Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1446

पौड़ी : 15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों के साथ गिरफ्तार

0

कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के 15 हजार रूपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को 2 तंमचे, 7 जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। इनमें से एक पर बिजनौर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिस पर 15 हजार का इनाम है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त कोटद्वार में चार पहिया वाहन को चोरी करने आये थे। चोरी के वाहन से बिजनौर उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम गूलर पुल विशनपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साइकिल आई। जिसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। पुलिस कर्मियों ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 2 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू मिला। जिस पर पुलिस टीम तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राकेश पुत्र ठकरा सिंह निवासी सादाबपुर गढ़ी, थाना बढ़ापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, सोमपाल पुत्र कल्लू सिंह निवासी जमालपुर, थाना नहटौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, धीरज चौहान पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम कलाली, थाना नहटौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन चोरी करने आये थे और चोरी के वाहन से जनपद बिजनौर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी। अभियुक्त राकेश थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध बढ़ापुर थाने में कई संगीन घटनाओं के अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना मंडावली एवं कोतवाली नजीबाबाद में पंजीकृत लूट के अभियोगों में भी वांछित चल रहा है, जिस कारण से अभियुक्त राकेश पर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (यूपी) व उत्तराखण्ड में भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (यूपी) से वांछित चल रहे हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल चंद्रपाल, अमित कुमार, कुलदीप, संतोष सिंह, संजय कुमार, सुनित कुमार, अमरजीत, हरीश, आबिद अली आदि शामिल थे।

यह माल किया बरामद
पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि अभियुक्त राकेश के कब्जे से 1 तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त सोमपाल के कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त धीरज के कब्जे से 2 जिन्दा कारतूस व 1 नाजायज चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, थाना मंडावली उत्तर प्रदेश, थाना बढ़ापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, थाना कोटद्वार, थाना धुमाकोट, थाना सिडकुल हरिद्वार में करीब 12 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त सोमवाल के विरूद्ध थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

उत्तरकाशी : हरूता के जंगलों में शुरू हुआ बीज बम अभियान, तैयारी को लेकर गांव की जा रही पदयात्रा

0

उत्तरकाशी, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने व पारिस्थितिकी तंत्र की पुर्नबहाली के उद्देश्यों को लेकर मंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा हरुनता बुग्याल के चारों तरफ फैले जंगल में वहां रह रहे लोगों के साथ मिलकर बीज बम अभियान चला रहा है । इस दौरान टीम ने पशु पालकों को बीज बम बनाने व बीज बम से किस प्रकार फ़सलों व मानव को बचाया जा सकता है के बारे में बताया।

मंगल यूथ फाउंडेशन के वीरेन्द्र राणा ने बताया की खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण व कम लागत के इस अभियान से लोगों को स्व: स्फूर्त जुड़ना चाहिये। टीम के द्वारा पशु पालकों के साथ राजमा, कद्दू, मक्का के बीज बम बनाये गये। कार्यक्रम में बिरेन्द्र राणा, जसवंत रावत, हिम्मत रावत, अमित राणा, अमित महर, शिवम महर आदि मौजूद रहे। कोरोना काल कू बीच 9 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाये जाने वाले बीज बम अभियान सप्ताह की तैयारी को लेकर फाउंडेशन के द्वारा गांव गांव में पदयात्रा की जा रही है।

जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण, बच्चे दिखे उत्साहित

0

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर 100 जरूरतमंद बच्चों के लिये पाठय सामग्री बाराबीसी उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द बसेड़ा को सौपी गई। यह पाठय सामग्री मानस एकेडमी के निदेशक डॉ. अशोक पंत द्वारा उपलब्ध कराई गई।

बाराबीसी उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र बसेड़ा ने कहा कि इस कोरोनाकाल में जरूरतमंद बच्चों के लिये उपलब्ध कराई गई इस पाठ्य सामग्री के लिये डॉ. अशोक पंत व जुगल किशोर पाण्डे का आभार जताया। कार्यक्रम में युवा रचनाकार ललित शौर्य मानस एकेडमी के एडम आफीसर गजेन्द्र बोरा मौजूद थे।

रोशनी जन सेवा संंस्था ने निशा महानगर अध्यक्ष और अश्वनी महानगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सक्रियता से सेवा में लगी रोशनी जन सेवा संस्था धीरे धीरे अपने कुनबे को बढ़ा रही है, इसी कड़ी में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया जनपद दून में संस्था के कार्य को सकारात्मक रुप में आगे बढ़ाने के सार्थक परिपेक्ष में निशा रानी महिला महानगर अध्यक्ष और अश्वनी कुमार को महानगर सचिव की जिम्मेदारी संस्था की ओर से सौंपी गयी है, संस्था के सदस्यों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से आशा व्यक्त की है कि वे समाज के हित के सदैव आगे रहकर मदद करेंगे, संस्था परिवार ने इनको बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई है कि ये लोग रोशनी जन सेवा संस्था के परिवार को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे |

उत्तराखंड : एक हफ्ते बढ़ा कोविड कर्फ्यू, जिम-कोचिंग संचालन को भी अनुमति, अब 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, पिछले एक माह से अधिक समय से चल रहे कोविड कर्फ्यू को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार की तरफ से कुछ और छूट दी जा सकती है, सरकार संक्रमण को लेकर सचेत है और उत्तराखंड़ में अनलॉक जैसा लॉकडाउन याने कोविड कर्फ्यू (एक हफ्ते) 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड में अनलॉक की प्रक्रिया चरण बद्ध रूप से जारी है।

इस क्रम में अब पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल रविवार को भी खुलेंगी। वहीं अब कोचिंग और जिम भी खुलेंगे, सोमवार को बताया कि सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय किया गया है। अब बाजार पांच दिन के बजाय छह दिन गाइड लाइन का अनुसार खुले रहेंगे।यपर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल रविवार को खुले रहेंगे, जबकि मंगलवार को बंद रहेंगे। इसके साथ ही जिम और कोचिंग भी 50 फीसदी क्षमता तक खुलेंगे। कोचिंग में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जा सकेगा। केवल करियर ओरिएंटेड बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा मॉल और सिनेमाघर फिलहाल बंद रहेंगे |

गत सप्ताह की अपेक्षा आने वाले 7 दिनों के लिए व्यवसायिक गतिविधियों में और अधिक छूट दे दी गई है। नई व्यवस्था के तहत व्यायाम शाला एवं कोचिंग सेंटर 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। वही बाजारों का समय भी 7:00 बजे तक का नियत कर दिया गया है जो अब तक 5:00 बजे तक का था।

राज्य सरकार ने आशाओं के अनुरूप लॉकडाउन में अनलॉक जैसी व्यवस्थाएं लागू करते हुए आगामी 1 हफ्ते के लिए काफी छूट प्रदान की हैं। ना केवल बाजारों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है बल्कि लंबे समय से जिम खोलने की मांग कर रहे कारोबारियों को भी राहत मिल गई है। जिम कारोबारी रोजी रोटी के संकट की दुहाई देकर राज्य सरकार से जिम खोलने की मांग कर रहे थे | इसे आखिरकार मंजूरी मिल ही गई। उधर कोचिंग सेंटर भी अब गुलजार नजर आएंगे, हालांकि उक्त दोनों ही सेवाओं के लिए 50% की व्यवस्था लागू की गई है।

बता दें कि इससे पूर्व राज्य सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए शनिवार एवं रविवार पिकनिक स्थलों में भी मौज मस्ती करने की अनुमति दी जाएगी। उधर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस नियमों का पालन करना चाहिए एवं राज्य सरकार भी इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कटिबद्ध है।

Monsoon 2021: दिल्ली और यूपी समेत देश के इन हिस्सों में मानसून की बारिश का करना होगा इंतजार, जानें- IMD का ताजा अपडेट

0

नई दिल्ली, एजेंसियां। बाकी वर्षों की अपेक्षा इस बार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में मानसून के देर से आने की संभावना है। वहीं, आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कम से कम एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। आईएमडी ने पहले अनुमान लगाया था कि मानसून की सामान्य तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले 27 जून को दिल्ली में दस्तक देने की उम्मीद है। हालांकि, कम दबाव वाली प्रणालियों और हवा के पैटर्न में बदलाव का मतलब है कि मानसूनी हवाओं की प्रगति धीमी हो गई है।

आइएमडी ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां, बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय स्थितियां और गतिशील मॉडल द्वारा पूर्वानुमान हवा के पैटर्न से पता चलता है कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना अगले सात दिनों तक नहीं है।

वहीं, राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को 5 मिमी बारिश हुई और अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और सप्ताह का इंतजार करना होगा। इसके मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है।

बिहार में हो रही है जमकर बारिश

बिहार में कहीं मॉनसून मेहरबान है तो कुछ इलाके बीते एक-दो दिनों से मॉनसून की बारिश से महरूम हैं। बीते 24 घंटे में हवाओं ने पाला बदलकर पूर्वी कर लिया। इससे गर्मी से निजात तो मिली, लेकिन उमस ने पसीने छुड़ा दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार तक ऐसे ही मौसम रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि इससे भी गर्मी व उमस से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। उत्तर बिहार में आज भी बारिश के आसार हैं।

टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने से हुआ बंद , विधायक भी जाम में फंसे

0

‘पांच घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की जा सकी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई’

लोहाघाट, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बाराकोट के भारतोली (संतोला) के पास मलबा आने के कारण पांच घंटे तक एनएच जाम रहा। सुबह मलबा आने की सूचना के बाद एनएच और ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की जा सकी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसने के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपने वाहन से पिथौरागढ़ से टनकपुर आ रहे धारचूला के विधायक हरीश धामी भी जाम में फंस गए।

आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8:36 बजे भारतोली के संतोला नामक स्थान पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। सड़क बंद होने की सूचना के बाद जेसीबी और पोकलेंड मशीन को मौके पर भेजा गया। पांच घंटे बाद लगभग डेढ़ बजे करीब मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया गया। राजमार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे धारचूला के विधायक हरीश धामी को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। विधायक धामी अपने वाहन से पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहे थे |

उन्होंने चम्पावत के डीएम विनीत तोमर को फोन कर ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान निकली मिट्टी को डंपिंग जोन में डालने के बजाए सड़क किनारे डंप करने की सूचना देते हुए संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने एनएच कर्मियों द्वारा उनके और जाम में फंसे अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। कहा कि एनएच और वन विभाग की लापरवाही के कारण आम जनता परेशान हो रही है। धारचूला के विधायक ने दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि मामले को शासन के सम्मुख भी रखा जाएगा | एनएच अभियंता एलडी मथेला ने बताया कि रविवार की सुबह संतोला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग बंद हो गया था। डेढ़ बजे के करीब मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने 109 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

0

हल्द्वानी, प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को हल्द्वानी पहुंचे सीएम तीरथ ने गौलापार सर्किट हाउस में 109.09 करोड़ की 24 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 11.39 करोड़ की चार विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री रावत ने सयूडा बड़ैत पेयजल योजना लागत 2.07 करोड़, पस्तोला पेयजल योजना लागत 0.50 करोड़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चोरगलिया का निर्माण कार्य लागत 2.31 करोड़ और लालकुआं विधानसभा अंतर्गत गोरापडाव मौल तिराहे से इंद्रपुर हरिपुर बच्ची तक सड़क चौड़ीकरण कार्य लागत 6.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।

सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़ी 97.67 करोड़ की 20 योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कोरोना काल में सरकार ने तेज गति से काम किया। जिसे पूरे प्रदेश वासियों ने देखा। कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शुरू की। सीएम ने कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के बच्चों या उनके स्वजनों को योग्यता अनुसार आउटसोर्स व उपनल के जरिए नौकरी देने की बात कही। इस दौरान सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, शहरी एवं आवास विकास मंत्री बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, विधायक नवीन दुमका, संजीव आर्य, राम सिंह कैड़ा आदि मौजूद रहे।

7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों को DA व पेंशनर्स को DR पर नहीं मिली राहत, जानिए क्या है रुकावट

0

नई दिल्‍ली, । 7th pay commission latest news: सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के मामले में राहत नहीं मिली है। कई सारी ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि सरकार शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA), उसके बकाए व दूसरी जरूरी मांगों पर फैसला ले सकती है। रिपोर्ट्स में जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का DA व DR बहाल होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन अब केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों की इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को डीए फिर से शुरू करने और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत देने का दावा करने वाले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज को वित्त मंत्रालय ने झूठा बताया है। वित्त मंत्रालय ने वायरल मैसेज को साझा करते हुए यह स्पष्टीकरण जारी किया है कि यह ऑफिस मेमोरेंडम फर्जी है। भारत सरकार ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है।

 

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज घूम रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत को जुलाई 2021 से फिर से शुरू किया जा रहा है। यह ऑफिस मेमोरेंडम झूठा है।’

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित तौर पर ऑफिस मेमोरेंडम में लिखा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से रोके गए डीए और डीआर को एक जुलाई 2021 से फिर चालू किया जा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि एक जुलाई 2020 से एक जनवरी 2021 के बीच लंबित डीए और डीआर को तीन किस्तों में दिया जाएगा। साथ ही लिखा गया है कि यह आदेश सभी केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए लागू होगा।

यहां आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 फीसद डीए मिल रहा है। जनवरी 2019 में यह बढ़कर 21 फीसद हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया गया। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि जून 2020 में डीए की रकम 24 फीसद, दिसंबर 2020 में 28 फीसद और जुलाई 21 में 32 फीसद तक बढ़नी चाहिए।

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

0

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में रविवार को पेट्रोल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, डीजल की कीमत में 24 पैसे का उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 98.52 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) पर पहुंच गई है।

देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो रविवार को यहां पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 98.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106.77 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल 100.53 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 94.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल 95.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

चंडीगढ़ में रविवार को पेट्रोल 94.75 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.59 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.30 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में रविवार को पेट्रोल 94.13 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।