Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1242

त्योहारी सीजन में इस बैंक ने होम लोन और कार लोन किया सस्ता, 31 दिसंबर उठायें फायदा

0

नई दिल्ली, बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। BOI के ग्राहकों को अब सस्ता होम लोन और वाहन ऋण मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने होम लोन पर 35 बेसिस प्वाइंट और कार लोन पर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब BOI के ग्राहकों को होम लोन 6.50% पर मिलेगा, पहले यह 6.85% था। वहीं, वाहन ऋण की नई ब्याज दर 7.35% से घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई हैं।
बैंक ऑफ इंडिया की यह नई दरें 18 अक्टूबर यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी। ग्राहक इस कटौती का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे। बैंक इसके अलावा होम लोन और वाहन ऋण पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस भी 31 दिसंबर तक चार्ज नहीं करेगा। यानी सोमवार से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वाहन ऋण पर शुरुआती ईएमआई 1502 रुपये रहेगी। वहीं, होम लोन पर 632 रुपये की शुरुआती ईएमआई देनी होगी।

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक घर बैठे इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन का लिये लिखकर 7669300024 और कार लोन (वाहन ऋण) के लिये लिखकर 766930024 पर SMS करना होगा। ग्राहक 8010968305 पर मिस्ड काॅल के जरिये भी स्पेशल ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।

 

शहीद योगंबर भंडारी का पार्थिव शरीर पहुंचा पोखरी, पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

0

चमोली, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद उत्तराखंड के जांबाज सैनिक योगंबर सिंह भंडारी का पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। नम आंखों से सभी ने जाबांज बेटे को विदाई दी। इससे पहले जाबांज को पूरे रास्ते जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी गई।

चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के सांकरी गांव निवासी शहीद राइफलमैन योगंबर सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां जानकी देवी और पत्नी कुसुम शहीद से लिपटकर रोने लगी। जवान के अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा आसामान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा योगंबर तेरा नाम रहेगा’ से गूंज उठा। सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद उनके पैतृक घाट बामनाथ के निगोल नदी के तट पर त्रिवेणी घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के 11 मराठा रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया।
सेना के वाहन से तिरंगे में लिपटा जांबाज का पार्थिव शरीर गांव सांकरी पहुंचा तो माता-पिता पत्नी की आंखों में सैलाब उमड़ पड़ा। स्वजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचने लगे। बदरीनाथ के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने स्वजनों को ढांढस बंधाया। शहीद के पिता ने कहा, मुझे अपने बेटे पर गर्व है। वह देश के काम आया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ।
गौरतलब हो कि 17 गढ़वाल राइफल्स का जवान योगंबर सिंह 14 अक्टूबर की शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मातृभूमि की रक्षा को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।

 

इंजीनियरिंग के छात्र को बीच में संस्थान छोड़ने पर रिफंड होगी फीस, एआईसीटीई ने दी राहत

देहरादून, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने तकनीकी संस्थानों में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को राहत दी है। जिन छात्र-छात्राओं ने एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश ले लिया है, लेकिन वे किसी कारणवश दाखिला रद कराना चाहते हैं तो उनको पूरी फीस वापस मिलेगी। एआइसीटीई ने सभी संस्थानों को ऐसे छात्रों की पूरी फीस वापस करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पूरी फीस उन्हीं छात्र-छात्राओं को वापस मिलेगी, जो 10 नवंबर तक दाखिला वापस लेंगे। इसके बाद दाखिला रद करने वाले छात्र को कटौती के साथ फीस लौटाई जाएगी, जो छात्र-छात्राएं 10 नवंबर तक दाखिला वापस लेंगे उन्हें अधिकतम एक हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस काटकर शेष रकम वापस मिलेगी। जो छात्र इसके बाद दाखिला वापस लेंगे, उन्हें एक हजार रुपये प्रोसेसिंग के अलावा ट्यूशन व हास्टल फीस में 30 फीसद की कटौती के बाद फीस वापस होगी। यदि 15 नवंबर तक सीट नहीं भरती है तो उन्हें केवल सिक्योरिटी डिपोजिट की रकम और मूल प्रमाण पत्र ही वापस मिलेंगे। संबंधित संस्थान को छात्र का लिविंग सर्टिफिकेट भी वापस करना होगा।

एआइसीटीइ ने उन छात्रों को भी राहत दी है, जो पढ़ाई करते हुए किसी कारणवश बीच में संस्थान छोडऩा चाहते हैं। संस्थान ऐसे छात्रों से अगले सेमेस्टर की फीस नहीं ले सकता है। संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे छात्रों के मूल प्रमाण पत्र और रिफंडेबल धनराशि भी सात दिनों के भीतर वापस की जाए |

राज्य के वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से नौ राजकीय व संगठक इंजीनियङ्क्षरग कालेज और 20 निजी कालेज संबद्ध हैं। इनमें हर साल करीब 13 हजार छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं। इन संस्थानों में 8848 प्रथम सेमेस्टर की सीटें हैं। इसके अलावा 14 निजी विवि में भी चार हजार से अधिक बीटेक की सीटें हैं। इन सभी संस्थान में देशभर के छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आते हैं। किसी कारण उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़ती है तो कई संस्थान फीस वापस करने को लेकर आनाकानी करते हैं। छात्रों के अभिभावकों को महीनों तक फीस रिफंड के लिए संस्थानों से पत्राचार करना पड़ता है।
वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के जो नियम हैं, उसे प्रौद्योगिकी विवि सौ फीसद लागू करता है। बीच में कालेज छोडऩे वाले छात्र को नियमानुसार फीस रिफंड की जाएगी। इसमें कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए।

सम्मान जनक वेतन की मांग, सरकार की वादा खिलाफी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

0

देहरादून, प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 500 रुपये मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर शासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जाने की खबर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। वेतन बढ़ोतरी के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि सम्मान जनक वेतन की मांग कई बार दोहराने के बावजूद सरकार का यह फैसला उनकी भावनाओं को आहत करने वाला है, इसके विरोध में वह 21 व 22 अक्तूबर को विशाल रैली व प्रदर्शन करेंगी।
शनिवार को आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गांधी पार्क में हुई बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 500 रुपये वेतन बढ़ाने का कड़ा विरोध करते कहा कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से सम्मान जनक वेतन बढ़ोतरी को लेकर वार्ता हुई थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भरोसा कर अब तक शांत रहीं, लेकिन सरकार व मंत्री उनकी सुन ही नहीं रहे हैं। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 21 हजार, सहायिकाओं के लिए 18 हजार न्यूनतम वेतन और मिनी आंगनबाड़ियों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन घोषित किया जाए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों पर सरकार का रवैया उपेक्षित बताते हुए 21 व 22 अक्तूबर को विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 21 अक्तूबर सुबह 11 बजे गांधी पार्क के समक्ष धरना देंगी। जबकि, 22 अक्तूबर को विशाल प्रदर्शन कर सचिवालय कूच करेंगी। कहा कि अगर सरकार उनकी सुध नहीं लेती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जानकी चौहान, चित्रकला, लक्ष्मीपन्त, ज्योतिका पांडेय, सुशीला खत्री, ज्योति बाला, उमा प्रधान, रजनी गुलेरिया, रंजीता अरोड़ा, उमा बहुगुणा, दीपा पांडेय, विमला गैरोला, पूजा जोशी, क्षमा परवीन ने विचार व्यक्त किया।

चारधाम यात्रा : केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा पर अस्थाई रोक, बदरीनाथ की यात्रा रहेगी जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड में हो रही बारिश ने जहां ठंड़ पैदा कर दी वहीं चारधाम यात्रा पर दुश्वारियों के संकट पैदा कर दिये | सरकार ने मौसम के चलते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर फिलहाल अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते ये फैसला लिया गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उन्हें को अपने सुरक्षित गंतव्य को जाने को कह दिया गया है। वहीं, बदरीनाथ की यात्रा जारी है। सीएम धामी ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए तीन धामों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी जारी है। रविवार सुबह से ही राज्‍य के इलाकों में बारिश हो रही है। एहतियातन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। धाम में पहुंचे यात्रियों को दर्शन के बाद वापस भेजा जा रहा है। यात्रा के मुख्‍य पडावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गया है |
इधर, उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने भी गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा को फ़िलहाल रोक दिया है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं, उन्‍हें सुरक्षित गंतव्य को जाने को कहा जा रहा है। यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को बडकोट में रोका गया है, जबकि गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को उत्तरकाशी और भटवाड़ी के पास रोका जा रहा है। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

 

अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी के मद्देनजर सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा करने वाले सभी लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि वे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें |

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से फोन पर की बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डा एसएस संधु से फोन पर स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए।

बीएमएस की नई कार्यकारिणी घोषित : अजयकान्त जिला अध्यक्ष व धमान्दा जिला मंत्री बने

0

देहरादून, भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देहरादून जनपद की कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि पवन शर्मा, आरएसएस के राजेन्द्र पंत, प्रान्तीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव विश्नोई, शेखरानंद पाण्डेय, आदर्श सकलानी (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष), सुनील मेहता, सुनील गुप्ता (प्रान्तीय अध्यक्ष) गोविंद सिंह बिष्ट, जिला मंत्री पंकज शर्मा, उज्जवल त्यागी, सुनील बिष्ट, कमला भट्ट, ललितेश विश्वकर्मा (प्रान्तीय मंत्री), गंगा गुप्ता (प्रदेश कोषाध्यक्ष), अवनीश कान्त, अजय कान्त, राजेन्द्र सजवाण, केसर सिंह, पी एस धमान्दा, बुद्धि प्रसाद थपलियाल, सुनील गुनियाल, आशीष वर्मा, संदीप, आशुतोष शुक्ला, नरेश कुमार, हर बल्लभ, राम चन्द्र खंडूरी, रोशनी धीमान, तनूजा, कर्नल मदन मोहन चौबे, बालेन्दु तोमर, भुवन प्रताप सिंह, लोकेश देवराडी़, बीरेन्द्र सिंह राबत, अशोक चौधरी, राजेन्द्र मोहन बिंजोला, गौरव मंमगाँईं, नागेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र सजवाण, विपिन विष्ट, राकेश पाण्डे, सतीश शर्मा, ज्योति राम डंगवाल, राधेश्याम मंमगाई, सरदार सिंह, रामलाल टम्टा, सहित अनेंको कार्यकर्ता व प्रतिनिधी सम्मिलित हुए।

 

विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पंत जी ने डा. हेडगेवार के जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुये अपने ओजस्वी बिचार ब्यक्तत किये तथा भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंत्तोपंथ ठेंगणीं के बारे में त्याग बलिदान और राष्ट्रहित की भावना का वर्णनन किया।

मुख्य अतिथि पवन शर्मा, निदेशक विंडलास खुखरी इण्डंस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड, ने बोलते हुये कहा कि संघ की शाखा से पका हुआ कार्यकर्ता जब बीएमएस जैसे संगठन व समाज में जाता है तो वह सर्व प्रथम राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित की ही केवल बात करता है। श्रमिक और इण्डस्ट्री मालिक अगर परस्पर समनवय बनाकर चले तो किसी भी संगठन अथवा यूनियन की आवश्यकता ही नहीं पडे़गी।

विशिष्ट अतिथि सुनील गुनियाल, उद्योगपति एवं इंडस्ट्रीज एशोसियेशन के बरिष्ठ पदाधिकारी, ने भी पूर्वव वक्ताओं से अपने को जोड़ते हुये कहा कि मुझे दुख हो रहा यह कहते हुये कि हमारे प्रदेश में आईटीआई की संख्या बहुत कम है और जो आईटीआईहैं तो उनमें सभी ट्रेड और सीटों की संख्या बहुत कम है। वक्ताओं में प्रदेश महामंत्री, शेखरानंद पाण्डेय एवं भामस के प्रदेश अध्यक्ष रिषीपाल सिंह ने संगठन के उद्देश्य और कार्यकलापों के बारे में बताते हुये असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रही आशा बहिनों के योगदान और कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इनकी माँगे और परेशानियाँ जाज हैं, उनके लिए बीएमएस निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी की उसकी क्षमतानुसार किये गये कार्यों की सराहना की तथा आने वाली नई कार्यकारिणी से अपेक्षा की कि जो भी लोग चुने जायें उन्हें संगठन को समय देने के लिए एवं संगठन से जुडे़ श्रमिक संगठनों व इकाइयों के हित में तत्पर रहने की अपेक्षा की।

अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधी टीएचडीसी, वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफॅ इण्डिया (उत्तराखंड इकाई), आशा स्वास्थय कार्यकत्री संगठन, गढ़वाल मण्डल बिकास निगम, आटो यूनियन, एलआईसी आफीसर्श यूनियन, डील, आर्डीनेंस फैक्ट्री, आप्टो इलैक्ट्रानिक्स, आईआरडीई, सर्वे आफॅ इण्डिया, एमईएस, आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, डोईवाला चीनी मिल कर्मचारी यूनियन, संविदा कर्मी यूनियन स्वास्थय विभाग, परिवहन, ओएनजीसी आदि संगठन शामिल हुये।

अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुये जिला अध्यक्ष आदर्श सकलानी ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किये जाने की घोषणा की।

अधिवेशन की शुरुआत बीएमएस के राष्ट् भक्ति के गीत से ललितेश विश्वकर्मा व गंगा गुप्ता ने मधुरलय में गाकर किया। संचालन पंकज शर्मा ने किया।
अधिवेशन जीएमएस रोड स्थित श्री कमलेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

निवर्तमान कार्यकारिणी के जिलामंत्री पंकज शर्मा ने विगत दो वर्ष सात माह चौदह दिन के कार्यों का उल्लेख किया।

नई कार्यकारिणी के लिए संरक्षक प्रवीन मँमगाई, व जिला अध्यक्ष अजय कान्त (जीएमवीएन), उपाध्यक्ष- हर्षमणी पंत (स्वजल), आरती थापा, उज्वल त्यागी (ओएफडी), आरती थापा (आशा कार्यकर्त्ती ), जिला मंत्री पदम सिंह धमान्दा (वन्य जीव संस्थान), संयुक्त मंत्री – सुनीत कुमार शर्मा (ओएल एफ), लक्ष्मी कुकरेती (आशा फैसीलिलेटर), रामलाल टमटा (ग्राम प्रहरी संगठन), लोकेश देवराडी़ (डील), कोषाध्यक्ष प्रेम पेटवाल (एल आईसी), संगठन मंत्री – सुनील विष्ट (नगर निगम), प्रचार मंत्री – नरेश कुमार (आंचल दुग्ध), न4ना तोमर (आँगनवाडी), विकास कुमार (ओएनजीसी), जिला औद्योगिक प्रभारी – राजेन्द्र सजवाण (असंगठित क्षेत्र) तथा सदस्य कार्यकारिणी के लिए आशीष वर्मा, कमला भट्ट, लक्ष्मी कृषाली, अरुण सैनी, बालेन्दु तोमर, हरि सिंह, राम कुमार, हेमन्त कुमार, मंजू सिल्सवाल सर्व सम्मति से चुने गये।

अधिवेशन के अन्त में नयी कार्यकारिणी के जाला मंत्री धमान्दा व जिला अध्क्ष अजयकान्त ने सभी को उनकी आशाओं के अनुरूप खरा उतरने और टीम के साथ काम करने का आश्वाशन दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। अधिवेशन में सभी ने एक साथ सामूहिक भोजन भी किया।

शहीदों के पार्थिव शरीर को कैबिनेट मंत्री ने श्रद्धांजली, कहा-राज्य सरकार शहीदों के परिजनों को देगी नौकरी

0

देहरादून, राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कर शहीदों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजली अर्पित की।
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आतंकियों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो सपूत राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए। दोनों वीर शहीदों के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से जौलीग्रांट लाया गया है, जहां से उनके पैत्तृक गांव पहुंचा गया है।

प्रदेश के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे। इनमें टिहरी निवासी राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह शामिल हैं। अमर शहीदों ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की धरती है, राज्य के वीर सपूत अपनी जान देकर कर भी भारत माता की रक्षा के अपने प्रण को निभाहते हैं। हमारी सरकार वीर सपूतों की अमर शहादत को नमन करती है। शहीदों के परिवारजन हमारी जिम्मेदारी हैं। हालांकि परिवारजनों की इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता परंतु राज्य सरकार शहीदों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित हर सम्भव सहायता के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

 

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद योगंबर भंडारी का पार्थिव शरीर पहुंचा पोखरी, अंतिम दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

चमोली, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद उत्तराखंड के जांबाज सैनिक योगंबर सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर पोखरी चमोली पहुंचा, जहां विधायक महेंद्र भट्ट सहित स्थानीय निवासियों ने उनके अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। शहीद के अंतिम दर्शन को सड़क पर नागरिक सुबह से खड़े थे। दोपहर तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा, जिसके बाद निगोल नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के सांकरी गांव निवासी शहीद राइफलमैन योगंबर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को पोखरी पहुंचा। यहां उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तक जांबाज का पार्थिव शरीर सांकरी गांव पहुंचेगा। यहां अंतिम दर्शन के बाद निगोल नदी तट के पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि जम्मू के पूंछ जिले के नाढ़खास में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में योगंबर सिंह शहीद हो गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

बीएमएस की नई कार्यकारिणी घोषित : अजयकान्त जिला अध्यक्ष व धमान्दा जिला मंत्री बने

0

भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन समपन्न

देहरादून, भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देहरादून जनपद की कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि पवन शर्मा, आरएसएस के राजेन्द्र पंत, प्रान्तीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव विश्नोई, शेखरानंद पाण्डेय, आदर्श सकलानी (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष), सुनील मेहता, सुनील गुप्ता (प्रान्तीय अध्यक्ष) गोविंद सिंह बिष्ट, जिला मंत्री पंकज शर्मा, उज्जवल त्यागी, सुनील बिष्ट, कमला भट्ट, ललितेश विश्वकर्मा (प्रान्तीय मंत्री), गंगा गुप्ता (प्रदेश कोषाध्यक्ष), अवनीश कान्त, अजय कान्त, राजेन्द्र सजवाण, केसर सिंह, पी एस धमान्दा, बुद्धि प्रसाद थपलियाल, सुनील गुनियाल, आशीष वर्मा, संदीप, आशुतोष शुक्ला, नरेश कुमार, हर बल्लभ, राम चन्द्र खंडूरी, रोशनी धीमान, तनूजा, कर्नल मदन मोहन चौबे, बालेन्दु तोमर, भुवन प्रताप सिंह, लोकेश देवराडी़, बीरेन्द्र सिंह राबत, अशोक चौधरी, राजेन्द्र मोहन बिंजोला, गौरव मंमगाँईं, नागेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र सजवाण, विपिन विष्ट, राकेश पाण्डे, सतीश शर्मा, ज्योति राम डंगवाल, राधेश्याम मंमगाई, सरदार सिंह, रामलाल टम्टा, सहित अनेंको कार्यकर्ता व प्रतिनिधी सम्मिलित हुए।

 

विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पंत जी ने डा. हेडगेवार के जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुये अपने ओजस्वी बिचार ब्यक्तत किये तथा भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंत्तोपंथ ठेंगणीं के बारे में त्याग बलिदान और राष्ट्रहित की भावना का वर्णनन किया।

मुख्य अतिथि पवन शर्मा, निदेशक विंडलास खुखरी इण्डंस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड, ने बोलते हुये कहा कि संघ की शाखा से पका हुआ कार्यकर्ता जब बीएमएस जैसे संगठन व समाज में जाता है तो वह सर्व प्रथम राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित की ही केवल बात करता है। श्रमिक और इण्डस्ट्री मालिक अगर परस्पर समनवय बनाकर चले तो किसी भी संगठन अथवा यूनियन की आवश्यकता ही नहीं पडे़गी।

विशिष्ट अतिथि सुनील गुनियाल, उद्योगपति एवं इंडस्ट्रीज एशोसियेशन के बरिष्ठ पदाधिकारी, ने भी पूर्वव वक्ताओं से अपने को जोड़ते हुये कहा कि मुझे दुख हो रहा यह कहते हुये कि हमारे प्रदेश में आईटीआई की संख्या बहुत कम है और जो आईटीआईहैं तो उनमें सभी ट्रेड और सीटों की संख्या बहुत कम है। वक्ताओं में प्रदेश महामंत्री, शेखरानंद पाण्डेय एवं भामस के प्रदेश अध्यक्ष रिषीपाल सिंह ने संगठन के उद्देश्य और कार्यकलापों के बारे में बताते हुये असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रही आशा बहिनों के योगदान और कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इनकी माँगे और परेशानियाँ जाज हैं, उनके लिए बीएमएस निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी की उसकी क्षमतानुसार किये गये कार्यों की सराहना की तथा आने वाली नई कार्यकारिणी से अपेक्षा की कि जो भी लोग चुने जायें उन्हें संगठन को समय देने के लिए एवं संगठन से जुडे़ श्रमिक संगठनों व इकाइयों के हित में तत्पर रहने की अपेक्षा की।

अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधी टीएचडीसी, वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफॅ इण्डिया (उत्तराखंड इकाई), आशा स्वास्थय कार्यकत्री संगठन, गढ़वाल मण्डल बिकास निगम, आटो यूनियन, एलआईसी आफीसर्श यूनियन, डील, आर्डीनेंस फैक्ट्री, आप्टो इलैक्ट्रानिक्स, आईआरडीई, सर्वे आफॅ इण्डिया, एमईएस, आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, डोईवाला चीनी मिल कर्मचारी यूनियन, संविदा कर्मी यूनियन स्वास्थय विभाग, परिवहन, ओएनजीसी आदि संगठन शामिल हुये।

अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुये जिला अध्यक्ष आदर्श सकलानी ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किये जाने की घोषणा की।

अधिवेशन की शुरुआत बीएमएस के राष्ट् भक्ति के गीत से ललितेश विश्वकर्मा व गंगा गुप्ता ने मधुरलय में गाकर किया। संचालन पंकज शर्मा ने किया।
अधिवेशन जीएमएस रोड स्थित श्री कमलेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

निवर्तमान कार्यकारिणी के जिलामंत्री पंकज शर्मा ने विगत दो वर्ष सात माह चौदह दिन के कार्यों का उल्लेख किया।

नई कार्यकारिणी के लिए संरक्षक प्रवीन मँमगाई, व जिला अध्यक्ष अजय कान्त (जीएमवीएन), उपाध्यक्ष- हर्षमणी पंत (स्वजल), आरती थापा, उज्वल त्यागी (ओएफडी), आरती थापा (आशा कार्यकर्त्ती ), जिला मंत्री पदम सिंह धमान्दा (वन्य जीव संस्थान), संयुक्त मंत्री – सुनीत कुमार शर्मा (ओएल एफ), लक्ष्मी कुकरेती (आशा फैसीलिलेटर), रामलाल टमटा (ग्राम प्रहरी संगठन), लोकेश देवराडी़ (डील), कोषाध्यक्ष प्रेम पेटवाल (एल आईसी), संगठन मंत्री – सुनील विष्ट (नगर निगम), प्रचार मंत्री – नरेश कुमार (आंचल दुग्ध), न4ना तोमर (आँगनवाडी), विकास कुमार (ओएनजीसी), जिला औद्योगिक प्रभारी – राजेन्द्र सजवाण (असंगठित क्षेत्र) तथा सदस्य कार्यकारिणी के लिए आशीष वर्मा, कमला भट्ट, लक्ष्मी कृषाली, अरुण सैनी, बालेन्दु तोमर, हरि सिंह, राम कुमार, हेमन्त कुमार, मंजू सिल्सवाल सर्व सम्मति से चुने गये।

अधिवेशन के अन्त में नयी कार्यकारिणी के जाला मंत्री धमान्दा व जिला अध्क्ष अजयकान्त ने सभी को उनकी आशाओं के अनुरूप खरा उतरने और टीम के साथ काम करने का आश्वाशन दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। अधिवेशन में सभी ने एक साथ सामूहिक भोजन भी किया।

परिजनों ने शादी से किया इनकार, प्रेमी युवक ने काटी गले की नस

0

हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में प्रेमी प्रेमिका के कई किस्से खबरों में बने रहते है, ऐसा ही एक किस्सा सिड़कुल क्षेत्र से सामने आये हैं जहां प्रेमिका के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर क्षुब्ध होकर एक युवक ने ब्लेड से गले की नस कटकर जान देने का प्रयास किया। युवक के दोस्तों ने युवक को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके दोस्तों से मामले की जानकारी लेने के बाद युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल स्थित सैलो कंपनी चौक के पास युवक ने ब्लेड से अपने गले की नस काट ली। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क के किनारे अचेत होकर गिर पड़ा। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। युवक के दोस्त उसको तत्काल उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को भर्ती कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि मिर्जापुर यूपी निवासी घायल युवक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि युवक का सिडकुल क्षेत्र निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी के लिए तैयार थे लेकिन युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी तो उन्होंने शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद से युवक मानसिक तनाव में था। शायद इसी बात से दुखी होकर उसने ब्लेड से गले की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को मामले से अवगत कराते हुए जांच शुरू कर दी है।

सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते ब्लेड से गले की नस काट कर सुसाइड का प्रयास किया है। जिसको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

‘कासा’ ने आयोजित किया ग्रामीण स्तर पर कोविड19 की रोकथाम के लिये बेयरफुट प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

उत्तरकाशी, कासा संस्था के द्वारा उत्तरकाशी में अक्टूबर 16 को ग्रामीण स्तर पर कोविड 19 की रोकथाम के लिये बेयरफुट (स्वास्थ्य कार्य कर्ता) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण में डा. अन्वेष सेमवाल ने विभिन्न गांव से आये प्रतिभागियों को कोविड19 से बचाव व संक्रमित लोगों की पहचान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की कोविड को हाराने के लिये हर व्यक्ति को स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनना पड़ेगा, साथ ही उन्होंने प्लस रेट नापना, शरीर के तापमान नापने व थर्मल स्क्रेनिंग की जानकारी दी | प्रशिक्षण में रेड क्रास के सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व रेडक्रास से मिलने वाले सहयोग के बारे मे जानकारी बताया।
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच के कमलेश गुरुरानी ने कोविड से बचाव के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे बारे में जानकारी दी। सुपर माडल प्रज्ञा जोशी ने प्रतिभागियों को कोविड के साथ साथ महिलाओं को होने वाले कैन्सर से बचने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किशोरियों को मासिक पीरियड के दौरान पैड के उपयोग के बारे मे जानकारी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता और बीज बम अभियान के प्रेणता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की कासा संस्था के द्वारा जनपद में विभिन्न गतिविधिया की जा रही है जिसमें गांव गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैयार किये जा रहे हैं और उनको जरूरी उपयोगी सामान भी उपलब्ध कराया गया ।
प्रशिक्षण में ग्राम सिरौर, नेताला, चामकोट, दिल्सोड़, कुराह व कुन्सी के 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में कमलेश गुरुरानी, शुभम सेमवाल, गंगा बहुगुणा, शैलेन्द्र कुमार सेमवाल, द्वारिका प्रसाद सेमवाल, प्रज्ञा जोशी, अंकिता रावत, रिया रावत, शिवानी गुसाई, आंचल मख्लोगा, अमीषा, एकता, मनीषा, पूजा अनमोल, महेंद्र आदि ने भाग लिया।

पैसिफिक मॉल एवं पल्टन बाजार का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दून यूनानी एवं हमदर्द दवाखाना को सील करने के भी दिये आदेश

0

देहरादून, जनपद में कोविड वैक्सिनेशन मेला के दौरान वॉकिंग वैक्सिनेशन सेन्टर बनाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने आज फिर जनपद अवस्थित पैसिफिक मॉल एवं पल्टन बाजार का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जब से देहरादून के जिलाधिकारी का कार्यभार सम्भाला है तब से वे नित नये नये स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आकस्मिक निरीक्षण करते देखे गये हैं जिसकी दून की जनता भूरिभूरि प्रशंसा कर रही है और राहत महसूस कर रही है। जनता का मानना है कि यदि जिलाधिकारी ऐसे ही जनता के बीच रहकर वास्तविकता का जायजा लेते रहेंगे तो दून की तस्वीर अलग ही निखर कर आयेगी। लोगों का यह भी कहना है कि डीएम साहब को गली और मोहल्लों की ओर भी कभी कभी आकस्मिक निरीक्षण कर नगर निगम की सफाई व प्रकाश व्यवस्था और पीने के पानी सहित सड़कों और गलियों का जायजा लेना चाहिए तभी ग्रीन दून और क्लीन दून का स्लोगन धरातल पर नजर आयेगा।

आज फिर उन्होंने पल्टन बाजार में बिना मास्क के दुकान पर सामान बेच रहे दुकानदारों के चालान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा सड़कों पर बिना मास्क एवं हेलमेट के घूम रहे लोगों के चालान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पल्टन बाज़ार में बिना लाइसेंस के चल रहे दून यूनानी एवं हमदर्द दवाखाना को सील करने के आदेश उप जिलाधकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को दिए। आज ही जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने अशारोड़ी चेकपोस्ट पर बनाए गए सैंपलिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया।