Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1537

रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी का किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

0

रुद्रप्रयाग, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड संक्रमण के चलते गुप्तकाशी में स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर तैनात चिकित्सीय टीम को वैक्शीनेशन के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण सुव्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश देने के साथ ही चिकित्सालय वार्ड्स का भी निरीक्षण किया।

श्री केदारनाथ धाम से लौटे जिलाधिकारी ने सोमवार को गुप्तकाशी के एलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए कोविड से संक्रमित मरीजों के लिए यहां पर 10 वार्ड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से उक्त वार्ड का रिनोवेशन कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे शीघ्र ही दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों को कोविड केयर सेंटर की सुविधा उनकी ग्राम सभा के समीप उपलब्ध हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान डाॅ. गोपाल सजवाण, चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय फार्मासिस्ट सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

यमकेश्वर : खेड़ा मल्ला एवं खेड़ा तल्ला पहुँची स्‍वास्‍थ्‍य टीम, 65 ग्रामीणों की हुई जांच, दवाईयां और मास्क किये वितरित

0

(अजय सिंह रावत )

पौड़ी (यमकेश्वर) पौड़ी के यमकेश्वर विधायक श्रीमती रितु खंडूरी भूषण के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ग्राम खेड़ा में पहुंची, जहां पर उन्होंने ग्रमीणों की स्वास्थ्य जांच की और दवाईयां व मास्क वितिरित किये |
यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि आजकल यमकेश्वर के कई गांव में लोग बुखार खांसी जुखाम से पीड़ित है और ओर कई गांव में लोग कोरोना से संक्रमित भी पाए गए है,स्वास्थ विभाग की टीम लगातार क्षेत्र के हर ग्राम सभा में जाकर वहां लोगों की जांच कर रही है,उन्होंने जनता से अपील की है की कोरोना से घबराए नही और कोरोना जांच में सहयोग करें, सही समय पर अगर इलाज मिल गया तो कोरोना को हराया जा सकता है, और कोरोना मरीजों की यम्केश्वर में अभी तक 100% परसेंट रिकवरी रही है।

इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आज यमकेश्वर के ग्राम खेड़ा मल्ला एवं खेड़ा तल्ला पहुँची जहां टीम द्वारा 65 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई ओर कोरोना सैंपल लिए गये और सभी लोगों को दवाइयां व मास्क भी वितिरित किये गए |
विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण जी ने यमकेश्वर चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव को निर्देश दिए हैं कि यम्केश्वर विकासखंड के गांव में जहां लोग बुखार से जुखाम से खांसी से पीड़ित है वहां मेडिकल टीम भेजी जाए और लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए और जो कोरोना जांच की जाए,विधायक जी के निर्देश मेडिकल टीम लगातार गांव गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया की यमकेश्वर विकास खण्ड व स्वर्गाश्रम मे 8122 लोगों की कोरोना जांच अभी तक की जा चुकी है और अभी यमकेश्वर में कुल 250 एक्टिव केस है,जो सभी होम आइसोलेशन में है सभी मरीज अभी ठीक है, यम्केश्वर के अंदर कुल 200 बेड है जिसमे से 25 बेड ऑक्सीजन वाले ओर 175 बेड नॉन ऑक्सीजन वाले है,

स्वास्थ्य टीम को सहयोग करने वालो में ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, क्षेत्रीय पटवारी भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य कर्मी उमेश मेठानी, भाजपा महामंत्री धीरेंद्र कुकरेती, बूथ अध्यक्ष सत्यपाल असवाल, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, आशा कार्य करती पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी बाड़ी कार्य कर्ती अर्चना देवी सहायिका मधु देवी। विधा देवी उपस्थित थे।

मौसम अलर्ट जारी : उत्तराखंड के कई जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना

0

देहरादून, उत्तराखंड में फिर मौसम में परिवर्तन होने के संकेत हैं, राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना। मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी | उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने जारी की है।

उन्होंने 19 और 20 मई को उत्तराखंड में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की हैं। 20 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने/आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। ऐसे में इन जनपदों में लोगों को उचित स्तर पर तैयार रहना चाहिए। जिला प्रशासन ने भी अपने विभागों सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण रखने हेतु तैयार रहने को कहा है।

गुरुद्वारा सिंह सभा में ऑक्सीजन सेवा के साथ अब लंगर सेवा भी हुई आरम्भ

0

देहरादून, कोरोना काल में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार ने महीने भर से चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा के साथ ही अब गुरु का लंगर, मास्क मिनरल वाटर आदि की सेवा भी आरम्भ कर दी है, जिसको सर्व के भले की अरदास के साथ आरम्भ कर दिया गया है l

अध्यक्ष सरदार गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि कमेटी सदस्यओ ने इस दुःख की घडी में निर्णय लिया है कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, फ्लोपाइप, मास्क, मिनरल वाटर, भोजन के पैकट एवं सुका राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है l

महासचिव स गुलज़ार सिंह ने कहा कि आज की लंगर बाँटने की सेवा दून हस्पताल, झण्डा बाजार, तिलक रोड स्थित सांई मन्दिर, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर दो टुकड़ियों के द्वारा की गई है, जिसमें मुख्यरूप से देविंदर सिंह भसीन, राकेश सिंह, गजेंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, बचन सिंह, रविंदर सिंह एवं यूनाइटेड खालसा के मक्ख़न सिंह, गगनदीप सिंह आदि शामिल थे जिन्हें मास्क एवं सेनिटाइज़र आदि दिये गये ताकि अपने हाथ अच्छी तरह साफ करते रहें l
उन्होंने ने कहा कि पूरी कमेटी इस सेवा का और विस्तार करके सभी का सहयोग लेकर इस सार्थक मुहिम को आगे बढ़ायेगी l

पौड़ी : डडोगी में 21 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश हुये जारी

0

पौड़ी, जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 तहसील पौड़ी के अन्तर्गत कोविड-19 जांच के दौरान ग्राम डडोगी में 21 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के फलस्वरूप उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी द्वारा क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Micro Containment Zone) घोषित करने के आदेश जारी किये गये है |

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 तहसील पौड़ी जिला गढ़वाल के अन्तर्गत कोविड-19 जांच के दौरान कुल 21 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के फलस्वरूप उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी श्याम सिंह राणा द्वारा जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश एवं उत्तराखण्ड शासन की गाइडलाइन के अनुसार ग्राम डडोगी व पल्ला पट्टी बनेलस्यूं-01 का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम डडोगी के नाप खेत व ग्राम पल्ला 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित है,

पश्चिम में ग्राम डडोगी के नाप खेत व ग्राम खोन 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, उत्तर में मकलोडी-डडोगी-कालेश्वर मोटर मार्ग दक्षिण में जंगल स्थित एवं नाहसैण बाजार 01 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है,
उपजिला मजिस्ट्रेट श्याम सिंह राणा ने आदेशित किया कि आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जन-सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा तथा उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

विभागीय निर्माण इकाईयों की समीक्षा बैठक : आपदा निर्माण कार्यों में तेजी लाये अधिकारी : डाॅ. धन सिंह रावत

0

‘विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
एस.डी.आर.एफ परिसर, विभागीय मुख्यालय, बाढ़ नियंत्रण तथा आपदा ग्रस्त पुलों का चल रहा है निर्माण कार्य’

देहरादून, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास पर विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने आपदा विभाग की भवन निर्माण इकाई, सड़क एवं पुल निर्माण इकाई तथा बाढ़ नियंत्रण इकाई के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अनुबन्ध के अनुसार नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को यथा समय 2022 तक किसी भी हालत में पूर्ण कर लिया जाए।

बैठक में बीपीएम दयानन्द ने बताया कि पुल निर्माण इकाई के अन्तर्गत ण्राज्य में कुल 58 पुल स्वीकृत है, जिसमें से 3 पुलों स्यालदेय (अल्मोड़) कोहलीगाड़ तथा कोट ब्रिज घनसाली का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि अन्य पुलों का निर्माण कार्य जारी है। इ0 अजय वर्मा ने बताया कि उनके पास 5 नदी सुरक्षा बाढ़ के कार्य हैं, जिनमें बिरही, कोठालसैंण व मैठाणा चमोली गढ़वाल, बांसवाड़ा रूद्रगप्रयाग तथा कीर्तिनगर टिहरी में चल रहे है,

जिनको यथा समय पूर्ण कर लिया जायेगा। भवन निर्माण इकाई के डी.पी.एम इ0 विकास बड़थ्वाल ने बताया कि इकाई के अन्तर्गत राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मुख्यालय का भूकम्प रोधी भवन तथा एस.डी.आर.एफ का परिसर निर्माणाधीन है, जिनका कार्य तेजी से चल रहा है। सचिव, वित्त एवं विभागीय वित्त नियंत्रक गंगा प्रसाद ने बताया कि निर्माण इकाइयों के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं सभी विश्व बैंक पोषित है। जिनका निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं की विश्व बैंक की टीम लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है। साथ ही भारत सरकार के साथ हर तीन माह में समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती है।

उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना संक्रमण : पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में मिली बड़ी छूट, जारी आदेश

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच ड्यूटी करते हुये कई पुलिस कर्मी संक्रमित हो रहे हैं, इसी को यध्यनजर उत्तराखंड पुलिस महकमे में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लिया है। डीजीपी के आदेश पर डीआईजी नीलेश आनंद भरने ने 55 साल से ज्यादा उम्र के पुरुष और महिला कर्मियों, गर्भवती और जिन महिला पुलिस कर्मियों का एक साल का बच्चा, उनको ड्यूटी से छूट दी गई है। ऐसे पुलिस कर्मियों को वहां ड्यूटी देने का निर्णय लिया है, जहां जनसंपर्क कम हो। यह आदेश तत्काल लागू माना जाएगा।

कोटद्वार : बुखार से पिता-पुत्र की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत, श्रीनगर में मिले 30 नए पॉजिटिव

0

पौड़ी, लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन कीनींद हराम कर रखी है, कोटद्वार नगर निगम के भाबर क्षेत्र के उदयरामपुर, नयावाद व भीमसिंहपुर (वार्ड 34) में 7 मई से 17 मई तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुआ है, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुआ है |

15 मई को एक घर में पिता पुत्र की मौत हो गयी थी, इस घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर स्वास्थ्य प्रभारी शैलेश बड़थ्वाल की टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 77 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये, जिसमें 8 लोग की रिपोर्ट करना पॉजिटिव पाई गई | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 8 लोगों को कोरोना किट दी, वॉर्ड-34 के भीमसिंहपुर में 15 मई को कोरोना से 37 वर्षीय शख्स की मौत हो गई, जिसके अंतिम संस्कार के लिए आस-पड़ोस के लोग भी नहीं पहुंचे, किसी तरह परिजनों ने मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया,

जैसे ही परिजन लौटे तो घर पर 58 वर्षीय उनके पिता की मौत हो गयी | वहीं श्रीनगर में सोमवार को 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से बेस अस्पताल में इलाज के दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है, 143 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है | 92 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है |29 लोग आईसीयु में भर्ती हैं, खिर्सू ब्लॉक में 459 लोग होम आइसोलेशन में हैं दूसरी ओर एचएनबी विवि रोस्टर के आधार पर 30% कर्मियों परिसर में काम करने की छूट दे दी है | इस संबंध में विवि की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं |

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा बने मुख्यमंत्री तीरथ के मीडिया सलाहकार

0

देहरादून,
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मीडिया सलाहकार बनाया गया है।
संयुक्त सचिव एनएस डुंगरियाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीएम कार्यालय में मीडिया सलाहकार का एक अस्थाई नि:सर्गीय (कोटर्मिनस) पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28 फरवरी 2022 तक के लिए, बशर्ते उक्त पद इससे पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिया जाए, तक सृजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

भीमताल ओखलकांडा ब्लॉक के कुकना, साल और बलना गांव तक पहुंचा कोरोना 53 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव । लोगों में भय का माहौल

0

(चंदन सिंह बिष्ट)
ओखलकांडा ब्लॉक के अधिकांश गांव कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं । ब्लॉक के कुकना लोहनीधार, साल , बलना ओखलकांडा और धैना गांव में काफी संख्या में ग्रामीण कोरोना संक्रमित निकले हैं ग्रामीणों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने से गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है कुकना गांव में 18 लोगों के सैंपल गए थे जिसमें से 17 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए हैं इसी प्रकार साल में 21 लोग ओखलकांडा में 10 लोहनीधार में 6 बलना दो ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा धैना सुनकोट कचलाकोट और कैड़ागांव मै काफी ग्रामीण संक्रमित हैं ।