Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार : बुखार से पिता-पुत्र की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत,...

कोटद्वार : बुखार से पिता-पुत्र की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत, श्रीनगर में मिले 30 नए पॉजिटिव

पौड़ी, लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन कीनींद हराम कर रखी है, कोटद्वार नगर निगम के भाबर क्षेत्र के उदयरामपुर, नयावाद व भीमसिंहपुर (वार्ड 34) में 7 मई से 17 मई तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुआ है, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुआ है |

15 मई को एक घर में पिता पुत्र की मौत हो गयी थी, इस घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर स्वास्थ्य प्रभारी शैलेश बड़थ्वाल की टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 77 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये, जिसमें 8 लोग की रिपोर्ट करना पॉजिटिव पाई गई | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 8 लोगों को कोरोना किट दी, वॉर्ड-34 के भीमसिंहपुर में 15 मई को कोरोना से 37 वर्षीय शख्स की मौत हो गई, जिसके अंतिम संस्कार के लिए आस-पड़ोस के लोग भी नहीं पहुंचे, किसी तरह परिजनों ने मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया,

जैसे ही परिजन लौटे तो घर पर 58 वर्षीय उनके पिता की मौत हो गयी | वहीं श्रीनगर में सोमवार को 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से बेस अस्पताल में इलाज के दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है, 143 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है | 92 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है |29 लोग आईसीयु में भर्ती हैं, खिर्सू ब्लॉक में 459 लोग होम आइसोलेशन में हैं दूसरी ओर एचएनबी विवि रोस्टर के आधार पर 30% कर्मियों परिसर में काम करने की छूट दे दी है | इस संबंध में विवि की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments