Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1235

20 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले 2001 बैच के पुलिस कर्मियों को मिलेगा 4600 ग्रेड पे : सीएम

0

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 20 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले 2001 बैच के पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही पुलिस कर्मियों की एक बड़ी मांग पूरी हो गई है। इसी के साथ सीएम ने देहरादून में पुलिस म्यूजियम बनाने और अपराधियों पर घोषित किए जाने वाली पुरस्कार राशि भी बढ़ाने की घोषणा की है।  गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2001 बैच के पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा, जबकि अन्य की मांग पर वेतन विसंगति कमेटी विचार करेगी।

4600 ग्रेड पे 20 साल की अवधि पर दिया जाता है, तकनीकी तौर पर इससे अभी 2001 बैच के करीब 1500 पुलिस कर्मी ही प्रभावित हो रहे थे, इस कारण उनकी मांग पूरी हो गई है। जबकि अन्य पुलिस कर्मियों के लिए भी इसका रास्ता साफ हो गया है। पुलिस कर्मियों के परिजन लंबे समय से इस मांग को लेकर आंदोलन चला रहे थे। सीएम ने देहरादून में पुलिस म्यूजियम बनाने और शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल, सड़कों का नामकरण करने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही ईनामी बदमाशों पर घोषित की जाने वाली पुरस्कार राशि भी विभिन्न स्तर पर दस गुना तक बढ़ाने की घोषणा की है।

नौकरी से हटाया तो करेंगे भूख-हड़ताल शुरू

0
श्रीनगर गढ़वाल। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाये जाने की खबर लगते ही कर्मियों ने रोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्हें हटाया गया तो भूख-हड़ताल शुरु की जायेगी। कहा कि सरकार द्वारा पांखी फैसिलिटेटर कंपनी को डेयरी में संविदा के आधार पर भर्ती करने हेतु टेंडर दिया गया है, किंतु उक्त कंपनी पूर्व में लगे आउटसोर्स कर्मियों को हटाकर नये कर्मचारियों को रखकर कर्मियों को शोषण कर रही है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कर्मी राहुल, अमित, राकेश, जगमोहन, रोहित, प्रदीप, देवेन्द्र आदि ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर कहा कि जिस कंपनी को सरकार ने ठेका दिया है, उसके द्वारा नौकरी लगाने से पहले 30 हजार की फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है, जो फीस नहीं देगा उसको नौकरी से हटाकर उसके बदले दूसरे कर्मी को रख दिया जायेगा। कहा कि कर्मचारी पूर्व से कार्यरत है, यदि इस बीच कर्मचारियों को इस तरह का दबाव बनाया गया तो कर्मचारी आंदोलन के लिए विवश होगे। इधर गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र पाल सिंह नेगी ने कहा कि 20 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होना यह एक भ्रमाक खबर उठायी जा रही है। पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता कर पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को यथावत रखे जाने की मांग की है।

आपदा राहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी: अमित शाह

0

ऋषिकेश। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा के लिए केंद्र सरकार ने 24 घंटे पहले अलर्ट कर दिया था। इसकी वजह से प्रदेश में कम क्षति हुई है। सरकार साढ़े तीन हजार नागरिकों को रेस्क्यू करने में सफल रही। इतना ही नहीं 16 हजार से अधिक नागरिकों को सरकार ने सुरक्षित भी किया। आपदा राहत के लिए ढाई सौ करोड रुपये उत्तराखंड को दे दिए हैं। आपदा राहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। राहत और बचाव कार्य को और तेज गति से अंजाम दिया जा रहा है।

जल्द ही उत्तराखंड में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि केंद्र सरकार ने 24 घंटे पहले उत्तराखंड में आपदा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। अधिकांश मोबाइल यूजर को समय पर मैसेज भी भेजे गए थे। इसका परिणाम यह रहा कि इस भीषण आपदा में कम जान माल का नुकसान हुआ। सरकार ने 24 घंटे पहले ही चार धाम यात्रा को रोक दिया था। इसके परिणामस्वरूप चारधाम यात्रा पर किसी भी तरह की आंच नहीं आई और अब यात्रा को शुरू भी कर दिया गया है।

रेस्क्यू के लिए आर्मी व वायु सेना ने मोर्चा संभाला

0

पिथौरागढ़। आपदा में फंसे लोगों को निकालने के लिए आर्मी व वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में फंसे 60 से अधिक पर्यटकों को चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से नैनीसैनी पहुंचाया गया। वहीं, महाराष्ट्र के एक पर्यटक की जालीकांग में ठंड के कारण मौत हो गई है। डीएम डॉ.आशीष चौहान ने बताया कि चिनूक के माध्यम से फंसे लोगों को लाने का काम किया जा रहा है। मेडिकल टीम को भी उच्च हिमालयी क्षेत्र में भेज दी गई है। पिथौरागढ़ से हेली एंबुलेस के लिए 4 लोगों को हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

रचना शर्मा के मिसिज पॉपुलर इंडिया वर्ड 2021 बनने पर मसूरी में जोरदार स्वागत

0

मसूरी। दिल्ली महिपालपुर में स्काईवॉक प्रोडक्शन कंपनी द्वारा मिस्टर एंड मिसिज इंडिया प्रतियोगिता वर्ल्ड 2020-21 का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड की एकमाात्र महिला रचना शर्मा ने पांचवा स्थान हासिल कर उत्तराखंड को गौर्वान्वित किया। उनके मसूरी पहुंचने पर मसूरी टेªडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका जोरदार स्वागत व सम्मान किया। कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मसूरी टेªडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें गुलदस्ता व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं मसूरी के विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अलग कोई भी किसी भी उम्र में लक्ष्य हासिल करने का माददा रखे तो वह उसमे ंसफल हो सकता है। उन्होंने भी यह मुकाम 51 साल की उम्र में हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मैने कभी जीवन में यह नहीं सोचा कि यह नहीं हो सकता हमेशा सकारात्मक सोचा। उन्होंने कहा िकवह उत्तराखंड की पहली महिला हैं जिन्होंने इस खिताब को जीता जो गौरव की बात है। लक्ष्य जितना उंचां होगा उतना ही आत्म विश्वास व धैर्य आयेगा। उन्होंने महिलाओं को कहा कि वह कभी यह न सोचें की वह कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने इस मौके पर अपने पति व परिवार सहित मसूरी वासियों का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह खिताब जीत पायी।

उन्होंने इस उम्र में खूबसूरती पर कहा कि यह मेरे पति का प्यार व मसूरी की सुंदरता, यहां के लोगों की भावना व यहां की स्वच्छ हवा है। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मसूरी टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी की रचना शर्मा ने मिसिज पापुलर इंडिया वर्ड 2021 जीता जो मसूरी ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उन्हांेने कहा कि व्यापार संघ ने निर्णय लिया है कि व्यापार संघ आगामी समय में मसूरी की प्रतिभा चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो उसे आगे बढाने का प्रयास करेंगे। ताकि मसूरी की प्रतिभांए देश में ही नहीं विश्व में मसूरी का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि रचना शर्मा ने जो मसूरी का नाम रौशन किया है निश्चित ही उससे प्रेरणा मिलेगी व इस क्षेत्र में मसूरी की महिलाएं युवतियां आगे बढेंगी।

मालूम हो कि देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों से 2500 सौ प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया व इसमें मसूरी की रचता शर्मा ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई। यह प्रतियोगिता दिल्ली महिपालपुर में स्काई वॉक प्रोडक्शन के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता मे लंदन, श्रीलंका, कनाडा व कैलिफ़ोर्निया के साथ ही उत्तराखंड से केवल रचता शर्मा ने ही प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, अदिति गोवित्री कर व मनीष सहदेव ने निर्णायक की भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम का संचाालन व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा व कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर अनुराग शर्मा, देवी गोदियाल, सतीश जुनेजा, पूनम जुनेजा, स्मृति हरि, सलीम अहमद, भावना गोस्वामी, रूबीना अंजुम, हिना, एमपीएस खुराना, लीला कंडारी, पुष्पा पुंडीर, राजेश्वरी नेगी, शिव अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे उत्तराखण्ड़ : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बोले संकट की घड़ी में उत्‍तराखंड के साथ खड़ी है केंद्र सरकार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में दो दिन तक लगातार बारिश ने पर्वतीय क्षेत्रों की परेशानी बढ़ा दी, पिछले कई सालों के बाद बारिश का इतना भयानक मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी, देश के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। उनके साथ राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.ज(से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी थे।

इसके बाद राज्य अतिथि गृह, जौलीग्रांट में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में आपदा की स्थिति और संचालित राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देवभूमि की हर सम्भव सहायता करेगी। भविष्य में और बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए क्या किया जा सकता है, राज्य सरकार इस संबंध में अपने सुझाव भेजे। आपदाग्रस्त व जलभराव वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं ताकि किसी तरह की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। क्षतिग्रस्त बिजली लाईनों को पूरी तरह जल्द से जल्द ठीक की जाए। केंद्रीय व राज्य की एजेंसियों में बेहतर समन्वय देखने को मिला, इसे इसी प्रकार बनाए रखा जाए। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया गया कि भारी बारिश का अलर्ट मिलने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा की गई। तुरंत इन्सीडेंस रेस्पोंस सिस्टम को राज्य व जिला स्तर पर सक्रिय कर दिया गया। एहतियातन तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया गया। साथ ही स्कूलों और आंगनबाङी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया। विभिन्न माध्यमों से यात्रियों और जनसाधारण को भी अलर्ट किया गया। ट्रैकर्स को भी अलर्ट किया गया। नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी गई और आवश्यक कदम उठाए गए। आईएमडी के अनुसार सामान्य रूप से 1.1 मिमि बारिश होती है जबकि अभी 122.4 मिमि बारिश हुई। इन दो दिनों में सभी जगह रिकार्ड बारिश हुई। परंतु सही समय पर अलर्ट और तदनुसार एहतियात कदम उठाने से हानि को कम किया जा सका। प्रदेश में इस समय एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात हैं।

Uttarakhand: Home Minister Amit Shah Reached Dehradun, Will Conduct Aerial Survey Of Disaster-affected Areas - उत्तराखंड : देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, आज करेंगे आपदा प्रभावित ...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र से मिले सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेना, एनडीआरएफ, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ के साथ मिलकर राज्य सरकार आपदा की तीव्रता को कम कर सकी। लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। चारों धाम की यात्रा शुरू की जा चुकी है।

बैठक में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव एस ए मुरूगेशन, डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक में भारत सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस संकट की स्थिति में भारत सरकार हर तरीके से देवभूमि के साथ खङी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत अच्छे से काम किया है। इस कारण से कम नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का समन्वय रहेगा।

अमित शाह ने कहा कि दो घंटे के हवाई निरीक्षण और समीक्षा बैठक में स्थिति का जायजा लिया। यह बात स्पष्ट है कि भारत सरकार द्वारा सही समय पर अलर्ट करने से नुकसान को कम किया जा सका। 24 घ॔टे पहले चेतावनी मिलने से मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम को एक्टिवेट किया। लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया। चारधाम यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। इसी का परिणाम है कि अभी तक चारधाम यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रा अब शुरू भी कर दी गई है। सभी एजेंसियां समय पर सक्रिय हो गई थी। प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री से बात कर समय पर राज्य को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए। भारत सरकार से हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। सेंटर वाटर कमीशन और सिंचाई विभाग में अच्छा समन्वय रहा। अभी तक 64 दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई हैं। कुछ लोग लापता हैं। ज्यादातर सङकें खुल गई हैं। पेयजल, बिजली, टेलीफोन नेटवर्क की आपूर्ति भी काफी बहाल कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राहत व बचाव कार्य बहुत अच्छे से चलाया। इससे बहुत सी जानों को बचाया जा सका। 3500 लोगो को रेस्क्यू किया गया जबकि 16 हजार लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 60 टीमें, पीएसी की 15 कम्पनियां और पुलिस के 5 हजार जवान आज भी बचाव व राहत में लगे हैं। जल्द ही सामान्य स्थिति हो जाएगी। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वास्तविक नुकसान का आंकलन पूरे सर्वे के बाद हो पाएगा। वैसे डिजास्टर फंड में उत्तराखण्ड को पहले से ही 250 करोङ रूपए की राशि दी गई है। इससे काम किया जा रहा है।

कार खाई में गिरी : एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत

0

विकासनगर (देहरादून)। गुरुवार सुबह सीमांत त्यूणी तहसील से सटे उत्तराखंड व हिमाचल बार्डर पर स्थित पंद्राणू से देवघार खत बानपुर गांव जा रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार दंपती समेत पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल किशोरी की अस्‍पताल में मौत हुई।
सूचना के तुरंत बाद प्रभारी तहसीलदार त्यूणी जितेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष संदीप पंवार व राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश चंद जिनाटा मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर खाई में फंसे शवों को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन ने हादसे के शिकार हुए मृतकों की पहचान संजय (50 वर्ष) पुत्र शंकर निवासी ग्राम बानपुर तहसील त्यूणी देहरादून, बबली देवी (45 वर्ष) पत्नी संजय, निखिल (14 वर्ष) पुत्र संजय, जगदीश (29 वर्ष) पुत्र दुलाराम सभी निवासीगण बानपुर-त्यूणी और अमित (28 वर्ष) पुत्र किशोरी नाथ निवासी नंदला चिडगांव हिमाचल के रूप में हुई है। गंभीर घायल किशोरी आंचल पुत्री संजय निवासी बानपुर ने अस्‍पताल में दमतोड़ा।
कार हादसे में पति-पत्नी, पुत्र, पुत्री, भतीजा व साले की मौत हो गई। घटना से बानपुर गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी लाए। बताया जा रहा है दंपती समेत परिवार के अन्य लोग भतीजे की अप्लाइड फार नई अल्टो कार से बानपुर गांव के पास सेब के बगीचे में घास काटने जा रहे थे। दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने से आसपास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हुए। रिश्तेदार समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत की खबर सुनकर सभी की आंखें भर आई।

विदेशी महिला पर्यटक के खोये फोन का लोकेशन मालूम कर उत्तरकाशी पुलिस ने पर्यटक के सुपुर्द किया

0

महिला पर्यटक द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

उत्तरकाशी, बुधवार 20 अक्टूबर को एक विदेशी महिला Xu MENG JUN XUWNI BAI R/O Boshiynan 810- 7 Binhai Yancheng Jaingsu CHINA ने बाजार चौकी उत्तरकाशी में आकर बताया कि *गंगोत्री से वापस उत्तरकाशी आते समय उसका मोबाइल फोन गाड़ी में छूट गया है, इस संबंध में एसओजी कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल औसाफ खान को फोन की लोकेशन पता करने पर लोकेशन डुंडा से उत्तरकाशी की तरफ निकली जिस पर चौकी बाजार में नियुक्त कांस्टेबल प्रशांत राणा, कांस्टेबल सुनील मैठानी, कांस्टेबल ज्ञानचंद, द्वारा आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई है कुछ समय पश्चात एक लोकल टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उक्त खोया हुआ फोन उनकी गाड़ी में था और उक्त महिला मेरी गाड़ी में ही बैठ कर आई थी, उक्त चालक से फोन प्राप्त कर थाना कोतवाली में उक्त महिला पर्यटक को सुपुर्द किया गया, फोन बरामद होने पर महिला द्वारा स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

 

 

विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट : स्वास्थ्य मंत्रालय

0

नई दिल्ली, । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 72 घंटे पहले तक की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही भारत आने की अनुमति मिलेगी। परंतु, जिन देशों के साथ राष्ट्रीय या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मान्यता वाली वैक्सीन को परस्पर मान्यता देने का समझौता हुआ है, वहां के यात्रियों एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जाएगा।

अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और इसके निगेटिव आने पर ही बाहर जाने दिया जाएगा, लेकिन आठवें दिन फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और उसके निगेटिव आने के बावजूद सात दिन तक खुद क्वारंटाइन में रहना होगा। नए दिशा- निर्देश 25 अक्टूबर की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे।

भारतीय वैक्सीन को मान्यता देने वाले देशों के यात्रियों को कोरोना जांच से मिलेगी छूट

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुनिया में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 17 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी, लेकिन कई देशों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण को देखते हुए इसे संशोधित किया गया है। वैक्सीन लेने वाले सभी यात्रियों को अनुमति देने के बजाय भारत ने साफ कर दिया कि वह केवल उन देशों को इसकी अनुमति देगा, जो अपने यहां उसकी वैक्सीन को अनुमति देंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत कुल 11 देशों ने भारत में दी गई वैक्सीन को मान्यता दी है और इन देशों से आने वाले ऐसे यात्रियों को जिन्होंने दोनों डोज ली हो, एयरपोर्ट पर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, इन देशों से आने वाले वैक्सीन नहीं लगवाने वाले या सिर्फ एक डोज लेने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट और क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना होगा।

अधिक संक्रमण वाले देशों की सूची जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले ऐसे देशों की सूची भी जारी की है, जिनके यात्रियों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। इनमें चीन, दक्षिणी अफ्रीका, यूरोपीय देश शामिल हैं। इन देशों से आने वाले नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट को अति आवश्यक बनाया गया है। हैरानी की बात यह है कि ब्रिटेन इस सूची में भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ नहीं किया है कि ब्रिटेन से आने वाले दोनों डोज लेने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर कराना अनिवार्य होगा या नहीं।

दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का म्यूटेशन वर्जन कोहराम मचा रहा है। 11 अक्टूबर के बाद से वहां प्रतिदिन 40 हजार के ऊपर कोरोना संक्रमित सामने आ रहे है। ब्रिटेन में आधी से ज्यादा आबादी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुकी है। यहां बूस्टर डोज भी लगना शुरू हो गया है। इसके बावजूद यहां कोरोना का म्यूटेशन वर्जन तेजी से संक्रमण फैला रहा है।

कोरोना की नया म्यूटेंट 10 गुना खतरनाक

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वर्जन डेल्टा वैरिएंट से भी 10 गुना ज्यादा संक्रामक हो सकता है, ऐसे में एक बार फिर बेकाबू होता कोरोना संक्रमण भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकता है क्योंकि ब्रिटेन ने अपनी हवाई सीमाएं पूरी तरह से खोल दी हैं। ऐसे में ब्रिटेन से भारत और भारत से ब्रिटेन की यात्रा करने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होना लाजमी है।

भारत में तीसरी लहर दे सकती है दस्तक

दरअसल, पिछले दिनों ब्रिटेन की ओर से बयान जारी किया गया था कि भारत से बड़ी संख्या में नागरिक शिक्षा या फिर व्यापार के उद्देश्य से यात्रा करते हैं। जून 2021 तक 62,500 नए विद्यार्थियों को वीजा दिया गया है। यह संख्या पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा है। यानी साफ है कि कोरोना जोन में भारत के लोगों का आना-जाना लगा है। ये एक बार फिर भारत में कोरोनावायरस के बढ़ने का कारण हो सकता है, जिसकी वजह से तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 623 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 197 लोगों की मौत हो गई।(जागरण ब्यूरो)

आतंक पर प्रहार: घाटी में एनआईए का 11 ठिकानों पर छापा, चार आतंकी मददगार गिरफ्तार

0

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकी साजिश रचने के मामलों में कश्मीर घाटी के चार जिलो में 11 ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान आतंकियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां विभिन्न आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने की साजिश से जुड़ी हुई हैं। एनआईए ने 10 अक्तूबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में अब तक 9 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

बुधवार को गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त कुलगाम निवासी सुहैल अहमद ठोकर, श्रीनगर के हजरतबल निवासी कामरान अशरफ रेशी, श्रीनगर निवासी रयद बशीर तथा श्रीनगर निवासी हनान गुलज़ार डार शामिल हैं। पकड़े गए सभीआरोपी आतंकियों को हर प्रकार की मदद करते थे। कार्रवाई के दौरान एनआईए टीम ने कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। एनआईए की विभिन्न टीमों ने ये कार्रवाई सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कुलगाम, श्रीनगर, बारामुला और पुलवामा जिलों में की। मामले की जांच अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीमों ने बुधवार को श्रीनगर के हमदानिया कॉलोनी छानपोरा के निवासी फहद अली वानी और गवर्नमेंट हाउसिंग कॉलोनी बाग-ए-मेहताब स्थित फुरकान इमरान खान के घर में छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि तिब्बतियन कॉलोनी ईदगाह निवासी राशिद अहमद भट के घर पर भी दबिश देकर तलाशी ली गई। जिन 11 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है उनमें चार श्रीनगर में, दो बारामुला, दो अवंतिपोरा, एक पुलवामा, एक सोपोर और एक कुलगाम में है।

बता दें कि एनआईए की ओर से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में आतंकी हमले करने के लिए विभिन्न आतंकी समूहों की रची गई साजिश का खुलासा करने के लिए एक मामला दर्ज किया है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में 13 अक्तूबर को 16 स्थानों पर छापेमारी की थी और इस दौरान चार आतंकी समर्थकों वसीम अहमद सोफी निवासी छत्ताबल श्रीनगर, तारिक अहमद डार निवासी शेरगढ़ी श्रीनगर, बिलाल अहमद मीर उर्फ बिलाल फूफू निवासी परिमपोरा श्रीनगर और तारिक अहमद बाफंडा निवासी राजौरी कदल ं को गिरफ्तार किया था।

साजिश में विभिन्न आतंकी संगठन शामिल
बताया जाता है प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), अलबद्र और इसी तरह के अन्य संगठन और उनके सहयोगी जैसे द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और पीपुल्स अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) के कैडर जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए साजिश रचने से संबंधित है।