Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1354

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उत्तराखण्ड में अन्नोत्सव आयोजित किया जायेगा

0

देहरादून, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में (नवरात्रि के दौरान) उत्तराखण्ड में अन्नोत्सव आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत आम जन को राहत दिये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के प्रति लोगों जागरूक किया जाय। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार के राशनकार्ड धारकों को मई से नवम्बर 2021 तक 05 किग्रा निःशुल्क खाद्यान निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

अन्नोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों को राज्य के सभी 9230 सरकारी राशन की दुकानों में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लाभार्थियों के साथ ऑनलाईन संवाद भी किया जायेगा।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, संस्कृति विभाग, आईटीडीए तथा एनआईसी की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री शैलेष बगोली, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री भूपाल सिंह मनराल, अपर सचिव श्री प्रताप सिंह शाह, अपर आयुक्त श्री पी.एस. पांगती, संयुक्त आयुक्त डॉ. एम एस विसेन उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस पर ‘मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक’ से सम्मानित होगी एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट

0

नई टिहरी, जनपद टिहरी में शांति एवं कानून-व्यवस्था, विधि स्थापना, जन समस्या निराकरण तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही में त्वरित निर्णय लेकर अभूतपूर्व पुलिस सेवा प्रदान करने वाली जनप्रिय आईपीएस श्रीमती तृप्ति भट्ट को विशिष्ट कार्यों हेतु “मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” के लिये चयनित किया गया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। आईपीएस तृप्ति भट्ट ने 18 दिसंबर 2020 को जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण कर जनपदीय कानून-व्यवस्था की कमान संभाली और प्रत्येक थाना क्षेत्र में गोष्ठियों का आयोजन कर सीधा क्षेत्रवासियों से ʼजनसंवादʼ स्थापित कर समस्याओं को जाना।

प्रत्येक आमजन की पुलिस तक सुलभ पहुँच तथा संवेदनशील पुलिसिंग स्थापित करने के लिये उनके द्वारा जनपद में “हैलो टिहरी” नामक पहल की शुरुआत की गयी। जिस पर प्रतिदिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आने में असमर्थ लोगों द्वारा अपनी गोपनीय शिकायतें, समस्याएं तथा सुझाव साझा किये जाते हैं।

इसके अतिरिक्त कोविड़-19 की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों एवं वंचितों की हर संभव सहायता के लिये “मिशन हौसला” प्रारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत 5000 से अधिक लोगों की मदद कर टिहरी पुलिस ने सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनपद में वृहद स्तर पर अवैध नशे/ मादक द्रव्यों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, जिसमें काफी बड़े स्तर पर कार्यवाहियां की गयी हैं।

ज्ञातव्य है कि श्रीमती तृप्ति भट्ट वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं तथा जनपद टिहरी गढ़वाल से पूर्व बतौर अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक अर्द्ध कुम्भ-2016, पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, पुलिस अधीक्षक चमोली तथा कमांडेंट एसडीआरएफ अपनी सेवा प्रदान कर चुकी हैं।

अब तक प्राप्त सम्मानों की बात करें तो नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड-2018, स्कॉच अवार्ड (किसी स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड आदि सम्मान अपने नाम कर चुकी है तथा साथ ही वर्ष 2021 में ही महोदया को फेम इंडिया मैगजीन द्वारा भारत के टॉप 50 आईपीएस की सूची में भी स्थान दिया गया था।

बताते चले की प्रति वर्ष उम्दा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं सम्मान चिन्ह से विभूषित किया जाता है। जिसके लिये वर्ष 2021 के 75वें स्वतंत्रता दिवस हेतु एसएसपी तृप्ति भट्ट के साथ-साथ श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा को माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, श्री सुनील नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय को सराहनीय सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/ अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी हरिद्वार, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार, हरिद्वार को विशिष्ठ कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चयनित किया गया।

टिहरी : महाराज ने किया 49.59 लाख की धनराशि से शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण

0

टिहरी, प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को जनपद टिहरी, विकासखण्ड थत्यूड़ के अन्तर्गत भूटगांव में शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं परिसर के निर्माण का लोकार्पण किया।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद टिहरी के विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी के नैनबाग में जौनपुर थत्यूड़ ब्लॉक के भूटगांव में 49.59 लाख की धनराशि से शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं मंदिर परिसर, सत्संग भवन, मंच सहित सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पूर्व भूटगांव पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री श्री महाराज का स्थानीय जनता द्वारा अभूतपूर्व स्वागत भी किया गया।

इस मौके पर उनके साथ राजपुर विधायक श्री खजान दास, पूर्व खेल मंत्री श्री नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़, मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह, जिला सहकारी बैंक टिहरी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, हुकम सिंह एवं भूटगांव की ग्राम प्रधान श्रीमती विनीता चौहान सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे।

बंदी की मौत का मामला : सीबीआई ने 10 घंटे तक हल्द्वानी जेल में खंगाले दस्तावेज

0

हल्द्वानी, बीते 6 मार्च को काशीपुर निवासी की जेल मौत के मामले में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने 10 घंटे तक हल्द्वानी जेल में दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा बंदियों व बंदी रक्षकों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई। सीबीआई को जांच मिलने के बाद अब तक तीन बाद हल्द्वानी जेल में जांच पड़ताल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जेल से सीबीआई के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं।

हल्द्वानी जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया गुरुवार को सुबह 10 बजे सीबीआई की टीम जेल में पहुंच गई थी। रात 8 बजे तक बंदी के मौत संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद रवाना हो गई थी। सीबीआई टीम का जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है, टीम अपने स्तर से जांच कर रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच तेजी से चल रही है।
मालूम हो कि बीते 6 मार्च 2021 को काशीपुर निवासी एक बंदी की जेल में मौत हो गई थी। इसके बाद बंदी की पत्नी ने जेल के चार बंदी रक्षकों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद जेल में जमकर हंगामा भी कटा था। जेल के बंदी रक्षकों ने मोर्चा खोल दिया था, हालांकि बाद में कोर्ट के आदेश के बाद ही बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सामने अपना पक्ष रखेंगे कर्मचारी

0

हरिद्वार 13 अगस्त (कुलभूषण)  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत 15 वें दिवस कर्मचारियों ने बिना अन्न ग्रहण किये ड्यूटी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया कर्मचारियों में महानिदेशालय और आयूर्वेद विश्वविद्यालय के प्रति आक्रोश देखने को मिला 16 अगस्त से आंदोलन को गति देते हुए गेट मीटिंग कर जनजागरण किया जाएगा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रमुख अधीक्षक परिसर निदेशक के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि आंदोलन करते हुए एक माह हो गया है किंतु अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री का समय मिल नही पा रहा है समय मिलते ही अधिकारियों की कारगुजारियों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया जाएगा आंदोलन तो अब शासन प्रस्ताव जाने के बाद ही रुकेगा।

अन्न ग्रहण न करने वालों में शिवनारायण सिंहए जयनारायण सिंह नेलसन अरोड़ा गुरुप्रसाद गोदियाल नवीनए विपिन नेगी सुरेंद्र कश्यप दिनेश गुसाईं राकेश कुमार दिनेश ठाकुर मोहित मनोचा छत्रपाल सिंह नितिनए दीपक राजपाल सिंह राकेश भँवर भूपाल सिंह ललित शाह सुमंत पाल पूनम मुन्नी देवी ममता चंद अजय रानी रजनी संदीप शर्मा मुकेश सुरेश चंद्र मूलचंद चौधरी शीशपाल महेश कुमार इत्यादि ने विरोध  प्रदर्शित किया।

हमें वन्दना पर नाज है : पालीवाल

0

हरिद्वार 13 अगस्त कुलभूषण  महानगर कांग्रेस हरिद्वार  द्वारा  देश की शान उत्तराखंड की पहचान तथा हरिद्वार की जांबाज बेटी वंदना कटारिया  का आज रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल के नेतृत्व में शाल ओढ़ाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने वहां उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान का भी वितरण किया।प्रदेश महासचिव डॉण्संजय पालीवाल ने कहा कि आज हरिद्वार का आम जनमानस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है उसका सीना खुशी से चौड़ा हो गया है।वंदना कटारिया का उसका सम्मान हरिद्वार के प्रत्येक बच्चे का सम्मान है हमें वंदना कटारिया पर नाज है।
इस मौके पर   महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष संजय अग्रवाल प्रदेश सचिव व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी रवि कश्यप  शुभम अग्रवाल  दिनेश पुंडीर गुलबीर सिंहए किशन कुमार जाटव दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

1289 लोगों को ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में लगायी वैक्सीन

0

हरिद्वार 13 अगस्त (कुलभूषण) वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा  नरेश चौधरी के संयोजन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड.19 वैक्सीन सेन्टर पर लगातार वैक्सीनेषन का कार्य  चल रहा है।  ष्षुक्रवार को   ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेंटर पर 1289 लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज    लगायी गयी।  शुक्रवारको डोज लगवाने वालो में   कुलपति डा0 सुनील कुमार जोशी की धर्मपत्नी डा0 मृदुला जोशीए पुत्र  प्रांजल जोशी ने भी वैक्सीन की डोज लगवाई। सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल डा अवधेश डंगवालए डा0 भावना जोशी डा0 अराधना डा गोपाल डा उर्मिला पाण्डेय गणेश आर्य मोहित सैनी संतोष कुमार मनीष रावत राजेश रतुडी अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभागों की समीक्षा की

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई, एन.एच.आई.डी.सी.एल एवं बी.आर.ओ के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण किये जाये। कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। वर्षाकाल पूर्ण होते ही 15 सितम्बर से यह कार्य अभियान के रूप में किये जाए। जिन स्थानों पर स्मार्ट सिटी एवं लोक निर्माण विभाग के कार्य साथ-साथ चल रहे, ऐसे स्थानों के लिए प्रोपर प्लान तैयार किये जाय। रोप वे कनेक्टिविटी नेटवर्क बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग में रोप वे डिविजन का गठन किया जाय। सचिव लोक निर्माण विभाग एवं सचिव स्मार्ट सिटी इस संबध में संबधित अधिकारियों की शीघ्र बैठक लें। गाड़ियों की पार्किंग हेतु टनल पार्किंग के लिए पायलट बेस पर एक स्थान चिन्हित किया जाए।

सड़क कनेक्टिविटी में केन्द्र से मिल रहा है राज्य को पूरा सहयोग।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ाने में केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को काफी सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑल वेदर रोड, एन.एच.ए.आई. एवं भारतमाला जैसी परियोजनाओं से राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को काफी मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एन.एच के तहत सड़को एवं पुलों के लिए, रोपवे और टनल के लिए और प्रपोजल बनाये जाय। जल्द ही सभी प्रपोजल केन्द्र सरकार के समक्ष रखे जायेंगे।

देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड की कार्यवाही में तेजी लाई जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड की कार्यवाही में तेजी लाई जाय। देहरादून रिंग रोड 114.9 किमी एवं हल्द्वानी में 50.43 किमी रोड बनाई जानी प्रस्तावित है। जसपुर बाई पास एवं भवाली बाईपास का कार्य सितम्बर 2021 तक एन.एच.ए.आई को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। चारधाम परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारतमाला परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों में सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तेजी लाई जाय।

सी.आर.आई.एफ के तहत पिछले चार वर्षों 1124 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत कार्यों में भी तेजी लाई जाय। सी.आर.आई.एफ के तहत राज्य स्थापना से मार्च 2017 तक 615 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत हुए,जबकि पिछले चार वर्षों 1124 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां प्रदान हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय।

सड़क परियोजना के तहत हो रहे कार्यों का ड्रोन सर्वे भी किया जाय- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने कहा कि विभिन्न सड़क परियोजनाओं के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उन सबका ड्रोन सर्वे भी किया जाय। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना लोगों तक हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म विकसित किया जाय। इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाय। सभी कार्यदायी संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री हरि ओम शर्मा, रिजनल ऑफिसर एन.एच.ए.आई श्री सी.के. सिन्हा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड़ : ऊर्जा कर्मियों ने फिर दी चेतावनी, मांगें पूरी न हुईं तो फिर 27 अगस्त से होगा आंदोलन

0

देहरादून, अपनी मांगों को लेकर आंदोलित ऊर्जा कर्मी कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के साथ हुए समझौते पर कोई कार्रवाई न होने से खफा हैं। उन्होंने 15 दिन के भीतर कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने पर फिर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

उत्तराखंड विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक सभा गुरुवार को उज्ज्वल कमेटी रूम में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कंसल और संचालन संयोजक इंसारूल हक ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से बीते 27 जुलाई को हड़ताल और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुए समझौते के पालन को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 15 दिन की समय सीमा जो निगम स्तर की मांगों के निस्तारण को निर्धारित की गई थी। उसमें कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। ऐसे में इसे लेकर एक पत्र ऊर्जा मंत्री को मोर्चे की ओर से भेज दिया गया है।

बैठक में अमित रंजन, कार्तिकेय दुबे, पंकज सैनी, भानु जोशी, भगवती प्रसाद, केहर सिंह, विनोद कवि, राकेश नेगी, नत्थू सिंह रवि, अशोक जोशी, सोहनलाल शर्मा के साथ ही स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत कार्यरत पांच जिलों के प्रतिनिधियों ने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक को भी समस्याओं से अवगत कराए जाने की बात कही। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा में 14 सूत्रीय मांगों का निराकरण न होने की स्थिति में 27 अगस्त से दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

इसके बाद मोर्चे का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक व ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक से भी मिला। इस दौरान उन्हें मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन मिला। उन्हें बताया गया कि शासन स्तर की समस्याओं पर भी अनुश्रवण उनके स्तर से किया जा रहा है।

देवस्थानम् बोर्ड को भंग की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने खून से लिखा पीएम को पत्र, राज्य स्तरीय आंदोलन की दी चेतावनी

0

रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड़ सत्तारूढ़ सरकार द्वारा बनाया गया देवस्थानम् बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है और अब राज्य स्तरीय आंदोलन की तैयारी में हैं । तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बोर्ड को भंग करने का आग्रह किया है साथ ही चेतावनी दी है की 17 अगस्त से पहले उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू हो जाएगा ।

देवस्थानम बोर्ड के विरोध को लेकर चारों धामों के तीर्थ तीर्थ पुरोहित विगत 2 वर्षों से आंदोलनरत हैं बीते 58 दिनों से केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजते हुए मांग की है कि शीघ्र ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त किया जाए जो कि तीर्थ पुरोहितों के हक हकूक वह पौराणिक मान्यताओं के खिलाफ है |

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार इस दिशा में चुप्पी साधे हुए हैं पुरोहितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 17 अगस्त तक सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को समाप्त नहीं किया तो तीर्थ पुरोहित पूरे प्रदेश में राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू कर देंगे और इसके बावजूद भी सरकार की आंखें नहीं खुली तो 16 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच का विशाल आंदोलन किया जाएगा