Friday, April 26, 2024
HomeNationalकुत्ते ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, खूबी जानकर रह जाएंगे...

कुत्ते ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, खूबी जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली, एक कुत्ते ने भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, खबर अपने आप में रौचक है,वो भी सिर्फ अपने कानों की वजह से। जी हां, दरअसल, इस कुत्ते के कान 12.38 इंच लंबे है जो आम कुत्तों के मुकाबले काफी ज्यादा है। रिकॉर्ड दर्ज करने वाले कुत्ते का नाम लू है जो 3 साल का है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने कहा कि लू के कान की लंबाई आधिकारिक तौर पर जीवित कुत्तों में सबसे ज्यादा है इसलिए उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। इस कुत्ते की मालकिन ने कहा कि वह हमेशा से जानती थीं कि लू के कान “असाधारण रूप से लंबे” थे, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उसने उन्हें मापने का फैसला किया।
एक पशु चिकित्साकर्मी ऑलसेन ने बताया कि काले रंग के लू (कुत्ता) के सुंदर और लंबे कान होते हैं, कुछ दूसरों की तुलना में थोड़े लंबे होते हैं, ऑलसेन ने कहा कि लू के विशेष रूप से लंबे कानों ने कुत्ते के लिए कोई शारीरिक समस्या पैदा नहीं की है। उसने कहा, बेशक, हर कोई उसके कानों को छूना चाहता है, किसी को भी केवल एक नज़र में उससे प्यार हो जाना स्वाभाविक है। ऑलसेन ने कहा कि लू डॉग शो में भी एक प्रतियोगी है और उसने अमेरिकन केनेल क्लब और रैली ओबेडियंस में खिताब जीता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments