Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1516

देहरादून: पहले हुई जान पहचान, फिर दिया लालच, दोगुना मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए 60 लाख

0

देहरादून, लालच आदमी को अंधा बना देता है, फिर वह बस पैसों के पीछे दौड़ने लगता है और वह अच्छे बुरे की पहचान भी भूल जाता है, ऐसा एक मामला पुलिस की साइबर क्राइम में आया, जहां दोगुना मुनाफा कमाने के चक्कर में एक व्यक्ति ने 60 लाख रुपये हाथ धो दिए। पीड़ि‍त ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। तहरीर के अनुसार हर्रावाला निवासी अभिनव पंवार की अप्रैल महीने में फोन के माध्यम से जान पहचान रामकृष्ण नाम के व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप के माध्यम से बातचीत होने लगी।

रामकृष्ण ने कहा कि वह दिल्ली में रहता था लेकिन अब न्यूयार्क में शिफ्ट हो गया है। अभिनव पंवार को विदेशी कंपनी के माध्यम से ट्रेडिंग करने पर काफी मुनाफा होने की बात रामकृष्ण ने कही। अभिनव ने विश्वास करते हुए शुरू में 50 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद रामकृष्ण ने निवेश की गई धनराशि पर दोगुना मुनाफा का प्रलोभन देते हुए अधिक धनराशि निवेश करने को कहा। ऐसे में अभिनव ने विभिन्न बैंकों से करीब 22 लाख रुपये का लोन लेकर ट्रेडिंग के लिए रामकृष्ण को भेज दिए। अभिनव को उनके ट्रेडिंग खाते में करीब साढ़े तीन लाख रुपये अमेरिकी डालर का मुनाफा होना रामकृष्ण ने दिखाया। जब अभिनव ने धनराशि निकालने की बात कही तो रामकृष्ण ने पैसे निकालने के लिए 15 प्रतिशत टैक्स करीब 37 लाख रुपये बिट क्वाइन के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा।

इस पर अभिनव ने 37 लाख रुपये एकत्र किए और बिट क्वाइन के माध्यम से पैसे भेज दिए। इसके बाद रामकृष्ण ने संपर्क करना बंद कर दिया। जब अभिनव ने अपने स्तर पर ट्रेडिंग कंपनी के बारे में पता करवाया तो वह फर्जी निकली। जिसके बाद अभिनव को ठगी का पता चला।

कोरोना संकट : हंस फाउण्डेशन ने दिये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अस्पतालों में किया रवाना

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में प्रदेश के चिकित्सालयों के उपयोग हेतु हंस फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी का सामना करने के लिये सभी का सहयोग मिल रहा है। तथा सभी के सहयोग से हम इस महामारी को रोकने में अवश्य सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में आक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स से भी पीडितो की बड़ी मदद होगी। इन कंसेंट्रेटर्स को उन पर्वतीय जिलों को भेजा जाएगा जहां इनकी आवश्यकता है। उन्होंने हंस फाउण्डेशन द्वारा प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विकास में सहयोग हेतु किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के विकास एवं योगेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोरोनाअपडेट : आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2756 मामले आये सामने, 81 की हुई मौत, दून में मिले 524 संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण का कहर अभी जारी है, आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 318346, वहीं उत्तराखंड मे 261328 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 45568 केस एक्टिव हैं |
राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 2756 मामले सामने आये जबकि आज कोरोना से 81 लोगों की मौत हुई है, राज्य के विभिन्न जनपदों में कोरोना संक्रमण के देहरादून 524, हरिद्वार 200, पौड़ी 109, उतरकाशी 109, टिहरी 264, बागेश्वर 70, नैनीताल 209, अलमोड़ा 234, पिथौरागढ़ 124, उधमसिंह नगर 452, रुद्रप्रयाग 161, चंपावत 74, चमोली 226 मामले सामने आये |

नियमित योगाभ्यास करे : डा पाडें

0

हरिद्वार 25 मई (कुलभूषण)  योगाचार्या डा उर्मिला पाडें ने भूपतवाला क्षेत्र में ऐसे 30 परिजनों को जो अतिलघु उद्यमी है और कोविड 19  क्फर्यू के चलते जीवन यापन मुश्किल हो रहा है  को 9 केजी राशन किट का वितरण किया जिसमें चावल दाल चीनी तेल मसाला नमक हल्दी आलू है इसके साथ ही इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटीए की तरफ से डा पाडेंय के द्वारा बराबर कोविड वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक एवं काउंसिलिंग किया जा रहा हैद्य निरामया योगम् रिसर्च फाउंडेशन एहरिद्वार की डायरेक्टर डाण्पाडें ने बताया कि घर में रहते हुए इम्युनीटि बुस्टअप तभी होगा जब संतुलित खान पान के साथ ही शारीरिक  मानसिक श्रम के लिए नियमित योगाभ्यास करें विशेष रुप से ऑखों के लिए त्राटक गर्दन के लिए नीलकंठासन प्राणायाम एवं मन के लिए संगीत के साथ अनाहद.ध्यान का अभ्यास करेंद्य

संकटकाल में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हमारा लक्ष्य

0

हरिद्वार 25 मई (कुलभूषण ) भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक   द्वारा  निरंतर ग्यारहवें दिन अपने निज निवास पर हरिद्वार के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की  राशन किट में आटा चावल दाल सरसों तेल  चीनी चायपत्ती नमक मिर्च मसालों को जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया गया
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी से हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह  चैपट हो गया है जिस कारण हरिद्वार के कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है

ऐसे समय में पीड़ित परिवार समाज में अपने आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए अपनी व्यथा किसी से कह भी नहीं पा रहे हैं और संकोचवस किसी से कुछ मदद भी नहीं मांग पा रहे हैं  उन्होंने कहा कि इस संकट काल में हमारा यही प्रयास रहेगा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भोजन के अभाव में भूखा ना रहे हमारा धर्म संकटकाल में जरूरतमंद की सेवा करना है ना कि राशन लेते हुए उसकी फोटो लेकर उसके आत्मसम्मान व स्वाभिमान को कुचलना है
राशन वितरण में महंत रोहित गिरी कीर्ति कांत शर्मा चंद्रशेखर कौशिक शिवम कौशिकए प्रताप कन्याल जितेंद्र यादव अनुज मित्तल राकेश शर्मा विनोद गोयल मोहित भारद्वाज आदि ने सहयोग प्रदान किया!

खास खबर : सांसद अनिल बलूनी का अथक प्रयास, जल्द होगी दून के आशारोड़ी डाटकाली से मोहन्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना

0

नई दिल्ली/ देहरादून, उत्तराखंड़ के सांसद अनिल बलूनी के अथक प्रयास से निकट भविष्य में शीघ्र ही आशारोड़ी डाटकाली से लेकर मोहण्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना हो जाएगी। 12 किलोमीटर के इस वन्य क्षेत्र में संचार सुविधा प्रारम्भ कराने की राज्यसभा सांसद बलूनी की पहल परवान चढ़ती नजर आ रही है।

भारतीय दूरसंचार विभाग और रिलायंस टेलीकॉम ने इस क्षेत्र में 5 से 7 स्थान चिन्हित किए हैं, जिसमें से तीन लोकेशन उत्तराखंड वन विभाग की सीमा के अंतर्गत है और उसका राज्य सरकार के द्वारा तेजी से भूमि हस्तांतरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

उत्तर प्रदेश वन विभाग की सीमा के अंदर आने वाली 4 लोकेशन के लिए श्री बलूनी द्वारा उत्तर प्रदेश के वन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी से चर्चा हुई और श्री चौहान जी ने सहर्ष सहमति देते हुए अपने अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में सहयोग करने का निर्देश दिया है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार की अनापत्ति और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण हो जाएंगी जिसके बाद तेजी से टावरों की स्थापना का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

दोनों राज्यों की सरकारों की त्वरित संस्तुति से शीघ्र ही आमजन को दूरसंचार सेवा का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी के सकारात्मक सहयोग व त्वरित रूप से प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास से उम्मीद जगी है कि सरकारी भूमि हस्तांतरण प्रक्रियाओं के बाद दूरसंचार कंपनियां इस कार्य में तेजी दिखाएंगी।

1. बाइट श्री दारा सिंह चौहान वन मंत्री उत्तर प्रदेश

2. वाइट श्री पराग मधुकर पकाते मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय (उत्तराखंड)

 

 

 

उत्तराखंड मुख्यमंत्री के साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसीआईएल की भेंट

0

देहरादून-  विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) ने आज माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड,  तीरथ सिंह रावत से उनके देहरादून कार्यालय में भेंट की | मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के साथ राज्य में भावी विद्युत परियोजनाओं, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) में टीएचडीसी के योगदान आदि अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई |

 

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन व टीएचडीसीआईएल की तकनीकी विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया |

 

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

 

ॠषिकेश : नेपाली फार्म मार्ग पर टोल प्लाजा का हो रहा विरोध, कांग्रेस के साथ जनप्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

0

ऋषिकेश, कोरोना काल के मध्य देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा की तरह अब नेपाली फार्म से भानिया वाला जाने वाले फ्लाईओवर में टोल प्लाजा का कांग्रेस समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि विरोध करने में सड़क पर आ गये। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पहले डोईवाला में और अब यहां टोल प्लाजा के जरिए टैक्स वसूली को जनविरोधी बताया है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ टोल प्लाजा का विरोध करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि लच्छीवाला की तर्ज पर एक नया टोल प्लाजा छिद्दर वाला में बनाया जा रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बात की। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य केंद्र सरकार के नियमों के तहत किया जा रहा है। खरोला ने कहा जहां एक तरफ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोग लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा से परेशान हैं। यहां 85 रुपये देकर के देहरादून जाना पड़ रहा है।

वहीं, केंद्र सरकार ने एक और टैक्स ऋषिकेश विधानसभा वासियों के ऊपर लगाने जा रही है। खरोला ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य से वार्ता करते हुए बताया कि एक तरफ लच्छीवाला टोल प्लाजा से ही क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। दूसरी तरफ इतने नजदीक पर दूसरे टोल प्लाजा बनाने की क्या आवश्यकता है। अभी तक नागरिकों को देहरादून राजधानी जाने में तकलीफ हो रही थी |

लच्छीवाला टोल प्लाजा बनने के बाद श्यामपुर, रायवाला, हरिपुर मे रहने वाले तमाम लोग को रोजमर्रा के काम से जाने पर भी टोल प्लाजा में पैसे देने पड़ेंगे। खरोला ने कहा यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ कोरोना की महामारी से लोग की कमर टूटी हुई है। दूसरी तरफ इस तरह के जजिया कर लगाना शायद इस सरकार की आदत बन गई है। यह टोल प्लाजा समाप्त नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगी, इस दौरान साहब नगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत नेपाली फार्म के नजदीक हाइवे प्राधिकरण की ओर से टोल प्लाजा बनाने की तैयारी चल रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। पहले ही सरकार द्वारा बिजली, पैट्रोल, डीजल, रसोई तेल, सिलेंडर सहित कई रोजमर्रा की चीजों के दामों में वृद्धि कर दी है और जहां पूर्व में डोइवाला में टोल प्लाजा लगाकर वसूली की जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर में ही फिर से टोल प्लाजा लगवाने की तैयारी सरकार ने कर ली है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने इस मामले में क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर इस नए टोल प्लाजा का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले डोईवाला में और काफी कम दूरी पर अब यहां टोल प्लाजा बनाया जाना क्षेत्रीय जनता पर आर्थिक बोझ डालने जैसा है।

लंबित मांगों को लेकर विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का 28 से हड़ताल पर जाने का फैसला

0

देहरादून, विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अब 28 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। सोमवार को सभी घटक संघों की एक सभा गूगल मीट के माध्यम से हुई। इसमें तीनों ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष और महामंत्रियों ने प्रतिभाग किया।

इंजीनियर पंकज सैनी ने बताया कि उर्जा निगम में कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में पहले जनवरी इसके बाद मार्च में पत्र के माध्यम से तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को अवगत कराया गया था। इसके बावजूद समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप कंसल व संयोजक इन्सारूल हक ने बताया कि तीनों ऊर्जा निगमों के सभी नियमित व संविदा कर्मचारी 28 मई की प्रथम पाली से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

उन्होंने आरोपित लगाया है कि तीनों निगमों के प्रबंध निदेशक के पास पर्याप्त समय होने के बाद भी ना तो समस्याओं पर कोई कार्रवाई और ना ही संगठनों के साथ बातचीत कर रहे हैं। आपदाकाल में रात दिन काम करने के बावजूद भी कार्मिकों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई गई है। कई कर्मचारी शहीद हो चुके हैं व कई कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। शासन-प्रशासन जानबूझकर उर्जा निगम के कार्मिकों को फ्रंटलाइन वारियर्स से बाहर रखे हुए हैं। बैठक से अमित रंजन, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, आनंद सिंह रावत, विनोद कवि, संदीप शर्मा आदि गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।

काशीपुर : डेढ़ करोड़ की 300 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0

काशीपुर, उत्तराखंड़ के काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र में पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की करीब 300 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
उत्तराखंड को उड़ता पंजाब की श्रेणी से बचाने और नशा मुक्त करने के लिए नशा माफियाओं की जड़े कमजोर करने में महकमा-ए-पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। काशीपुर एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना आईटीआई क्षेत्र में लोहिया पुल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया।

जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों युवकों के पास से करीब 300 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। दोनों युवक रिश्ते में भाई हैं। जिनकी पहचान शाहिद हुसैन व जाकिर के रूप में की गई है। जो फतेहगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। और बरेली से यहां स्मैक की सप्लाई करने आए थे। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इसके अलावा इनके अपराधी की इतिहास और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पुलिस को नशे के सौदागरों की जड़े काटने में कामयाबी हाथ लगेगी।