Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1411

राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों का एक छत के नीचे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

0

देहरादून,  राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड के जरिये सूबे के प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी। जिसके लिए राज्यभर में सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत आगामी 60 दिनों में 70 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया हैं। गोल्डन कार्ड में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्सों को आ रही दिक्कतों का समाधान किया जायेगा साथ ही कर्मचारियों को एक छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में अटल आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे के सभी नागरिकों को अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है जिसके लिए सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए दो माह का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि अभी तक 44 लाख आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं आगामी दो माह के भीतर 70 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों निर्देश दिये गये हैं। डा. रावत ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा संज्ञान में लाई गई अटल आयुष्मान योजना की व्यवहारिक दिक्कतों को जल्द दूर कर राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को एक छत के नीचे कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।

बैठक में राज्य स्वास्थ्य अभिकरण के चेयरमैन दिलीप कोटिया ने बताया कि सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड जारी करने वाले राज्यों में उत्तराखंड देशभर में तीसरे स्थान पर है जबकि छत्तीसगढ़ प्रथम और केरल द्वितीय स्थान पर है। अब तक तीन लाख लोगों ने इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाया है। इस योजना के तहत राज्य में 205 अस्पताल को संबद्ध किया किया गया है जिसमें 102 सरकारी तथा 103 निजी अस्तपाल है। जबकि देशभर में 25 हजार अस्पताल पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड का लाभ सार्वधिक डायलिसिस एवं कैंसर के मरीजों ने उठाया।

बैठक में चेयरमैन राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण दिलीप कोटिया, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरूणेंद्र सिंह चौहान, निदेशक संजीव कुमार सिंह, डा. ए.के. गोयल, अनुसचिव जसविंदर कौर, अनुभाग अधिकारी राकेश धर द्विवेद, स्टेट कोर्डिनेटर आईएसए अतुल जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

खुशफहमी न पालें, लापरवाही से फिर बढ़ सकते कोरोना के मामले, केंद्र ने राज्यों को दी चेतावनी

0

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को राज्यों के साथ देश के अनेक हिस्सों में, खासतौर पर हिल स्टेशनों पर कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले को उठाया और महामारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाने की जरूरत बताई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि इस समय खुशफहमी पालने से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि देश के अनेक भागों, विशेष रूप से हिल स्टेशनों, सार्वजनिक परिवहन और बाजारों में कोविड नियमों का उल्लंघन होते देखा गया है। यह कहने की जरूरत नहीं कि इस समय पर इतनी खुशफहमी संक्रमण के मामलों में एक बार और इजाफा कर सकती है।

केंद्र ने कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला राज्यों के साथ उठाया

भूषण ने कहा कि कोरोना रोकथाम और प्रबंधन के सिद्धांतों का पालन अत्यावश्यक है और जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण और कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच सूत्री रणनीति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिल स्टेशनों समेत देश के अनेक हिस्सों में कोरोना संबंधी नियमों की अवहेलनाओं के विषय को उठाया था। साथ ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा था।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को लिखे गए पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि सार्वजनिक वाहनों में कोरोना से बचाव के आचरण का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।

भल्ला ने स्पष्ट कहा है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और किसी भी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए लोग कोरोना से बचाव के नियमों का जरूर पालन करें। केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि संक्रमण के मामलों में कमी और सक्रिय मामलों में गिरावट के बाद विभिन्नि राज्यों में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है। ऐसा करते वक्त विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है। किसी भी संस्थान, परिसर, बाजार या इस तरह के स्थलों पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन होता है तो वहां दोबारा पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

ज्ञात हो कि देश में पिछले दो दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रह हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 41,806 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 581 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कुल मौतों की संख्‍या बढ़कर 4,11,989 हो गई है। इस दौरान 39,130 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं जिसके बाद इनकी संख्‍या बढ़कर 3,01,43,850 हुई।

भूकंप: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 रही तीव्रता, दहशत में घरों से निकल आए लोग

0

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार शाम करीब 7:47 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई पर था।

हालांकि भूकंप के किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का झटका महसूस होने पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकले। बता दें हिमाचल की राजधानी शिमला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील भागों में आती है।

हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। ये क्षेत्र सिस्मिक जोन पांच में आते हैं जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्र जोन चार के तहत आते हैं।

 

1905 के भूकंप में 20 हजार से ज्यादा गईं थी जानें
कांगड़ा में 4 अप्रैल, 1905 की अलसुबह आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में 20 हजार से ज्यादा इंसानी जानें चली गई थीं। भूकंप से एक लाख के करीब इमारतें तहस-नहस हो गई थीं, जबकि 53 हजार से ज्यादा मवेशी भी भूकंप की भेंट चढ़ गए थे।

निजी कार पर ड्राइविंग सिखाने पर ट्रेनिंग स्कूल के 5 वाहन सीज

0

देहरादून। निजी कार पर ड्राइविंग सिखा रहे ट्रेनिंग स्कूल की पांच कारों को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने सीज कर दिया। जनपद में यातायात व परिवहन नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान एक डग्गामार बस भी सीज की गई।

ऋषिकेश-टिहरी मार्ग पर निजी बस में ज्यादा किराया लेने की शिकायत मिलने पर बस का चालान किया गया। सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में 55 वाहन का चालान किया गया। इस दौरान ओवरलोड बस और विक्रम समेत डंपर पर भी कार्रवाई हुई। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के आदेश पर देहरादून शहर, विकासनगर व ऋषिकेश क्षेत्र में सुबह से शाम तक अभियान चला। इस दौरान 20 दुपहिया, दो कार समेत 11 भारी वाहनों के चालान भी किए गए। इस दौरान शहरभर में पांच वाहन ऐसे सीज हुए जो निजी वाहन होते हुए व्यावसायिक ढंग से आवेदकों को ड्राइविंग सिखाने का काम कर रहे थे। दून से दिल्ली जा रही डग्गामार बस भी आशारोड़ी पर सीज की गई जबकि यात्रियों को रोडवेज बस से भेजा गया।

इस दौरान बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले दो और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग कर रहे नौ चालक का चालान किया गया। दूसरे राज्य में पंजीकृत वाहन को देना होगा उत्तराखंड का टैक्स: उत्तराखंड में रहकर दूसरे राज्य में पंजीकृत वाहन चलाने वालों को अब एमवी एक्ट के तहत उत्तराखंड का टैक्स जमा करना होगा। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि जो ऐसे लोग हैं उन्हें नियमों के मुताबिक अब अपने वाहन को उत्तराखंड में पंजीकरण के शुल्क का अंतर जमा कराना होगा। विभाग इस पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा। अभी दो माह की मोहलत दी जा रही है कि लोग खुद की मर्जी से वाहन के पंजीकरण शुल्क को जमा करा दें।

58 चालक का लाइसेंस किया निलंबितः नियमों को तोड़ने वाले 58 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस अगले तीन माह के लिए निलंबित करने की संस्तुति प्रवर्तन टीम की ओर से की गई है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि प्रदूषण जांच व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर भी चेकिंग चल रही।

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में युकां ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून। युकां ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल भराने आए सौ लोगों को सरकार की ओर से लगाए गए टैक्स की कीमत वापस की। गुरुवार को राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में 52 रुपये टैक्स वसूल रही है। जबकि कांग्रेस सरकार के समय महज नौ रुपये टैक्स लिया जाता था।

सरकार की आंखें खोलने के लिए कार्यकर्ताओं ने लोगों को टैक्स की रकम वापस कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने सरकार से डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रताप सिंह अस्वाल, मुकेश चौहान, हरेंद्र चौधरी, संदीप चमोली, मोहित ग्रोवर, नितिन रावत, शालीन बंसल, भूपेन्द्र नेगी, सोमेन्द्र बोरा, जितेंद्र नेगी, अजय रावत, विकास नेगी, शिवम ध्यानी, बलजीत सिंह, आशीष सक्सेना, अमनदीप बत्रा, प्रकाश नेगी, अंजलि चमोली, राहुल प्रताप सिंह, प्रियांशु शर्मा, तरुण चक्रवर्ती, विजय मांटी, अकरम अंसारी, कुणाल गांधी, जाय, सागर, देवेंद्र, अभय कथूरिया, हन्नी गोगिया, जहांगीर, सुमित अग्रवाल, सन्नी, अमन सिंह, सुमित, विकास नेगी राजपुर आदि शामिल रहे।

 

लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने किया गढ़वाली गीत बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल का विमोचन

0

देहरादून। युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुभाष बड़थ्वाल द्वारा लिखे और गाए हुए गढ़वाली गीत बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल का विमोचन पद्मश्री लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में गीत का विमोचन करते हुए प्रीतम भरतवाण ने केंद्रीय मंत्री निशंक को उत्तराखंड का नायाब हीरा बताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

निशंक के जीवन पर बना यह गीत उनके ग्रामीण परिवेश के संघर्ष से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक किये गए उनके कार्यों को बताता है। बड़थ्वाल ने बताया कि जब वह राज्य मंत्री थे और निशंक सीएम तब अटल चौपाल के माध्यम से निशंक सरकार हर न्याय पंचायत तक सीधे जनता के द्वार गयी थी। उन स्मृतियों को भी गीत में समाहित किया गया है। नई शिक्षा नीति के लिए किए उनके प्रयासों को भी उजागर किया गया है। गीत नंदा कैसेट के डिजिटल चैनल तथा यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता शादाब शम्स, बाल कृष्ण चमोली आदि भी उपस्थित रहे।

 

डीएम अध्यक्षता में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

0

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वात्सल्ययोजना के अनुमोदन हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा लाभार्थियों के चयन से सम्बन्धित 123 आवेदनों को आर्थिक सहायता के लिए सही पाया और उनका योजना के तहत् लाभ देने हेतु अनुमोदन किया गया।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों के समन्वय से उन आवेदनों को भी यथाशीघ्र अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराया जाय जो अभी तक प्राप्त नहीं हो पाये हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड अवधि में यदि 21 वर्ष से कम अवधि के बच्चों के माता या पिता या दोनों की कोरोना से अथवा किसी बीमारी से मृत्यु हुई हैं तो उनके आवेदन प्राप्त करते हुए उनका सत्यापन कर आवेदन का शीघ्रता से जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद में कोई भी अनाथ अथवा निराश्रित बच्चा योजना के लाभ से वंचित ना रह पाये।

विदित है कि वात्सल्य योजना उन बच्चों के संरक्षण और पोषण के लिए चलायी गयी है जो कोविड अवधि के दौरान अनाथ अथवा निराश्रित हुए हैं। योजना के तहत् प्रत्येक लाभार्थी को 21 वर्ष की आयु तक तीन हजार रूपये प्रति महिना धनराशि देने का प्रावधान है। योजना के लाभार्थी को स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण-पत्र, मृत्यु का कारण, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का संरक्षण के साथ संयुक्त खाते का विवरण उपलब्ध करवाना होता है। बच्चों की उपरोक्त औपचारिकताएं पूरी करवाने में सम्बन्धित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अथवा अन्य सरकारी प्रतिनिधि सहायता करेगा।

इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डॉ अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कण्डारी, डॉ वन्दना सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेन्द्र रावत, विधि अधिकारी आशा कण्डारी, संरक्षण अधिकारी डीसीपीओ सम्पूर्णा भट्ट आदि उपस्थित थे।

बदल गई तारीख, अब इस दिन आयोजित होंगी JEE Main के 4th चरण की परीक्षा

0

नई दिल्ली: जेईई मेन 2021 (JEE Main Exam 2021) के तीसरे और चौथे चरण के एग्जाम के बीच 4 सप्ताह का गैप कर दिया गया है. स्टूडेंट्स की मांग पर विचार करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है. यानी अब जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त के अलावा 1 और 2 सितंबर को होगी.

Accordingly, the JEE(Main) 2021 session 4 will now be held on 26th, 27th & 31st August, and on 1st and 2nd September, 2021. A total of 7.32 lakh candidates have already registered for JEE(Main) 2021 session 4.

 

– Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp)

 

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरना हुआ आसान, अब पोस्ट ऑफिस में फाइल कर सकते हैं आईटीआर

0

इंडिया पोस्ट अब निकटतम डाकघर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) काउंटरों पर आयकर रिटर्न (आईटीआर) का भुगतान करने का विकल्प दे रहा है, जो देश भर के लाखों वेतनभोगी टैक्सपेयर्स के लिए अच्छी खबर हो सकती है। इंडिया पोस्ट ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स आसानी से पास के डाकघर सीएससी काउंटर पर आईटीआर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट ने ट्वीट किया कि अब आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी डाकघर सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। #AapkaDostIndiaPost।

 

भारत भर में डाकघर के सीएससी काउंटर भारतीय नागरिकों के लिए डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाओं जैसी कई वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सिंगल रिच पॉइंट के रूप में काम करते हैं। इसके साथ ही लोग सीएससी काउंटरों के माध्यम से कई अन्य सरकारी बेनिफिट्स और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार लोकल पोस्ट ऑफिस में स्थित इन सीएससी केंद्रों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को कई अन्य ई-सेवाएं भी प्रदान करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलने वाले बेनिफिट्स का लाभ उठा सकें। डिजिटल इंडिया वेबसाइट बताती है कि सीएससी केंद्रों का उद्देश्य शासन को और अधिक प्रभावी बनाना है।

उधर हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया है। हालांकि, नए पोर्टल पर वर्तमान में गड़बड़ियां का सामना करना पड़ रहा है।

नवाबों के शहर लखनऊ में नायका ने खोला दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर

0

 नायका, भारत का अग्रणी ब्यूटी और फैशन स्थान है। इस ब्रांड ने अपना दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर नवाबों के शहर लखनऊ की सबसे चर्चित जगह फोनिक्स पलाजियो मॉल में शुरू किया है। इसके साथ ही शहर के सौंदर्य प्रेमी लोग इस ऑन ट्रेंड स्टोर में नायका के बड़े कलेक्शन का लाभ उठा पाएंगे। यह लोगों को मिलेगा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जिसकी जरूरत सुंदरता के लिए उत्साहित रहने वाले हर शख्स को रहती है।

लखनऊ के फोनिक्स पलाजियो मॉल में नायका के ऑन ट्रेंड स्टोर पर ग्राहकों को मिलेंगे मेकअप, स्किनकेयर और फ्रेगरेंस से जुड़े अग्रणी नेशनल-इंटरनेशनल ब्रांड एस्टी लाउडर, क्लिनिक्यू, बॉबी ब्राउन, स्मैशबॉक्स, नायका कॉस्मेटिक्स, हूडा ब्यूटी, के ब्यूटी, ईआईएफ, द बॉम समेत आदि। ब्यूटी के लिए जुनून रखने वाले हर ग्राहक के लिए इस स्टोर पर उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। जिसने सुंदरता के लिए अपना सफर शुरू किया है, उसके लिए भी और जो पहले से मेकअप को लेकर जागरुक है, उसके लिए भी। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है।

इसलिए स्टोर पर आइए और नायका ब्यूटी असिस्टेंट को मौका दीजिए आपको बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस करवाने और मौसम के हिसाब से खरीदने के लिए बेहतर उत्पाद बताने का। ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर भी है। 31 जुलाई तक 2 हजार रुपए की खरीदारी करने पर हर ग्राहक के लिए एक सुनिश्चित उपहार भी होगा। आपकी सुरक्षा, हमारा जुनून की लाइन पर चलते हुए नायका ने सुरक्षा के लिहाज से हर कदम उठाया है, ताकि हर ग्राहक को खरीदारी के दौरान एक सुरक्षित माहौल मिल सके।

इसमें सुगंधीकरण, साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन के अलावा आने वाले हर ग्राहक का तापमान भी जांचा जाना भी शामिल है। इसके अलावा स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाता है। निश्चित समय में तय संख्या के हिसाब से कर्मचारियों और ग्राहकों को स्टोर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

नायका के प्रवक्ता ने कहा, “लखनई में जनता से मिले प्यार और प्रतिसाद के चलते हमने शहर में दूसरा नायका स्टोर लॉन्च किया है। शहर ने ब्यूटी से जुड़ी चीजों के साथ हमेशा शानदार रिश्ता निभाया है। ऑन ट्रेंड स्टोर के लॉन्च के साथ ही हम अपने ऑनलाइन ब्यूटी सिलेक्शन को आगे बढ़ा रहे हैं ऑफलाइन ऑफर में, जिसके तहत हम ग्राहकों को देश-विदेश के बड़े ब्रांड उपलब्ध करवा रहे हैं। ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा के मद्देनजर हमने हर तरह के हाइजिन प्रोटोकॉल को लागू किया है ताकि ग्राहकों और कर्मचारियों की सेहत सुरक्षित बनी रहे।”

द नायका ऑन ट्रेंड स्टोर फोनिक्स पलाजियो मॉल, यूनिट नंबर जी70-71, सेक्टर-7, अमर शहीद पाथ, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ-226010 पर स्थित है।

 

नायका के बारे में

नायका की स्थापना भारतीय उद्यमी फाल्गुनी नायर के द्वारा की गई थी। इसका मकसद ग्राहकों को हर तरह के ब्यूटी सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स की रेंज मुहैया करवाना था। नायका संस्कृत से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ है स्पॉटलाइट में रहने वाला। यह तीन बातों पर निर्भर है। इनमें क्यूरेशन, कंटेंट और कनवेनियंस शामिल है। नायका का हर तरफ चैनल मॉडल है, जिसके देशभर में कई स्टोर्स हैं।

द नायका यह सुनिश्चित गारंटी देता है कि नायका पर मौजूद सभी उत्पाद शत-प्रतिशत ब्रांड और अथॉराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए ही मुहैया करवाए जाते हैं। नायका जब से लॉन्च हुआ है, तभी से ही नायका फैशन नामक मल्टी-ब्रांड ईकॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से पुरुषों के लिए ग्रूमिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स नायका मैन नाम से मुहैया करवा रहा है। सोशल मीडिया पर एंगेजिंग और एजुकेशनल कंटेंट, ईमेल्स और नायका नेटवर्क कम्युनिटी प्लेटफार्म के जरिए नायका ने ब्यूटी और फैशन के लिए जुनून रखने वाले लाखों लोगों की एक कम्युनिटी देशभर में विकसित की है। जहां नायका प्रो-प्लेपटफार्म के जरिए सभी तरह के प्रोफेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर उपलब्ध है।