Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1272

विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामना

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। जबकि यहां के चारधाम देश व दुनिया के करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने मे पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य, दुनियाभर में लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागृत करना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारधाम सड़क परियोजना एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का निर्माण तेजी से हो रहा है। इससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। रोड़ कनेक्टिविटी एवं हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से निश्चित रूप से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिकी के लिए लाभकारी होगा। श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। इसे विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है।

बद्रीनाथ मन्दिर के सौन्द्रयीकरण की दिशा में पहल की गई है। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन के दृष्टिगत माउंटेनियरिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाईडिंग, माउंटेन बाईकिंग आदि गतिविधियों का भी राज्य में काफी विस्तार हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज जारी कर संजीवनी देने का काम किया। जिसकी बदौलत चारों धाम के होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी संचालक आदि के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एकमुश्त सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा करायी जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन हमारी आर्थिकी का महत्वपूर्ण विषय रहा है। इसके लिये राज्य में नये पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान दिये जाने पर कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास राज्य के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं जैव विविधता को देश व दुनिया के सामने लाना है।

सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की प्रतिमा का मुख्यमंत्री धामी ने किया अनावरण

0

हरिद्वार, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आस्था पथ, हरिद्वार में ब्रह्मलीन वीतराग सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया तथा सन्तों का अशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि आस्था पथ स्थित यह वाटिका सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव के नाम से जानी जायेगी तथा इस वाटिका की देखरेख का कार्य हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण करेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मलीन बीतराग सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज श्री राम मन्दिर आन्दोलन के स्तम्भ सन्त थे। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने गोरक्षा तथा श्री राम मन्दिर के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के साथ ही आर्थिक रूप से भी सशक्त व मजबूत राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से कांवड़ यात्रा हमें प्रतीकात्मक करनी पड़ी, जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर माह तक पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन किया जायेगा। बागेश्वर तथा रूद्रप्रयाग जनपद में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है तथा कुछ जनपदों में 95 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र से पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, वे सभी पूर्ण की जायेंगी। वित्त विभाग से परामर्श के बाद ही घोषणा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस कार्य का भी हम शिलान्यास करेंगे, उसका लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में उत्तराखण्ड को अनेक क्षे़त्रों में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा।

स्वामी अनन्त गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी वामदेव जी ने हमेशा सनातनी परम्पराओं का पालन किया। महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से आज मां गंगा के तट पर स्वामी वामदेव की प्रतिमा का अनावरण हुआ, जिसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर जगत्गुरू शंकराचार्य, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द, स्वामी वासुदेवानन्द महाराज, श्री राजेन्द्र देवाचार्य, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री दिनेश चन्द्र , डॉ. सच्चिदानन्द साक्षी ,श्री महन्त ज्ञानदेव जी महाराज निर्मल अखाड़ा, महन्त अविचलदास जी महाराज, स्वामी राजेन्द्र देवाचार्य , महामण्डलेश्वर अनन्तदेव गिरिजी महाराज, स्वामी देवानन्द सरस्वती महाराज, आचार्य धर्मदेव , स्वामी ललितानन्द , स्वामी जितेन्द्रानन्द, श्री नितिन गौतम, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री प्यारेलाल शाह, एचआरडीए सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह सहित पदाधिकारीगण तथा साधु-सन्त उपस्थित थे।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा : 26 सितंबर 4 बजे सायं तक तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या निम्नवत् रही |

श्री बदरीनाथ धाम – 750
श्री केदारनाथ धाम – 639

श्री गंगोत्री धाम- 461
श्री यमुनोत्री धाम- 400

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2250

18 सितंबर से 26 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या- 17552 (सत्रह हजार पांच सौ बावन)

• श्री हेमकुंड साहिब जी /
श्री लोकपाल तीर्थ में आज 604 श्रद्धालु पहुँचे |

प्रदेश के उपनल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर वित्त विभाग ने फंसाया पेंच, नाराज हुये कैबिनेट मंत्री हरक और गणेश

0

‘वित्त विभाग का तर्क, वेतन बढ़ाने से राजकोष पर पड़ेगा 128 करोड़ रुपये सालाना वित्तीय बोझ’

देहरादून, प्रदेश के 20 हजार उपनल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर वित्त विभाग का पेंच फंस गया। कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट से उपसमिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सदस्य सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी खासे नाराज है दोनों नेताओं ने कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग की आपत्ति पर कड़ा एतराज जताया है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की अगली बैठक में दोबारा आएगा।

राज्य के विभिन्न विभागों में नियमित खाली पदों के सापेक्ष कार्यरत उपनल कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी व अन्य मसलों के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया था। उपसमिति में मुख्य सचिव, सचिव वित्त और सचिव न्याय भी सदस्य थे। बैठकों के बाद उपसमिति ने अपनी रिपोर्ट शासन को दे दी। लेकिन सिफारिशें देने के बाद भी प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में नहीं लाया गया। प्रस्ताव में हो रही देरी पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी पहले ही एतराज जता चुके थे और उन्हें दावा किया था कि शुक्रवार की कैबिनेट में प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

वित्त विभाग की आपत्तियों के चलते प्रस्ताव लटक गया
सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव पर चर्चा तो हुई। लेकिन वित्त विभाग की आपत्तियों के चलते प्रस्ताव लटक गया। वित्त विभाग की ओर से यह तर्क दिया गया कि वेतन बढ़ाने से राजकोष पर 128 करोड़ रुपये सालाना वित्तीय बोझ पड़ जाएगा। अस्थाई सेवा वाले दूसरे कर्मचारी भी वेतन बढ़ाने की मांग करेंगे। वित्त विभाग द्वारा लगाये गये इन तमाम तर्कों का कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और गणेश जोशी ने विरोध किया और कड़ा एतराज जताया। सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव का एक बार फिर से परीक्षण कराने और उसके बाद कैबिनेट की अगली बैठक में लाने का निर्णय हुआ। हालांकि दोनों मंत्री इससे सहमत नहीं थे।

गोदा देवी की टपकती छत जल्द होगी ठीक, हंस फाउंडेशन ने की मदद, भवन निर्माण सामग्री का ट्रक गांव के लिये रवाना

0

पौड़ी, जनपद की बीरोंखाल ब्लॉक के सीमांत गांव कांडा तल्ला महिला गोदा देवी टपकती छत कीच़ड़ और मवेशों के बीच में अपने दो बच्चों के साथ रहने को मजबूर थी करीब एक माह से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी जनप्रतिनिधि, नेता और न कोई जिम्मेदार विभाग की तरफ से इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं दिया और उसकी परेशानियों से सबने मुंह फेर लिया।

उनकी परेशानी के हल को सरकार ने नहीं बल्कि देवदूत बनकर आए हंस फाउंडेशन ने समझा , और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जिसमें एसएसपी पौड़ी पी रेणुका, एस.एच.ओ. विनय कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है। जब गोदा देवी की माली हालत की जानकारी धुमाकोट थानाध्यक्ष को मिली, जिसके बाद एसएचओ विनय कुमार ने पूरी रिपोर्ट एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को भेजी जिसके बाद गोदा देवी की मदद के लिए हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली से संपर्क किया गया और लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने वाली हंस फाउंडेशन के भोले महाराज और माता मंगला देवी के सहयोग से तत्काल मदद करने को ठोस कदम उठाया गया। संस्था की तरफ से करीब डेढ़ लाख की लागत से भवन निर्माण सामग्री जिसमें सीमेंट सरिया रोड़ी व रेत का एक ट्रक गांव के लिए भेजा गया। अब इस निर्माण सामग्री से स्वर्गीय पान सिंह की विधवा गोदा देवी को एक मजबूत घर मिल जाएगा।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्य तिथि पर कोटद्वार दौड़ने को तैयार, एक अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन

0

कोटद्वार,  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी एक अक्टूबर को फीट इंडिया के तहत नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के विषय को लेकर गढ़वाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। अभी तक 1000 हजार प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया है। 28 सितंबर तक मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।

समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र्र ंसह बिष्ट गढ़वाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वाल मैराथन के माध्यम से प्रतिभाओं का निखारने का प्रयास किया जा रहा है। मैराथन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया जायेगा। सुबह 6 बजे मार्डन मॉन्टेसरी में सभी प्रतिभागी एकत्रित होगे। 7 बजे गढ़वाल मैराथन शुरू होगी। दौड़ विद्यालय बालक-बालिका वर्ग (18 वर्ष तक) 7 किलोमीटर, ओपन बालिका वर्ग (14 किलोमीटर) गढवाल मंडल स्तर पर, ओपन बालक वर्ग (21 किलोमीटर) गढ़वाल मंडल स्तर पर आयोजित की जायेगी।

दौड़ का रुट विद्यालयी स्तर बालक बालिका मार्डन मॉन्टेसरी निकट प्रेक्षाग्रह से लाल बत्ती चौराह-कौड़िया-देवी मंदिर-लाल बत्ती चौराह-झण्डाचौक-मार्डन मॉन्टेसरी स्कूल, ओपन बालिका-मार्डन मॉन्टेसरी निकट प्रेक्षाग्रह से लाल बत्ती चौराहा- कौडिया-बीईएल रोड़-जीवानन्द पुर-शिवराजपुरघ्-नीम्बूचौड़-देवी मंदिर-लाल बत्ती चौराहा-झण्डाचौक-मार्डन मॉन्टेसरी, ओपन बालक मार्डन मॉन्टेसरी निकट प्रेक्षाग्रह से लाल बत्ती चौराहा-कौडिया-बीईएल रोड़-तल्ला मोटाढांक-मोटाढांक चौराहा-दुर्गापुरी-नीम्बूचौड़-देवी मंदिर-लालबत्ती चौराहा-झण्डाचौक-मार्डन मॉन्टेसरी। हाफ मैराथन के विजेता को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय को 5100, बालिका वर्ग ओपन में प्रथम को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय को 5100, विद्यालयी वर्ग में प्रथम को 5100, द्वितीय 3100, तृतीय 1100 रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दौड़ रहे प्रतिभागियों के साथ एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। प्रतियोगिता में 2000 (दो हजार) प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। दौड़ सें पूर्व सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड शपथ दिलाई जाएगी। इस मौके पर पर्यवेक्षक सुनील रावत, आयोजक सचिव संजीव चंद्र, खेल समन्वयक विनोद पंत आदि मौजूद थे।

गढ़वाल मैराथन जनपद वासियों को स्वस्थ्य जीवन का संदेश देगी

 

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने कहा कि गढ़वाल मैराथन जनपद वासियों को संदेश देगी। लोगों को भी स्वस्थ रहने और शहर को नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड का संकल्प लेना होगा। दौड़ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। नियमित दौड़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है। उन्होंने कहा किाशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के लिए सभी को आगे आना होगा।

कोटद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष बलोदी व सचिव बने राजेश सेमवाल

0

कोटद्वार, प्रेस क्लब कोटद्वार की वर्ष 2020-21 की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर दिया गया है। आशीष बलोदी को अध्यक्ष एवं राजेश सेमवाल को सचिव चुना गया।
बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में मुख्य चुनाव अधिकारी सुधींद्र नेगी, सहायक चुनाव अधिकारी वीरेंद्र असवाल एवं पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद जिलासूचना अधिकारी बद्रीश नेगी की देखरेख में सम्पन्न चुनाव में आशीष बलोधी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं राजेश सेमवाल को सचिव चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर दीपक सुयाल, सहसचिव पद पर रोहित लखेड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर विमल ध्यानी को चुना गया। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमोहन शुक्ला, राजेंद्र शिवाली, विवेक बनियाल, दिनेश पाल गुंसाई, नरेंद्र सिंह नेगी, पंकज पसबोला, जगमोहन रावत, नरेश थपलियाल, रणवीर चौहान, चंद्रेश लखेड़ा, विभु ग्रोवर, शराफत अली, नरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद दुदपुड़ी, कमल बिष्ट को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। कार्यकारिणी गठन के बाद समस्त पत्रकारों ने चुने हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर कोटद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र उनियाल, राजगौरव नौटियाल, सुभाष नौटियाल, अजय खंतवाल सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

अवैध निर्माण हटाने को युवाओं का प्रदर्शन, जिला प्रशासन और लोगों के बीच हुई नोक-झोंक

0

नई टिहरी, कोटी कालोनी के खांडखाल में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये एक धार्मिक निर्माण को हटाने को लेकर स्थानीय युवाओं ने मौके पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि प्रशासन ने 15 दिन में स्ट्रक्चर हटाने को कहा था, लेकिन तय समय पूरा होने के बाद भी स्ट्रक्चर को नहीं हटाया गया है। डीएम को ज्ञापन देकर तत्काल स्ट्रक्चर हटाने की मांग की है।
सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के बनाये गये धार्मिक स्ट्रक्चर को लेकर पूर्व में भी स्थानीय लोग यहां पर हंगामा काट चुके हैं। जिस पर प्रशासन ने जांच कर पाया था, कि पर्यटन विभाग की भूमि पर स्ट्रक्चर बना है। जिसे पंद्रह दिनों में हटाने की बात कही गई थी, लेकिन पंद्रह दिन बीतने के बाद भी स्ट्रक्चर नहीं हटने पर शनिवार को युवाओं ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया है। प्रशासन के साथ स्ट्रक्चर को हटाने को लेकर प्रशासन के लोगों से नोक-झोंक भी हुई है। युवाओं का नेतृत्व कर रहे अक्षत बिजल्वाण व पवन शाह ने कहा कि हीलाहवाली सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने में हो रही है। स्ट्रक्चर की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है। पंद्रह दिनों के बाद भी स्ट्रक्चर न हटाना हीलाहवाली है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल स्ट्रक्चर हटाने की मांग करते हुये युवाओं ने कहा कि बाहरी लोगों का संवेदनशील टिहरी बांध के लिए भी खतरा है। मौके पर पहुंची एसडीएम अपूर्वा सिंह ने युवाओं से बात कर बताया कि मामला अल्पसंख्यक आयोग में होने के चलते अतिक्रमण हटाने का काम समय से नहीं हो पाया है, लेकिन आयोग से मामला सुलझा कर अतिक्रमण को हरहाल में लीगल तरीके से हटाया जायेगा। जिस पर युवाओं ने प्रदर्शन रोका।

 

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुद्रपुर में जिला सम्मेलन करेगी दो अक्टूबर को आयोजित

0

रुद्रपुर ,  उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला बैठक में दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई । जिला सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 5 प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

जिला बैठक में दो अक्टूबर को रुद्रपुर में होने वाले उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला सम्मेलन को सफल बनाने की कवायद की गई । यह सम्मेलन दो अक्टूबर को रुद्रा होटल सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश प्रभारी श्री सुभाष कोहली, प्रदेश अध्यक्ष श्री तिलकराज बेहड़, प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग व चिमनलाल छाबड़ा तथा पंजाबी महिला सभा अध्यक्ष शिल्पी अरोरा शामिल होंगी।
जिला पंजाबी सभा के अध्यक्ष केवल बत्रा व जिला महामंत्री प्रीत ग्रोवर ने बताया कि बैठक में जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जिसके तहत काशीपुर नगर इकाई से विजय आहूजा, किला खेड़ा इकाई से प्रीत ग्रोवर, गदरपुर इकाई से सतीश अनेजा, रुद्रपुर इकाई से उमेश पसरीचा, किच्छा इकाई से हरविंदर सिंह चुघ तथा खटीमा नगर इकाई से दीपक ठुकराल सामंजस्य स्थापित करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन में जिले की सभी मुख्य इकाइयों,युवा व महिला इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री ,कोषाध्यक्ष के अलावा जिला स्थित प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।
जिला महामंत्री ग्रोवर ने बताया कि पंजाबी महासभा को सक्रिय बनाने के लिए पूरे जनपद में नगर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके अलावा ब्लड कैंप व आयुष्मान कार्ड कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए हरविंदर सिंह चुघ को संयोजक बनाया गया ।ग्रोवर ने बताया कि पंजाबी महासभा का ब्लॉक स्तर पर गठन किया जाएगा ।
जिला बैठक में सरपरस्त नरेंद्र सिंह ग्रोवर,कोषाध्यक्ष विशाल फुटेला, सतीश अनेजा, सुरजीत बत्रा, विनोद ढींगरा, उमेश पसरीचा, हेमंत कालरा, विशाल ग्रोवर व विजय आहूजा आदि मौजूद थे।

कुत्ते ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, खूबी जानकर रह जाएंगे दंग

0

नई दिल्ली, एक कुत्ते ने भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, खबर अपने आप में रौचक है,वो भी सिर्फ अपने कानों की वजह से। जी हां, दरअसल, इस कुत्ते के कान 12.38 इंच लंबे है जो आम कुत्तों के मुकाबले काफी ज्यादा है। रिकॉर्ड दर्ज करने वाले कुत्ते का नाम लू है जो 3 साल का है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने कहा कि लू के कान की लंबाई आधिकारिक तौर पर जीवित कुत्तों में सबसे ज्यादा है इसलिए उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। इस कुत्ते की मालकिन ने कहा कि वह हमेशा से जानती थीं कि लू के कान “असाधारण रूप से लंबे” थे, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उसने उन्हें मापने का फैसला किया।
एक पशु चिकित्साकर्मी ऑलसेन ने बताया कि काले रंग के लू (कुत्ता) के सुंदर और लंबे कान होते हैं, कुछ दूसरों की तुलना में थोड़े लंबे होते हैं, ऑलसेन ने कहा कि लू के विशेष रूप से लंबे कानों ने कुत्ते के लिए कोई शारीरिक समस्या पैदा नहीं की है। उसने कहा, बेशक, हर कोई उसके कानों को छूना चाहता है, किसी को भी केवल एक नज़र में उससे प्यार हो जाना स्वाभाविक है। ऑलसेन ने कहा कि लू डॉग शो में भी एक प्रतियोगी है और उसने अमेरिकन केनेल क्लब और रैली ओबेडियंस में खिताब जीता है।

हास्टल को निकली छात्रा को बहलाकर ले गया परिचित, किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

0

देहरादून, राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आये इस तरह की घटना सामने आ रही है, अपने घर से हास्टल जाने के लिए निकली नौवीं कक्षा की छात्रा को उसका परिचित बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से चमोली का रहने वाला है और दून में पीजी चलाता है। राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार, पीड़ित 14 वर्षीय छात्रा क्षेत्र में एक एनजीओ के आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करती है। उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत विद्यालय के हास्टल की वार्डन ने की। जिसमें बताया गया कि बीते वर्ष लाकडाउन के कारण किशोरी अपने घर चली गई थी। इस वर्ष हाल ही में विद्यालय खुलने के बाद 21 सितंबर को किशोरी वापस आई। विद्यालय आने के बाद से वह गुमसुम थी। 24 सितंबर को हास्टल वार्डन ने उसे भरोसे में लेकर इसकी वजह पूछी तो किशोरी ने आप बीती बताई। किशोरी ने बताया कि 16 सितंबर को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया। इससे नाराज होकर वह घर से हास्टल के लिए निकल गई। रास्ते में उसे प्रमोद नाम का युवक मिला, जोकि उसका परिचित है। प्रमोद उसे बहला-फुसलाकर जाखन की वासु स्टेट कालोनी में अपने किराये के भवन में ले गया। वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी घर चली गई, मगर आरोपित के भय के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। घटना के पांचवें दिन वह हास्टल आई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे जाखन से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित प्रमोद कुमार मूल रूप से देवाल, चमोली का रहने वाला है। दून में वह किराये के भवन में पीजी चलाता है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह के अनुसार, मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने चार सितंबर को थाने में तहरीर दी थी कि वह दून में राजपुर क्षेत्र में रहता है। उनका परिचित मोहम्मद असगर निवासी अररिया (बिहार) 15 मई को उनकी 13 साल की बेटी को बिहार ले जाने के लिए देहरादून से निकला था, लेकिन वह पहले दिल्ली ले गया और वहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
जबरन उसके साथ निकाह कर लिया। इसके बाद वह किशोरी को बिहार स्थित घर पर छोड़ गया। इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से आरोपित फरार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित दिल्ली में सरोजनी नगर में एक कंपनी में मजदूरी कर रहा है। पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।