Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandआपदा राहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी: अमित शाह

आपदा राहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी: अमित शाह

ऋषिकेश। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा के लिए केंद्र सरकार ने 24 घंटे पहले अलर्ट कर दिया था। इसकी वजह से प्रदेश में कम क्षति हुई है। सरकार साढ़े तीन हजार नागरिकों को रेस्क्यू करने में सफल रही। इतना ही नहीं 16 हजार से अधिक नागरिकों को सरकार ने सुरक्षित भी किया। आपदा राहत के लिए ढाई सौ करोड रुपये उत्तराखंड को दे दिए हैं। आपदा राहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। राहत और बचाव कार्य को और तेज गति से अंजाम दिया जा रहा है।

जल्द ही उत्तराखंड में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि केंद्र सरकार ने 24 घंटे पहले उत्तराखंड में आपदा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। अधिकांश मोबाइल यूजर को समय पर मैसेज भी भेजे गए थे। इसका परिणाम यह रहा कि इस भीषण आपदा में कम जान माल का नुकसान हुआ। सरकार ने 24 घंटे पहले ही चार धाम यात्रा को रोक दिया था। इसके परिणामस्वरूप चारधाम यात्रा पर किसी भी तरह की आंच नहीं आई और अब यात्रा को शुरू भी कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments