Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1532

हरिद्वार : बदमाशों ने खाना खाया और चाय पी, फिर दिया डकैती को अंजाम, लाखों का सामान लेकर हुए फरार

0

हरिद्वार, जनपद में परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने का मामला प्रकाश में आया है, मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने नकदी और जेवरात बटोरने से पहले आराम से खाना बनवाकर खाया और चाय भी पी। इसके बाद परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया।

हरिद्वार के बहादराबाद के धनौरी रोड पर स्थित गांव दौलतपुर में रहने वाले संदीप गिरी के मकान में बदमाश रात 11 बजे घुसे थे। इसके बाद संदीप को कहा कि उन्हें भूख लगी है, खाना खिलाओ, इसके बाद संदीप की पत्नि ने खाना बनाया फिर बदमाशों ने खाना खाया और चाय भी पी | करीब दो घंटे बाद परिवार के लोगों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। परिजनों ने बताया कि बदमाश बार-बार कर रहे थे कि वह नौ आदमी हैं और उनका खाना बनना है। घर के अंदर छह बदमाश थे। जबकि एक छत पर खड़ा था।

इसके साथ ही थर्माकोल भट्ठी के चौकीदार को बंधक बनाकर दो बदमाश बैठे हुए थे। सुबह चार बजे बदमाश पूरी के तस्सली साथ घर से वापस उसी रास्ते से निकले जिस रास्ते से वह आए थे। बदमाशों ने घटना के दौरान अपना मुंह भी नहीं ढका हुआ था। बदमाशों का मुंह न ढकना साफ-साफ इशारा करता है कि डकैती डालने के लिए आया गैंग बाहरी था। डकैती डालने आए बदमाशों ने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई मारपीट नहीं की, न ही किसी को चोट पहुंचाई। वही, संदीप का एक भाई हरिद्वार में रहता है, जबकि दूसरा भाई शांतरशाह में किराये के मकान में। घटना की सूचना मिलने पर उसके दोनों भाई भी मौके पर पहुंचे।

संदीप अपने गांव जटौला में दो दिन पहले हिस्से की जमीन बेचकर आया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को पता था कि संदीप के पास इस समय रुपया है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। थर्माकोल भट्ठी के चौकीदार मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फारेंसिंक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल से फिंगर प्रिंट समेत कई अन्य सबूत एकत्र करवाए।

कालसन रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल टीम पहुंचने से पहले कर्मचारियों ने बुझायी आग

0

देहरादून, राजपुर रोड स्थित कालसन रेस्टोरेंट में आग लग गई। कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई थी।

डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का कालसन रेस्टोरेंट कोरोना कर्फ्यू में होम डिलीवरी के चलते खुला था। दोपहर में अचानक किचन से धुंआ उठने लगा। धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़नी शुरू हो गईं, जिसने किचन में रखे सामान को चपेट में ले लिया। यह देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

कर्मचारियों ने पानी और फायर एक्सटिंगविशर से आग को काबू करने की कोशिश की। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी। दमकल की टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्नशिमन अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने बताया कि दमकल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कर्मचारियों ने आग को बुझा लिया था। करीब ढाई से तीन लाख का नुकसान होने की आशंका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

उत्तराखण्ड़ : प्रदेश में 1 अप्रैल के बाद कोरोना पॉजीटिव मामलों में 62 प्रतिशत पुरुष, गढ़वाल मंडल में 50 मेट्रिक टन तो कुमाऊं मंडल में 40 मेट्रिक टन आक्सीजन को रखा गया रिजर्व

0

देहरादून,  उत्तराखंड में कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में सचिवालय मीडिया सेंटर में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में 7000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि करीब 4800 नए मामले सामने आए हैं सचिव स्वास्थ्य ने ई-संजीवनी की बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1200 लोगों ने कल ईसंजीवनी के जरिए निशुल्क स्वास्थ्य का परामर्श लिया। अभी तक 26 हज़ार से ज्यादा लोग पिछले कुछ दिनों में ही ई-संजीवनी का लाभ ले चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 पॉजीटिवीटी रेट 23 से घटकर 15 प्रतिशत तक आ गया है। प्रदेश में लगातार सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। कल प्रदेश में 35 हजार की सेंपलिंग की गई। सचिव श्री नेगी ने बताया वर्तमान में प्रदेश का कोविड टेस्टिंग रेट राष्ट्रीय औसत के दोगुनी है।

सचिव श्री अमित नेगी ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2021 के बाद से महिला और पुरुषों के पॉज़िटिविटी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित में 62 प्रतिशत पुरुष हैं जबकि 38 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसके अलावा सबसे अधिक तीन श्रेणी में युवा आयु वर्ग के लोगों में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि सेकंड वेव में संक्रमितों में 20 से लेकर 29 साल की आयु वर्ग के लोगों में 21.9 प्रतिशत, 30 से लेकर 39 साल की आयु वर्ग के लोगों में 24.2 प्रतिशत, 40 से लेकर उम्र 49 आयु वर्ग के लोगों में 18.5 प्रतिशत हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल 2021 के बाद 40 वर्ष से 79 आयुवर्ग के लोगों में मौत का औसत सबसे ज्यादा है। उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना डेथ में 40 से 49 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों की मृत्यु 17 प्रतिशत, 50 से 59 वर्ष तक की आयु के लोगों की मृत्यु 23 प्रतिशत, 60 से 69 वर्ष तक की आयु के लोगों की मृत्यु 24 प्रतिशत, जबकि 70 से 79 वर्ष तक की आयु के लोगों की मृत्यु 16.42 प्रतिशत लोगों मृत्यु हुई है।

ऑक्सीजन सप्लाई के नोडल अफसर सचिव परिवहन रंजीत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में आक्सीजन आपूर्ति पर सबसे पहले हमने मैपिंग की कि कहाँ कहाँ उत्पादन हो रहा है और किस किस जिले को आक्सीजन कहाँ से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 बड़े प्लांट के जरिए 96 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति भारत सरकार की तरफ से आवंटन है। इसके अलावा 6 छोटी यूनिटो से लगभग 70 मैट्रिक टन उत्पादन है। इनसे 7700 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकते हैं। प्रदेश के सभी 13 जिलों को अलग-अलग स्थानों पर ऑक्सीजन सप्लाई हेतु फिलिंग प्वाइंट आवंटित कर दिए गए हैं जिसके जरिए रोजाना 167 मेट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन और आपूर्ति राज्य में हो रही है। इसके अलावा भारत सरकार से दूसरे राज्यों से 60 मैट्रिक टन आवंटित किया है। अभी तक बाहर से तीन बार में 260 मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है।

सचिव श्री रणजीत सिन्हा ने बताया कि गढ़वाल मंडल में 50 मेट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन को रिजर्व में रखा गया है जबकि कुमाऊं मंडल में 40 मेट्रिक टन ऑक्सीजन को रिजर्व कोटे में रखा गया है। ताकि पीक के समय संकट न हो। इसके अलावा 11 अस्पतालों के अंदर छोटे ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा 11 नये स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट का काम चल रहा है जबकि 11 की स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि 15 नए स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट का प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसके अलावा बड़े अस्पतालों में स्टोरेज बढ़ाने के लिए नए ऑक्सीजन टैंक की योजना भी बनाई जा रही है। श्री सिन्हा ने बताया कि पहाड़ी जिलों में 72 घंटे की ऑक्सीजन को रिज़र्व कोटे में रखा गया है जबकि मैदानी जिलों में 24 घंटे के ऑक्सीजन को रिजर्व कोटे में रखा गया है।

आईजी अमित सिन्हा ने कालाबाजारी को लेकर किए जा रहे हैं कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उधम सिंह नगर जिले में फर्जी RT PCR लैब में छापेमारी कर मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि एंबुलेंस और अस्पतालों में ओवरचार्जिंग के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।

डीआईजी एसडीआरएफ़ रिधिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए एसडीआरएफ़ ने 20 गांव को गोद लिया है। एसडीआरएफ़ द्वारा गांव में बने क्वारेंटीन सेंटर्स में योगाभ्यास करवाया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को जरूरी दवा और सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा एसडीआरएफ़ द्वारा जन जागरूकता के लिए विशेष प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उत्तराखंड़ : क्यूँ बने शत्रुघन्न सिंह सीएम तीरथ की पसंद, क्या है मुख्य सलाहकार बनाए जाने की अहम वजह

0

(राजेन्द्र सिंह नेगी)

लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी निजी टीम में पहली बड़ी नियुक्ति की है, उन्होंने हालिया मुख्य सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा देने वाले शत्रुघन्न सिंह बनाया है मुख्य सलाहकार | ऐसे में सबके मन में सवाल होगा कि वह कौन से महत्वपूर्ण कारण होंगे, इस पूर्व नौकरशाह को इस नयी जिम्मेदारी देने के..!

पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह शत्रुघन्न सिंह की नियुक्ति में सबसे अहम वजह है उनकी ईमानदार छवि, जिसके चलते खंडुरी सरकार में उनके पास महत्वपूर्ण दायित्व थे | दूसरी वजह है सरकार के पास कार्यकाल संक्षिप्त होना, लिहाजा सलाहकारों की टीम बनाने की वजह तीरथ ने अनुभवी वरिष्ठ अधिकारी को एकमात्र नियुक्ति दी है, ताकि चुनाव से पूर्व सभी प्रशासनिक कार्यों को द्रुत गति से अंजाम दिया जाये | तीसरी और अहम वजह शत्रुघन्न सिंह को आरएसएस की पसंद होना |

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य सलाहकार सिंह नियुक्ति को 28 फरवरी 2022 तक के लिए या फिर उससे पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त ना कर दिया जाए तब तक के लिए स्वीकृति दी गई है, एक निःसंवर्गीय या अस्थाई पद होगा | गौरतलब अभी कि तक शत्रुघन सिंह प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात थे, जिससे जब उन्होंने कल इस्तीफा दिया था तभी संभावना जताई जा रही थी कि शत्रुघ्न सिंह को तीरथ अपनी टीम में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने वाले हैं

जरूरतमंद परिजनों को उपलब्ध कराया राशन

0

हरिद्वार  19 मई  (कुलभूषण)   भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने आज चौथे दिन निज निवास से गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया  !
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हरिद्वार का व्यवसाय एक  वर्ष में पूरी तरह खत्म हो चुका है! जिस कारण आर्थिक रूप से गरीबी की मार झेल रहे परिवार पूरी तरह हताश और निराश होकर टूट चुके है! उन्होंने कहा कि हरिद्वार का व्यवसाय पूर्णता  यात्रियों पर निर्भर है परंतु कोविड कर्फ्यू लागू होने के कारण हरिद्वार में यात्रियों के ना आने से हरिद्वार वासियों के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है! उन्होंने कहा कि गरीबी अपने आप में किसी अभिशाप से कम नहीं है !

उन्होंने हरिद्वार के संभ्रांत एवं संपन्न नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भगवान ने यदि आपको सक्षम बनाया है तो संकट की इस घड़ी में आप अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों की यथासंभव सहायता अवश्य करें ताकि कोई गरीब परिवार भोजन के अभाव में भूखा ना रहे! उन्होंने कहां की महंत रोहित गिरी जी कीर्ति कांत शर्मा जी एवं अन्य सहयोगियों की मदद से जरूरतमंदों की सहायतार्थ हेतु हमारा यह प्रयास जारी रहेगा  शिवम कौशिक अनुज मित्तल भजन सिंह प्रतापकन्याल मोहित शर्मा आकाश वशिष्ठ विनोद कुमार बादल वशिष्ठ आदि ने सहयोग प्रदान किया

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कांग्रेसजन जनता के साथ : प्रीतम सिंह

0

हरिद्वार  19 मई  (कुलभूषण)    अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा सोनिया गाधी के आहावान पर स्व राजीव गाधी की षाहदत दिवस पर एक सप्ताह तक पार्टी द्वारा जारी द्वार द्वार उपचार कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेष काग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रक्तदान षिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक पर किया गया जिसमें बडी संख्या में ंकाग्रेसजनो ने रक्तदान किया इस मौके पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ब्लड बैंक पहुच कांग्रेसजनो का उत्साह वर्धन किया

इस मौके पर उन्होने कहा कि  प्रदेश कांग्रेस कोरोना संकटकाल में एक्शन मोड में हैं।केंद्र व देहरादून की सरकारें कोरोना से निपटने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है।इसलिए कांग्रेस अहम भूमिका निभा रही है। कोरोना काल के भयावह दौर में रक्त की कमी भारी कमी लोगों के मौत का सबब बन रही है। इस कठिन समय में निशुल्क एंबुलेंस सेवाए राशन तथा राहत केंद्र के माध्यम से दिन रात प्रदेश की सेवा में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस के आपसी सहयोग समन्वय व सद्भाव के द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्णय लिया है।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस की स्मृति में 19 मई से 25 मई तक प्रदेश व्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज 44 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में दिया गया तथा इसके बाद 21 तारीख को भी गरीब बस्तियों में जाकर राशन अध्ययन आदि का वितरण करेंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह भारी बारिश में लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे मैं हृदय की गहराइयों से उनका तथा सभी कांग्रेस जनों का जिन्होंने इस महान कार्य में सहयोग दिया सभी का आभारी रहूंगा।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामयश सिंहप्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी सतपाल ब्रह्मचारी जिलाध्यक्ष बिमला पांडे शुभम अग्रवाल रवि कश्यप  महेश प्रताप राणा अशोक शर्मा प्रदीप अग्रवाल  अमन गर्ग राजीव भार्गव सपना सिंह नीलम शर्मा रवीश भटीजा सहित विभिन्न कांगे्रसजन उपस्थित थे

मानवता की रक्षा हेतु यज्ञ का आयोजन

0

हरिद्वार  19 मई  (कुलभूषण्)   स्वामिनारायण आश्रम के प्रांगण स्थित में भगवान स्वामिनारायण मंदिर का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें संतजनों एवं भक्तजनों ने गंगा गौ पूजन किया एवं कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा के लिए विष्णु यज्ञ में आहुतियां प्रदान करते हुए मानव मात्र के कल्याण के लिए भगवान स्वामिनारायण से प्रार्थना की।

इस अवसर पर स्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करता है। श्रीस्वामिनारायण मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर ईश्वर से विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के लिए विष्णु महायज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की गई। म मं स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने यज्ञ करने की जो परम्परा प्रतिपादित की है वह विज्ञान की कसौटी पर खरी उतरती है जिससे पूरा विश्व अभीभूत है। स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने विष्णु महायज्ञ का आयोजन कर निश्चित रूप से परमार्थ का कार्य किया है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने संतजनांे से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि श्रीस्वामिनारायण आश्रम हरिद्वार में एक प्रतिष्ठित धार्मिक और सामाजिक संस्था है जिसमें गौ संक्षण संत सेवा और धर्म के प्रचार प्रसार के प्रकल्प निरंतर संचालित होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीस्वामिनारायण आश्रम संत परम्परा का संवर्धन भी कर रहा है। यहां पर बटुक ब्राह्मणों के माध्यम से संस्कृत और संस्कृति का संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसका सारा श्रेय स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज को जाता है।

इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम के संचालक स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री जयेन्द्र स्वामी स्वामी धर्मानंदन गंगा सागर स्वामी ने समारोह में शामिल संतजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण भगवान की पूजा अर्चना की गई और उन्हें छप्पन भोग समर्पित किये गये। समारोह में स्वामी प्रकाशानंद महंत गोपाल गिरि स्वामी वासुदेवानंद, हरिदास स्वामी, महंत जगदीशानंद महंत निर्मल दास सहित संत एवं भक्तजन उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य यजमान रमेश भाई चैहान राजकोट एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा ने अनुष्ठान में प्रतिभाग किया।
फोटो न01

पौड़ी : कोरोना संकट, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने उपकरणों एवं यंत्रों की व्यवस्था के लिये दिये 33 लाख

0

(अजय सिंह रावत)

पौड़ी, जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, प्रशासन हर संभव प्रयास से बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण करने की कौशिश में लगा है, कोरोना संकट के इस समय में यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने अपनी विधायक निधि से कोरोना महामारी के उपचार के लिए 33 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की है। इसमें 20 लाख रुपए सीएमओ पौड़ी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीजन मास्क, Bi-pep मशीन, c-Pep मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 लीटर एवं 45 लीटर के मिनी पल्स ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर पोर्टेबल एक्स रे मशीन आदि के लिए दिए हैं और 13 लाख रुपए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को प्रेषित किए।

विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा कि कोरोना महामारी उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में इस बीमारी के उपचार हेतु और इसके प्रभावी प्रबंधन हेतु आवश्यक उपकरणों एवं यंत्रों की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र यम्केश्वर के तीनों विकासखंड के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक उपकरण एवं यंत्रों के लिए यह धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अलावा 5 लाख यमकेश्वर विकासखंड, 5 लाख द्वारीखाल विकासखंड एवं 3 लाख दुगड्डा विकासखंड को प्रेषित किए गए हैं। इसमें आवश्यक सामग्री दवाइयां मास्क सैनिटाइजर इत्यादि हैं। यम्केश्वर विधायक के निर्देशानुसार प्रतिदिन गांव-गांव में जाकर कोरोना टेस्टिंग एवं दवाइयां वितरण की जा रही है। प्रत्येक विभाग को अपना कार्य सुचारू रूप से करने के लिए कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। विधायक प्रतिदिन की अपडेट ले रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं कोरोना से डटकर लड़ना है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें बार-बार हाथ धोयें, मास्क लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें |

कोरोना संकट : मदद को आगे आया बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन, प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों और उनके तीमारदारों को पहुँचा रहा भोजन

0

(सुनील घिल्ड़ियाल)

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक रुप से आगे बढ़ रही है, संक्रमण के इस भयावह काल में कोरोना संक्रमितों की मदद को सामाजिक संगठन और संस्थायें आगे आकर संक्रमितों को सहायता प्रदान कर रही है, कोरोना काल की इस घड़ी में बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन भी सार्थक मदद को आगे आई है | संस्था दून शहर में पिछले 4 सालों से गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ने के साथ साथ कोई भूखा ना सोए और खाने की बर्बादी ना हो उसके लिए काम करते आ रही है। बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन की टीम कोविड रिलीफ़ मिशन के अंतर्गत लोगों की मदद करने में जुटी हुई है,पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन ने इस बार भी लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।

बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन टीम देहरादून में आइसोलेशन/क्वारंटीन परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रही है साथ ही जो लोग अस्पताल में भर्ती है उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था कर रही है। हर रोज 100 पैकेट लंच और 50 पैकेट रात्रि भोजन के लिए तैयार होकर परिवारों तक पहुंचाए जाते हैं, साथ ही में उन पैकेट पर ‘get well soon, Khush rahiye’ जैसे अभिवादन करते वाक्यों से मोटिवेट किया जा रहा है ताकि मरीज वो हौसला , उम्मीद ना खोएं।

इसके साथ ही फाउंडेशन सुभारती अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके साथ आए तीमारदारों के लिए भोजन पहुंचा रहे है। इसी के साथ बस्तियों, बुजुर्ग लोग तथा बेरोजगारों के लिए कच्चा राशन भी संस्था प्रदान कर रही है, साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कैन, फ्लोमीटर्स आदि संक्रमित मरीज के लिए उपलब्ध किये जा रहे हैं। बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन टीम द्वारा तीन हजार फूड पैकेट्स कोविद मरीजों व उनके सहायक तक तथा 5 हजार फूड पैकेट्स मलिन बस्तियों तक पहुंचा चुकी है।

बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन टीम से जुड़ी डा. सुरभि जायसवाल का कहना है कि हम सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है। कोविड काल का यह संघर्ष सफल बनाने के आकृति थापा, शशांक मितल, देहरादून seafarers welfare association, Raghav Juyal, Yashasvi Juyal, Veenapani Seksaria, Sandeep Chauhan, Shubham Kapruvaan, Kewal Pundir, Rajeev Punj आदि बहुत लोगों का योगदान रहा |
इस सकारात्मक कार्य में शशि, निधिशा, दिग्विजय, वंदना अग्रवाल, आकांक्षा, हिमांशु, जूही आदि सदस्य अपनी सार्थक भूमिका निभा रहे हैं |

खास खबर : मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार की हुई नियुक्ति

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शासन में एक और बड़ी और खास नियुक्ति की है, जिसके अन्तर्गत आईएएस शत्रुघ्न सिंह अब मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मंगलवार को शत्रुघ्न सिंह ने अपने पद से था। वह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी है और उन्हें प्रशासनिक कार्यो का काफी अनुभव है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघन सिंह आज 4 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय गढ़ी कैंट, देहरादून में अपना कार्यभार ग्रहण करेगे।

उनके इस्तीफे के अटकलों पर विराम लगाते हुए सीएम तीरथ ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी है।
सन् 2015 में शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने थे।उन्होंने राकेश शर्मा की जगह ली थी। केंद्र में भी उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया, पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के शासनकाल में बेहद महत्वपूर्ण अधिकारी के थे। बाद में उन्हें राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली।

 

 

 

नियुक्ति के 48 घण्टे के भीतर ही पद से हटाए गए मानसेरा

देहरादून, पत्रकार दिनेश मानसेरा को 17 मई को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई थी, परंतु वरिष्ठ पत्रकारों का विरोध और दिनेश मानसेरा द्वारा किए गए अभद्र ट्वीट जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना बना रहे थे के बाद प्रदेश में हुई गहमा गहमी के मद्देनजर सरकार ने इस फैसले को बदलते हुए मानसेरा को पद से हटा दिया।
संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूर्व शासन आदेश को निरस्त करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है