Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1413

युवा भारत साधु समाज के प्रतिनिधिमंडल ने किया अजय भटट का अभिनन्दन

0

हरिद्वार 11 जुलाई (कुलभूषण)  युवा भारत साधु समाज  की  कार्यकारिणी ने  केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट   से भेट कर उन्हे षुभकामनाएं व आर्षीवाद देते दिया।

इस मौके पर  दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर  युवा भारत समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद  राष्ट्रीय महामंत्री रवि देव शास्त्री  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र जगदीश सिंह कार्यकारिणी के ससदस्य महंत कपिल मुनि एवं ऋषभ वशिष्ट के साथ सभी संतो ने आशीर्वाद दिया एवं इस मौके पर उनके साथ अविनाश विरमानी आशुतोष शर्मा मुकेश जोशी राजीव भट्ट दीपक उप्रेती ईश्वर दयाल मनोज जोशी   ने भी देवभूमि उत्तराखण्ड के निवासियो के प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री का अभिनंदन किया।

तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री  अजय भटट से अनुरोध किया की    उत्तराखंड के सभी पौराणिक तीर्थ स्थलों को यथाशीघ्र जीर्णोद्धार एवं दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने हेतु विशेष योजना एवं उत्तराखंड के युवा जो भारतीय रक्षा सेना में सदैव सेवा देते हैं ऐसे 9 जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार एवं उनके रिटायर होने पर कोई विशेष योजना लाने के प्रयास करे  जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने अपने स्तर से कार्यवाही करने का आष्वासन दिया तथा प्रतिनिधिमण्डल के अनुरोध पर शीघ्र ही हरिद्वार  आकर मां गंगा की आरती एवं पूजन करने का   आष्वासन दिया ।

हरिद्वार : आस्था से खिलवाड़ पड़ा महंगा, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले 13 गिरफ्तार

0

हरिद्वार, कोरोना संक्रमण काल में जनता को मिली छूट का फायदा लोग धूमने में उठा रहे हैं लेकिन कुछ इस छूटभका गलत इस्तेमॎल कद धार्मिक स्थलों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर आस्था से खिलवाड़ करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार देर रात हुड़दंग मचाने वाले हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, देहरादून और हरिद्वार के 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी गंगा में नहाते समय मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डीजीपी एवं एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचाने व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। शुक्रवार की रात को हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे जिन13 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया वह हरियाणा के रवि, प्रदीप, दिनेश, सुरेंद्र निवासी ग्राम समलाना थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा, अंकुर बिरला निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरुण, मनीष, यीशु, हिमांशु निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, एकांत शर्मा निवासी निवासी गुड़गांव हरियाणा व सोनू निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार और चंदन निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार हैं।

सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया
आरोपी नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाल ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक स्थल पर अपने व्यवहार को धार्मिक रखें, गंगा घाटों पर कोई भी व्यक्ति असामाजिक गतिविधियां करते दिखाई दे तो पुलिस को दें सूचना
यदि कोई व्यक्ति गलत कार्य करते पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि गंगा घाटों पर कोई भी व्यक्ति असामाजिक गतिविधियां करते दिखाई दे तो सूचना पुलिस को दें। पुलिस टीम ने कोतवाल राजेश शाह, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, एसआई राजेंद्र शाह, आरक्षी रवि पंत, अशोक, राजपाल, मानसिंह, रामचंद्र मौजूद रहे |

हरिद्वार : उमड़ रही भीड़, कोविड संक्रमण का बढ़ा सकती है खतरा

कोविड एसओपी में हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता अब भी बरकरार है। अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू होने और बाहरी राज्यों से यात्रियों के आने से निगेटिव जांच रिपोर्ट खानापूर्ति में सिमट गई है। निजी वाहनों से आने वालों की बॉर्डर पर चेकिंग की औपचारिकता हो रही है। जबकि रोडवेज की बसों से आने वाले यात्रियों के लिए रिपोर्ट की बाध्यता नहीं है। ऐसे में वीकेंड पर भीड़ उमड़ रही है और कोविड संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। यहां हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। वीकेंड पर पार्किंग भी फुल हो रही है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के अनलॉक होने के साथ उत्तराखंड भी कोविड कर्फ्यू में बाजारों के खुलने की छूट है। कोविड कर्फ्यू की एसओपी में हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को बरकरार रखा है। बाहरी राज्यों के यात्रियों की भीड़ उमड़ने के साथ एसओपी का पालन नहीं हो रहा है।
हरिद्वार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाहरी लोग आ रहे हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड पर हरकी पैड़ी सील करनी पड़ी थी। पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिल रही है। अधिकतर लोग बिना रोकटोक और निगेटिव रिपोर्ट के हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

उत्तराखण्ड़ : फिर बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, कुछ प्रतिबंध के साथ मिल सकती है छूट

0

देहरादून, राज्य में अब कोरोना महामारी संक्रमण के केस भले ही धीरे धीरे कम हो रहे हो और सरकार कई जगह छूट दे रही, लेकिन कोरोना कर्फ्यू में बढ़ाने को लेकर सरकार अभी मंथन कर रही है, लेकिन सरकार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई फजीहत को लेकर अब सचेत है, राज्य सरकार एक बार फिर कुछ मामूली छूट देने के साथ कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर विचार कर रही है हालांकि, इसमें सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट दी जा सकती है। रविवार को इस संबंध में बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसमें कोविड कर्फ्यू के साथ ही कुछ रियायत बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।
वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। इस सप्ताह सरकार ने बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। कोरोना संक्रमण के मामलों में अब काफी कमी आई है, लेकिन सरकार फिर भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती। ऐसे में कोविड कर्फ्यू की अवधि को सप्ताहभर आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

सूत्रों के अनुसार इस बार कोविड कर्फ्यू दुकानों को खोलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कर्फ्यू के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।

उत्तराखण्ड़ : जनता को लुभाने का सियासी खेल शुरू, हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली देगी आम आदमी पार्टी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनैतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिये सियासी खेल खेलना शुरू कर दिया, परन्तु इस खेल में सबसे आगे आई आम आदमी पार्टी, उसने तो उत्तराखण्ड़ वासियों को हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली देने का इलान कर दिया, अब यह तो समय ही बतायेगा कि यह सियासी दांव कहां तक जनता को लुभा पाता, राज्य में विधानसभा चुनाव में बस 6 महीने ही बचे हैं, पहले तो भाजपा ने प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया। जो भाजपा पिछले 4 साल से नहीं कर पायी।जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के मुद्दे को लपकते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिया।

आज उत्तराखंड पहुंचे आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त, हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ की घोषणा कर दी।

दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 50 फीसदी बिजली का बिल जमा करने का प्रस्ताव तैयार किया हैं, इस प्रस्ताव के तैयार होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर उत्तराखंड की जनता को लुभाने में लगी हैं। जहां एक तरफ भाजपा ने प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया तो रविवार को देहरादून पहुंचे केजरीवाल ने मौके की नजाकत को देखते हुए प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने का वादा कर दिया।

किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात के अलावा आम आदमी पार्टी ने प्रदेश को कोई और विजन नहीं दिखाया, आम आदमी पार्टी की आज की प्पत्रकार वार्ता सिर्फ प्रदेश में मुफ्त बिजली के मुद्दे तक ही सीमित रही।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि, इतने सालों में किसी भी सरकार ने प्रदेशवासियों को मुफ्त में बिजली दिए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि उनके पास राजनीति करने तक का ही वक़्त हैं विकास कार्यों पर ध्यान देने का नहीं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, टिहरी डैम बनाने के लिए जिनकी जमीन ली उनको भी फ्री में बिजली नहीं दी, भाजपा पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि, जब भाजपा सरकार ने बिजली फ्री देने की घोषणा की तो उसके बाद से ही उनके मन में शंका थी कि, भाजपा उत्तराखंड वासियों को बिजली फ्री दे पाएंगे या नहीं। जिसके बाद उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही मन बना लिया कि वह खुद उत्तराखंड को मुफ्त में बिजली देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अगर उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो ना सिर्फ हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी बल्कि केजरीवाल की गारंटी है कि, प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं को काफी बेहतर कर दिया जाएगा। यही नहीं, केजरीवाल ने गारंटी देते हुए कहा कि, वह अब हर महीने उत्तराखंड का दौरा करेंगे और अलग-अलग घोषणाएं करेंगे। अब देखना होगा कि क्या आप पार्टी अपने लुभावने वादों को लेकर पहाड़ पर चढ़ पायेगी |

जल्द ही उत्तराखंड आऊंगा और सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा : केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह जल्दी ही उत्तराखंड आऊंगा और आपके सामने उत्तराखंड के सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा। कहा कि आज हमारे देश में दो तरह की शिक्षा है। एक गरीब की और एक पैसे वाले की। यह मुद्दा मेरे दिल के करीब है। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल ऐसे कर दिए कि बड़े-बड़े घर के लोग भी सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले कर रहे हैं।

हमने पांच साल से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ने दी। आप हमारी सरकार बनवाइये, हम स्कूलों से आपके पैसे वापस कराएंगे। कहा कि जितनी भी राज्य सरकारें हैं, उनके पास पेट्रोल का मामूली टैक्स आता है। इसलिए सबको केंद्र सरकार से टैक्स कम करने की मांग करनी चाहिए। रोजगार को लेकर हमारी पार्टी में पूरा प्लान बन रहा है। हम जल्दी ही अपनी योजना आप सबके सामने रखेंगे।

अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने भी देशभक्त लोग हैं, जो उत्तराखंड का विकास चाहते हैं। मैं उन सबको आमंत्रित करता हूं कि आप में आएं। और इसके साथ ही उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त हो गई।

हम उत्तराखंड में निगेटिव राजनीति नहीं करेंगेः कोठियाल

इस दौरान आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हम उत्तराखंड में निगेटिव राजनीति नहीं करेंगे। हम गवर्नेंस का अच्छा मॉडल लेकर आएंगे।

कोठियाल ने कहा कि मैं पहाड़ में विजिट कर रहा था तो महिलाएं सवाल कर रही थी कि हमारी नदियां बिजली पैदा करती हैं तो क्या हम लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में साबित करके दिखाया है। तभी दिल्ली के पढ़े लिखे लोग भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर आप के साथ चल रहे हैं। कोठियाल ने कहा कि मैं पहाड़ की उन महिलाओं को कहना चाहूंगा कि उनकी समस्याओं के निराकरण की आज से शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड में हमारी टीम धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है।

जम्मू-कश्मीरः जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, अनंतनाग मुठभेड़ के दौरान 3 लश्कर के आंतकी ढेर

0

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बयानबाजी जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर के आंतकवादी मारे गए हैं। लगातार चली गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ट्रैक करते हुए मार गिराया।

सूत्रों ने कहा कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल गांव में पहुंचे। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई हुई। जवानों को सूचना मिली थी कि कुछ आंतकवादी इलाके में छिपे हुए हैं। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

बता दें कि इलाके की तलाशी ली जा रही है और मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। 24 घंटे के अंदर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादियों के मारे गए हैं।

वहीं आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीनों स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए हैं। एनकाउंटर जारी है। अनंतनाग मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अब तक कुल तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ये मुठभेड़ अनंतनाग जिले के रानीपोरा इलाके के क्‍वारीगाम में हुई है।

Monsoon 2021: मानसून की बेरुखी से थमी खरीफ की बोआई, देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में सूखे जैसी हालत

0

नई दिल्ली। मानसून के बिगड़े मिजाज से खरीफ सीजन की फसलों की बोआई थम सी गई है। देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में सूखे जैसी हालत से खेती प्रभावित होने लगी है। पूर्वी राज्यों के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्रों में सामान्य से अधिक हुई बारिश ने दलहन व तिलहन की बोआई रोक दी है। इसी वजह से खरीफ सीजन की बोआई पिछले साल के मुकाबले लगभग 11 फीसद पीछे चल रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की बरसात इस वर्ष पहली जून से सात जुलाई के बीच सामान्य से कम हुई है, जिसका सीधा असर खरीफ सीजन की खेती पर पड़ने लगा है।

अगले सप्ताह तक पूरे देश में मानसून के सक्रिय होने का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि चालू सीजन में अगले सप्ताह तक मानसून रफ्तार पकड़ सकता है, जिससे थमी हुई फसलों की बोआई तेज हो सकती है। लेकिन कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में मानसून की बरसात अब तक नहीं के बराबर रही है। इन राज्यों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। इससे यहां होने वाली मोटे अनाज वाली फसलों की खेती के साथ दलहनी व तिलहनी फसलों की बोआई सबसे कम हो सकी है। इन फसलों की खेती आमतौर पर मानसून की बारिश पर निर्भर होती है। कमोबेश, यही हाल दक्षिणी भूभाग का भी रहा है।

पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात, पूर्वी क्षेत्र में अत्यधिक बारिश

चालू मानसून सीजन 2021-22 में पूर्वी राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में सामान्य से अधिक बारिश होने की वजह से मिट्टी में नमी की मात्रा काफी बढ़ गई है। इससे फसलों की बोआई संभव नहीं हो पा रही है।चालू खरीफ सीजन में कुल 4.99 करोड़ हेक्टेयर रकबा में बोआई हो चुकी है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि तक के 5.58 करोड़ हेक्टेयर के मुकाबले लगभग 11 फीसद कम है। बारिश पर निर्भर मोटे अनाज वाली फसलों की बोआई 15 फीसद तक कम हुई है। जबकि धान की रोपाई 11.26 फीसद तक पीछे है। जिन पूर्वी राज्यों में बरसात ज्यादा हुई है, उन्हीं राज्यों में धान की खेती हो सकी है।

कई इलाकों में सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं

मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से मानसून के बादल देशभर में समान रूप से छाएंगे, जिससे अच्छी बारिश हो सकती है। इसके बाद खरीफ की खेती रफ्तार पकड़ लेगी। देश की 60 फीसद खेती दक्षिण-पश्चिम मानसून आधारित बरसात पर निर्भर होती है, क्योंकि उन इलाकों में सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। कृषि मंत्रालय का दावा है कि मानसून की इस बेरुखी से खरीफ सीजन की खेती पर बहुत असर नहीं पड़ेगा। आगामी सप्ताहों में अच्छी बारिश से कृषि गतिविधियों में तेजी आएगी। इस बार धान के साथ तिलहन और दलहन की रकबा और बढ़ सकता है।

Lockdown Updates: जानिए कहां दी गई कोरोना कर्फ्यू में छूट, किन राज्यों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

0

नई दिल्ली, एएनआइ। देश कोरोना की दूसरी लहर से अभी भी जूझ रहा है। इस बीच सरकार ने भी कहा है कि कोरोना से बचने के लिए हमें सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है। ब्रिटेन, रूस और बांग्लादेश में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। हम अभी भी कोरोना की दूसरी लहर से निपट रहे हैं। हमें कोरोना प्रोटोकॉल के उचित व्यवहार का प्रदर्शन जारी रखने की आवश्यकता है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दे दी है। वहीं, कई अन्य राज्यों ने एक बार फिर लॉकडाउन को आगे के लिए बढ़ा दिया है।

शनिवार को तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की राज्य में 19 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस दौरान कुछ ढील भी दी गई है। होटल, चाय की दुकान, बेकरी, सड़क किनारे की दुकानें, नाश्ते की दुकानें 50 फीसद ग्राहकों के साथ रात 9 बजे तक खुली रह सकती हैं। स्कूल, कॉलेज, थिएटर, शराब की मॉडल शॉप, स्विमिंग पूल और चिड़ियाघर अभी बंद रहेंगे।

लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की अधिक जानकारी देते हुए प्रशासन ने कहा कि अंतर-राज्यीय परिवहन (पुडुचेरी को छोड़कर) और सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध लागू रहेगा। पुडुचेरी के लिए बसों का संचालन जारी रहेगा। जिन दुकानों और अन्य गतिविधियों को रात 8 बजे तक अनुमति दी गई थी, उन्हें रात 9 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाएगी।

दिल्ली से सटे नोएडा में धारा 144 लागू

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मामले तो कम हो गए हैं। लेकिन शासन प्रशासन आगामी त्योहार में कोरोना के मामले न बढ़ें इसलिए अभी से धारा 144 लागू कर दी है। नोएडा में आगामी 30 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर और कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू की है।

उत्तर प्रदेश में अभी भी है वीकेंड लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में अभी भी वीकेंड लॉकडाउन लागू है। शनिवार और रविवार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दुकानें, मॉल और जिम आदि बंद रहने का आदेश पहले की तरह ही है।

पंजाब में रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल और स्वीमिंग पूल खोले जाने की इजाजत

पंजाब में कोरोना संक्रमण को लगाए गए संडे कर्फ्यू व रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड रिव्यू करते हुए यह फैसला लिया। इसी के साथ राज्य में सभी बार, रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, माल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, चिड़ियाघर आदि खोलने की इजाजत दे दी गई। इस बात का ध्यान जरूर रखा जाएगा कि स्टाफ मेंबर को वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूर लगी हुई हो।

गौरतलब है कि देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लागू है।

कोरोना अपडेट : आज शनिवार को मिले 49 कोरोना संक्रमित, कोई मौत नहीं

0

देहरादून, उत्तराखंड में अब कोरोना से राहत मिलने लगी और संक्रमित मरीजों में भी कमी आई है, राज्य में बीते 24 घंटे में 49 संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में लगातार चौथे दिन एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। 200 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1165 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को पिथौरागढ़ जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर और चंपावत में एक, चमोली में चार, देहरादून में 15, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में छह, नैनीताल में पांच, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341137 हो गई है। इनमें से 326651 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7338 लोगों की जान जा चुकी है।

ब्लैक फंगस के चार नए मामले, कोई मौत नहीं
प्रदेश में शनिवार को ब्लैक फंगस के चार नए मरीज मिले हैं, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 522 है और 104 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भीमताल : जिला पंचायत सदस्य प्रेमा गोस्वामी ने बांटी क्रिकेट सामग्री, युवाओं ने जताया आभार

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल /ओखलकांडा, जिला पंचायत सदस्य प्रेमा गोस्वामी ने नव युवक मंगल दल पजैना को खेलकूद सामग्री वितरित किया । जिसमें युवाओं ने जिला पंचायत सदस्य और क्रिकेट सामग्री खरीदने में प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह बोरा का आभार जताया । जिला पंचायत सदस्य ने कहा नव युवक मंगल दल और युवाओं को सशक्त करने के लिए काम किया जा रहा है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य और जी.आई.सी ढोलीगांव के वरिष्ठ प्रवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह बोरा ने नव युवक मंगल दल के सदस्यों को खेलकूद सामग्री की किट का वितरण किया।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। नव युवक मंगल दल को प्र्रोत्साहन के रूप में दो बल्ले स्टंप व अन्य सामग्री आदि प्रदान किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर जिला पंचायत सदस्य न आशा जताई है कि नव युवक मंगल दल क्रिकेट और बॉलीवाल जैसे खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम खेलकूद प्रतिभाएं हैं। इसके बाद भी उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।

इसलिए गांव में भी खेलों के आयोजन को महत्ता मिलनी चाहिए। नव युवक मंगल दल सदस्य रोहित कुमार ,प्रियांशु बिष्ट ,मोहित कुमार आर्य ,सूरज सिंह बिष्ट ,सौरभ सिंह बिष्ट ,रजत गहरवाल ,कमल सिंह ,अंकित सिंह, रोहित बिष्ट ,विजय आर्य ,पंकज कुमार, रोशन आर्य ,सचिन बिष्ट ,गोपाल आर्य रोशन सिंह बिष्ट दीपांशु आर्य उमेश कुमार मनोज कुमार आदि लोगों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया ।

देहरादून : चुनावी तैयारियों के हर बूथ पर कांग्रेस सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त करेगी

0

देहरादून, कांग्रेस के उत्तराखंड़ प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम बूथ के स्तर तक काम करेगी और चुनावी तैयारियों के लिए वॉर रूम सहित व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं |

उन्होनें सभी को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया टीम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम साथ मिलकर काम करेंगे | बूथ कमेटियों के गठन के समय इस बात पर खासा ज़ोर दिया गया है कि हर बूथ पर कम से कम सोशल मीडिया समन्वयक ज़रूर नियुक्त किया जाए |

उन्होंने कहा कांग्रेस को सोशल मीडिया वॉर रूम में नए सिरे से तैयारी की गई है। उत्तराखंड सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा ने कहा आज के समय में राजनीति में सोशल मीडिया विभाग की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है और इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने अबतक प्रदेश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले वक्त में भी इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर करता रहेगा |
इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा, पंकज खरबंदा, हर्ष सोनकर, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।