालों में रमेश गडिया, संदीप, रुचि पांडे, प्रवेश पोखरियाल, अनूप नेगी, विजयपाल रावत, अनुज बहुगुणा, मोहित रतूड़ी, संजय, कैलाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ब्लैक फंगस : रहे सावधान, लक्षणों को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

0

ऋषिकेश, कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे और बेबस होते हालातों के बीच ब्लैक फंगस की दस्तक ने सभी को चिंता में डाल दिया है। भारत में अब तक ब्लैक फंगस के दो सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अब तक हुए अध्ययनों के बाद चिकित्सकों का मानना है कि इस घातक बीमारी के लक्षणों को हल्के में लेना जान पर भारी पड़ सकता है। देश के अलग अलग राज्यों के अस्पतालों में पिछले कुछ समय से एक रहस्यमय संक्रमण के मामले देखे जा रहे हैं, इसे ब्लैक फंगस बताया जा रहा है।

एम्स के निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि डॉक्टरी भाषा में इसे श्लेष्मा (म्यूकोर्मिकोसिस) के नाम से जाना जा रहा है। इस संक्रमण की वजह से खास कर कोविड मरीजों की स्थिति गंभीर हो रही है। डायबिटीज से पीड़ित कोविड-19 रोगियों को जिन्हें इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया जा रहा है, उनमें म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस से प्रभावित होने की आशंका अधिक होती है। म्यूकोर्मिकोसिस बीजाणु मिट्टी, हवा और यहां तक कि भोजन में भी पाए जाते हैं, लेकिन वे कम विषाणु वाले होते हैं और आमतौर पर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं। कोविड-19 से पहले इस संक्रमण के बहुत कम मामले थे। अब कोविड के कारण बड़ी संख्या में इसके मामले सामने आ रहे हैं।

 

‘ब्लैक फंगस’ क्या है ?

म्यूकोर्मिकोसिस को काला कवक के नाम से भी पहचाना जाता है। इसका संक्रमण नाक से शुरू होता है और आंखों से लेकर दिमाग तक फैल जाता है। इस बीमारी में में कुछ गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए उनकी आंखें तक निकालनी पड़ती है। इस फंगस को गले में ही शरीर की एक बड़ी धमनी कैरोटिड आर्टरी मिल जाती है। आर्टरी का एक हिस्सा आंख में रक्त पहुंचाता है। फंगस रक्त में मिलकर आंख तक पहुंचता है। कई गंभीर मामलों में मस्तिष्क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता है।
लक्षणों पर नहीं किया गौर तो स्थिति हो सकती है गंभीर फंगल इंफेक्शन से गाल की हड्डी में एक तरफ या दोनों दर्द हो सकता है। यह फंगल इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण है। विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे ब्लैक फंगल इंफेक्शन किसी व्यक्ति को अपनी चपेट में लेता है, तो उसकी आंखों पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इसके कारण आंखों में सूजन और रोशनी भी कमजोर पड़ सकती है। फंगल इंफेक्शन मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है, जिससे भूलने की समस्या, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं आ सकती हैं।

 

स्टेरॉयड का सही उपयोग करें चिकित्सक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. पीके पांडा ने सभी चिकित्सकों को सलाह दी कि वे केवल और केवल तभी स्टेरॉयड का उपयोग करें जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय काेविड गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक हो। उन्होंने सभी चिकित्सकों से जीवन रक्षक और जीवनदायी दवाओं का सही खुराक और सही अवधि और सही समय पर उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बीमारी के शुरुआती पांच दिनों के दौरान स्टेरॉयड का उपयोग न करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन तथा पेयजल के सही उपयोग पर भी जोर दिया।

घातक संक्रमण से बचाव के लिए यह बरतें सावधानी

-धूल भरे निर्माण स्थलों पर जाने पर मास्क का प्रयोग करें।

-मिट्टी (बागवानी), काई या खाद को संभालते समय जूते, लंबी पतलून, लंबी बांह की कमीज और दस्ताने पहनें।

-साफ-सफाई व व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें।

-कोविड संक्रमित मरीज के डिस्चार्ज के बाद और मधुमेह रोगियों में भी रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी करें।

-स्टेरॉयड का सही समय, सही खुराक और अवधि का विशेष ध्यान दें।

-ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान ह्यूमिडिफायर के लिए स्वच्छ, जीवाणु रहित पानी का उपयोग करें।

-फंगल का पता लगाने के लिए जांच कराने में संकोच न करें।

-नल के पानी और मिनरल वाटर का इस्तेमाल कभी भी बिना उबाले न करें।

हरिद्वार नागरिक मंच ने गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा को उपलब्ध कराई राशन सामग्री

0

हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण ) हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से कोरोना काल में समाजसेवा लगातार जारी है । रविवार को मंच की ओर से श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ललतारो पुल में लोगों की मदद के लिए की जा रही लंगर की सेवा के लिए भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अतिथि व्यापार मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कैलाश    केषवानी   और प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने जनसेवा के लिए हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा और महामंत्री राजेश शर्मा सहित पूरी टीम को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इस समय कोरोना कर्फ्यू के चलते पूरे देश में रोजगार ठप पड़े हैं। काम नहीं होने के चलते लोग परेशान हैं जिससे आजीविका भी प्रभावित हो रही है ।

उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के सामने रोजी रोटी का भी संकट बना हुआ है। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसे में आध्यात्मिक और सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। श्री गुरु सिंह सभा द्वारा जनहित में लंगर चलाया बेहद सराहनीय है वही हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर किए जा रहे जन सेवा के कार्य भी बहुत प्रशंसनीय हैं।

श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार के ग्रंथी ज्ञानी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि सच्चा इंसान वही है जो संकट में जरूरतमंद के लिए काम करे। गुरु सिंह सभा की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों की उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लंगर की सेवा के लिए हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा और उनकी टीम द्वारा की गई सेवा के लिए साधुवाद दिया। मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  की ओर से महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी संगठन की ओर से ऐसे ही जन सेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।

हरिद्वार नागरिक मंच के वरिष्ठ सदस्य कुलभूषण सक्सेना और संयुक्त सचिव कुलभूषण शर्मा ने  संस्था की ओर से की जा रही सेवाओं की भी जानकारी दी।
इस दौरान गुरुद्वारे के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह रंधावाए विमल गर्ग संजय माहेश्वरी कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा  महावीर चौहान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक छाछर मौजूद रहे।

कोरोना संकट : सवारी वाहनों और होटलों का टैक्स माफ करे सरकार : प्रीतम सिंह

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग की कि कोरोना संक्रमण के कारण ठप पड़ी निजी परिवहन सेवा देने वाले विक्रम, ऑटो व होटल व्यवसाइयों को टैक्स में सरकार राहत दे। उन्होंने रविवार को महानगर कांग्रेस की ओर से आयोजित धरने में भाग लेकर मुख्यमंत्री से यह मांग की।

राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कोविड नियमों का पालन करते हुए कांग्रेसी 11 बजे से दो घंटे धरने में बैठे। उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली-पानी बिल और हाउस टैक्स की माफी की मांग की। साथ ही टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट और व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की। प्रीतम सिंह ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे।

 

प्रीतम सिंह ने कोरोना महामारी के चलते कोविड कफ्य से सबसे अधिक प्रदेश का गरीब मजदूर वर्ग व पर्यटन व्यवसायी प्रभावित हुए हैं जिनकी रोजी-रोटी इन पर आधारित है। कहा प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय रिवर राफटिंग, होटल व्यवसाय, गेस्ट हाउस और पर्वतीय मार्गों और यात्रा मार्गों पर चलने वाले वाहन जीप, मैक्स रोजगार के एकमात्र साधन हैं जो पूरी तरह बंद पड़े हैं।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद ने कहा लॉकडाउन के चलते कई परिवार बेरोजगार हो चुके हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय में लोगों द्वारा बिजली, पानी के बिल जमा करना भी संभव नहीं है। ऐसे में लोगों के बिजली, पानी के बिल पूरी तरह माफ किए जाए। दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, अकिल अहमद, अर्जुन सोनकर उर्मिला थापा, दीप बोहरा, मुकेश सोनकर, सुनील कुमार बांगा, मोहित नेगी, पंकज क्षेत्री, भारत नवानी अनिल नेगी, आदि मौजूद रहे।

कोविड वैक्सीन आयात करने को ग्लोबल टेंडर की मंजूरी, आदेश हु जारी

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कमी से टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक न होने के कारण लोगों को बिना टीके लगाए वापस लौटना पड़ रहा है। केंद्र व वैक्सीन निर्माता कंपनियों से मांग के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है। सरकार ने दूसरे देशों से वैक्सीन क्रय करने के लिए ग्लोबल टेंडर की मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी की ओर से आदेश जारी किए गए। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से वैक्सीन क्रय करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति ने वैक्सीन दूसरे देशों से आयात करने के लिए दस्तावेज तैयार किए हैं। वैक्सीन मिलने समय लग सकता है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था। शुरूआत में हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद 45 से अधिक आयु वर्ग में 15.49 लोगों को पहली और पांच लाख लोगों को दूसरी डोज लगा कर टीकाकरण पूरा किया गया। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग में 89 हजार से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

प्रदेश में कोविड वैक्सीन का स्टॉक सीमित है। 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए प्रदेश में 39330 कोवैक्सीन और 43420 कोविशील्ड की डोज का स्टॉक है। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 33700 कोवैक्सीन और 19720 कोविशील्ड की डोज है। शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की 1.22 लाख डोज उत्तराखंड पहुंच गई है।

भाजपा युवा मोर्चा प्रेमनगर कांवली मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

0

देहरादून, कोरोना संकट में मरीजों की मदद हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रेमनगर कांवली मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | रॉयल इन पैलेस इंदिरा नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया | पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम सिंह नेगी के नेतृत्व में 48 युवा द्वारा रक्तदान किया गया |

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में कैंट विधायक श्री हरबंस कपूर जी मौजूद रहे, उन्होंने युवाओं को सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में सार्थक सहभागिता निभाने का आह्वान किया | शिविर में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री संतोष कोटियाल, युवा मोर्चा महामंत्री अतुल बिष्ट, मंडल मंत्री युवा मोर्चा सूरज बिष्ट , आकाश मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अमित चौधरी एवं सागर गौरव रावत , रोहित डोरे , रोहित चंदोला ,अंकित यादव ,अंकित धौण्डियाल, मीडिया प्रभारी सुनील घिल्डियाल आदि युवा मोर्चा के साथी मौजूद रहे |