Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1415

WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा- केंद्र सरकार के डाटा प्रोटेक्शन कानून बनने तक नहीं लागू करेंगे नई प्राइवेसी पॉलिसी

0

नई दिल्ली : सोशल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि वह फिलहाल सरकार द्वारा बनाए गए डाटा प्रोटेक्शन कानून के लागू होने तक अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू नहीं करेगा. व्हाट्सएप ने कहा कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हम किसी भी तरह का दवाब यूजर्स पर नहीं डालेंगे और उपभोक्ता व्हॉट्सएप्प का इस्तेमाल बिना किसी दिक्कत के कर सकेंगे.

दिल्ली हाई कर्ट में सुनवाई के दौरान व्हाट्सएप की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि हमने आईटी मंत्रालय को जवाब दिया है कि वो वक़्त-वक़्त पर अपडेट्स से जुड़े हुए मेसेज भेजते रहेंगे लेकिन जिस अपडेट पर सीसीआई यानी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने आपत्ति दर्ज करवाई थी फिलहाल व्हाट्सएप उसको रोकने के लिए तैयार है.

 

व्हाट्सएप के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि उनके पास एक सरकार का खत भी है जिसके मुताबिक व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति जांच का विषय है, जिसके बाद कंपनी ने साफ कर दिया है कि हम लोगों को मजबूर नहीं करेंगे. व्हाट्सएप ने कहा कि हम इसे तब तक लागू नहीं करेंगे, जब तक कि डाटा प्रोटेक्शन बिल’ सामने नहीं आ जाता.

 

व्हाट्सएप ने कहा कि डाटा संरक्षण विधेयक तक इंतजार करेंगे
व्हाट्सएप ने कहा कि सरकार नियमों की प्रशासक है और व्हाट्सएप ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो डाटा संरक्षण विधेयक तक इंतजार करेंगे. व्हाट्सएप की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि अगर डाटा संरक्षण विधेयक कहता है कि कंपनी को निजता को लेकर ऐसी गाइडलाइन्स बनाने की अनुमति नहीं है, तो हम ऐसा नहीं करेंगे. अगर देश का कानून हमें ऐसा करने की अनुमति देता है, तो हम आगे बढ़ेंगे.

 

इस बीच व्हाट्सएप के वकील ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए कि आप एक मोबाइल फोन खरीद रहे हैं, तो आपको नाम और फोन नंबर सहित ये सारा डाटा देना ही होता है. इस पर कोर्ट ने व्हाट्सएप के वकील से सवाल पूछा कि आप पर आरोप है कि आप यूजर का डाटा इकट्ठा करके दूसरों को देना चाहते हैं, आप ऐसा नहीं कर सकते.

 

व्हाट्सएप के वकील ने जवाब देते हुए कहा कि व्हाट्सएप को सरकार ने भी ऐसा करने से मना किया है. जिस पर कोर्ट ने पूछा कि क्या भारत और यूरोप की नीति में अंतर है? इस पर व्हाट्सएप के वकील ने कहा कि अगर भारतीय संसद कंपनी को इस प्राइवेसी पालिसी को लागू करने की अनुमति देती है, तो इसे लागू किया जाएगा और अगर अनुमति नहीं मिलती तो लागू नहीं किया जाएगा. सरकार का जो भी कानून होगा व्हाट्सएप उसका पालन करने को तैयार है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.

 

क्या है मामला ?

दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में व्हाट्सएप और उसकी पेरेंट कंपनी फेसबुक की तरफ से दायर उस याचिका पर सुनवाई चल रही है जिसमें हाई कोर्ट के सिंगल जज के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें कोर्ट ने नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की जांच में दखल देने से इनकार कर दिया गया था.

इससे पहले 23 जून को दिल्ली हाई कोर्ट के सिंगल जज ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के सिलसिले में फेसबुक और मैसेजिंग एप से कुछ सूचना मांगने वाले CCI यानी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

अब 15 जुलाई से सभी रूटों पर चलेंगी विश्वनाथ सेवा, 29 रूटों पर चलेगी बस सेवा, लोगों को मिलेगी राहत

0

ऋषिकेश, अब 15 जुलाई से पर्वतीय क्षेत्र के सभी रूटों पर विश्वनाथ सेवाएं शुरू हो जाएगी। बीते चार माह से सभी रूटों पर सेवाएं बंद होने से लोग परेशान थे। इससे जल्द गंतव्य तक पहुंचने वालों को राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते सभी रूटों पर सेवाएं शुरू न होने से लोग परेशान थे।

ऋषिकेश, देहरादून एवं हरिद्वार से प्रतिदिन 29 सेवाएं संचालित होती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सवारियां न मिलने से अधिकांश सेवाएं बंद कर दी गई। जिससे लोग परेशान थे। यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि विश्वनाथ सेवा संचालित करने को लेकर शुक्रवार को टीजीएमओ में बैठक कर सभी रूटों पर विश्वनाथ सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया। 15 जुलाई सभी रूटों पर सेवा संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र से सेवा शुरू करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। जिसको लेकर कंपनियों ने सभी इलाकों में सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

शादी के 34 दिन बाद फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

0

कोटद्वार, पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत झूलाबस्ती गाड़ीघाट निवासी नवविवाहिता शादी के 34 दिन बाद टिन शेड के खूंटे से लटकी मिली। नवविवाहिता को बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरा है। अग्रिम कार्यवाही चल रही है। मृतका के पिता की ओर से कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई गई है।

कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि राजकीय बेस अस्पताल से सूचना मिली कि एक नवविवाहित को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। एसएसआई ने बताया कि झूलाबस्ती गाड़ीघाट निवासी 21 वर्षीय रोजी का विवाह 5 जून 2021 को झूलाबस्ती गाड़ीघाट निवासी शहजाद से हुआ था। शहजाद मजदूरी करता है।

शुक्रवार को भी शहजाद मजदूरी करने गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रोजी के ससुर ने उसे टिन शेड पर लटके हुए देखा। परिजन उसे उताकर बेस अस्पताल लाये। जहां डॉक्टरों ने रोजी को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता शरीफउल्ला की ओर से कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार ने बताया कि मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे ऐसे कदम उठाने के लिए उकसाया है।

कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में लैम्ब्डा वेरिएंट का अब तक कोई मामला नहीं

0

लव अग्रवाल ने कहा कि 14 जून को डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा पहचाना गया लैम्ब्डा वेरिएंट, कोरोना वायरस का सातवां वेरिएंट था और 25 देशों में इसका पता चला है। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में इसका कोई मामला सामने नहीं आया है और आईएनएसएसीओजी इस पर नजर रख रहा है। पेरू में, 80 फीसदी मामले इसी स्वरूप के थे। यह दक्षिण अमेरिकी देशों और ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में भी मिला है। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर हर प्रभाव की निगरानी की जाएगी।’

वहीं, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि लैम्ब्डा स्वरूप पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक हम जानते हैं कि इसने हमारे देश में प्रवेश नहीं किया है, अपने देश में यह नहीं मिला है। हमारी निगरानी प्रणाली आईएनएसएसीओजी बहुत प्रभावी है और अगर यह स्वरूप देश में प्रवेश करता है तो वह इसका पता लगा लेगी…।’ डॉ. पॉल ने कहा, ‘ हमें इन प्रकार के स्वरूपों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।’

कप्पा वेरिएंट के बारे में पॉल ने कहा कि यह फरवरी और मार्च में भी देश में मौजूद था और इसकी तीव्रता बहुत कम थी तथा डेल्टा स्वरूप ने बड़े पैमाने पर इसका स्थान ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘कप्पा वेरिएंट देश में फरवरी-मार्च में भी मौजूद था, डेल्टा वेरिएंट कप्पा जैसा है। डेल्टा वेरिएंट के सामने आने पर यह दब गया था और हमारे देश में कुछ समय के लिए यह वेरिएंट था। डेल्टा एक संबंधित स्वरूप है और तेजी से फैल सकता है और यह दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था।’

अयोध्या में स्नान के दौरान सरयू में 12 लोग डूबे, तीन को बचाया गया, 6 की मौत 3 लापता

0

अयोध्याः अयोध्या के गुप्तार घाट पर सरयू में स्नान करते समय 12 लोग डूब गए. इनमें से तीन को मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया. हालांकि रेस्क्यू के दौरान 6 लोगों की डेडबॉडी मिली, वहीं तीन लोग अब भी लापता हैं. ये सभी दो गाड़ियों से एक साथ आगरा से आये थे और गुप्तारघाट पहुंचे थे. आगरा जनपद के शास्त्री नगर सिकंदराबाद का यह परिवार अयोध्या दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद यह पूरा परिवार गुप्तार घाट घूमने गया था और वंही पर कच्चे घाट पर स्नान करते समय यह हादसा हुआ.

अयोध्या में आज सुबह दिल दहलाने वाली यह घटना घटी जिसके बाद अयोध्या के प्रशासन ही नहीं आम जनमानस में भी हड़कंप मच गया. गुप्तार घाट पर सरयू में स्नान करने के दौरान घर का एक सदस्य स्लिप करने से डूबने लगा और बचाने के चक्कर में एक के बाद एक करके 12 लोग सरयू की जलधारा में समा गए. स्थानीय गोताखोर लोगों की मदद से मौके पर तीन लोगों को तत्काल रेस्क्यू किया गया लेकिन 9 लोग गहरे पानी में डूब गए.

 

हालांकि सूचना के मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिले के जिलाधिकारी, एसएसपी समेत संपूर्ण पुलिस महकमा सरयू के घाट पर एकत्रित हो गया और तेजी के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया जिसमें से 6 लोगों को निकाला गया वह सभी मृत पाए गए. तीन लोग जीवित हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और शेष तीन लोगों की अभी सर्च किया जा रहा है. इस काम में जल पुलिस के साथ फ्लड पुलिस, स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस की टीम लगी है. मौके पर एनडीआरएफ भी पहुंच चुकी है और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की दोनों टीम संयुक्त रूप से सर्च अभियान में लगी है अभी भी 3 लोगों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

 

क्या बोले एसपी सिटी
एसपी सिटी अयोध्या विजय पाल सिंह ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र में जो गुप्तार घाट है उसके पास में 12 लोग के डूबने की घटना हुई है और तत्काल सूचना पर जो स्थानीय गोताखोर थे और जल पुलिस और फ्लर्ट पुलिस वह सब मिलकर के इसमें 6 लोगों को निकाला गया जो मृत पाए गए हैं. तीन जीवित अवस्था में है और अभी 3 शेष है जिनका सर्च अभियान अभी चल रहा है. टोटल 12 लोग थे यह लोग आगरा से आए थे. नहाने के लिए सरयू में घुसे थे. इनके डूबने की सूचना पर तुरंत एक्टिव होकर इनको ढूंढने का कार शुरू किया गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बस ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, बस चालक बस छोड़ हुआ फरार

0

देहरादून, कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के नवाबगढ़ में डाकपत्थर रोड पर देहरादून-विकासनगर रूट की बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। गंभीर हालत में पुलिस युवक को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में लेकर आयी, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद मौके पर ही बस छोड़कर चालक फरार हो गया। मामले में आरोपित बस चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

नवाबगढ़ निवासी समद पुत्र मोहम्मद सईद बाइक लेकर डाकपत्थर जा रहा था। शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब जैसे ही बाइक क्लासिक होटल से आगे पहुंची इसी बीच डाकपत्थर की ओर से विकासनगर आ रही देहरादून-विकासनगर रूट की प्राइवेट बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी। मौके पर आक्रोशित भीड़ ने बस के शीशे तोड़ डाले। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा थे।

हादसे के तुरंत बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर बाजार चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डाकपत्थर रोड पर भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर पुलिस ने ग्रामीणों को रोड से हटाया और बस को भी किनारे किया। गंभीर घायल को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी इंचार्ज के अनुसार अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आयी है, तहरीर आते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

कैबिनेट मंत्री जोशी ने 442 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

0

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई, खादी मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के मालदेवता के निकट सरखेत गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना की 349 लाख लागत से स्वीकृत मालदेवता शेरकी सिल्ला मोटर मार्ग के किलोमीटर 1 से 16 तक क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य का लोकार्पण किया।
इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत घंतु का सेरा पेयजल योजना (लागत 38.10 लाख) का शिलान्यास एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सरखेत भैंसवाड़गांव पेयजल योजना (लागत 37.19 लाख) का शिलान्यास किया।

मंत्री ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मालदेवता में पीपीसीएल कार्यालय से सरखेत गांव तक सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, हम लगातार क्षेत्र के विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित करते हैं, परन्तु फिर भी विकास की आवश्यकता बनी रहती है। मेरा प्रयास रहता है कि नागरीय क्षेत्रों के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी आवश्यक सुविधाएँ विकसित हों, इसी क्रम में आज दो पेयजल योजनाओं तथा एक सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया है।

इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, घनश्याम नेगी, राजपाल मेलवाल, संजय राणा, ग्राम प्रधान नीलम कोटवाल, जयकृष्ण मंमगाई, रोशन लाल, विजय नौटियाल, नरेन्द्र मेलवान, रामचन्द्र नौटियाल, संजय राणा, रामचन्द्र नौटियाल, अमरदेव भट्ट, मुकेश नेगी, अजय काला, अरविन्द तोपवाल, जलनिगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद, लोनिवि ने एई पीबी सिंह आदि उपस्थित रहे।

सीएम ने सुनी मुख्यमंत्री आवास पर जनसमस्याएं

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं को सुना। लोगों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। मुख्यमंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। दीर्घावधि के कार्यों में भी उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के साथ ही रोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं उत्तराखंड के ग्रामीण विकास पर भी राज्य सरकार का विशेष फोकस है।

मुख्यमंत्री ने किया पुस्तक मानस मोती का विमोचन

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बीजापुर अतिथि गृह में योगी प्रियव्रत अनिमेष द्वारा आध्यात्म एवं नैतिक आख्यानों पर आधारित पुस्तक ‘मानस मोती’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी प्रियव्रत द्वारा लिखित यह पुस्तक जीवन के प्रत्येक पहलू पर प्रकाश डालने के साथ ही युवाओं को आध्यात्मिक एवं नैतिक ज्ञान की प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होगी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मानस मोती में लघु कथाओं के माध्यम से दी गई सारगर्भित शिक्षाएं समाज को भी प्रेरणा प्रदान करेंगी। पुस्तक के विमोचन के लिये लेखक योगी प्रियव्रत अनिमेष ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिक्किम सरकार की परियोजना निवेश आयुक्त सुश्री मृणालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

आशा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण में निभाई अहम भूमिका, विभागीय स्तर पर किया जायेगा पुरस्कृत

0

रुद्रप्रयाग, आशा कार्यकर्ता गांवों में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी का परिणाम है कि रुद्रप्रयाग के दूरस्थ तोषी, गौंडार, चिलौंड, ब्यूंखी समेत अन्य गांवों में दोनों आयुवर्ग में कोरोना टीकाकरण (पहली डोज) शत-प्रतिशत हो चुका है।

मद्महेश्वर घाटी की आशा फैसीलेटर भरोसी देवी ने बताया कि उनके पास 17 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें कोरोना टीकाकरण शत-प्रतिशत हो चुका है। अब केवल गर्भवती व बीमार लोग ही छूटे हुए हैं। वहीं गौंडार, रांसी, उनियाणा, राऊलेंक समेत अन्य गांवों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के साथ युवाओं का वैक्सीनेशन भी पूरा हो चुका है।

जनपद के कालीमठ घाटी के ब्यूंखी, चौमासी, चिलौंड, जाल तल्ला व मल्ला में भी दोनों आयुवर्ग को पहला टीका लग चुका है। केदारघाटी व तुंगनाथ घाटी सहित उप तहसील बुसकेदार के गांवों में भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लग चुका है।

प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक संदीप पुष्पवाण का कहना है कि टीकाकरण अभियान सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला के मुताबिक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में रहते हुए भी आशा कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। अभियान पूरा होने के बाद विभागीय स्तर पर आशा को पुरस्कृत किया जाएगा।