Sunday, April 28, 2024
HomeNationalZomato IPO पहले ही दिन हुआ पूरा सब्‍सक्राइब, जानें अब भी कैसे...

Zomato IPO पहले ही दिन हुआ पूरा सब्‍सक्राइब, जानें अब भी कैसे कर सकते हैं निवेश

नई दिल्‍ली. फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के आईपीओ (Zomato IPO) को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी का इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह भर (Fully Subscribed) चुका है. इसे 14 जुलाई 2021 को 1.05 गुना बोलियां मिल चुकी हैं. कंपनी के 71.92 करोड़ इक्विटी शेयर (Equity Shares) के बदले 75.60 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोली लग चुकी है. खुदरा निवेशकों (Retail Investors) का हिस्‍सा इश्यू खुलने के कुछ ही मिनट में 2.69 गुना भर गया था. गैर-संस्‍थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) ने अभी तक आरक्षित हिस्‍से के 13 फीसदी शेयरों के लिए ही बोली लगाई है.

कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक भरा है 18 फीसदी
जोमैटो आईपीओ में क्‍वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्‍सा 98 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक 18 फीसदी भरा है. जोमैटो ने खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपये है. कंपनी ने 13 जुलाई 2021 को 186 एंकर इनवेस्टर्स से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी इश्यू का बाकी पैसा अब आईपीओ से जुटाएगी. कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 16 जुलाई को बंद हो जाएगा. बता दें कि कंपनी ने 9000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया है, जबकि 375 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए जाएंगे.

Zerodha समेत कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं निवेश
जोमैटो के आईपीओ में अगर आप भी निवेश कर कमाई कना चाहते हैं तो अपस्‍टॉक्‍स (Upstox), जेरोधा (Zerodha) समेत कई ब्रोकिंग फर्म के प्लेटफॉर्म के जरिये पैसे लगा सकते हैं. आइए जानते हैं जोमैटो के आईपीओ में निवेश के दूसरे विकल्‍पों के बारे में…

Upstox के जरिए ऐसे करें निवेश
>> Upstox एप्लिकेशन या वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
>> उस आईपीओ को सिलेक्ट करें, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं और एक आईपीओ एप्लिकेशन बनाएं.
>> प्राइस बैंड के भीतर अधिकतम 3 बिड ऐड करें.
>> अपनी एप्लीकेशन को कंफर्म करें.
>> UPI मैंडेट को एक्सेप्ट करें और अपने मोबाइल UPI ऐप पर फंड ब्लॉक करें.

Zerodha के जरिये करें निवेश
>> मोबाइल ऐप में लॉगइन करें और कंसोल के तहत आईपीओ ऑप्शन चुनें.
>> उस आईपीओ को चुनें, जिसमें निवेश करना चाहते हैं.
>> BHIM ऐप से अपना UPI आईडी डालें.
>> अपने एप्लिकेशन के लिए इन्वेस्टर टाइप सिलेक्ट करें और कंपनी की तरफ से घोषित लॉट साइज एंटर करें.
>> शेयर अलॉटमेंट की ज्यादा संभावना के लिए कट-ऑफ प्राइस पर टिक करें.
>> कंफर्म करें और सबमिट करें. अपने BHIM UPI ऐप पर आईपीओ के साथ आगे बढ़ने के लिए मैंडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें.(साभार – News18 )

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments