Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1412

हरिद्वार : खानपुर-पुरकाजी और बालावाली बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू

0

हरिद्वार, राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सर्तक है, स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के यूपी बॉर्डर से आने वाले यात्रियों की फिर से कोरोना की जांच शुरू कर दी है। बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आ रहे हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। बाहरी प्रदेशों से बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के हरिद्वार आने वाले यात्रियों को बॉर्डर से लौटाया जा रहा है।

वहीं, खानपुर क्षेत्र के दोनों बॉर्डर पर कोरोना जांच नहीं होने से भी ऐसे यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही थी। खानपुर-पुरकाजी और बालावाली-मंडावर बॉर्डर पर पिछले एक महीने से कोरोना जांच ठप पड़ी थी। लेकिन इस बीच तीर्थ नगरी म भीड़ बढ़ने लगी जो कोरोना संक्रमण को न्यौता दे सकती है,

भीड़ को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू कर दी है। खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी अनिवार्य है। यदि कोई किसी कारण से कोरोना जांच नहीं करा पाया है तो उसके लिए बॉर्डर पर ही जांच की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर रोजाना करीब 50 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है।

कोरोना के प्रदेश में मिले 42 नए संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस घटकर 1094 हुए

0

देहरादून, प्रदेश में आज रविवार को बीते 24 घंटे में 42 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 112 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1094 पहुंच गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 24355 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं चार जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, बागेश्वर में दो , चमोली में एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में सात, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में दो, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में नौ मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341179 हो गई है। इनमें से 326763 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7339 लोगों की जान जा चुकी है।

मां की हत्या कर अंगों को भूनकर खा गया था हैवान, अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

0

नई दिल्ली, 35 साल के एक मजदूर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक स्थानीय अदालत ने उसकी मां की हत्या करने और खाने से पहले उसके अंगों को भूनने के लिए मौत की सजा सुनाई है। कोल्हापुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महेश कृष्णजी जाधव ने सुनील रमा कुचकोरवी को हत्या के अपराध में मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने कहा कि इस घटना ने समाज की सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया था। अदालत ने आगे कहा कि ये न केवल एक हत्या थी, बल्कि यह अत्यधिक क्रूरता और बेशर्मी थी।
जज ने यह भी देखा कि आरोपी को कृत्य के बाद कोई पश्चाताप नहीं था। अदालत ने कहा, ‘उसने (मां) जो दर्द सहा था, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शराब की लालसा पूरी करने के लिए उसने यह वारदात की है। उसने अपनी लाचार मां के जीवन का जबरन सफाया कर दिया जो मातृत्व का परम अपमान है।’

ये है पूरा मामला
सुनील रमा कुचकोरवी ने अगस्त 2017 में अपनी मां की हत्या की थी। हत्या के तुरंत बाद कुचकोरवी के पड़ोस में एक बच्चे ने उसे अपनी मां के शव के पास खून के धब्बों से लथपथ देखा। बच्चे के शोर-शराबे पर आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। प्रथम दृष्टया निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब मालगुंडे ने देखा कि शव खून से लथपथ था और बाहर अंग छिटक गए थे। मालगुंडे ने देखा कि मां का हृदय एक थाली में था, जबकि कुछ अन्य अंग तेल टिन में थे।

 

मालगुंडे ने घर के बाहर जमा हुई गुस्साई भीड़ से कुचकोरवी को बचाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, कुचकोरवी शराब का आदी था। उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था क्योंकि वह उसके साथ मारपीट करता था। वह अपनी मां के साथ रहता था जो उसे भोजन उपलब्ध कराती थी। अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए वह हमेशा मां की पेशन मांगा करता था(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

ॠषिकेश : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर कांग्रेस ने की परिचर्चा, आगे की रणनीति के लिये मांगे सुझाव

0

ॠषिकेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला व बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर कला के हिमालयन कॉलोनी में लोगों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा की और आगे की रणनीति के लिये उनसे सुझाव माँगे ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज प्रदेश का हर नागरिक आजिज़ आ चुका है क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में बढ़ती पानी, शिविर व जंगली जानवरों जैसी अन्य समस्याओं से अवगत कराया परन्तु भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पिछले पंद्रह साल से केवल मालाएं पहनने के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं किया आज हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से आजिज़ आ चुका है इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है जिससे इस बार ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा को करारा जवाब दिया जा सके ।
रमोला ने बताया कि हम सभी लोगों से मिलकर सुझाव ले रहे हैं व उनके सुझावों चुनावी तैयारियों में कितने किफ़ायती है उसपर मंथन कर उस पर कार्य किया जायेगा ।

कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि आज हमें हरिपुर आने के लिये हरिद्वार के पास से होकर आना पड़ता है जबकि कई बार घोषणाओं के बाद भी हरिपुर में अंडर पास की सुविधा नहीं मिल पाई है ।
शाही ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रत्येक बूथ पर १० युवाओं की टीम के साथ इस विकासहीनव दिशाहीन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे ।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोज़गार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू करना अति आवयक है भाजपा की ये सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है नाकि उसको अमल करती है इसीलिय आज प्रति वर्ष दो करोड़ का रोज़गार देने वाली सरकार ने करोड़ों के राजगीर छीन लिये हैं ।
बैठक के उपरांत सभी लोगों ने आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस को मज़बूत करने का संकल्प लिया ।

कांग्रेस प्रदेश महिला महासचिव सविता शर्मा ने कहा कि हरिपुर ग्रामसभा ऋषिकेश विधानसभा का सबसे बड़ा गाँव है और देहरादून ज़िले की सीमा पर हैं परन्तु आज यह सबसे पिछड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है जोकि क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता और नाकामी का परिणाम है ।

कार्यक्रम में प्रेम लाल शर्मा(अन्नी शर्मा) , शेलेन्द्र, मदन सिंह रावत, सनी अग्रवाल, इशांत यादव, अंशु राजपूत, नरपत सिंह, संजय सिंह रावत, एस० के० उनियाल, संतोष, मुकेश, विजेंद्र कुमार, मनोज नवादिया, मनीष शर्मा, विजेंद्र कुमार, चंद्र देव, देवेंद्र सिंह नेगी, राज, दिलप्रीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

लव दत्ता बने सपा महानगर के अध्यक्ष

0

हरिद्वार 11 जुलाई (कुलभूषण)   समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसएन सचान ने उत्तराखंड मे समाजवादी पार्टी का सन 2022 का चुनावी शंखनाद करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र पाराशर के अनुमोदन पर लव कुमार दत्ता को समाजवादी पार्टी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। और  आशा व्यक्त की है कि लव कुमार दत्ता समाजवादी पार्टी की नीतियों को महानगर मे जन जन तक पहुंचाने का काम बाखूबी निभाएंगेण् इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व सपा प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र पाराशर ने सपा महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ताए सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश उपाध्याक्ष पंडित श्रवण शंखधर व सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा जौनसारी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड मे समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता  प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र चौधरी के आदेश पर डॉ एस एन सचान  के नेतृत्व मे सन 2022 का चुनावी शंखनाद करते हुए कार्यकारिणी मे सक्रिय भूमिका निभा रहे युवाओं को स्थान देकर समाजवादी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम किया  है । चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों को बहुत अच्छी तरह से पहचान चुकी है दोनों पार्टी प्रदेश की जनता को बेरोजगारीए महंगाईए भ्र्ष्टाचारए मे धकेलने पर लगी हुई है जनता अबकी बार भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश की राजनीतिक सत्ता से बहार का रास्ता दिखाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी।

मेरे से पहले जो मुख्यमंत्री रहे उन्होंने बहुत अच्छा काम किया, उन्हीं कामों को हम आगे बढ़ाएंगे जो काम पूरे नहीं हुए उनको पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री

0

नई दिल्ली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में मीडिया के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि वे एक सैनिक के पुत्र हैं। बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर देने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री जी का और केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रपोजलों को उनके सामने रखा है। आश्वासन दिया गया है कि उन सब को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ श्रद्धा और आस्था का विषय है, श्रद्धा और आस्था का विषय भगवान से जुड़ा हुआ रहता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसी भी कीमत पर लोगों की जान का खतरा ना हो, किसी की भी जान ना जाए, जान बहुत कीमती है और हम किसी की भी जान को खतरा नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की जब से केंद्र में सरकार बनी है उत्तराखंड के अंदर जो काम हुए वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी नहीं हुए। प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी गरीबों को राशन देने की योजना चल रही है। वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 साल के कार्यकाल में मेरे से पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, उन्हीं कामों को हम आगे बढ़ाएंगे जो काम पूरे नहीं हुए हैं रह गये, हम उनको पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि जितने शिलान्यास हुए हैं हर किसी का हम लोकार्पण करेंगे। जो काम हमारी सरकार ने शुरू किए हैं हम हम उन कामों को पूरा करेंगे। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हमने पहली कैबिनेट में भर्ती निकालने के लिए प्रस्ताव लाने के साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी लाखों रोजगार सृजन करने का भी काम करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को साथ लेकर हम उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सामने केवल चुनौती है उत्तराखंड को आगे ले जाने की। हमारा विकास का एजेंडा है, नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो उत्तराखंड के अंदर जो काम किए हैं उन्हें घर-घर तक पहुंचाना हमारा एजेंडा है। हमारी सरकार द्वारा जो योजनाएं शुरू की गयी हैं उनको पूरा करना, लोगों को रोजगार देने के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना हमारा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल सरकार के रूप में नहीं साझेदार के रूप में काम करें यह हमारा एजेंडा है।

केजरीवाल का उत्तराखंड़ दौरा : दिल्ली से किए वादों पर पहले स्पष्टीकरण दें केजरीवाल : सांसद अनिल बलूनी

0

देहरादून, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, केजरीवाल को पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

सांसद बलूनी ने कहा कि, केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली का वायदा किया था, मगर हर बिल के साथ सरचार्ज, एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज के नाम पर हर उपभोक्ता से पैसा वसूला जा रहा है।

फ्री पानी की घोषणा करने वाले वाले केजरीवाल टैंकरों से पानी पिला रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई कोरोना काल में जगजाहिर हो चुकी है। आपने दिल्ली में कोई नया अस्पताल नहीं खोला। स्कूलों को लेकर किया गया प्रचार हवाई साबित हुआ है। केजरीवाल उत्तराखंड की जनता जागरूक जनता है। केवल फ्री के फार्मूले से आप सत्ता के सपने मत देखिए। देवभूमि की जनता आपके दिल्ली के कार्यकाल को नजदीक से देख रही है।

सांसद बलूनी ने कहा कि, सीसीटीवी महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर 1 इंच भी आगे ना बढ़ना आपके चुनावी हथकंडों को उजागर कर चुका है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

सांसद बलूनी ने कहा कि, हमें लगा था केजरीवाल दिल्ली के झूठ का देवभूमि में प्रायश्चित करेंगे, मगर आपने एक कदम और आगे बढ़ कर वोट के लिए चुनावी दाना डालने का एक परिपक्व जनमानस वाले प्रदेश में असफल प्रयास किया है। उत्तराखंड की जनता राष्ट्रीय मुख्यधारा के हिसाब से सोचती रही है और उन मानकों पर आप सदैव राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़े नजर आए हो।

उत्तराखंड़ : बादलों बरपाया कहर, बरसाती नाले में बहने से युवती की मौत, पूर्णागिरी में तीन दुकानें क्षतिग्रस्त, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे भी हुआ बंद

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में शनिवार रात और रविवार को रुक-रुक कर बारिश हो रही । मौसम विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है, पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है, राज्य के कई जिलों में अभी भी रूक रूक कर बारिश हो रही है, वहीं राज्य के कुमाऊं मंडल में बादलों ने कहर बरपाया है। टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से एक युवती की मौत हो गई तो कपकोट में घर ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है।

पूर्णागिरी में तीन दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं। बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हाे गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं।

भारी बारिश के कारण थराली-देवाल मोटर मार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हैं। यहां शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश रविवार सुबह को भी जारी है। जगह-जगह भूस्खलन से आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। यहां नदी-नाले में उफान पर हैं। बारिश के कारण
कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली-नारायणबगड़-हरमनी के बीच कई जगहों पर भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बारिश का क्रम जारी है। इसकी वजह से समूची पिंडरघाटी की बिजली गुल है।

रुद्रप्रयाग जिले में आसमान में हल्के बादल छाए हैं। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। पुरोला, मोरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, उत्तरकाशी और बड़कोट में आज सुबह बारिश हुई है।

जबकि कुमाऊं मंडल के टनकपुर के कुछ इलाकों में सुबह बारिश हुई है। यहां कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं। चंपावत में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। जिस कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला के पास बंद है।

वहीं शनिवार रात से हो रही बारिश की वजह से चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरी धाम में भी तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। दुकानों का सारा सामान बारिश की वजह से बह गया है, चंपावत जिले के टनकपुर में शनिवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। इस वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया है।

टनकपुर में आमबाग, ज्ञानखेड़ा, बिचई, बोरागोठ, सैलानिगोठ समेत कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है। यहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। प्रशासन की टीम प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। टनकपुर में जल भराव से पोल्ट्री फार्म व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ। उनकी 11 हजार मुर्गियां मर गईं।

बारिश से नदी और बरसाती नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है। बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नेपाल सीमा पर थपलियालखेड़ा गांव भी जलमग्न हो गया है।
टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवम गिरी उम्र 23 वर्ष पुत्र अशोक गिरी व आरती यादव उम्र 22 वर्ष पुत्री कोमल यादव निवासीगण बंगाली कॉलोनी, लालकुआं मोटरसाइकिल से पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में ठुलीगाड़ के पास बरसाती नाले में अत्यधिक पानी आने पर दोनों बह गए। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर दोनों को नाले से निकल लिया गया। इस हादसे में आरती यादव की मौत हो गई है।

इन जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो रही है |

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

राजधानी दून और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार गरज और चमक के साथ दून के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिसमें रविवार को तीन डिग्री तक की कमी रह सकती है

उत्तराखंड : कोवैक्सीन की 40 हजार डोज राज्य को मिली

0

‘कांवड़ यात्रा से कोरोना फैला तो रूलक जाएगा कोर्ट’

देहरादून, देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जोरशोर से चल रहा है, कई राज्यों में इस दौरान वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण में रूकावट आ रही है, कोरोना वैक्सीन के संकट के बीच उत्तराखंड को फौरी राहत मिली है। प्रदेश को कोवैक्सीन की 40 हजार डोज मिली है। इसमें से नौ हजार कोवैक्सीन दून के हिस्से आई और अब कई दिनों के बाद शहर के केंद्रों पर टीकाकरण हो पाएगा। हालांकि, इस समय कोविशील्ड की मांग सर्वाधिक है। क्योंकि वर्तमान में दूसरी डोज का समय आ चुका है। ऐसे में जल्द कोविशील्ड की पर्याप्त उपलब्धता जरूरी है।

दून की बात करें तो वर्तमान में कोविशील्ड की 1640 डोज ही बची हैं। वहीं, कोवैक्सीन की 11 हजार 820 डोज उपलब्ध हैं। वैक्सीन की उपलब्धता के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने स्लाट जारी कर दिए हैं। जिले में रविवार को 8320 डोज लगाई जाएगी। इसमें कोविशील्ड की महज 1300 डोज शामिल हैं। जैसे-जैसे कोविशील्ड की दूसरी डोज की तिथि निकट आ रही है, संबंधित लोग डोज के लिए इधर-उधर भटकने को विवश हैं |

रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटलमेंट केंद्र (रूलक) के संस्थापक पद्मश्री अवधेश कौशल ने कांवड़ यात्रा की संभावना तलाशने की सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांवड़ यात्रा के चलते प्रदेश के किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। यदि कोरोना से किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो मुख्यमंत्री के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया जाएगा।

शनिवार को जारी प्रेस बयान में पद्मश्री अवधेश कौशल ने कहा कि कांवड़ यात्री न तो मास्क पहनेंगे, न ही अन्य नियमों का पालन करेंगे। 72 घंटे पूर्व कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना तो और भी मुश्किल होगा। इसके साथ उन्होंने कटाक्ष किया कि हमारे अधिकारी अब स्टील फ्रेम नहीं, बल्कि प्लास्टिक फ्रेम बनकर रह गए हैं। वे वही भाषा बोलते हैं, जो राजनीतिक मालिक सुनना चाहते हैं। यही कारण है कि अधिकारियों के सुर भी कांवड़ यात्रा पर बदले दिख रहे हैं।

गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों को आवेदन करने का एक और मौका मिला

0

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 20 तक करें आवेदन

देहरादून, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने उन छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया है जो निर्धारित तिथि तक किन्हीं कारणों से आनलाइन परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए थे। विवि की ओर से जारी बयान के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के मुख्य व व्यावसायिक शिक्षा एवं अंक सुधार की परीक्षा देने वाले समस्त छात्रों को आनलाइन परीक्षा फार्म भरने का मौका बीते 27 जून तक दिया गया था। इसके बाद भी जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक फार्म नहीं भरे उनके लिए विवि ने 13 व 14 जुलाई को अपना पोर्टल सुबह दस से शाम पांच बजे तक खोलने का फैसला लिया है। डीएवी कालेज के प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने बताया कि डीएवी कालेज के छात्र इसका लाभ उठाएं। इसके बाद छात्रों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने का मौका नहीं मिलेगा।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 20 तक करें आवेदन

देहरादून, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन सत्र में किसी भी कारण से प्रवेश लेने से वंचित छात्रों को 20 जुलाई तक आनलाइन प्रवेश की अनुमति दी है। विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यह निर्णय कोरोनाकाल को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे छात्र जो विवि के शीतकालीन सत्र में किसी भी पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश नहीं ले पाए हैं वे 20 जुलाइ तक विवि की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।