Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून: पहले हुई जान पहचान, फिर दिया लालच, दोगुना मुनाफा कमाने के...

देहरादून: पहले हुई जान पहचान, फिर दिया लालच, दोगुना मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए 60 लाख

देहरादून, लालच आदमी को अंधा बना देता है, फिर वह बस पैसों के पीछे दौड़ने लगता है और वह अच्छे बुरे की पहचान भी भूल जाता है, ऐसा एक मामला पुलिस की साइबर क्राइम में आया, जहां दोगुना मुनाफा कमाने के चक्कर में एक व्यक्ति ने 60 लाख रुपये हाथ धो दिए। पीड़ि‍त ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। तहरीर के अनुसार हर्रावाला निवासी अभिनव पंवार की अप्रैल महीने में फोन के माध्यम से जान पहचान रामकृष्ण नाम के व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप के माध्यम से बातचीत होने लगी।

रामकृष्ण ने कहा कि वह दिल्ली में रहता था लेकिन अब न्यूयार्क में शिफ्ट हो गया है। अभिनव पंवार को विदेशी कंपनी के माध्यम से ट्रेडिंग करने पर काफी मुनाफा होने की बात रामकृष्ण ने कही। अभिनव ने विश्वास करते हुए शुरू में 50 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद रामकृष्ण ने निवेश की गई धनराशि पर दोगुना मुनाफा का प्रलोभन देते हुए अधिक धनराशि निवेश करने को कहा। ऐसे में अभिनव ने विभिन्न बैंकों से करीब 22 लाख रुपये का लोन लेकर ट्रेडिंग के लिए रामकृष्ण को भेज दिए। अभिनव को उनके ट्रेडिंग खाते में करीब साढ़े तीन लाख रुपये अमेरिकी डालर का मुनाफा होना रामकृष्ण ने दिखाया। जब अभिनव ने धनराशि निकालने की बात कही तो रामकृष्ण ने पैसे निकालने के लिए 15 प्रतिशत टैक्स करीब 37 लाख रुपये बिट क्वाइन के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा।

इस पर अभिनव ने 37 लाख रुपये एकत्र किए और बिट क्वाइन के माध्यम से पैसे भेज दिए। इसके बाद रामकृष्ण ने संपर्क करना बंद कर दिया। जब अभिनव ने अपने स्तर पर ट्रेडिंग कंपनी के बारे में पता करवाया तो वह फर्जी निकली। जिसके बाद अभिनव को ठगी का पता चला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments