Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1533

पिथौरागढ़ : गांवों में गुरूप के माध्यम से कोरोना हराने को मुहिम शुरू, दरकोट में स्वास्थ विभाग ने कैम्प लगा लिये 99 सैम्पल

0

मुनस्यारी, “कोविडःप्रबधंन जिपं सरमोली” गुरुप ने सीमांत के गांवों से कोरोना को हराने के लिए शुरु की गई मुहिम को जन मुहिम बना दिया है। दरकोट में स्वास्थ विभाग ने कैम्प लगाकर 99 कोविड सैम्पल लिए। रांथी में एक गंभीर महिला को आशा कार्यकत्री ने वाहन बुक करा कर अस्पताल भेजा। कहीं बैठक तो कहीं दवा बांटने का काम जारी है। हर बात गुरुप में शेयर हो रहा है। आशाओं ने मुख्य रूप से गांव के हैल्थ सिस्टम को जिंदा रखा हुआ है।

शासन द्वारा कोविड की रोकथाम व जागरुकता के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोविड नियंत्रण समिति बनायी गयी है, जिसमें प्रधान सहित छः सदस्य अपनी गांव की कोविड की स्थिति को देखेंगे।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसी बात को पकड़ते हुए समिति को सक्रिय करने पर जोर दिया। आज इसके सुखद समाचार आने लगे है। कोविड संक्रमित व्यक्ति की दरकोट में मौत हो गई थी। ग्राम प्रधान सावित्री पांगती ने इस बात को शेयर किया तो फिर मर्तोलिया ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डां चंदोला को जानकारी दी। आज दरकोट में कैम्प लगाकर सी.एच.ओ. गीता, लैब टैक्नीशियन महेन्द्र राम, स्टाफ नर्स शाहरुख अली की टीम ने 99 संदिग्ध लोगों के कोविड सैम्पल लिया।

रांथी में आशा कार्यकत्री सीता भदेलिया गांव में दवा वितरण कर रही थी तो पता चला कि जैमती देवी उम्र 55 पत्नी सोबन राम की स्थिति गंभीर हो गई है। आशा ने एक निजी वाहन को बुक कर जैमती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां डाक्टरों को उसका ब्लड़ प्रेशर बढ़ा हुआ मिला। महिला का उपचार जारी है।
नया बस्ती में एन.आर.एल.एम.के तहत बने ग्राम संगठन की अध्यक्ष जानकी नित्वाल ने समूह की अध्यक्षों के साथ बैठक कर कोविड को हराने के लिये गांव की रणनीति बनाई।यजिला पंचायत राज अधिकारी पिथौरागढ़ हरीश चन्द्र आर्या ने रोज की तरह सेराघाट, चौकोड़ी, ऐंचोली से मुनस्यारी कोविड टेस्ट कराकर आने वालों को सूची शेयर की। पंचायती राज विभाग द्वारा कोविड को लेकर बार बार निकलने वाले जागरुकता अभियान के कलर ज्ञान वर्धक फोल्ड़र शेयर किया।

नया बस्ती की आशा प्रेमा आर्या, आंगनबाडी जानकी देवी ने 8, हरकोट की आशा नत्थी देवी ने 8, जलथ की आशा बसंती आर्या ने 10, तल्ला घोरटट्टा की आशा खीला पंचपाल, आंगनबाडी़ गीता मर्तोलिया ने 7, सांई पोलू की आशा द्रोपदी देवी ने 13, फाफा की आशा प्रेमा देवी ने 7, बुई की आशा पानुली देवी ने 9, सेरा सुराईधार की आशा जानकी बिष्ट ने 7 लोगों को दवा दी तथा धापा की आशा रीता धप्वाल, पातो की खीला देवी, खसियाबाड़ा की पार्वती खत्री ने दवा देने की फोटो को गुरूप में शेयर किया। दरकोट में होम आइसोलेशन पर रह रहे 5 परिवारों को राशन की दिक्कत आ रही है, यह बात गुरुप में चली तो मर्तोलिया ने पुलिस अधीक्षक को मैसेज किया।

इन परिवारों को राशन देने के लिए पुलिस उपाधीक्षक राजन रौतेला आज दरकोट खुद आने वाले है। बुई, पातो, रालम में भी लोग बीमार चल रहे है। वहां भी कैम्प लगाने की बात उठी है, जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने टीम भेज दी है। पहली बार हो रहा है कि गांव से आवाज आ रही है और जिले के अफस़र उसका समाधान निकाल रहे है।
गुरुप संचालक जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इस अभिनव प्रयोग को जिलाधिकारी आनंद स्वरुप का साथ मिला, इसीलिए बेहतर परिणाम आ रहे है। कहा कि हमारा फोकस ग्राम स्तर की समिति को जीवंत करना है। फिर सब अपने आप हो जाता है।

कांग्रेस नेता ने लिखा- स्टुपिड… आंटी…, पलटवार में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

0

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टूलकिट को लेकर 18 मई की दोपहर एक ट्वीट किया। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं उन लोगों को ही रिस्पॉन्ड किया जा रहा है। समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए।

टूलकिट मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इन सबके बीच अब यह मामला थाना में भी पहुंच गया है। कांग्रेस ने भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। दूसरी ओर कांग्रेस के एक नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आंटी… स्टुपिड और डंब कहा। कांग्रेसी नेता के इस तरह के ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी से इन्हें कुछ नया सिखाने को कहा।

 

अब आपको पूरा मामला बताते है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टूलकिट को लेकर 18 मई की दोपहर एक ट्वीट किया। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं उन लोगों को ही रिस्पॉन्ड किया जा रहा है। समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए। कांग्रेस की टूलकिट एक्सपोज हो गई है। स्मृति ईरानी के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर विनय कुमार डोकानिया ने ट्वीट किया कि स्मृति आंटी आप केवल अनपढ़ नहीं है। आप डंब हैं और स्टूपिड भी। झूठ फैलाने को लेकर आप पर शर्म आती है। कर्मा आपको और आपकी पार्टी को जल्द ही इसके लिए सबक सिखाएगा।

विनय कुमार डोकानिया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। स्मृति ईरानी ने लिखा कि राहुल गांधी ध्यान दीजिए। आपको सच में किसी ऐसे नए को सिखाने की जरूरत है जो मुझ पर नए और क्वालिटी इंसल्ट कर सके। यह डंब, स्टुपिड, अनपढ़ आंटी वाली चीज तो पुरानी हो रही है।

‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने के मामले में कांग्रेस ने नड्डा समेत कई नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की

कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए ‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ‘जालसाजी’ की शिकायत दर्ज कराई है। विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर ‘झूठ फैलाने’ वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी। कांग्रेस के मुताबिक, नयी दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई। पार्टी ने इस शिकायत में मांग की है कि ‘जालसाजी’ और ‘झूठ फैलाने’ के लिए इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

भाजपा ने कांग्रेस पर भारत को बदनाम करने, प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया

भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है। एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशिश की है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर ‘‘फर्जी टूलकिट’’ को प्रचारित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस मामले में सत्ताधारी दल के नेताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएगी। ‘‘टूलकिट’’ एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्देहोते हैं।अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है। हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी(साभार प्रभासाक्षी)।

घटनाक्रम : क्या क्या घटित हुआ भारतीय एवं विश्व इतिहास में, जानिये ‘आज का इतिहास’….

0

देहरादून, भारतीय एवं विश्व इतिहास में समय समय पर जो भी घटनाक्रम और राजनैतिक, इतिहासिक घटनायें घटित होती है उसकी जानकारी ‘आज का इतिहास’ के माध्यम से दी जा रही है |

19 मई की प्रमुख घटनाएं :

1521 : उस्मानी सेना ने भयानक लड़ाई के बाद बालकान प्रायद्वीप में युगोस्लाविया की राजधानी बेलग्राद पर अधिकार किया।
1743 : ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया।
1892 : बहुचर्चित नाटककार एवं कवि ऑस्कर वाइल्ड को दो साल की सजा के बाद जेल से रिहा किया गया। उन्हें समलैंगिकता के अपराध में यह सजा सुनाई गई थी क्योकि उस समय ब्रिटेन में समलैंगिकता गैरकानूनी थी।
1904 : भारत के शुरुआती उद्योगपतियों में से एक टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का निधन।
1913 : नीलम संजीव रेड्डी का जन्म, जो देश के छठे राष्ट्रपति बने।

1926 : बेनितो मुसोलिनी ने इटली को फांसीवादी राष्ट्र घोषित किया।
1930 : दक्षिण अफ्रीका में श्वेत महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ।
1934 : अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉण्ड का जन्म।
1950 : मिस्र ने स्वेज नहर को इजऱायली जहाजों के लिए बंद करने की घोषणा की।

1971 : भारतीय नौसेना का पहला पनडुब्बी अड्डा वीर बाहू विशाखापत्तनम में शुरू हुआ।
1979 : हिन्दी के शीर्ष साहित्यकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का निधन।
2001 : एप्पल इंक. ने अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले, जिनमें से एक वर्जीनिया के मैक्लीन में और दूसरा केलिफोर्निया के ग्लेनडेल में खोला गया।
2009 : श्रीलंका ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के खिलाफ 26 साल के गृहयुद्ध के बाद जीत की घोषणा की।

नितिन गडकरी ने दिया सुझाव, एक की बजाय 10 कंपनियों को दिया जाए कोरोना वैक्सीन बनाने का लाइसेंस

0

नई दिल्ली, कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रहे भारत के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत बरकरार है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा सुझाव दिया है और कहा है कि इससे महज 15 से 20 दिनों में ही वैक्सीन की किल्लत को दूर किया जा सकता है। गडकरी ने कहा है कि देश में वैक्सीन बनाने के लिए दूसरी कंपनियों को भी लाइसेंस मिलने चाहिए ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही सुझाव केंद्र को दिया था।

नितिन गडकरी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मडाविया से कहा, ‘जब डिमांड बढ़ती है, तो सप्लाई में दिक्कत आती है। वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दे और रॉयलटी भी लें। हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है। उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। फॉर्मूला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएं। मुझे लगता है ये 15-20 दिन में हो सकता है।’

वैक्सीन के एक्सपोर्ट पर गडकरी बोले, ‘पहले उनको (कंपनियों) कहिए कि देश में दीजिए बाद में ज्यादा हो तो निर्यात करिए। अगर आपको उचित लगे तो इस पर जरूर विचार करिए।’

वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र से कहा था कि देश में अगर दूसरी कंपनियों को वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला दिया जाए तो जो कंपनियां पहले से ही इस क्षेत्र में हैं, वे कोरोना टीके का उत्पादन कर सकती हैं। इससे जल्द ही बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा सकता है।

बीते हफ्ते ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी कि भारत बायोटेक (कोवैक्सीन निर्माता) अपने टीके का फॉर्मूला साझा करने को तैयार है और अगर कोई कंपनी वैक्सीन उत्पादन का प्रस्ताव देती है तो उसपर अमल किया जा सकता है।

टिहरी : जनपद में 10 दरोगाओं सहित 42 पुलिसकर्मियों के हुये तबादले

0

ऋषिकेश, जनपद टिहरी पुलिस में बंपर तबादले हुए हैं। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने 10 दरोगाओं सहित 42 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है।

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि एसआई हरीश गैरोला को भद्रकाली चौकी प्रभारी से घनसाली, जोगिंदर यादव को चौकी धनोल्टी से कोतवाली नई टिहरी, मोहन सिंह नेगी को थाना नरेंद्र नगर से चौकी प्रभारी व्यासी, सद्दाम हुसैन को पुलिस लाइन चंबा से थाना चंबा, विकास शुक्ला को कोतवाली नई टिहरी से चौकी प्रभारी भद्रकाली, रविंद्र जोशी को चौकी प्रभारी बयासी से थाना लंबगांव, सुनील पंत को चौकी प्रभारी तपोवन से चौकी प्रभारी पीपलडाली, अनिल भट्ट को थाना घनसाली से चौकी प्रभारी तपोवन, भास्कर थपलियाल को पुलिस लाइन चंबा से कोतवाली कीर्तिनगर और मयंक त्यागी को चौकी प्रभारी पीपल डाली से चौकी प्रभारी धनोल्टी भेजा गया है महिला हैंड कांस्टेबल राजेश्वरी को थाना मुनिकीरेती से थाना नरेंद्रनगर किया गया, इसके साथ ही जनपद में 32 कॉन्स्टेबल के भी तबादले किए गए हैं ।

एम्स : गर्भवती महिलाओं के लिए है कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, एहतियात बरतने की दी सलाह

0

ऋषिकेश, कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है। कोरोना से संक्रमित होने पर ऐसी महिलाओं की श्वसन प्रणाली प्रभावित हो सकती है और उनका जीवन जोखिम में पड़ सकता है। एम्स ऋषिकेश ने इस मामले में उन्हें विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि गर्भवती महिला को यदि पहले से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर अथवा हृदय संबंधी बीमारी है तो जोखिम बढ़ने से उन दोनों के जीवन को ज्यादा खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के कारण इन महिलाओं की श्वास नलियों में संक्रमण तेजी से फैलने लगता है। ऐसे में विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही मां और शिशु दोनों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।

स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. जया चतुर्वेदी ने बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना ग्रसित हो जाए तो उसे अति शीघ्र चिकित्सकीय परामर्श लेकर कोविड उपचार शुरू करना चाहिए। उपचार लेने में देरी होने पर उनका जीवन जोखिम में पड़ सकता है। उन्होंने आगाह किया कि गर्भवती महिलाएं चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाओं का सेवन बिल्कुल न करें। गर्भवती महिलाओं की देखभाल और कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना संक्रमण इतना खतरनाक है कि समय पर उपचार शुरू नहीं किए जाने पर पेट में पल रहे शिशु की मृत्यु भी हो सकती है। इसके अलावा महिला की सर्जरी कर जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु को एनआइसीयू में रखने की स्थिति भी आ सकती है। ऐसे हालातों में प्रसूता को वेंटिलेटर सपोर्ट में रखने की संभावना दोगुनी बढ़ जाती है।

-अधिक उम्र वाली गर्भवती महिलाओं को उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग की संभावनाएं के चलते ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है।

-शारीरिक दूरी के साथ बार-बार हाथ धोना कतई नहीं भूलें।

-घर पर भी मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल करें।

-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

-श्वसन संबंधी किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करें।

-अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।

-खांसी या छींक आने पर अपनी मुड़ी हुई कोहनी या टिश्यू पेपर से अपने मुंह और नाक को ढकें।

-लगातार खांसी और तेज बुखार होना कोरोना संक्रमण के संकेत हैं। इन लक्षणों वाले व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें।

-ताजा भोजन खाएं और खूब पानी पीएं।

चिकित्सक की सलाह

-कोविड लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं को परीक्षण के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए |

-लक्षण नजर आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।

-चिकित्सक के पास बार-बार जाने के बजाए संभव हो तो फोन द्वारा परामर्श लें।

-डिलीवरी का समय नजदीक है, तो तनाव में न रहें। ईमेल, संदेश या वीडियो चैट के माध्यम से अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों के संपर्क में रहें। अत्यधिक काम न करें और अधिकाधिक आराम करें।

-स्तनपान करवाते समय हर बार हाथ धोना नहीं भूलें।

कोविड-19 : सूचीबद्ध अस्पतालों को इमरजेंसी, मुख्य द्वार और रिसेप्शन पर चस्पा करना होगा नोटिस

0

देहरादून, कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को असुविधा से बचने के लिये अब आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों को मुख्य द्वार, इमरजेंसी और रिसेप्शन पर नोटिस चस्पा करने के सख़्त निर्देश सरकार ने दिये हैं। इसमें अपनी सूचीबद्धता और योजना के तहत कोरोना के नि:शुल्क जानकारी उन्हें देनी होगी।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी अस्पतालों को इस बावत निर्देश जारी किए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आयुष्मान भारत, अटल आयुष्मान उत्तराखंड और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक कोरोना संक्रमित 1287 मरीजों को निजी अस्पतालों में उपचार दिया गया है। निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वे योजना के लाभार्थियों को कोरोना का नि:शुल्क इलाज दें। प्राधिकरण एक सप्ताह के भीतर अस्पतालों को क्लेम का भुगतान कर रहा है।

अभी तक 11 सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय 35 लाभार्थियों को 11 लाख 13 हजार 778 रुपये की धनराशि वापस लौटा चुके हैं। यह धनराशि पूर्व में आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत करने पर भी लाभार्थियों से ली गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के संपर्क में हैं और वर्तमान में कोरोना के उपचार के लिए भर्ती होने वाले सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क उपचार दिया जा रहा है।

कोविड -19 : प्रधानमंत्री मोदी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से लिया फीडबैक, रोकथाम हेतु मांगे सुझाव

0

देहरादून, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय, देहरादून से वर्चुअल जुड़ते हुए प्रतिभाग किया। उत्तराखंड से जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राजधानी देहरादून में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया।
बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया और भविष्य में भी कोविड-19 की रोकथाम हेतु सुझाव माँगे।

इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून ने राज्य सरकार द्वारा देहरादून कम्युनिटी सर्विलांस, डिसेंट्रलाइजेशन टेस्टिंग, होम आइसोलेशन किट और टेली मेडिसन जैसी व्यवस्थाओं के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। बैठक में गृह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, मुख्यसचिव श्री ओम प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित नेगी जी व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण रोकने के लिए और माइक्रो लेवल प्लान तैयार किए जाएं। प्रदेश में टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधानसभा से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नौजवानों के वैक्सीनेशन के साथ ही प्रदेशभर के दिव्यांग जनों के वैक्सीनेशन हेतु अलग से प्लान तैयार किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मानसून की चुनौती को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पताल, कोविड केअर सेंटर में विद्युत आपूर्ति एवं जरूरी सुविधाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए, ताकी समय से परेशानियों को दूर किया जा सके।

पोस्‍ट ऑफिस की इन 3 बचत योजनाओं में बैंक FD से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न! टैक्‍स छूट का भी मिलेगा फायदा, जानें सबकुछ

0

नई दिल्‍ली. देश में ज्‍यादातर लोग निवेश के लिए बैंकों की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं पर ज्‍यादा भरोसा करते हैं. इनमें बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Bank FD) स्‍कीम्‍स को सबसे ज्‍याद पसंद किया जाता है. अगर आपको बैंक एफडी से ज्‍यादा मुनाफा कमाना है तो पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं (Post Office Saving Schemes) में निवेश करना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है. दरअसल, पोस्‍ट ऑफिस की करीब-करीब सभी बचत योजनाओं में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स से ज्‍यादा ब्याज मिलता है. इनमें भी पोस्ट ऑफिस की तीन बचत योजनाएं इसलिए खास हो जाती हैं क्‍योंकि इनमें ज्‍यादा ब्‍याज के साथ ही आयकर कानून की धारा-80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स डिडक्शन (Income Tax Deduction) का फायदा मिलता है. बैंक 5 साल या उससे ज्‍यादा के एफडी पर देते हैं 5.5% तक ब्‍याज टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा उपलब्‍ध कराने वाली पोस्ट ऑफिस की इन तीन बचत योजनाओं में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) शामिल हैं. बता दें कि बैंकों में 5 साल या इससे ज्‍यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.5 फीसदी ब्‍याज मिलता है. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 5 साल से उससे अधिक के एफडी पर 5.4 फीसदी, एचडीएफसी बैंक (HDFC) 5.5 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 5.25 फीसदी की दर से ब्‍याज देते हें. वहीं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉडिट में निवेश करने पर आपको 6.8 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.
PO टाइम डिपॉजिट में 5 साल के निवेश पर मिलेगा 6.8% ब्‍याज

कोई भी व्‍यक्ति बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकता है. इसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. हालांकि, बैंकों में आप न्‍यूनतम 7 दिन से 28 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं. वहीं, पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट कम से कम 1 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 5 साल के लिए करना होता है. पोस्ट ऑफिस इस पर मिलने वाले ब्याज की दर में हर तीसरे महीने बाद संशोधन करता है. पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दरें 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी हैं. पोस्ट ऑफिस 1, 2 और 3 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज देता है. वहीं, 5 साल के लिए निवेश करने पर 6.8 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता है.

एनएससी पर मिलता है सालाना 6.8 फीसदी का गारंटीड रिटर्न

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में 5 साल के लिए निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता हैृ. अभी एनएससी पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, जो मैच्योरिटी पूरा होने पर मिलता है. इस पर मिलने वाले रिटर्न की गणना सालाना चक्रवृद्धि ब्याज पर होती है. इससे निवेश करने वालों को मैच्‍योरिटी पर शानदार रिटर्न मिलता है. इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्सेबल होती है. हालांकि, जब आप ब्‍याज राशि को दोबारा इसमें निवेश कर देते हैं तो यह टैक्स फ्री हो जाती है. इसमें आप कम से कम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं. इस योजना में कोई भी व्यक्ति कई अकाउंट खोल कसता है. यही नहीं, आप इसमें तीन संयुक्‍त खाते भी खोल सकते हैं.

पीपीएफ में निवेशकों को मिलता है गारंटीड टैक्‍स-फ्री रिटर्न

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) बैंकों के साथ ही पोस्ट ऑफिस में भी खोला जा सकता है. ये लॉन्ग टर्म डेट इंवेस्‍टमेंट प्रोडक्ट्स में से एक है. पीपीएफ में निवेशकों को गारंटीड टैक्स-फ्री रिटर्न मिलता है, जो आपको एनपीएस, म्यूचुअल फंड जैसे दूसरे लॉन्ग टर्म निवेश विकल्पों में नहीं मिलता है. पीपीएफ में हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर धारा-80C के तहत इनकम टैक्स छूट का फायदा मिलता है. पीपीएफ में ब्याज और मैच्योरिटी की राशि दोनों पर टैक्स छूट मिलती है. इसमें पीपीएफ अकाउंट पर लोन की सुविधा भी मिलती है. यह छोटी अवधि का लोन लेने वालों के लिए फायदेमंद है. सेल्फ इम्प्लॉयड प्रोफेशनल और ईपीएफओ के दायरे में नहीं आने वाले कर्मचारियों के लिए पीपीएफ निवेश का सबसे अच्‍छा विकल्प मामना जाता है. निवेशकों को इसे 15 साल के लिए ओपन करना होता है.

बीच बाजार कैश वैन लूटने की कोशिश, घायल गार्ड ने बदमाशों को खदेड़ा

0

मुजफ्फरपुर. लॉकडाउन के लिए चौकस पुलिस को मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में लुटेरों ने बड़ी चुनौती दी है. बीच बाजार में दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक कैश वैन को लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक (bank) के गार्डों की ओर से की गई जवाबी फायरिंग (firing) से अपराधी कैश लूटने में नाकाम हो गए. इस दौरान बैंक गार्ड को बदमाशों द्वारा दागी गई गोली लगी है. घायल होने के बाद भी गार्ड ने पलटकर फायरिंग कर एक अपराधी को खदेड़ कर गोली मार दी. घायल विजय सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. विजय सिंह की गोली से घायल लुटेरे को उसके साथी बाइक पर बैठा कर भाग गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर पुरानी बाजार की है. वारदात वहां मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3.30 बजे सेंट्रल बैंक की कैश वैन अपने साहू पोखर ब्रांच से कैस लेने गई थी. बाइक सवार अपराधी इस कैश वैन को चेज कर रहे थे, जबकि उसके दो साथी दूसरी बाइक पर सहयोग कर रहे थे. वैन के रुकने के करीब 10 मिनट बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे. दो अपराधी वैन से आगे निकल गए जबकि दो अपराधियों ने वैन के पीछे अपनी बाइक लगा दी. इस बाइक पर पीछे बैठा अपराधी उतरा और उसने तेजी के साथ बैंक के बाहर खड़े दो गार्ड को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली वहां मौजूद बैंक गार्ड विजय कुमार सिंह को लग गई, लेकिन विजय सिंह ने घबराने के बजाय साहस का परिचय दिया और पलटकर अपराधियों को निशाना बनाते हुए फायर खोल दिया. विजय सिंह की गोली उन पर फायरिंग करने वाले अपराधी को लग गई जिससे वह घायल हो गया और काफी घबरा गया. उधर विजय सिंह के साथ खड़े एक अन्य गार्ड अखिलेश ठाकुर ने भी मोर्चा खोल दिया. इन दोनों को लड़ते देखकर फायरिंग कर रहा अपराधी भाग खड़ा हुआ. वहां मौजूद उसका दूसरा साथी बाइक स्टार्ट कर वहां पहुंचा और बाइक पर घायल अपराधी बैठाकर मौके से फरार हो गया.

मौके पर तैनात अन्य बैंक गार्ड अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अपराधियों ने 5-6 राउंड गोलियां चलाई जिस के खोखे मौके से बरामद भी किए गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. इससे पहले बैंक के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने घायल गार्ड विजय सिंह को निजी अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.