Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1517

हरिद्वार : फिर भी नहीं रूके बाबा रामदेव, एलोपैथी को लिया निशाने पर, जारी किया खुला पत्र, दागे 25 सवाल

0

हरिद्वार, एक तरफ देश में कोरोना संकट चल रहा है और देश के चिकित्सक मोर्चे पर डटकर इस वैश्विक बीमारी से लड़ रहे हैं, इसी बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों पर की गई टिप्पणी से उठा तूफान जो फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के रविवार को भेजे कड़े पत्र के बाद बाबा रामदेव ने भले ही खेद व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य को वापस ले लिया हो और लगता था कि अब मामला यही पर शांत हो जायेगा, परन्तु सोमवार को उन्होंने फिर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फार्मा कम्पनियों को खुला पत्र भेजकर सवाल उठाए हैं। यहां तक कहा है कि, अगर एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथिक चिकित्सकों को बीमार ही नहीं होना चाहिए। बाबा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और फार्मा कंपनियों के नाम खुला पत्र जारी कर 25 सवाल दागे हैं। पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इस तरह का पत्र जारी किए जाने की पुष्टि की।

बाबा रामदेव की टिप्पणी से देश भर के एलोपैथिक चिकित्सकों में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिख सख्त संदेश भी दिया था। इसमें कहा गया था कि उनकी टिप्पणी एलोपैथिक चिकित्सकों का मनोबल तोड़ने वाली हैं। पत्र में उन्होंने बाबा के कदम से कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई कमजोर होने की आशंका भी जाहिर की थी। इस पर रविवार देर रात बाबा ने खेद जताने के साथ ही इस प्रकरण को विराम देने की बात कही थी, लेकिन सोमवार को बाबा रामदेव ने फिर से एलोपैथी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

खुले पत्र में उन्होंने आईएमए और फार्मा कंपनियों से पूछा है कि एलोपैथी के पास हाइपरटेंशन, थायराइड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा और लीवर सिरोसिस जैसी तमाम गंभीर बीमारियों का स्थायी समाधान क्या है। उन्होंने कहा कि अब तो एलोपैथी को शुरू हुए दो सौ साल हो चुके हैं। इसी तरह फार्मा इंडस्ट्री पर सवाल दागते हुए उन्होंने पूछा है कि क्या उनके पास माइग्रेन का स्थायी समाधान है कि एक बार दवा खाने पर यह हमेशा के लिए बंद हो जाए। वह इतने पर ही नहीं रुके पूछा कि आज आदमी बेहद क्रूर हो रहा है, एलोपैथी में उसे इंसान बनाने वाली कोई दवा हो तो बताएं। उन्होंने पूछा है कि क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच झगड़े को खत्म करने की दवा है। स्वामी रामदेव ने खुले पत्र में यह तक कह डाला कि एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के डाक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिये |

चमोली : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0

चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली महोदयके दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चमोलीयके पर्यवेक्षण मे दिनांक 24 मई को चौकी नंदप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कस्बा नंदप्रयाग में वाहन संख्या UK08TA-3837 इंडिगो से अभियुक्त 1- सतेंद्र सिंह पुत्र श्री गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पाणीगैर पो0 थिरपाक थाना व जिला चमोली उम्र 32 वर्ष 2- गोविंद सिंह पुत्र मान सिंह निवासी पाणीगैर पो. थिरपाक थाना व जिला चमोली उम्र 40 वर्ष को 10 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मु0 अ0सं0 24/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः

1- उप0नि0 पूजा मेहरा- कोतवाली चमोली
2- कानि0 136 स0पु0 अनिल रांटा- कोतवाली चमोली।
3- कनि0 14 रामलाल – कोतवाली चमोली।

ॠषिकेश : यमकेश्वर क्षेत्र के नांद मल्ला में 35 संक्रमित, गांव बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन

0

ऋषिकेश, उत्तराखण्ड़ के फर्वतीय जनपदों में के गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, शॠषिके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की नगर व आसपास क्षेत्र में 80 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम सभा नांद मल्ला में 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

ग्रामसभा नांद मल्ला में बीते दिनों 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके अनुपालन में राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव की सभी सीमा को बैरिकेडिग लगाकर बंद कर दिया है। समूचे गांव में व्यापक कोविड जांच अभियान शुरू किया गया है। वहीं एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को 49 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट में 47 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 274 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। यहां 100 एंटीजन जांच की गई। जिसमें दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 47 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर भेजा गया है।

नगर निगम में स्थित कोरोना जांच केंद्र की लैब प्रबंधक मलिका भट्ट ने बताया कि बीते रोज भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में आठ व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को यहां से 38 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार को तीन व्यक्तियों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त नहीं हो पाई। 202 सैंपल और जांच के लिए भेजे गए हैं। यहां 256 व्यक्तियों की एंटीजन जांच में तीन लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉविड कोविड केयर सेंटर में 72 मरीज भर्ती हैं। सोमवार को नौ व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सोमवार को 312 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बीते रोज भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ॠषिकेश : नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में यूकेडी का धरना प्रदर्शन

0

ॠषिकेश, नेपाली फार्म स्थित बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने आज मौके पर पहुंच धरना प्रदर्शन के साथ जोरदार नारेबाजी की, ‘डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता के बाद अब उक्रांद ने नेपाली फार्म स्थित बन रहे टोल प्लाजा के निर्माण के विरोध में हल्ला बोल दिया है। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों यूकेडी कार्यकर्ताओं ने निर्माण में लगी जेसीबी मशीन पर चढ़कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता हमें इसलिए मिली क्योंकि वहां की स्थानीय जनता ने हमारा सहयोग किया था।

वरिष्ठ नेता अवतार सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश की जनता से आह्वान किया कि, इस आंदोलन को भी सफल बनाने के लिए सभी लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल का साथ देना चाहिए, उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि, अगर यह टोल प्लाजा बनता है तो इसमें नुकसान उत्तराखंड की स्थानीय जनता का ही होना है।

जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने कहा कि, यह क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत भी पड़ता है, जिस पर किसी भी निर्माण कार्य किए जाने के लिए नेशनल पार्क की अनुमति होना अनिवार्य है लेकिन वन विभाग का कहना है कि, उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही बहादराबाद टोल प्लाजा के बाद 28 किलोमीटर पर नेपाली फार्म टोल प्लाजा खोला जा रहा है और नेपाली फार्म से लच्छीवाला टोल टैक्स 21 किलोमीटर की दूरी पर है।

नरेंद्र नगर विधानसभा अध्यक्ष संजय रावत ने कहा कि, केंद्र सरकार की मनमानी के कारण 60 किलोमीटर की दूरी पर नियमों के विपरीत तीसरा टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। यह डकैत सरकार है जिसने जनता को लूट रखा है।

धर्मवीर सिंह गुसाईं ने कहा कि, जनता को यह समझना चाहिए कि अगर हम दिल्ली वाले दलों के भरोसे रहे तो यह हमारी जेब लूटने में लगे रहेंगे। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी थी उत्तराखंड क्रांति दल किसी भी कीमत पर इस टोल प्लाजा को बनने नहीं देगा।

मौके पर जिला अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रपाल सिंह तोपवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, नरेंद्र नगर विधानसभा अध्यक्ष संजय रावत, वरिष्ठ नेता अवतार सिंह बिष्ट, धर्मवीर सिंह गुसाईं सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे |

ऋषिकेश : ग्रामीण क्षेत्रों में महापौर ने शुरू कराया महा सैनिटाइजेशन अभियान

0

ऋषिकेश, तीर्थ नगरी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये महापौर ने कमर कस ली और खुद सैनिटाइजेशन किये जा रहे इलाकों का निरीक्षण कर रही हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के 10 वार्डों में महा सैनिटाइजेशन अभियान के लिए विभिन्न टीमों को महापौर अनीता ममगाईं ने हरी झंडी दिखाकर निगम के बापूग्राम स्थित कैंप कार्यालय से रवाना किया।

विभिन्न क्षेत्रों में महापौर ने स्वयं स्थानीय नागरिकों के घरों को सैनेटाइज भी किया, कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए नगर निगम अपने स्तर पर क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहा है। निगम क्षेत्र में पूर्व में ग्राम सभा में शामिल क्षेत्र ऐसे हैं जहां संसाधन के अभाव में यह कार्य प्रभावित हो रहा था। महापौर ने बताया कि इसी को ध्यान में रख नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में महा सैनिटाइजेशन अभियान की रणनीति बनाई है। नगर निगम ने अपने तमाम संसाधनों के साथ ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजेशन टीम लगा दी हैं।

महापौर अनीता ममगाईं ने बताया नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान के साथ ही हर गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। नगर निगम की सैनिटाइजेशन टीम के पास इस समय सबसे ज्यादा काम है। सुबह से यह टीम मोहल्लों में सैनिटाइजेशन करने में जुट जाती है। उन्होंने तमाम शहरवासियों से कोरोना की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील भी की। इस दौरान पार्षद रश्मि देवी, गुरविंदर सिंह, विजय बडोनी, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा, बीरेंद्र रमोला, अनिता प्रधान, सुभाष बाल्मीकि, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा मोजूद रहे।

प्रेमनगर आश्रम की ओर से 20 किलो के चार सौ भोजन किट सतपुली रवाना

0

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम कोरोना काल में गरीब,असहाय एवं कोरोना प्रभावित लोगों की मदद को लगातार काम कर रहा है।

इसी कड़ी में आज जरूरतमंदो की मदद के लिए चार सौ भोजन किटों को आश्रम द्वारा सतपुली रवाना किया गया। श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से प्रेमनगर आश्रम प्रबंधन समिति कोरोना काल में लगातार कोरोना संक्रमित की देखरेख करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुँचाने का प्रयास कर रही है। आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम ने जहां एक और अपना सौ कमरों का भवन क्वारंटीनसेंटर के लिए निःशुल्क भोजन एवं एंबुलेंस सहित प्रशासन को उपलब्ध कराया है वहीं दूसरी और अब आश्रम कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट भी उपलब्ध करा रहा है।

आज भी प्रेमनगर आश्रम से चार सौ भोजन किटों को लेकर एक ट्रक पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली के लिए रवाना किया गया। रमणीक भाई ने बताया कि आश्रम द्वारा भेजी गई एक किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल,2 किलो दाल,1 किलो चीनी,1 किलो नमक,1 लीटर तेल,5 किलो आलू, मसाले, तेल, मास्क, सेनटराइज इत्यादि जरुरी सामग्री पैक की है एक किट का वजन लगभग 20 किलो है रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम शुरू से ही समाज सेवा के कामों में बढ़चढ़ कर कार्य करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें सरकार के नियमों का पालन करना है तथा इस समय आम जनमानस की सेवा करनी है यही सच्ची राष्ट्र सेवा है। रमणीक भाई ने कहा कि आश्रम पूरे भारत में अपने केन्द्रों से प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से जरुरतमंदों की सेवा में तल्लीन है। आश्रम से कीट रवाना करने के अवसर पर आश्रम प्रबंधन समिति के प्रबंधक पवन कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

देहरादून : नगर निगम ने पांचवे चरण का सैनिटाइजेशन किया शुरू, तीन दिन चलेगा अभियान

0

देहरादून, कोरोना संक्रमण के दून में बढ़ते खतरे को देखते हुये नगर निगम लगातार सैनिटाइजेशन पर जोर दे रहा है, शहर में कोरोना संक्रमण कम करने के लिए कोविड कर्फ्यू के अंतर्गत निगम ने पांचवे चरण का सैनिटाइजेशन अभियान सोमवार से शुरू किया। इसमें 35 वार्डों को ट्रैक्टर-टैंकर के जरिये सैनिटाइज किया गया, जबकि बाकी में मंगलवार और बुधवार को सैनिटाइजेशन होगा। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की ओर से सैनिटाइजेशन के साथ-साथ वार्डों में फागिंग का आदेश भी दिया गया है।

इस दौरान नगर आयुक्त ने खुद शहर में निरीक्षण किया व अभियान की जानकारी ली। दूसरी ओर, महापौर सुनील उनियाल गामा ने होम आइसोलेशन में रहकर शहर का फीडबैक लिया। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. के. सिंह के निर्देशन में मुख्य सड़कों व गली-मोहल्लों, बाजार, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी समेत निजी कार्यालयों में 38 टैंकर से सोडियम हाइपोक्लोराइट के करीब 2.25 लाख लीटर मिश्रण का छिड़काव किया।

शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर अब देहरादून समेत पूरे राज्य में कोविड कर्फ्यू का आदेश दिया हुआ है। इसके अंतर्गत सभी नगर निकायों को वृहद सैनिटाजेशन अभियान हर सप्ताह चलाने के आदेश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में पिछले चार हफ्ते से शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस हफ्ते यह अभियान सोमवार से चलाया गया और 35 वार्ड सैनिटाइज किए गए।

निगम के मुताबिक मंगलवार को 34 व बुधवार को 31वार्डो को सैनिटाइज किए जाने हैं। सोमवार को रांझावाला, ननूरखेडा और लाडपुर वार्ड समेत नेहरूग्राम, डोभालवाला, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला वार्ड, बालावाला समेत नथुवावाला, चंदर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मंदिर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कालोनी, दीपनगर, माजरा, निरंजनपुर आदि में अभियान चला और दवा का छिड़काव किया गया |

नगर निगम की ओर से वार्डो में दी गई सौ हैंड मशीनों के जरिये गलियों में दवा का छिड़काव किया गया। नगर आयुक्त पांडेय ने सभी क्वारंटाइन सेंटरों और कंटेंटमेंट जोन को भी सैनिटाइज करने का आदेश दिया है। शहर में सैनिटाइजेशन के लिए जिम्मेदारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी (मोबाइल: 9412055329) और वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह (मोबाइल: 7536804949) को दी गई है।

डीजीपी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु

0

कोविड -19 के दृष्टिगत डीजीपी श्री अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा।

इस अवसर एडीजी, पीएसी श्री पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन श्री अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।

गायक सुरेश प्रसाद सुरीला ने कोविड काल में संदेश देते गीत दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी

0

पिथौरागढ़- कोविड काल में संदेश देते गीत दो गज की दूरी मास्क जरूरी को मशहूर गायक सुरेश प्रसाद सुरीला ने स्वर दिये हैं गीत की रचना जुगल किशोर पाण्डे ने की है। यह गीत सामाजिक संदेश देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

 

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने दोगुना कर दिया वेरिएबल महंगाई भत्‍ता, पीएफ-ग्रैच्‍युटी भी बढ़ेगी

0

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ी राहत दी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने वेरिएबल महंगाई भत्ते (Variable Dearness Allowance) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. अब ये 105 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. श्रम व रोजगार मंत्रालय (Labour & Employment Ministry) के इस कदम से अब 1.5 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों का प्रॉविडेंट फंड (PF) और ग्रेच्युटी (Gratuity) बढ़ जाएगा. यही नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों और वर्कर्स के न्‍यूनतम मेहनताने (Minimum Wages) में बढ़ोतरी होगी.

इन सभी कर्मचारियों को मिलेगा वेरिएबल डीए बढ़ने का फायदा

केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाया गया ये वेरिएबल डीए उन 1.5 करोड़ लोगों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं या सेंट्रल स्फेयर में शेड्यूल्ड एम्प्लॉयमेंट के तहत आते हैं. श्रम मंत्रालय के इस फैसले का फायदा केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, खनन, ऑयल फील्ड, बंदरगाह के कर्मचारियों को मिलेगा. सात ही इसका फायदा कॉन्ट्रैक्ट और कैजुअल वर्कर्स दोनों को मिलेगा. इस वेरिएबल डीए रिविजन को श्रम मंत्रालय ने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच इंडस्ट्रियल वर्कर्स के औसत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर तय किया है.
वेरिएबल डीए में हर 6 महीने के भीतर किया जाता है बदलाव

महंगाई भत्ता दो तरह ‘इंडस्ट्रियल डियरनेस अलाउंस’ और ‘वेरिएबल डियरनेस अलाउंस’ होता है. वेरिएबल डियरनेस अलाउंस में हर 6 महीने में बदलाव किया जाता है. खुदरा महंगाई के आधार पर केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और वर्कर्स के लिए इसे बदलती है. वेरिएबल डीए का आकलन कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर किया जाता है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि वीडीए में हर महीने 105 रुपये की बढ़ोतरी से कोविड संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को कुछ राहत मिलेगी. श्रम मंत्रालय ने कहा है कि यह विभिन्‍न श्रेणी के कर्मचारियों के लिए राहत होगी.