Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1407

ईंधन एवं बिजली की थोक कीमतों में कमी से जून की थोक महंगाई दर 12.07 फीसद के स्तर पर

0

लगातार तीसरे महीने थोक महंगाई दर दहाई अंक के स्तर पर कायम है। इस वर्ष मई में थोक महंगाई दर 12.94 फीसद थी तो इस वर्ष अप्रैल में यह दर 10.74 फीसद थी। जून में खाद्य पदार्थों की थोक कीमतों में भी राहत मिली है। ईंधन एवं बिजली की थोक कीमतों में कमी से जून की थोक महंगाई दर पिछले माह के मुकाबले नरमी के साथ 12.07 फीसद के स्तर पर पहुंच गई। विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून के बेहतर होने से आने वाले महीनों में थोक महंगाई दर में भी नरमी की उम्मीद की जा सकती है। थोक महंगाई दर में कमी से अगले खुदरा महंगाई दर में भी नरमी आएगी। जून में मैन्यूफैक्चरिग उत्पाद की थोक महंगाई दर 10.88 फीसद रही जो इस वर्ष मई के लगभग बराबर है। इस वर्ष मई में यह दर 10.83 फीसद थी। खाने-पीने की चीजों में प्याज और दाल को छोड़ अन्य किसी वस्तुओं की थोक कीमत में दहाई अंक की बढ़ोतरी नहीं रही। आलू के थोक दाम में पिछले वर्ष जून के मुकाबले 30.97 फीसद की गिरावट रही। जून में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद 3.09 फीसद रही जबकि इस वर्ष मई में यह दर 4.4.31 फीसद थी।

यह रही इसकी वजह

जून में धान, गेहूं, अनाज व आलू जैसे खाद्य पदार्थों की थोक कीमतों में पिछले वर्ष जून के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जून में ईंधन व बिजली की थोक महंगाई दर 32.83 फीसद रही जबकि पिछले यह दर 37.61 फीसद थी। हालांकि इस वर्ष जून में पेट्रोल व डीजल की थोक कीमतों में पिछले वर्ष जून के मुकाबले क्रमशः 59.94 व 59.92 फीसद की बढ़ोतरी रही। एलपीजी के थोक दाम में भी पिछले वर्ष जून के मुकाबले 31.44 फीसद का इजाफा रहा।

भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, उत्तराखण्ड़ की नेहा जोशी बनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

0

देहरादून । उत्तराखण्ड की नेहा जोशी भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत की गई है। आज नई दिल्ली में जारी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष बनाय गए है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में तीन राष्ट्रीय महामंत्री, सात मंत्री सहित पांच पदाधिकारियों का चयन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नेहा जोशी वर्ष 2017 से भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी का दायित्व निभा रही है। वह भा0ज0पा0 की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में अनेको राष्ट्रीय चैनलों में भी मजबूती से पार्टी का पक्ष रखने के लिए चर्चित रही है।
नेहा जोशी ने पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सलाहकार के रूप में 03 वर्ष का वृहद अनुभव प्राप्त किया है। इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के अन्तर्गत महिला सशक्तिीकरण में रसोई गैस उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नेहा जोशी ने अपनी उच्च शिक्षा, वाॅशिंगटन विश्वविद्यालय, अमरिका से सामाजिक कार्यो में स्नातकोत्तर की है उनकी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून से जबकि स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रहण की है।

हरिद्वार : काली फीती बांधकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 14 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा प्रदर्शन

0

हरिद्वार (कुलभूषण), चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में बुधवार को कर्मचारियों ने काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि प्रथम चरण में 14 जुलाई से 19 जुलाई को काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक पदोन्नति कर्मचारियों को उद्यान विभाग के माली की भांति टेक्निकल नही किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने कहा कि कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ता एक माह का मानदेय जोखिम भत्ता दिया जाना न्यायोचित होगा | अगर जल्द वार्ता और ठोस कार्यवाही न होने की दशा में आंदोलन उग्र किया जा सकता है।

काली फीती बांधकर प्रर्दशन करने वालों में शिवनारायण सिंह, छत्रपाल सिंह दीपक विनोद मोहित मनोचा राजेन्द्र तेश्वर आशुतोष गैरोला राकेश अरुण शीशपाल मूलचंद चौधरी महेश कुमार दिनेश नोटियाल अजय रानी संतोष सुदेश अनिता ममता विमलेश कुसुम बाला रानी मिथलेश सहित विभिन्न कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

धारी तहसील में भू-कानून को लेकर युवाओं का धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

भू कानून को लेकर युवाओं ने शुरू की आर पार की लड़ाई, भू कानून, इनर लाइन परमिट, आर्टिकल 371, मूल निवास 1950 की मांग

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल, चुनावी सत्र के बीच एक बार फिर से भू कानून की मांग जोरों पर है। कल भीमताल के धारी तहसील में वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा भू कानून, आर्टिकल 371, मूल निवास 1950, इनर लाइन परमिट सिस्टम को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन और जनसभा का आयोजन किया गया। जहां पर भीमताल और धारी आदि क्षेत्रों से युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने सरकार को कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार भू कानून और उनकी तमाम मांगों को नहीं मानेगी तो वह आने वाले समय में अपने आंदोलन को और उग्र कर देंगे।

वक्ताओं में प्रधान दिनेश बोरा ने कहा कि उत्तराखंड आज भी वही का वही है जो सपना हमने उत्तराखंड बनते समय देखा था पर आज वह सपना साकार होते हुए नहीं दिख रहा। आज उत्तराखंड भू माफियाओं के चुंगल में है।पहाड़ संघर्ष समिति के तेजेश्वर घुघत्याल ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता संस्कृति को बचाने के लिए आर्टिकल 371 हर हाल में लागू करवाना होगा । वक्ताओं के क्रम में शैलेन्द्र दानू ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का जो सपना राज्य आंदोलनकारियों ने देखा था वह आज तक पूरा नहीं हो पाया।

सभा को संबोधित करते हुए कार्तिक उपाध्याय ने युवाओं के जोश के बढ़ाते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के दोनों राजनीतिक दल उत्तराखंड को बारी-बारी से लूट रहे हैं और अब युवाओं को इस राज्य को बचाने के लिए आगे आना होगा। सभा का संचालन कार्तिक उपाध्याय ने किया। इस दौरान प्रधान दिनेश बोर ,तेजेश्वर घुघत्याल वंदे मातरम के शैलेन्द्र दानू,कमलेश बिष्ट,कार्तिक उपाध्याय समेत तमाम लोग मौजूद रहे और सभी ने एक मुक्त होकर कहा कि हम आने वाले समय में एकजुट होकर पूरे उत्तराखंड के अंदर भू कानून, प्रतीक आर्टिकल 371, मूल निवास 1950, इनर लाइन परमिट को लेकर आंदोलन करेंगे। हमें सिर्फ भू कानून नही बल्कि अन्य मांगों पर भी सख्त कानून चाहिए।

Zomato IPO पहले ही दिन हुआ पूरा सब्‍सक्राइब, जानें अब भी कैसे कर सकते हैं निवेश

0

नई दिल्‍ली. फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के आईपीओ (Zomato IPO) को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी का इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह भर (Fully Subscribed) चुका है. इसे 14 जुलाई 2021 को 1.05 गुना बोलियां मिल चुकी हैं. कंपनी के 71.92 करोड़ इक्विटी शेयर (Equity Shares) के बदले 75.60 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोली लग चुकी है. खुदरा निवेशकों (Retail Investors) का हिस्‍सा इश्यू खुलने के कुछ ही मिनट में 2.69 गुना भर गया था. गैर-संस्‍थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) ने अभी तक आरक्षित हिस्‍से के 13 फीसदी शेयरों के लिए ही बोली लगाई है.

कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक भरा है 18 फीसदी
जोमैटो आईपीओ में क्‍वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्‍सा 98 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक 18 फीसदी भरा है. जोमैटो ने खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपये है. कंपनी ने 13 जुलाई 2021 को 186 एंकर इनवेस्टर्स से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी इश्यू का बाकी पैसा अब आईपीओ से जुटाएगी. कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 16 जुलाई को बंद हो जाएगा. बता दें कि कंपनी ने 9000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया है, जबकि 375 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए जाएंगे.

Zerodha समेत कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं निवेश
जोमैटो के आईपीओ में अगर आप भी निवेश कर कमाई कना चाहते हैं तो अपस्‍टॉक्‍स (Upstox), जेरोधा (Zerodha) समेत कई ब्रोकिंग फर्म के प्लेटफॉर्म के जरिये पैसे लगा सकते हैं. आइए जानते हैं जोमैटो के आईपीओ में निवेश के दूसरे विकल्‍पों के बारे में…

Upstox के जरिए ऐसे करें निवेश
>> Upstox एप्लिकेशन या वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
>> उस आईपीओ को सिलेक्ट करें, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं और एक आईपीओ एप्लिकेशन बनाएं.
>> प्राइस बैंड के भीतर अधिकतम 3 बिड ऐड करें.
>> अपनी एप्लीकेशन को कंफर्म करें.
>> UPI मैंडेट को एक्सेप्ट करें और अपने मोबाइल UPI ऐप पर फंड ब्लॉक करें.

Zerodha के जरिये करें निवेश
>> मोबाइल ऐप में लॉगइन करें और कंसोल के तहत आईपीओ ऑप्शन चुनें.
>> उस आईपीओ को चुनें, जिसमें निवेश करना चाहते हैं.
>> BHIM ऐप से अपना UPI आईडी डालें.
>> अपने एप्लिकेशन के लिए इन्वेस्टर टाइप सिलेक्ट करें और कंपनी की तरफ से घोषित लॉट साइज एंटर करें.
>> शेयर अलॉटमेंट की ज्यादा संभावना के लिए कट-ऑफ प्राइस पर टिक करें.
>> कंफर्म करें और सबमिट करें. अपने BHIM UPI ऐप पर आईपीओ के साथ आगे बढ़ने के लिए मैंडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें.(साभार – News18 )

मास्टरकार्ड को क्रेडिट, डेबिट या प्रीपेड कार्ड के नए ग्राहक बनाने पर RBI ने लगाई रोक

0

RBI भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने मास्टरकार्ड एशिया पैसिफिक को क्रेडिट, डेबिट या प्रीपेड कार्ड के नए ग्राहक बनाने पर रोक लगा दी है। यह रोक 22 जुलाई से प्रभावी होगी। मास्टरकार्ड ऐसी तीसरी बड़ी पेमेंट सिस्टम कंपनी है जिसे आरबीआइ के पेमेंट सिस्टम डाटा भंडारण नियमों के तहत ऐसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले आरबीआइ ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प तथा डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल को इस वर्ष पहली मई से भारतीय बाजार में नए ग्राहक बनाने से रोक दिया गया था। कंपनी पर डाटा संरक्षण नियमों के अनुपालन में विफल रहने का आरोप है। आरबीआइ ने कंपनी से कहा है कि वह कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों और गैर-बैंकिंग कंपनियों को केंद्रीय बैंक के नए नियमों के प्रति आश्वस्त हो जाने को कहे। हालांकि आरबीआइ के आदेश से मास्टरकार्ड के क्रेडिट, डेबिट या प्रीपेड कार्डधारक मौजूदा ग्राहकों को पर कोई विपरीत असर नहीं होगा।

यह है इसकी वजह

अपने बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा कि कंपनी को पर्याप्त वक्त और मौके दिए गए। लेकिन वह पेमेंट सिस्टम डाटा के भंडारण से संबंधित नियमों के पालन में विफल रही है। आरबीआइ द्वारा डाटा भंडारण को लेकर छह अप्रैल, 2018 के एक सर्कुलर में कहा गया था कि सभी सिस्टम प्रोवाइडर्स को छह माह के भीतर यह सुनिश्चित करना होगा कि भुगतान से संबंधित सभी आंकड़ों का भंडारण भारत में ही किया जाए। इस सर्कुलर के अनुसार पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स को किसी भी लेनदेन की शुरू से लेकर अंत तक सभी आंकड़ों का भंडारण भारत में करना था।

यह होगा रोक का असर

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार आरबीआइ के इस कदम से मास्टरकार्ड को बड़ा धक्का लगेगा, क्योंकि इस अमेरिकी कंपनी के लिए भारत बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। आरबीआइ के 2018 के उस सर्कुलर के खिलाफ अमेरिकी कंपनियों ने बहुत लॉबीइंग की थी। उनका कहना था कि इस फैसले से उनकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लागत बहुत बढ़ जाएगी और धोखाधड़ी पकड़ने के उनके वैश्विक प्लेटफॉर्म्स को नुकसान होगा।

स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख विधायकों ने रखी विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग

0

देहरादून, सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज चिकित्सा स्वास्थ्य डा. धन सिंह रावत ने चमोली, रूद्रप्रयाग व पौड़ी के क्षेत्रीय विधायकों के साथ मंत्रणा कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहत्तर बनाने का आश्वासन दिया। विधायकों ने विभागीय मंत्री के सम्मुख जिला चिकित्सालयों एवं संयुक्त चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टेक्नीशियनों की भारी कमी होने की जानकारी दी। जिस पर विभागीय मंत्री ने बताया कि सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की शीघ्र तैनाती करने जा रही है।

आज विधानसभा स्थिति सभागार में तीन जनपदों की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत ने संबंधित विधायकों से उनके क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनी। जिस पर विधायकों ने अधिकतर चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, रेडियोलाजिस्ट, गायनोलाजिस्ट, कार्डियोलाजिस्ट व एक्स-रे टेक्निशियनों की भारी कमी बताई। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सालयों का बी श्रेणी में उच्चीकरण तथा कई स्थानों पर जनसंख्या के अनुरूप संयुक्त चिकित्सालयों के रूप में उच्चीकरण की भी मांग रखी।

विधायकों द्वारा जनपद स्तर के चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड तथा एमआरआई मशीनें लगाई जाने की मांग रखी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने विधायकों को आश्वासन दिया कि तीन माह के भीतर पर्वतीय क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार नजर आयेगा। इसके लिए सरकार ने उच्चाधिकारियों को चिकित्सालयों में रिक्त चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, एएनएम और टैक्निशियनों के पदों पर शीघ्र तैनाती के निर्देश दे दिये हैं। उन्होंने बताया कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिसके तहत जनपद के अस्पतालों में आईसीयू बेड, पीआईसीयू, निक्कू वार्ड तथा आक्सीजन सपोर्टेड बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ ही दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने व वैक्सीनेशन बढ़ाने को कहा गया है।
बैठक में रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, लैंसडाउन विधायक दलीप रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी, सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज पाण्डेय, चौबट्टाखाल विधायक के प्रतिनिधि राय सिंह नेगी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का परचम फहरायेगे भारतीय खिलाड़ी : प्रो शास्त्री

0

हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण)  गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा टोक्यिों ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों के उत्साहवर्धन तथा मनोबल को बढाने तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐ दी है। आगामी 23 जुलाई से टोक्यिो में आरम्भ हो रहे ओलम्पिक   खेलो के लिए आज विश्वविद्यालय परिसर के दयानंद द्वार पर एक सेल्फी पोईट का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री  ने  किया।    उन्होने कहा कि गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय सदा से ही देश भावना से प्रेरित खिलाडियो की निर्मात्री संस्था रही है। गुरूकुल कांगडी देश के उन सभी खिलाडियों को जो अपनी प्रतिभा से देश के तिरंगे को दुनिया मे तिरंगा लहरायेगे हदय से निकली मंगलकामनाऐ खिलाडियों को संबल प्रदान करेगी।

कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने टोक्यिों.2020 मे भाग लेने वाले 126 खिलाडियों का दल जो 130 करोड देशवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होने आशा व्यक्त की कि इस बार खिलाडियों का मनोबल बहुत ऊंचा है। जिसका प्रभाव मेडल.टेली के रूप मे विशिष्ट होगा।

कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने खिलाडियों को कठिन परिश्रम के बाद मिले इस अवसर को जीवन का श्रेष्ठतम एवं गौरव बढाने वाला बताते हुए अपनी शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर प्रो मनुदेव बंधु प्रो डी एस मलिक प्रो वी के सिंह प्रो एलपी पुरोहित संयुक्त कुलसचिव डॉ0 श्वेतांक आर्य डॉ अजय मलिक डॉ शिवकुमार चौहान डॉ राजुल  भारद्वाज दुष्यंत राणाए डॉ पंकज कौशिक हेमन्त सिंह नेगी सम्पदाधिकारी रंजीत कुमारए   सहित विभिन्न षिक्षक व षिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।   कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय मलिक    ने किया ।

भारतीय सेना की गौरव गाथा का प्रतीक है टैंक :  कुलपति

0
हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण)  गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के दयानन्द द्वार में भारतीय सेना द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराए गए टैंक को स्थापित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो  रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु हरिद्वार नगरी के लिए गौरव की बात है कि भारतीय सेना में विश्वविद्यालय को अपनी गौरव गाथा का प्रतीक टैंक स्थापित करने के लिए दिया है।
भारतीय सेना द्वारा पुणे से प्राप्त यह टैंक हरिद्वार में गौरव गाथा स्तम्भ के रूप में भारतीय सेना के शौर्य को प्रकट करेगा। उन्होंने कहा कि गुरुकुल का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गुरुकुल के संस्थापक स्वामी   श्रृद्वानंद  महाराज ने देश की संस्कृति व अखण्डता की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। आज भी विश्वविद्यालय के छात्र सेना व देश के अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा सुनील कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि भारतीय सेना के गौरव का प्रतीक विश्वविद्यालय को टैंक के रूप में प्राप्त हुआ है जो हमारे छात्रों व युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में गुरुकुल व आर्य समाज ने महत्वपूर्ण योगदान किया हैए जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है। राष्ट्रसेवा में गुरुकुल के छात्र निरन्तर अपना योगदान कर रहे हैं।
इस मौके पर संयुक्त कुलसचिव डा श्वेतांक आर्य प्रो देवेन्द्र मलिक  प्रो  आर के एस  डागर  प्रो  मनुदेव बन्धु प्रो सुरेन्द्र त्यागी  प्रो  सत्येन्द्र राजपूत  प्रो  वी के  सिंह  प्रो  एल पी पुरोहितए डा  अजय मलिक  डा शिव कुमार चौहान  डा पंकज कौशिक  डा  गन्धर्व सेन  रणजीत सिंह डा  राजुल भारद्वाजए दुष्यन्त राणा डा निष्कर्ष शर्मा हेमन्त सिंह नेगी  नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

मंत्री ने ली आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक, 245 रिक्त पद भरने की हुई घोषणा

0

देहरादून,प्रदेश के आबकारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में बैठक की समीक्षा की गयी।
बैठक में अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल और छापेमारी में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2051 करोड रूपये के सापेक्ष 2267 करोड रूपये का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, जो 114 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वर्ष में भी अभी तक 2207 करोड का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वसूली कार्य को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया गया।

आबकारी विभाग ढाॅचे में कुल 626 पद के सापेक्ष 245 पद रिक्त चल रहे है। इस सम्बन्ध में सामान्य और बैकलाग के पद भरने के निर्देश दिये गये। आबकारी निरीक्षक के लिए 10 पद आयोग को अधियाचन के लिए भेजे गये हैं |
विभाग के पुर्नगठन पर भी चर्चा की गई, जिससे प्रवर्तन कार्य में वृद्धि की जा सके। प्रवर्तन कार्य और वसूली कार्य में विशेष फोकस रखने के निर्देश दिया गया। बैठक में पिछले चार वर्षो में 93 करोड की वसूली नही हो पाने को गम्भीर माना गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लापरवाही बरतने वाले जनपद स्तर के अधिकारी पर कार्यवाही की जाय।
बाजपुर डिसलरी का कोटा बढाने के निर्देश दिये गये तथा कहा गया कि विदेशी मदिरा का कोटा बढाने से बाजपुर डिसलरी को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर बैठक में सचिव आबकारी सचिन कुर्वे, अपर आयुक्त प्रशासन उदय सिंह राणा, अपर आयुक्त मुख्यालय ए0 आर0 सेमवाल, सयुक्त आयुक्त बी0 एस0 चैहान, रमेश सिंह एवं टी0के0 पन्त आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।