Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : सांसद अनिल बलूनी का अथक प्रयास, जल्द होगी दून...

खास खबर : सांसद अनिल बलूनी का अथक प्रयास, जल्द होगी दून के आशारोड़ी डाटकाली से मोहन्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना

नई दिल्ली/ देहरादून, उत्तराखंड़ के सांसद अनिल बलूनी के अथक प्रयास से निकट भविष्य में शीघ्र ही आशारोड़ी डाटकाली से लेकर मोहण्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना हो जाएगी। 12 किलोमीटर के इस वन्य क्षेत्र में संचार सुविधा प्रारम्भ कराने की राज्यसभा सांसद बलूनी की पहल परवान चढ़ती नजर आ रही है।

भारतीय दूरसंचार विभाग और रिलायंस टेलीकॉम ने इस क्षेत्र में 5 से 7 स्थान चिन्हित किए हैं, जिसमें से तीन लोकेशन उत्तराखंड वन विभाग की सीमा के अंतर्गत है और उसका राज्य सरकार के द्वारा तेजी से भूमि हस्तांतरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

उत्तर प्रदेश वन विभाग की सीमा के अंदर आने वाली 4 लोकेशन के लिए श्री बलूनी द्वारा उत्तर प्रदेश के वन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी से चर्चा हुई और श्री चौहान जी ने सहर्ष सहमति देते हुए अपने अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में सहयोग करने का निर्देश दिया है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार की अनापत्ति और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण हो जाएंगी जिसके बाद तेजी से टावरों की स्थापना का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

दोनों राज्यों की सरकारों की त्वरित संस्तुति से शीघ्र ही आमजन को दूरसंचार सेवा का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी के सकारात्मक सहयोग व त्वरित रूप से प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास से उम्मीद जगी है कि सरकारी भूमि हस्तांतरण प्रक्रियाओं के बाद दूरसंचार कंपनियां इस कार्य में तेजी दिखाएंगी।

1. बाइट श्री दारा सिंह चौहान वन मंत्री उत्तर प्रदेश

2. वाइट श्री पराग मधुकर पकाते मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय (उत्तराखंड)

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments