Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1534

गाँव में कोरोना क़ी रोकथाम के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश : स्वामी यतिश्वरानन्द

0

हरिद्वार 18 मई (कुलभूषण) । राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुकुल नारसन का औचक निरिक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र अधीक्षक ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर बात की और वहाँ की असुविधाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा वहां हो रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली, स्वास्थ्य केंद्र में केवल दो ही संविदा डॉक्टर मिलने पर भी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। वहां मौजूद एसीएमओ डॉ शाक्या को नारसन स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए। अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश एसीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही पुनः निरीक्षण करेंगें। उन्होंने कहा कि इस भयानक बीमारी पर काबू पाने के लिए सरकार प्रयासरत है इसिलिए वह स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके बाद गन्ना मंत्री स्वामी यातिश्वरानन्द ने बहादरपुर जट गाँव में कोरोना एवं अन्य बीमारियो से अपनी जान गँवाने वाले लोगो के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। गाँव में कोरोना क़ी रोकथाम के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए। मौक़े पर हरिद्वार ग्रामीण के उत्तर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, चौधरी सत्कुमार, धर्मेंद्र चौहान रेनू, चौधरी, प्रणव यादव, राजेश कश्यप,चीनू चौधरी, पुष्पेंद्र आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, ऋषिपाल बालियान, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी चेयरमैन सुशील राठी, अपर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट,योगेश कुमार, सोनू धीमान,कुलदीप भारद्वाज,राजीव वर्मा, विकास कुमार, पारुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे, इसके अलावा गन्ना मंत्री स्वामी यातिश्वरानन्द ने लिब्बरहेड़ी गाँव का भी दौरा किया तथा वहाँ पर हो रही कोरोना टेस्टिंग के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली।

खास खबर : मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह का इस्तीफा, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

0

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह के इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शत्रुघ्न सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। 1983 बैच के आईएएस अफसर शत्रुघ्न सिंह 2015 में प्रदेश के मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके है। भुवनचंद्र खंडूड़ी के मुख्यमंत्री काल में उनको बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पद से वह नवंबर 2021 को सेवानिवृत होने वाले थे। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जायेगी |

भीमताल : ढोलीगांव से कोरोना जांच लिए 67 सैंपलों को भेजा गया मुक्तेश्वर लैब

0

’15 रैपिड टेस्ट भी किए गए लेकिन प्रधान विजेता बिष्ट के अलावा नहीं पहुंचे अन्य गांव के जनप्रतिनिधि’।

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमताल /ढोलीगांव, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ढोलीगांव से 67 कोरोना के सैंपल मुक्तेश्वर लैब में भेजे गए । जिसमें 15 रैपिड टेस्ट भी किए गए । मंगलवार को कोरोना जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ढोलीगांव से कोरोना के सैंपल लिए गए चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सैंपल के लिए जो केंद्र हैं वह हर दिन अलग-अलग जगह में कैंप लगाया जा रहा है

जांच अधिकारी ने बताया कि आगे और टेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी और कहा कि पहले यह सभी सीएससी में बने फीवर क्लीनिक में ले जा रहे थे लेकिन अब हर गांव में सैंपल लिए जाएंगे जिससे ओपीडी आदि में संक्रमण का खतरा न हो सके सैंपल लेते वक्त सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है ।

लेकिन प्रधान विजेता बिष्ट के अलावा 4 गांव के प्रधान व बीडीसी मेंबर के ना पहुंचने से नाराज दिखे डॉक्टर । कोरोना सेंपलिंग टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रवि बिष्ट कुंदन सिंह राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय ढोलीगांव के प्रभारी फार्मेसिस्ट त्रिभुवन सिंह जिमवाल ए.एन.एम नीमा गोस्वामी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह बिष्ट जगदीश सिंह कलावती देवी नीमा देवी जयंती देवी हरि सिंह रवि कुमार अंकित सिंह कमल सिंह चंदन रोहित बिष्ट मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये दी वित्तीय स्वीकृति

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत देवीखेत-स्यालना हल्का वाहन मार्ग के निर्माण (द्वितीय चरण-लागत 01 करोड़ 13 लाख) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत को मंजूरी दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन के अन्तर्गत विभिन्न 03 विकास कार्य (लागत 02 करोड़ 41 लाख), विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम नकुलिया में (लागत 01 करोड़ 29 लाख) जूनियर हाईस्कूल से उतर की ओर रायसिख बस्ती तक मार्ग का नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट में गोगिना कीमू मोटर मार्ग नव निर्माण (लागत 01 करोड़ 11 लाख), मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधासभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अन्तर्गत लाखातोली-रूंगड़ी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लागत 51.20 लाख) एवं विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत 02 निर्माण कार्यों के लिये 01 करोड़ 61 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। विधानसभा क्षेत्र चौबटटाखाल के अन्तर्गत पोखड़ा में संगलाकोटी-गुडिण्डा-तिलखोली-जजेड़ी मोटर मार्ग का पठोलगांव तक विस्तार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति साथ ही चौबट्टाखाल में 11 विभिन्न निर्माण कार्य (लागत 03 करोड़ 66 लाख) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 02 कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जिनमें मण्डी-हल्द्वानी से तीनपानी मोड तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लागत 01 करोड़ 18 लाख) तथा ग्राम गजेपुर गौलापुर में वन भूमि में मार्ग निर्माण (लागत 2.20 लाख) की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में सड़ासड़िया से प्रतापपुर न0 4 तक मार्ग का डामरीकरण/पुननिर्माण कार्य (लागत 01 करोड़ 11 लाख) की मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने पौड़ी जनपद के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अन्तर्गत 02 निर्माण कार्यों के लिए 01 करोड़ 27 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र राजपुर के दो निर्माण कार्यों के लिये भी मुख्यमंत्री ने 01 करोड़ 40 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार/पिथौरागढ़/रूद्रपुर में संविदा के माध्यम से तैनात प्राचार्यो को वित्तीय/प्रशासकीय अधिकार एवं प्राचार्य हेतु अनुमन्य सुविधायें प्रदान करने की मंजूरी दी है।

एम्स : 24 घंटे के अंदर ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 25 हुई

0

देहरादून, प्रदेश अभी कोरोना की मार से उभरा नहीं दूसरी तरफ एक और नई बीमारी ब्लैक फंगस ने अपनी धमक दे दी | सोमवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को ब्लैक फंगस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एम्स में अब तक 25 कोविड संक्रमितों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले शुक्रवार को ब्लैक फंगस संक्रमित देहरादून निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है।

कोविड की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस का संक्रमण भी प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहा है। एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि एम्स में भर्ती आठ नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि छह संक्रमित उत्तरप्रदेश और दो उत्तराखंड के निवासी हैं। देहरादून जिले के ऋषिकेश के श्यामपुर निवासी 36 वर्षीय पुरुष और ऊधमसिंह नगर निवासी 35 वर्षीय महिला में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया है, डॉ. अमित त्यागी ने बताया एम्स की 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम संक्रमितों की निगरानी और उपचार कर रही है।

इसके साथ डायबिटीज जैसी हाई रिस्क श्रेणी की बीमारी से ग्रस्त अन्य संक्रमितों की अनिवार्य रूप से ब्लैक फंगस की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में रखा है। मरीजों में संक्रमण बढ़ने की स्थिति में सर्जरी विभाग की टीम को तैयार रखा गया है। डॉ. अमित त्यागी ने बताया 13 संक्रमितों की आंखों की सर्जरी अब तक की जा चुकी है, ब्लैक फंगस से संक्रमित सभी मरीजों का एक ही अस्पताल में उपचार किया जाए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में न रखा जाए। इससे अन्य मरीजों भी संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को कहा कि ब्लैक फंगस के रोगियों का पूरा ब्योरा जुटा लिया जाए। उन्होंने जिले में रोजाना 10 हजार से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए।

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 4785 कोरोना संक्रमण के नये मामले आये, 79 लोगों की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से आज भी कोई राहत भरी खबर नहीं आई, राज्य में आज 4785 नए कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए है। जबकि 79 लोगों की मौत हुई है और 7019 लोग आज ठीक होकर घर गए।

अबतक उत्तराखंड में 5132 लोगों की मौत हो चुकी है ,
आज देहरादून 1226 ,हरिद्वार 555 ,नैनीताल 442,पौड़ी 509,टिहरी 348,उधम सिंह नगर में 372 मामले आये, जबकि चमोली 195,अल्मोडा 320,चंपावत 124, बागेश्वर में 161पिथौरागढ़ 118,उत्तरकाशी 174 कोरोना संक्रमण के केस आये है। राज्य में 76232 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

सामुदायिक रेडियो केन्द्रों की स्थापना होगी: डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून,  राज्य के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि, विभाग उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में शीघ्र सामुदायिक रेडियो केन्द्रों की स्थापना करेगा, ताकि आपदा के समय में आम जनमानस तक सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी से और त्वरित रूप से हो सके. इस हेतु शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए प्रस्ताव मांगे गए हैं.

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सूबे के विभिन्न जनपदों में स्वायत्त संस्थाओं अथवा गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से सामुदायिक रेडियो केंद्र स्थापित किये जाने की व्यवस्था है लेकिन विभागीय लेट लतीफी के कारण यह योजना अंजाम तक नहीं पहुँच सकी. हाल ही में विभागीय मंत्री डॉ. रावत द्वारा समीक्षा बैठकों में इस योजना का संज्ञान लेने के बड आपदा प्रबंधन विभाग हरकत में आया है.

विभागीय सचिव एस. ए. मुरुगेशन ने इस सम्बन्ध में बाकायदा शासनादेश जारी कर समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि, अपने जनपदों के इच्छुक गैर सरकारी संस्थाओं तथा अन्य संगठनों से रेडियो केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव 04 जून 2021 तक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अतिरिक्त राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों तथा अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं से भी प्रस्ताव मांगे गए हैं. आदेश में कहा गया है कि, जनपदों में सामुदायिक रेडियो केन्द्रों की स्थापना हेतु विभाग के अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से रु. 10 लाख तथा केन्द्र के संचालन हेतु तीन वर्ष तक रू. 02 लाख प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. विभागीय मंत्री डॉ. रावत का मानना है कि राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय तथा अन्य स्वायत्तशासी शिक्षण संस्थान इस कार्य को बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तथा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा अपने कैंपस में रेडियो केन्द्रों का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है. यदि सरकार की यह योजना सफल होती है तो निश्चित रूप से राज्य में आने वाली विभिन्न आपदाओं की जानकारी आम लोगों तक शीघ्रता से पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगी. इसके साथ ही कृषि, बागवानी, जड़ी बूटी उत्पादन, मौसम आदि की जानकारी आम जनमानस तक पहुँचाने के लिए भी इन सामुदायिक रेडियो केन्दों का उपयोग किया जा सकेगा.

गंगा सप्तमी पर किया गंगा पूजन

0

हरिद्वार 18मई (कुलभूषण)  गंगा सप्तमी के अवसर पर पंचायती धडा  फिराहेडियान  द्वारा हरकी पौडी ब्रहमकुण्ड पर गंगा पूजन का आयोजन किया गया इस मौके पर  धडे के अध्यक्ष महेष कुमार तुम्बडिया महामंत्री उमाषंकर वषिश्ठ कोशाध्यक्ष सचिन कौषिक गंगा सभा के प्रधान सभापति कृश्ण कुमार षर्मा अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वषिश्ठ ने गंगा पूजन करते हुए मां गंगा से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हुए विष्व कल्याण की कामना की
इस मौके पर पंचायती धडा फिराहेडियान के महामंत्री उमाषंकर वषिश्ठ ने कहा की संकट के इस समय में हमें सबको प्रदेष सरकार द्वारा जारी निर्देषो का पालन करते हुए इस महामारी को हराना है मां गंगा से हमारी प्रार्थना है  िकवह जल्द ही इस माहामारी से समुची दुनिया को मुक्ति दिलाये उन्होने कहा की ऐसे समय में लोगो को घरो में रहकर मां गंगाजी व ईष्वर पूजा में अपना ध्यान लगाना चाहिए जिससे की इस बिमारी को हराने में हमारा आत्मबल ओर अधिक मजबूत हो

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के परिजनों व आश्रितों का हो वैकसीनेशान : लखेडा

0

हरिद्वार 18 मई (कुलभूषण) राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों तथा संविदा आउटसोर्स ठेका सफाई कर्मियों के परिवार के आश्रितों हेतु महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य जिलाधिकारी हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र मेल के माध्यम से कर्मचारियों के परिवार के लिए वेक्सीनेशन और कर्मचारियों के परिवार और स्वयं के लिए अतिरिक्त बेड आरक्षित करने के लिए आज भेजा ।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी और प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा दीपक धवन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बीते वर्ष से कोरोना महामारी में सेवा दे रहे हैं जो आज विकराल रूप धारण कर चुकी है और कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद घर जाना पड़ता है चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के टाइप वन आवास है उसी में परिवार और वो भी रहेंगे इसी तरह सभी के साथ कठनाइयों का सामना कर पड़ रहा है इसलिये संघ का अनुरोध है कि कर्मियों के परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवारों के आश्रितों को वेक्सीनेशन चिकित्सालय में ही कराया जाय जिससे वो अपने परिवार और अपनी डयूटी दोनों को सुरक्षित तरह कर सकें।

प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंतए और जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि 01 मई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महानिदेशक जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया था कि कर्मचारी और अधिकारी के साथ साथ संविदा ठेका आउटसोर्स कार्मिक भी कोरोना महामारी में कोरोना वारियर की अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे हैं इन्हें या इनके परिवार को संक्रमण होने की दशा में कर्मचारियों और उनके परिवार हेतु के लिए जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त15 बेड तथा एम्स ऋर्षिकेश दून मेडिकल कॉलेज में दस दस अतिरिक्त बेड कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षित किये जायें किन्तु इस संबंध में कोई कार्यवाही न होने से कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी आक्रोश बनकर फुट सकता है अगर इन पत्रों के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती तो कर्मचारी बैठक कर अगली रणनीति तय करेंगे।

जूना अखाड़े में धर्म ध्वजा उतारे जाने के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ कुम्भ पर्व

0

हरिद्वार 18 मई (कुलभूषण)  गंगासप्तमी के मौके पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में कड़ी पकौड़ा भण्डारा के साथ ही कुम्भ पर्व 2021 के लिए स्थापित धर्मध्वजा पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उतारी गयी। दु खहरण हनुमान मन्दिर बिड़लाघाट स्थित धर्म ध्वजा उतारने से पूर्व धर्मध्वजा की गंगासप्तमी के मौके पर गंगा जी की तथा उत्तराखण्ड व नगर के सभी देवीदेवताओं की पूजा अर्चना की गयी।

भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर गंगातट से मानस पूजा अर्चना कर धर्मध्वजा की तनी रस्सी को ढीली कर अखाड़े की परम्परानुसार उतारी गई। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना की गयी तथा महामारी से लोगो   को बचाने की कामना की गई। इसके साथ ही कुम्भ पर्व 2021 का विधिवत पूर्ण समापन हो गया। इसके साथ ही परम्परानुसार रमता पंतो को यहा से खेड़ामढ़ी बरेली के लिए रवाना कर दिया गया।

अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद नंद  गिरी    महाराज ने श्रीआनंद भैरव मन्दिर महामाया अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद अखाड़े के अधिष्ठात्रा दत्तात्रेय भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कड़ी पकौड़ा का सामूहिक भण्डारा आयोजित किया गया। जिसमें साधु संतो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में पंचदशनाम जूना अखाड़ा ने वंचित शोषित  अधिकार से वंचित वर्ग को बराबर का दर्जा देते हुए आगे लाने का कार्य किया है। इसका उदाहरण किन्नर अखाड़े को सम्मान दिलाना है।

उन्होने कहा कि महामारी के इस दौर में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा प्राणीमात्र के कल्याण की सोचता है। उन्होने कहा कि अखाड़ा के संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज निरन्तर प्राणी के कल्याण और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में समर्पित है। इस मौके पर श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि हर कुम्भ पर्व का समापन गंगा सप्तमी के मौके पर होता है इसी परम्परा के निर्मित मंगलवार केा कुम्भ पर्व 2021 का विधिवत समापन करते हुए धर्म ध्वजा उतार ली गयी है और रमता पंचों को देशभ्रमण के लिए रवाना कर दिया गया है। धर्म ध्वजा को उतारे जाने के दौरान पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि श्रीमहंत उमाशंकर भारती  सचिव श्रीमहंत मोहन भारती श्रीमहंत महेशपुरी श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि  आदि मौजूद रहे।