Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार नागरिक मंच ने गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा को उपलब्ध कराई राशन...

हरिद्वार नागरिक मंच ने गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा को उपलब्ध कराई राशन सामग्री

हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण ) हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से कोरोना काल में समाजसेवा लगातार जारी है । रविवार को मंच की ओर से श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ललतारो पुल में लोगों की मदद के लिए की जा रही लंगर की सेवा के लिए भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अतिथि व्यापार मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कैलाश    केषवानी   और प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने जनसेवा के लिए हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा और महामंत्री राजेश शर्मा सहित पूरी टीम को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इस समय कोरोना कर्फ्यू के चलते पूरे देश में रोजगार ठप पड़े हैं। काम नहीं होने के चलते लोग परेशान हैं जिससे आजीविका भी प्रभावित हो रही है ।

उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के सामने रोजी रोटी का भी संकट बना हुआ है। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसे में आध्यात्मिक और सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। श्री गुरु सिंह सभा द्वारा जनहित में लंगर चलाया बेहद सराहनीय है वही हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर किए जा रहे जन सेवा के कार्य भी बहुत प्रशंसनीय हैं।

श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार के ग्रंथी ज्ञानी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि सच्चा इंसान वही है जो संकट में जरूरतमंद के लिए काम करे। गुरु सिंह सभा की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों की उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लंगर की सेवा के लिए हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा और उनकी टीम द्वारा की गई सेवा के लिए साधुवाद दिया। मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  की ओर से महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी संगठन की ओर से ऐसे ही जन सेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।

हरिद्वार नागरिक मंच के वरिष्ठ सदस्य कुलभूषण सक्सेना और संयुक्त सचिव कुलभूषण शर्मा ने  संस्था की ओर से की जा रही सेवाओं की भी जानकारी दी।
इस दौरान गुरुद्वारे के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह रंधावाए विमल गर्ग संजय माहेश्वरी कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा  महावीर चौहान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक छाछर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments