Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1518

स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा दावा, छूने से नहीं फैलता ब्लैक फंगस, जानें अन्य जानकारी भी

0

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा करते हुए कहा है कि ब्लैक फंगल बीमारी छूने से नहीं फैलती है। इसके अलावा उन्होंने अन्य आंकड़े भी जारी किए। साथ ही कहा कि इम्यूनिटी की कमी ही ब्लैक फंगस का कारण है। ब्लैक फंगस और सफेद फंगस के बाद अब येलो फंगस का पहला मरीज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विदेशी कोविड राहत सामग्री को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तुरंत वितरित किया जा रहा है। पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 3 मई के समय देश में 17.13 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17 फीसदी रह गई है। पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ब्लैक फंगस संक्रामक बीमारी नहीं है। इम्यूनिटी की कमी ही ब्लैक फंगस का कारण है। एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि एक ही फंगस को अलग-अलग रंगों के नाम से अलग पहचान देने का कोई अर्थ नहीं है। ये संक्रमण यानी छुआछूत कोरोना की की तरह नहीं फैलता है।

आगे जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए। 40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। जिला स्तर पर भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा कि बच्चों में संक्रमण बहुत कम देखा गया है। इसलिए अब तक ऐसा नहीं लगता है कि आगे जाकर कोविड की तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण देखा जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एक ही फंगस को अलग-अलग रंगों के नाम से अलग पहचान देने का कोई अर्थ नहीं है ये संक्रमण यानी छुआछूत कोरोना की तरह नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखे। उबला पानी पिएं। नाक के अंदर दर्द-परेशानी, गले में दर्द, चेहरे पर संवेदना कम हो जाना, पेट में दर्द होना इसके लक्षण हैं। रंग के बजाय लक्षणों पर ध्यान दें। इलाज जल्दी हो तो फायदा और बचाव जल्दी व निश्चित होता है।

अगले माह 1 जून को लॉन्च होगा 40 इंच वाला Mi TV 4A, कीमत 22000 से हो सकती है कम

0

नई दिल्ली, Xiaomi भारत में एक नए टीवी मॉडल ‘Mi TV 4A 40 Horizon Edition को लॉन्च करने वाली है। नया टीवी सेट Mi TV 4A फुल-एचडी टीवी मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे सितंबर 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। बेजल लेस डिजाइन के साथ आने वाला यह टीवी के आकर्षक डिजाइन में आएगा।

Xiaomi ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया है कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition 1 जून को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के ट्वीट कर बताया है कि नए स्मार्ट टीवी में हॉरिज़ॉन डिस्प्ले होगी और इसमें किनारे पर बेहद पतले बेज़ल दिए जाएंगे। कंपनी ने इस TV का एक इमेज पोस्टर भी जारी किया है। ट्वीट में शाओमी ने कहा है कि यह अपकमिंग टीवी यूजर को अच्छे विजुअल और Immersive Experience देगा। कंपनी ने अभी इस Smart TV के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition के संभावित फीचर्स
शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी को कंपनी 40 इंच में लॉन्च करेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी Mi TV 4A Horizon Edition के 32 इंच और 43 इंच मॉडल्स को उतार चुकी है। पहले लॉन्च हुए दोनों मॉडल्स FHS (1920x1080px) Resolution को सपोर्ट करते हैं। दोनों Smart TV Amlogic Cortex A53 Quad Core Processor, 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं |
Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition की कीमत
अपकमिंग मी टीवी की कीमत की बात करें तो इससे जुड़ी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद है कि इस टीवी की कीमत 22 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आज 24 मई को वनप्लस ने भी 40 इंच स्क्रीन साइज़ वाले वनप्लस टीवी 40वाई1 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 21,999 रुपये रखा है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के आह्वान पर रक्तदान रक्तदान शिविर आयोजित, 45 युवाओं ने किया रक्तदान

0

देहरादून, कोरोना संकट में किसी भी मरीज को खून की कमी न पड़े, इसके मध्यनजर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर दून के पवेलियन मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सौ युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन चिकित्सकों की सलाह के बाद 45 युवाओं ने रक्तदान किया। सोमवार को पवेलियन ग्राउंड के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। ऐसे में मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। मरीजों को रक्त की कमी न हो इसके लिए सामाजिक संगठनों और पार्टी नेताओं के सहयोग से जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुहिम का नाम पहले रक्तदान फिर टीकाकरण दिया गया है। क्योंकि पहले टीकाकरण कराने से निश्चित अवधि तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने युवाओं ने लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराने व अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने की अपील की। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विधायक खजान दास, पूर्व दर्जाधारी रविंद्र कटारिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महिला भाजपा मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, अमित रावत, राजू रावत, विकास शर्मा, जोगेंद्र पुंडीर, संतोष सती आदि मौजूद रहे।

देहरादून : शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता बनेंगी सेना का हिस्सा, 29 मई को पहनेंगी सेना की वर्दी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ की राजधानी दून के डंगवाल मार्ग निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 18 फरवरी 2019 को एक सैन्य अभियान में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।

पति की वीरता से अभिभूत उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब उनकी पत्नि निकिता सेना में अफसर बनने जा रही हैं। वह ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी), चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं, कश्मीर की रहने वाली निकिता के परिवार ने आतंक को काफी करीब से देखा हुआ है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 29 मई को आयोजित पीओपी में वह सेना की वर्दी पहनेंगी। शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता ने पति के सपने को पूरा करने के लिए सेना में जाने का मन बनाया। निकिता ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी। जिसमें वह पास हो गई थीं।

 

इसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से निकिता को कॉल लेटर आया। निकिता की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अब वह सेना की वर्दी पहनने के लिए आधिकारिक रूप से तैयार हो गई हैं। 29 मई को ओटीए के पासिंग आउट परेड़ में बतौर लेफ्टिनेंट वह आधिकारिक रूप से सेना में शामिल हो जाएंगी। मेजर विभूति की शादी 18 अप्रैल 2018 को हुई थी। 19 अप्रैल को पहली बार पत्नी निकिता को लेकर वह डंगवाल मार्ग स्थित अपने घर पहुंचे थे। इसके ठीक दस माह बाद मेजर विभूति शहीद हो गए थे। पिता स्व. ओमप्रकाश ढौंडियाल के चार बच्चों में तीन बेटियां और सबसे छोटा बेटा विभूति था। शहीद मेजर विभूति को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था।

कक्षा सात से ही विभूति ने सेना में जाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं। उन्होंने वर्ष 2000 में सेंट जोजेफ्स एकेडमी से 10वीं और 2002 में पाइन हाल स्कूल से 12वीं पास की। इसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज से बीएससी पास की।

जब वे सातवीं कक्षा में थे तब उन्होंने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में भर्ती की परीक्षा दी। लेकिन चयन नहीं हुआ। 12वीं में एनडीए की परीक्षा दी। ग्रेजुएशन के बाद उनका चयन हुआ और ओटीए चेन्नई में प्रशिक्षण हासिल किया। वर्ष 2012 में पासआउट होकर उन्होंने कमीशन प्राप्त किया।

नैनीताल : चालान के बाद भी कार से फर्राटा भरना रखा जारी, कार पलटी, एक की मौत, एक घायल

0

नैनीताल, तेज रफ्तार कार चलना आज की युवा पीढ़ी में ज्यादा ही शुमार हो रखा है, आये दिन दुर्घटनाओं के बाद भी युवा कुछ समझने को तैयार नहीं, तभी तो कुछ देर पहले तेजरफ्तारी में पुलिस ने चालक का चालान किया फिर भी उसने सबक नहीं सीखा और कार से फर्राटा भरना जारी रखा। नतीजतन बेकाबू होकर कार पलट गई। यह घटना कालाढूंगी के निकट घटित हुई, इस हादसे में देहरादून निवासी आशीष की मौत हो गई, दून निवासी एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार टेढ़ी पुलिया के पास एक कार पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार दो लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार आशीष कुकरेती निवासी टपकेश्वर रोड गढ़ी कैंट देहरादून और सुमित निवासी पिट्ठूवाला देहरादून घायल हो गए।

घायलों को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। विवेकानंद अस्पताल में घायल आशीष कुकरेती ने दम तोड़ दिया, जबकि सुमित को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

रामनगर के यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि हादसे से पहले दोपहर 12 बजे कार हल्दुआ बैरियर पर पहुंची थी और पुलिस ने तेज गति में वाहन चलाने के आरोप में कार चालक का चालान किया था। इसके बाद भी कार चालक तेज गति से दौड़ा रहा था और कालाढूंगी क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

गोपेश्वर : 200 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल से सीएम ने किया उद्घाटन

0

चमोली(गोपेश्वर), मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में 45.90 लाख लागत से स्थापित 200 एलपीएम आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिला अस्पताल के सभी बेड तक निर्वाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत, ब्रदीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों एवं समस्त जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी संशाधन जुटाए जा रहे है और जहाॅ पर जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

मा0 राज्यमंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीमांत जनपद चमोली के जिला अस्पताल में 200 एलपीएम क्षमता का प्लांट एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को यहां से रेफर करके हायर सेंटर भेजने की जरूरत नही पडेगी। बताया कि कर्णप्रयाग में भी आॅक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है और जल्द यहाॅ पर भी आॅक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए वैक्सीन की कोई कमी नही है और वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू ढंग से चल रहा है। इस महामारी में सरकार जनता के साथ है।

नरकोटा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया गांव का टूटा मार्ग

0

रुद्रप्रयाग, जनपद मुख्यालय के समीपवर्ती गांव नरकोटा के ग्रामीणों ने साहस भरा कार्य करके सरकार और प्रशासन को आईना दिखाया। पिछले दिनों क्षेत्र में बादल फटने से ध्वस्त हुए गांव के मुख्य मार्ग को खोलने का काम किया। पूर्व में प्रशासन ने मार्ग को खोलने का दावा किया था, किंतु यह दावा धरातल पर नहीं उतर सका।

क्षतिग्रस्त मार्ग को खोलने के लिए जब प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान करके क्षतिग्रस्त मार्ग को खोल कर प्रशासन को आईना दिखा दिया। वहीं इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव का भी पूरा ध्यान रखा गया। नरकोटा गांव में बीते दिनों चार अलग-अलग जगह बादल फटने की घटनाएं हुई थी। किंतु सबसे अधिक नुकसान सैंण तोक को हुआ। वहीं इसी जगह पर गांव का मुख्य दुपहिया वाहन मार्ग भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच गांव में जिलाधिकारी मनुज गोयल का भी दौरा हुआ।

ग्रामीणों मे नुकसान की भरपाई के साथ ही, गांव के मुख्य सम्पर्क मार्ग को खोलने की मांग प्रमुखता से रखी। जिलाधिकारी से मार्ग खोलने का आश्वाशन भी मिला। जब कई दिन बीत गए और सरकारी स्तर से कोई कार्यवाही नही हुई तो, फिर ग्रामीणों मे खुद ही श्रम दान कर मार्ग को खोलने का निर्णय लिया। इस बीच कोरोना महामारी का खतरा भी था। ऐसे दो दिन अलग अलग शिफ्ट मे काम किया गया। जिसके बाद मार्ग को खोला गया।श्रमदान करने वाले ग्रामीण पूर्व प्रधान भगवती प्रसाद सिलौड़ी, संदीप भट्टकोटी, गोविंद राणा, सूर्या प्रकाश भट्टकोटी, प्रदीप सिलोडी, कुलदीप सिलोडी, विकाश सिलोडी, अमित भट्टकोटी, गौरव सिलोडी व पुष्पानंद जोशी आदि शामिल थे।

रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी और विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में नारायणकोटि में ऑक्सीजन बेड के अस्पताल का हुआ शुभारंभ

0

रुद्रप्रयाग, राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी मशीनरी अब सक्रियता से कार्य म जुटी है, जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में गुप्तकाशी स्थित नारायणकोटि में ऑक्सीजन बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया। श्री माधव चिकित्सालय सेवा प्रकल्प द्वारा तैयार 20 बेड के अस्पताल को फुल ऑक्सीजन सपोर्टयुक्त तैयार किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि श्री माधव चिकित्सालय सेवा प्रकल्प द्वारा इस अस्पताल का संचालन किया जाएगा। चिकित्सालय प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी सहयोग दिया जाएगा। बताया कि तहसील ऊखीमठ के नारायणकोटी में स्थित इस चिकित्सालय में कोविड से संक्रमित मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर संभव हो जाएगा। इसमें उच्च जोखिम के मरीजों को अब 50 किमी दूर रुद्रप्रयाग के माधवाश्रम कोटेश्वर स्थित कोविड अस्पताल लाने के बजाय नारायणकोटी स्थित चिकित्सालय में ही उनका समुचित उपचार किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन 30 सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सन्टेटर भिजवाए गए हैं। कोरोना के से ग्रसित गम्भीर मरीजों के उपचार के साथ-साथ ऐसे मरीज जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने की जरूरत है उनका भी उपचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सकों की टीम गांव-गांव जाकर कैम्प आयोजित करें साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार भी करे। कैम्प के दौरान ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना जरूरी है।

एम्स के डॉ. भी कोविड से संक्रमित व्यक्तियों का उपचार करेंगे। जिलाधिकारी मनुज गोयल के प्रयासों से सहयोग फाउन्डेशन ने एम्स के अतिरिक्त चिकित्साधिकारी एवं प्रशिक्षित स्टाफ नर्सेज भी अस्पताल की सेवा के लिए उपलब्ध करवाए हैं। जिलाधिकारी द्वारा फाटा में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम ऊखीमठ को इस संबंध में भूमि चिन्हित करने के साथ ही विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजकीय एलौपैथिक चिकित्सालय, गुप्तकाशी का भी निरीक्षण किया गया।

बताया गया कि कोविड से संक्रमित मरीजों के लिए यहां पर 10 वार्ड का कोविड केयर सेन्टर स्थापित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को इस वार्ड की स्थापना के कार्यों में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम मरम्मत कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को जरूरी सामग्री देने के लिए निर्देश किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ.बीके शुक्ला, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वाजिद अली, नायब तहसीलदार जेआर बधाणी आदि मौजूद थे।

कोरोना अपडेट : राज्य में आज मिले 2071 कोरोना संक्रमित, 95 की हुई मौत, दून में 423 संक्रमित मिले

0

देहरादून, कोरोना महामारी के बीच अब राज्य में आज संक्रमितों की संख्या कमी की राहत भरी खबर है, आज राज्य में 2071 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 315590 हो गया है जबकि आज 95 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है | सबसे राहत वाली बात यह है कि आज विभिन्न अस्पतालों से 7051 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 49579 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 82 बागेश्वर में 32 चमोली में 175 चंपावत में 42 देहरादून में 423 हरिद्वार में 264 नैनीताल में 223 पौड़ी गढ़वाल में 164 पिथौरागढ़ में 64 रुद्रप्रयाग में 114 टिहरी गढ़वाल में 48 उधम सिंह नगर में 355 उत्तरकाशी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे अब तक राज्य में आंकड़ा बढ़कर 315590 हो गया है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 5927 हो चुकी है

राहत की बात यह है कि जिस तरह से राज्य में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो रहा है, इधर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बी.डी.जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 250 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 90482 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5350 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 4425 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 925 संक्रमित मरीजों में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 864 घर में आईसोलशन में हैं तथा 46 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 72 केस आए हैं। तथा 112 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये हैं एवं दो की मृत्यु हुई है।

व्यापारियों के लिए पैकेज की घोषणा करे प्रदेश सरकार

0

हरिद्वार 24 मई (कुलभूषण )    कोरोना संक्रमण के चलते भारी आार्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारीयो व आम जनता को राहत दिलाये जाने को लेकर काग्रेसजनों ने  वशिष्ठ आश्रम  में  बैठक कर प्रदेष सरकार से छ माह का बिजली का बिल माफ करने बैंक लोन की ईएमआई को माफ करने की मांग करने के साथ ही ऐसे समय में प्राइवेट स्कूलो द्वारा वसूली जा रही फीस को लेकर अपना विरोध जताया।  जनाकारी रवि कष्यप ने दी उन्होने कहा कि पिछले दो साल से हरिद्वार व प्रदेष की आम जनता की आर्थिक रीढ टूट चुकी है जिसके  चलते ऐसे में घरो को खर्चा चालाना बहुत मुष्किल हो रहा है।

ऐसे में बिजली के बिल ईएमआई व स्कूलो की  देनदारी के चलते जनता को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है ऐसे में प्रदेष सरकार से प्रदेष की आम जनता के लिए आर्थिक पैकेज देने की मांग करते है यदि प्रदेष सरकार ने जल्द कदम नही उठाया तो कंाग्रेस जनता के बीच इस मुददे को लेकर जायेगी इस मौके पर पार्शद महावीर वषिश्ठ कैलाष भटट ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर सत्येन्द्र बिश्ट अनुज गुप्ता सनी मल्होत्रा नीलम षर्मा ऋशभ वषिश्ठ षुभम जोषी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे