Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1412

स्टेडियम में सुविधाओं के लिए मिलेगी 60-70 लाख की अतिरिक्त धनराशि

0

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के लिए 60-70 लाख की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जायेगी ताकि स्टेडियम में चेंजिंग रूम, मिनी जिम, शौचालय, पेयजल सहित तमाम आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जा सकेगा। जबकि विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार थानचौथान में दो नए खेल मैदान बनाये जायेंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।

विधानसभा स्थित सभागार में आहूत युवा कल्याण विभाग एवं कार्यदायी संस्था की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। आधुनिक सुविधाओं के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा रूपये 60-70 लाख की अतिरिक्त मांग की गई। ताकि स्टेडियम में चेंजिंग रूम, मिनी जिम, शौचालय, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

पूर्व में स्टेडियम के निर्माण हेतु लगभग एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। डा. रावत ने कहा कि कार्यदायी संस्था को शीघ्र अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड पाबौं तथा थलीसैंण के बुंगीधार थानचौथान में दो नए खेल मैदान शीघ्र बनाये जायेंगे। जिनके निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिये हैं।

बैठक में अपर सचिव युवा कल्याण प्रताप सिंह शाह, निदेशक युवा कल्याण जी.एस. रावत, संयुक्त निदेशक आर.सी. डिमरी, प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तराखंड पेयजल निगम (खेल इकाई) राकेश चन्द्र तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीनगर में शीघ्र होगा बस अड्डे का निर्माण : डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून,  श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनगर बाजार में प्रस्तावित बस अड्डे एवं पार्किंग के शीघ्र निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। चौबट्टाखाल एवं पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण की कार्रवाही में तेजी लाने को कहा गया है।

कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थिति सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीनगर चार धाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के साथ ही गढ़वाल मंडल का केन्द्र बिन्दु भी है।

जहां से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागन रहता है। बस अड्डा व पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण चार धाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको मध्यनजर रखते हुए श्रीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है। जिसके निर्माण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर चौबट्टाखाल और पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण के लिए अधिकारियों को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।

बैठक में प्रभारी सचिव आवास सुरेंद्र नारायण पाण्डेय, अपर सचिव परिवहन डा. आनंद श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम अभिषेक रूहेला, महाप्रबंधक परिवहन हर गिरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का निधन

0

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण )  नगर के प्रमुख  स्टेशनरी  व्यवसायी भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेश भार्गव का बडे सवेरे दिल्ली में उपचार के दौरान देहान्त हो गया। इस सूचना के मिलते ही नगर में ष्षौक की लहर व्याप्त हो गयी । नगर की छ दषक से पुरानी स्टेषनरी की फार्म भार्गव ब्रदर्स के स्वामी अवधेष भार्गव पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते वह उपचार  हेतु दिल्ली स्थित चिकित्सालय में भर्ती थे जहा आज सवेरे उनका देहान्त हो गया।

अवधेष भार्गव विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुडे हुए थे उनके परिवार में   उनकी पत्नी तीन पुत्र व पौत्र इत्यादि है। उनके निधन पर डा अषोक पालीवाल डा सुनील बत्रा वेद प्रकाष षर्मा पूर्व सभासद हरिराम कुमार ओम प्रकाष राघव  पूर्व प्राचार्य जगपाल ंिसह सैनी सहित विभिन्न लोगो ने उन्हे श्रृद्वाजंली देते हुए उनके परिजनो के प्रति संवेदनाए व्यक्त करते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय छति बताया।

डॉ निशंक के जन्मदिन पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

0

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण )  पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान संवेदना शिविर आयोजित कर मनाया उनके जन्म दिवस के अवसर पर हरिद्वार के पार्क ग्रैंड होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया

जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान एवं सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रक्तदान करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि रक्तदान महादान है उनके जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होने पर उन्हें बड़ी खुशी है यदि किसी के दान किए रक्त से किसी मरीज की जान बच जाती है तो उससे बड़ा मानवता का धर्म कोई नहीं है

डॉ निशंक के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने बताया कि सम्वेदना अभियान एक स्वेच्छिक रक्तदान कार्यक्रम है जो भूतपूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री  एवं उत्तराखंड के पूर्व  मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा  उत्तराखंड समेत सम्पूर्ण देश में वर्ष 2010 से चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का लक्ष्य ट्रॉमा केंद्रों ए ब्लड बैकों में रक्त की कमी को पूरा करना है
रक्तदान करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान आशु चौधरी मनोज ज़ख्मोला अनिल शर्मा कन्हैया खेवरिया प्रदीप पालए चंद्रकिरण एनएस चंदेल सोहन वीर इत्यादि रहे कार्यक्रम में अनिल अरोड़ा ए लव शर्मा आशुतोष शर्माए नागेंद्र राणाए चंदन त्यागीए राजबाला सैनीए मनु रावतए रीमा गुप्ता प्रतिभा चौहान  पार्टी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

मजदूर व किसान विरोधी है सरकार : राजबीर

0

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण) भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक भेल रानीपुर के कार्यालय पर सम्पन्न हुए एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ो मजदूर कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे श्रम कानूनों में परिवर्तन  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों विशेषत  भेल के निजीकरण के प्रयासों की भर्त्सना करते हुए इनके विरुद्ध संघर्ष का आह्वान किया।कायर्क्रम आयोजक इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय भेल इंटक फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री राजबीर सिंह चौहान ने उपस्थित मजदूरों साथियो को  संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार की नीतियां किसान ओर मजदूर वर्ग के खिलाफ है।अगर हमने डट कर इनका मुकाबला नही किया तो वर्षो की मेहनत ओर कुर्बानियों की बदौलत मिले अधिकारों की बलि चढ़ जाएगी।आज मजदूर ओर किसान वर्ग को अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़नी है सत्यम  कम्पनी के आंदोलनरत मजदूर साथियो की मांगों का समर्थन करते हुए

उन्होंने कहा कि इंटक लगातार इन साथियो के साथ उनके आंदोलन में सहभागिता कर रहा है सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ओर पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने इंटक संगठन की कार्यनीति व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन अपने उदभव कॉल से ही मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करता आ रहा है इंटक देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है जो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जीण्संजीवा रेड्डी के नेतृत्व में पूरे देश मे मजदूर हितों के लिए लड़ रहा है।

सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों पर बात करते हुए उन्होंने इंटक कार्यकर्ताओ से इसके विरुद्ध संघर्ष का आह्वान किया।सम्मेलन में एक सात सूत्रीय मांग पत्र पारित कर राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापित किया गया।सभा को इंटक प्रदेश महासचिव ऐण् पीण्अमोली  प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर इंटक जिला जिलाध्यक्ष भगत सिंह रवि बहादुर एअमरदीप रोशन तेलू राम प्रधान जगदीश बहुगुणा ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में  दीपचंद मंजूर खान श्याम कुमार शर्मा अश्विनी चौहान अमित चौहान  विनोद चौहान रेशु चौहान आशुतोषएइफ्तेखार अहसन सुनील कुमार गुप्ता    सहित बडी संख्या में कार्यकत्र्ता  उपस्थित रहे।

दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने किया काली फीती बांधकर विरोध प्रकट

0

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के प्रदेश व्यापी आंदोलन के प्रथम चरण के दूसरे दिवस भी काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को गंम्भीरता से नही लिया जा रहा है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश निर्देश देने के बाद भी महानिदेशकए निदेशक कुलसचिव द्वारा निर्देशो का पालन नहीं किया जा रहा है जो कि हिटलरशाही रवैया दर्शाता है जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगा।

जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य आयुर्वेद होम्योपैथी के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है19 जुलाई तक काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण न होने की दशा में उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है जिसका उत्तरदायित्व भी संबंधित विभागों का होगा।
प्रदर्शन करने वालों में राकेश भँवर जीवन भगत सिद्धार्थ उमेश जितेंद पूरण सिंह घनश्याम कामेंद्र  दीपक धवन कमल दुर्गा सिंहए  अजय रानी  मुन्नी संतोष अनिता ममता  बाला मिथलेश विमलेश  सहित विभिन्न कर्मचारियो ष्षामिल थे।

हडको करेगा हरिद्वार रुड़की नगर के विकास में सहयोग

0
देहरादून, हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा नगरनिगमहरिद्वारके नगर आयुक्त श्री जयभारत एवं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्र एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेट की तथा हरिद्वार एवं रुड़की शहर की भावी योजनाओं पर हडको के सहयोग देगा ।इस बैठकों से भविष्य में हडको के सहयोग से इस क्षेत्र में योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
उत्तराखंड में शहरो की आबादी एवम पहाड़ों से पलायन होने से आवास की मांग में तेजी आई है जिसको आवासीय योजना के माध्यम से कमजोर आय वर्ग एवम अन्य आय वर्गो को कार्यस्वरूप देने से ही समाधान होगा।

बुद्धिस्त कौनफिडरेशन संस्था ने महाराज को 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए

0

देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जहां एक ओर प्रदेश सरकार अपनी तैयारियों में जुट गई है वहीं इस कार्य में सहयोग करने के लिए अनेक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी के तहत गुरूवार को “अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्त कौनफिडरेशन नई दिल्ली” के पदाधिकारी प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व मंत्री  सतपाल महाराज से सुभाष रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पर मिले और उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी अपनी संस्था की ओर से उपलब्ध करवाये।

“अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्त कौनफिडरेशन नई दिल्ली” के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व मंत्री  सतपाल महाराज से उनके सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हें अपनी संस्था की ओर से “केयर विद प्रेयर” अभियान के तहत 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएं।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज ने कोरोनाकाल में संस्था से मिले सहयोग के लिए संस्था के महासचिव वैनरेबल धम्पिया का आभार व्यक्त करते कहा कि निश्चित रूप से उनके इस सहयोग से जनता को एक बड़ी राहत मिलेगी और हमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में उनके द्वारा दिए गए चिकित्सा उपकरणों से बड़ा सहयोग मिलेगा।

इस मौके पर “अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्त कौनफिडरेशन नई दिल्ली” संस्था के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक वागड़ी, कोऑर्डिनेटर “केयर विद प्रेयर” अभियान की क्षिप्रा साइमन तथा डॉक्टर मोहित आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की भेंट

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री, रेलवे, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्री अश्विनी वैष्णव जी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने रूड़की देवबन्द परियोजना में

उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्तमान तक दिये गये रू0 296.67 करोड़ की धनराशि के अंशदान को पर्याप्त मानते हुए परियोजना के अवशेष कार्यों का वित्त पोषण रेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा किये जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामरिक उद्देश्य और सीमांत जनपदों के विकास की आवश्यकता को देखते हुए  टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाईन का नैरोगेज की बजाय ब्राडगेज लाईन का सर्वे किया जाए। मुख्यमंत्री ने इसके फाईनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति के साथ ही  ऋषिकेश- उत्तरकाशी रेल लाईन निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार- देहरादून रेलवे लाईन का दोहरीकरण के लिए 1024 करोङ रूपए की डीपीआर के साथ ही डोईवाला से ऋषिकेश हेतु सीधी रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन लाईन का निर्माण को जल्द स्वीकृति देने का भी आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने अधिकारियों को इन दोनों प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन प्रधानमंत्री जी की उत्तराखण्ड को बङी देन है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन हेतु तैयार किये जा रहे अवस्थापना सुविधाओं के सृजन में ही सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता के निर्माण की सम्भावनाओं पर विचार किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने धामपुर काशीपुर (वाया जसपुर) रेल लाईन के निर्माण और दिल्ली से रामनगर के लिये  कॉर्बेट इको-एक्सप्रेस की जल्द स्वीकृति का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने भारत नेट फेज 02 की सैद्धान्तिक मंजूरी दिये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड में “स्टेट लेड” मॉडल के अन्तर्गत, भारत नेट फेज-02 परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र जारी करवाने का अनुरोध किया।
केन्द्रीय मंत्री ने हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड में प्रमुख सचिव श्री आरके सुधांशु, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री रणजीत सिंहा भी उपस्थित थे।

राज्य आंदोलनकारियों ने किया राजभवन कूच, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद धरने पर बैठे

0

देहरादून, उत्तराखंड में क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने राजभवन कूच किया। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि, फिर पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर रोक दिया, जिसके बाद सभी वहीं धरने पर बैठ गए।
आज बुधवार को राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले प्रदेशभर से जुटे आंदोलनकारियों ने राजभवन कूच किया। आंदोलनकारियों के कूच को कांग्रेस, यूकेडी और आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है। भारी संख्या में राजभवन कूच को निकले आंदोलनकारियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने संबोधित किया।
कूच को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही और राज्य आंदोलनकारियों को हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया गया।