Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1535

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन कंसल्टर मशीन की सुविधा शुरू

0

हरिद्वार 18 मई (कुलभूषण)  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र खुल गया है जिसमे एक डॉक्टर  की नियुक्ति कर दी है।आक्सीजन सिलेंडरएदवाईयां औऱ बैड की व्यवस्था कर दी  गयी। गुरुकुल के निवासियों के लिए कोरोना काल मे गुरुकुल प्रशासन द्वारा अच्छी पहल की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि दिल्ली  आर्य प्रतिनिधि   सभा के महामन्त्री विनय आर्य ने आर्यसमाज अमेरिका नॉर्थन के माध्यम से ऑक्सीजन कंसल्टर मशीन को आज दिल्ली से हेल्थ सेंटर गुरुकुल को भेजा गया है।कुलपति प्रो शास्त्री ने इस मशीन का उदघाट्न  कर  गुरुकुल  की सेवा के लिये समर्पित  करते हुए विनय आर्य को शुभकामनाएं दी।

कुलसचिव प्रो वीके सिंह ने बताया कि इस हेल्थ सेंटर खोलने का    उददेषय  विष्वविद्यालय परिसर में रहने वाले परिजनो व अन्य कर्मचरियो को  चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराना है हेत्थ सेंटर खुलने से सभी कर्मचारियो के परिजनो को यहां पर ही उपचारआसानी से मिल सकेगा। बहुत जल्दी एक एम्बुलेंस भी खरीदी जा रही है।एम्बुलेंस खरीदने में विश्व विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दिया है उससे एम्बुलेंस भी हमारे पास हो जाएंगी।फिलहाल  इस हेल्थ सेंटर को शुरू किया है ।
विश्वविद्यालय के वित्तधिकारी प्रो एस के श्रीवास्तव ने कहा कि हेल्थ सेंटर को भव्य बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

ॠषिकेश : चुनौती में खरा उतरा ऊर्जा निगम, आईडीपीएल में डीआरडीओ की मदद से बना 500 बेड का अस्पताल रोशनी से जगमगाया

0

ऋषिकेश, कोरोना काल में रॎज्य ऊर्जा निगम ने मिली चुनौती को पूरा करने में सफलता हासिल की | ॠषिकेश में डीआरडीओ की ओर से आइडीपीएल मैदान में बनाए जा रहे 500 बैड के अस्पताल परिसर को निर्धारित समय के भीतर विभाग ने सोमवार की रात बिजली की रोशनी से जगमग कर दिया। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को और व्यापक और विस्तारित करने के तहत आइडीपीएल मैदान में डीआरडीओ की मदद से 500 बेड सुविधा युक्त अस्थायी चिकित्सालय बनाने का कार्य शुरू किया गया।

इसके लिए राज्य सरकार को विद्युत पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने का कार्य सौंपा गया था। 18 मई तक ऊर्जा निगम को अस्पताल परिसर में विद्युत आपूर्ति शुरू करनी थी। इस लक्ष्य को सोमवार रात नौ बजे ऊर्जा निगम की टीम ने पूरा कर लिया।

ऊर्जा निगम मुख्यालय से आए अधीक्षण अभियंता राजकुमार, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अमित कुमार शर्मा की लीडरशिप में यह कार्य शुरू किया गया। अधिशासी अभियंता ऋषिकेश डिवीजन शक्ति सिंह ने बताया कि बैराज विद्युत सब स्टेशन से अस्पताल परिसर तक चार किलोमीटर लंबी 11 केवी की लाइन बिछाई गई। 500 केवीए के छह ट्रांसफार्मर और 250 केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगाया गया। विभाग की टीम ने 10 मई से इस प्रोजेक्ट पर काम को शुरू किया।

सोमवार रात नौ बजे जब अस्पताल परिसर की आपूर्ति का ट्रायल किया गया तो पहली ही बार में चिकित्सालय परिसर रोशनी से जगमग हो उठा । ऊर्जा निगम की उपस्थित टीम के सदस्यों ने मिशन के पूरा होने पर खुशी जताई। इस टीम में उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार, अवर अभियंता श्याम सुंदर, पिटकुल के अधिशासी अभियंता वरुण गौड़, सहायक अभियंता उदय सिंह, आरबी इलेक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन कंपनी से रोहित भाटिया आदि शामिल रहे।

कोरोना योद्धाओं को पार्षद सुखबीर बुटोला ने कोरोनिल किट, मास्क च्यवनप्राश देकर किया प्रोत्साहित

0

देहरादून, जनपद के वार्ड 91 चन्द्रबनी में कोरोना काल की विकट घड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों, स्वच्छता कर्मियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं व विपरीत परिस्थियों में कार्य करने वाले भाजपा के 50 कार्यकत्ताओं को क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला कोरोनिल किट, मास्क च्यवनप्राश आदि का वितरण कर प्रोत्साहित किया |

इसके साथ साथ पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी में क्षेत्र के हित के लिए साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं । वह सफाई कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र में जाकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चंद्रबनी शमशान घाट के आसपास गंदगी ना फैलाएं जिससे क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होता जा रहा है । बता दें कि चंद्रबनी शमशान घाट में कई पीपी किटें व मृत लोगों के कपड़े तथा अन्य सामान पड़ा हुआ है जो स्थानीय लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये हानिकारक है|

पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण क्षेत्र में भी कई लोगों की जानें चली गई। हमें सतर्क रहना होगा और नियमों का पालन करना होगा ताकि सब कुछ जल्द से जल्द ठीक हो सके। पार्षद की इस सार्थक पहल में उनके बेटे ने अपनी पहली सेलरी सहयोग स्वरूप दान दी | उत्कृष्ठ कार्य करने पर स्वास्थ्य स्वच्छता कर्मियों, मीडिया बन्धुओं व पुलिस प्रशासन व जन सहयोग में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया | इस अवसर पर ए.एन.एम शोभा यादव, राधा गुप्ता, वंदना देवी, रोशनी देवी, माधुरी, पुष्पा भण्डारी, शान्ति रावत, अनिल ढकाल, विलोचन प्रसाद, साजन रावत, जगदीश खडूड़ी, राधेश्याम कश्यप, मनोज पंत, नरेन्द्र कश्यप, तनवीर अहमद, मनोनिता राणा, राजेन्द्र, सोनू, दुर्गेश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

 

कोरोना काल में असहाय व जरुरत मंदो की सेवा में जुटे उक्रादं कार्यकर्ता

0

देहरादून- आज उक्रांद के ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर अनिल डोभाल जी के सहयोग से युवा महामंत्री विनीत सकलानी के नेतृत्व में उक्रादं कार्यकर्ताओं ने तुनवाला क्षेत्र में कोरोना पॉजीटीव पाये गये लोगों के घरों सहित आसपास के घरों में सैनिटाइजेशन किया गया।

“उक्रादं नेता अनिल डोभाल के नेतृत्व मे उक्रादं कार्यकर्ता लगातार जन सेवा में जुटे है। आज दल के कार्यकर्ताओं
ने रायपुर विधानसभा छैत्र में सैनिटाइजाईजर का छिड़काव किया”।

कार्यकर्ताओं ने वार्ड 68, पुष्प विहार, अपर तुनवाला एवं नहर रोड (कैनाल रोड) में स्थित कोरोना संक्रमितों तथा आसपास के घरों में दवा का छिड़काव किया गया। उक्रांद नेता श्री अनिल डोभाल द्वारा बताया गया की उत्तराखंड क्रांति दल की युवा टीम लगातार जन सामान्य की अधिक से अधिक मदद के लिए प्रयासरत है,

एवं इसी कड़ी में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के कहने पर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया गया। वहीं उक्रांद के वरिष्ठ नेता व राज्य आंदोलनकारी श्री जबर सिंह पावेल जी ने बताया कोविड-19 में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। जिसमें उक्रांद की ओर से लगातार कच्चा राशन, भोजन के पैकेट, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है।
सैनिटाइजेशन के दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह पावेल जी, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल डोभाल जी व भुपेन्द्र पटवाल उपस्थित रहे।

एम्स : ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हुई, एक की अब तक हुई मौत

0

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हो गई है। सोमवार को उत्तर प्रदेश से दो और मरीज यहां भर्ती किए गए हैं। आपको बता दें कि इससे संक्रमित एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जो राज्य में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत है।

एम्स ऋषिकेश के ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट टीम के लीडर व ईएनटी सर्जन डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश से दो और मरीज ऐसे यहां भर्ती किए गए हैं जो कोरोना के साथ ब्लैक फंगस संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में सभी जगह इस तरह के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बड़ी है। वर्तमान में यहां ब्लैक फंगस संक्रमण से संबंधित 19 मरीज भर्ती हैं।

14 मई को देहरादून निवासी 36 वर्षीय एक मरीज की गंभीर अवस्था में मृत्यु हो गई थी। 15 डॉक्टरों की टीम इस तरह के मरीजों का उपचार और निगरानी कर रही है। ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 मरीजों को ऑपरेट किया जा चुका है, बाकी का उपचार चल रहा है। यहां भर्ती ब्लैक फंगस संक्रमण से संबंधित 12 मरीज उत्तराखंड से हैं और सात मरीज उत्तर प्रदेश से है।

डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद एम्स प्रशासन ने यहां आने वाला मरीज कोरोना संक्रमित होने के साथ यदि डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज है तो उसकी ब्लैक फंगस जांच अनिवार्य कर दी गई है। एम्स में अब तक भर्ती होने वाले मरीज की आरटी पीसीआर जांच की जाती थी। अब क्योंकि ब्लैक फंगस के मामले तेजी के साथ सामने आ गए हैं। इसलिए संक्रमित मरीज यदि पहले से डायबिटीज और हाइपरटेंशन से ग्रसित है तो उसके लिए ब्लैक फंगस की जांच अनिवार्य कर दी गई हैं। यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी गई है।

अब दून में भी पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टरों से गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने फूंका पुतला तो भाजपा ने दुष्प्रचार की राजनीति का लगाया आरोप

0

देहरादून, कोरोना संकट के बीच मोदी की आलोचना वाले पोस्टर से एक बार फिर राजनैतिक दलों में राजनीति होना शुरू हो गयी, आज दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टरों पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा, कांग्रेस ने राजीव भवन में पीएम मोदी आलोचना वाले पोस्टर लगाए हैं। पोस्टरों पर लिखा है ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया’। इसके बाद से ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में वार-पलटवार शुरू हो गया है।

मंगलवार दोपहर कांग्रेस ने राजीव भवन में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुलता फूंका। पुलता दहन में कई कार्यकर्ता शामिल रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने कहा कि टीकाकरण के मामले में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी वादे पर खरी नहीं उतर रही है। राज्य में टीकों की कमी हो गई है, जबकि प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा है।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ये पोस्टर टीककरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को सामने रखते हैं। देश में टीके की कमी हो रही लेकिन टीके देश से बाहर भेजे जा रहे हैं। सरकार इस मोर्च पर विफल साबित हुई है। विपक्ष का धर्म है कि सरकार की कमी को सामने लाए। इसलिए पोस्टर लगाए गए हैं।

दूसरी तरफ प्रदूश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन के तकनीकी और व्यावहारिक पक्ष को समझे बिना दुष्प्रचार के जरिए राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले इसे समझने की जरूरत है, क्योंकि कई मामलों में वह बिना सोचे समझे राजनीतिक मुद्दे की तलाश में रहती है, भारत ने व्यावसायिक वर्ग के अंतर्गत और डब्लूएचओ के नियमों से बंधे होने के साथ ही टीके बर्बाद होने से बचाने के लिए ही बाहर भेजे। इसके अलावा वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की एवज और वैक्सीन का लाइसेंस बाहर का होना भी कारण रहा।

भारत में वैक्सीन को मंजूरी जनवरी में मिली थी। एक्स्पर्ट्स शुरुआती एक दो माह में सिर्फ फ्रंट लाइन और 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के पक्ष में थे। यानी अगर वैक्सीन बाहर देशों में नहीं भेजी जाती तो भी बर्बाद ही होती।

कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र रहा है कि शोर मचाओ और किसी भी तरह झूठ को सच साबित करने की कोशिश करो। ऐसे दुष्प्रचार के बजाय कांग्रेस अपनी ऊर्जा पीड़ितों की सेवा में लगाती तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही वैक्सीन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाती रही और लोगों के बीच भ्रम का वातावरण बनाती रही और जब कुछ हाथ नहीं लगा तो अब पोस्टर प्रदर्शन में जुट गई है।

पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, शिक्षक दंपती की मौत

0

पौड़ी (श्रीनगर), उत्तराखंड के सुबह पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के पास सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ जा गिरी। हादसे में कार में सवार शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

एसओ देवप्रयाग संदीप ने बताया कि पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह उम्र 48 साल और उनकी पत्नी सुषमा देवी उम्र 44 साल आज सुबह अपनी मारुति कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल में कुंडाधार के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों लोगों को निकालकर उपचार के लिए देवप्रयाग अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है।

इधर बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है, अभी कुछ समय पहले हाइवे पर देवप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे एक वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर आकर गिर गया था। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए थे। पहाड़ी इलाकों में बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर डेंजर जोन में आ गया है। बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह ऑलवेदर रोड का काम भी चल रहा है |

ONGC एक लाख ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की खरीद करेगी, विदेशी विक्रेताओं को दिए गए ऑर्डर

0

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सोमवार को कहा कि वह दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के सबसे गंभीर प्रकोप के खिलाफ जारी लड़ाई में मदद के लिए एक लाख ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की खरीद करेगी। ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी भारत सरकार की ओर से एक लाख ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स खरीदने के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स की अपनी जानकारी और समझ का उपयोग करेगी। इन कंसन्ट्रेटर्स की खरीद का खर्च भारत सरकार वहन करेगी।

बयान में कहा गया, ‘‘अल्प अवधि में ही, ओएनजीसी ने तत्काल आपूर्ति के लिए विदेशी विक्रेताओं को 34,673 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स के आर्डर दिए हैं। इनमें से 2,900 मई 21 तक प्राप्त होने की उम्मीद है, और बाकी मई से जून 2021 के अंत तक पहुंचने की उम्मीद है।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘घरेलू क्षमता को बढ़ाने के लिए, घरेलू विनिर्माताओं को 40,000 यूनिट ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स के लिए आर्डर दिया गया है।

’’ इसके अलावा, तीन राज्यों के 10 सरकारी अस्पतालों में ओएनजीसी के समर्थन से मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।
यह उन 93 ऑक्सीजन संयंत्रों का हिस्सा है, जिन्हें तेल क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम देश भर में स्थापित कर रहे हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए, ओएनजीसी नियमित सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से टीकाकरण प्रयासों को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का एक सक्रिय हिस्सा रहा है। ओएनजीसी कर्मचारियों और द्वितीयक कार्यबल के लिए देश भर में विभिन्न कार्य स्थलों पर टीकाकरण शिविर भी आयोजित कर रहा है।

 

कोरोना से जंग हार गए पद्मश्री डॉ. के के अग्रवाल, AIIMS में ली अंतिम सांस

0

नई दिल्ली, इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के पूर्व निदेशक और पद्मश्री डॉ. के के अग्रवाल का बीती रात निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोन संक्रमण से जूझ रहे थे। संक्रमण गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉ. अग्रवाल सोशल मीडिया के जरिए देशभर में लोगों को कोरोना और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करते रहते थे। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते थे। केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी। वे करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे।

डॉ. के के अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से ही साझा की गई। उनके ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया। जब से वह डॉक्टर बने थे, उन्होंने अपना जीवन लोगों और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर समर्पित कर दिया था।’ दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं, लेकिन बीते माह वह संक्रमण की चपेट में आ गए।

2 दिन पहले ही डॉ. अग्रवाल के परिजनों की ओर से एक ब्यान जारी किया गया था उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा था कि हमने नोटिस किया है कि डॉ. के के अग्रवाल के स्वास्थ्य के बारे में निराधार अफवाह फैलाई जा रही हैं जिसके कारण उनके परिवार और शुभचिंतकों को बहुत परेशानी हुई है। कुछ समय पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं और वह होम आइसोलेशन में है। पिछले दिनों ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया था। उसके बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा था।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 : विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले अखंड ज्योति के दर्शन हुए

0

वेदऋचाओं के उदघोष के साथ ब्रह्ममुहुर्त में खुल गये कपाट।

• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से श्री बदरीनाथ धाम में कल्याण एवं आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित हुआ।

• मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। आशा प्रकट की है कि जल्द कोरोना महामारी से आमजनमानस को निजात मिलेगी।

• पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता जतायी कहा कोरोना से बचाव हेतु अस्थायी तौर पर चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी।

• कपाट खुलते समय पूजा ब्यवस्था से जुड़े चुनिंदा प्रतिनिधि मौजूद रहे।

• श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, उप जिलाधिकारी तथा धर्माधिकारी, वेदपाठीगण मौजूद रहे।

• कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, यात्रियों को आने की अभी अनुमति नहीं।

• कपाट खुलने के दौरान कोरोना बचाव मानको का हुआ पालन

श्री बदरीनाथ धाम: 18 मई। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार एवं शास्त्रोक्त विधि-विधान से आज मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गये है। ग्रीष्म काल में निरंतर भगवान बदरीविशाल की पूजा- अर्चना होगी।
इस अवसर पर मंदिर तथा मंदिर मार्ग को श्री बदरी-केदार पुष्प सेवा समिति द्वारा लगभग 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था‌। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी श्री कुबेर जी बामणी गांव से लक्ष्मी द्वार से मंदिर प्रांगण पहुंचे। श्री उद्धव जी भी मुख्य द्वार से अंदर पहुंचे। ठीक प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले इस अवसर पर कुछ ही लोग अखंड ज्योति के गवाह बने। रावल जी द्वारा गर्भगृह में प्रवेशकर मां लक्ष्मी को उनके परिक्रमा स्थित मंदिर में विराजमान किया तत्पश्चात भगवान के सखा उद्धव जी एवं देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो गये। डिमरी पंचायत प्रतिधियों द्वारा भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु राजमहल नरेन्द्र नगर से लाये गये तेल कलश( गाडू घड़ा) को गर्भ गृह मे़ समर्पित किया
इसके साथ ही भगवान को माणा गांव के महिला मंडल द्वारा शीतकाल में कपाट बंद करते समय औढाया गया घृत: कंबल उतारा गया तथा प्रसाद स्वरूप बांटा गया। भगवान के निर्वाण दर्शन के बाद अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भगवान बदरीविशाल का श्रृंगार किया गया इस तरह निर्वाण दर्शन से श्रृंगार दर्शन की प्रक्रिया पूरी होती है। इस संपूर्ण पूजा प्रक्रिया में रावल, डिमरी भीतरी वडुवा, आचार्यों, हक हकूकधारियों, तीर्थ पुरोहितों की भूमिका रही।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रथम महाभिषेक प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नाम से जनकल्याण एवं आरोग्यता की भावना से समर्पित किया गया है।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी श्रद्धालुजनों को बधाई दी है तथा सभी के आरोग्यता की कामना की
।कहा है कि लोग अपने घरों में रहकर पूजापाठ करें।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताई कहा कि कोरोना की समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा पुन: शुरू होगी।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर बधाई दी है कहा कि श्री बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक हब के रूप में विकसित करने हेतु शासन के स्तर पर प्रयास जारी है। कई संस्थाये इसके लिए आगे आ रही है।
गढ़वाल आयुक्त/उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि श्री बदरीनाध धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारों धामों के कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताई।
कहा अभी यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है लेकिन स्थितियां सामान्य होने पर यात्रा को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा सकता है।
कपाट खुलने के अवसर पर रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, डिमरी पंचायत पदाधिकारी आशुतोष डिमरी, विनोद डिमरी, तहसील दार चंद्रशेखर वशिष्ठ पुलिस जिला प्रशासन आईटीबीपी, सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर,बस टर्मिनल तथा स्वागत कार्यालय, आवासों में पर्याप्त सेनिटाईजेशन किया है, कपाट खुलने के दौरान कोविड बचाव मानकों का पालन हुआ मास्क पहनना, सोशियल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग का प्रयोग हो रहा है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही मंदिर परिक्रमा स्थित मंदिरों माता लक्ष्मी मंदिर, हनुमान जी, गणेश जी, श्री आदि केदारेश्वर, श्री शंकराचार्य मंदिर,माता मूर्ति मंदिर माणा तथा पंच बदरी में एक श्री भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी खुल गये है जबकि चारधामों में से श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, श्री गंगोत्री धाम के 15 मई, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुल चुके है। तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट भी 17 मई को खुल गये है। द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई को खुल रहे हैं जबकि श्री हेमकुंड गुरूद्वारा साहिब तथा लोकपाल श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी तय नहीं है।