Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1236

Rupay कार्ड से पेमेंट करना होगा सुरक्षित, NPCI ने लॉन्च किया टोकनाइजेशन सिस्टम

0

नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का विस्तार तेजी से हो रहा है. वहीं, कार्ड डिटेल्स की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने बुधवार को रुपे कार्ड (RuPay Cards) के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम (Tokenisation System) शुरू करने की घोषणा की.
शॉपिंग के लिए अब कार्ड डिटेल्स देने की जरूरत नहीं
एनपीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनपीसीआई टोकनाइजेशन सिस्टम (NTS) मर्चेंट के पास कार्ड का डिटेल्स स्टोर करने के विकल्प में रूप में होगी. इससे यूजर्स के कार्ड की सुरक्षा बढ़ेगी और उन्हें शॉपिंग का एक बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा.

टोकन से होगा पेमेंट
बयान में कहा गया है कि ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी को आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार सुरक्षित ट्रांजैक्शन में मदद के लिए एन्क्रिप्टेड ‘टोकन’ के रूप में स्टोर किया जाएगा. ये टोकन ग्राहक की जानकारी का खुलासा किए बिना पेमेंट करने की अनुमति देंगे. बता दें कि आरबीआई के हालिया सीओएफ टोकनाइजेशन गाइडलाइंस में वास्तविक कार्ड डेटा को एन्क्रिप्टेड डिजिटल टोकन के साथ बदलना अनिवार्य है.

हाल ही में Visa ने लॉन्च किया था कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन
हाल ही में ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा (VISA) ने भारत में कार्ड-ऑन-फाइल (Card-on-File) टोकनाइजेशन सर्विस को लॉन्च किया. इसे जसपे (Juspay) के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह संवेदनशील कार्ड डिटेल्स के जोखिम को कम करता है क्योंकि ट्रांजिट में केवल टोकन ही ‘इन-रेस्ट’ और ‘इन-यूज’ चरणों में मौजूद होते हैं.

 

Jio जैसा नहीं है किसी का प्लान! सिर्फ 2 रुपये ज्यादा खर्च कर पाएं 365GB एक्स्ट्रा डेटा, फटाफट देखें इस प्लान की डिटेल्स

0

इंटरनेट आज हर किसी की अहम जरूरत बन गया है। बिना इंटरनेट के लोगों के लिए स्मार्टफोन चलाना काफी मुश्किल है। लोगों की इसी जरूरत को समझते हुए Reliance Jio देश भर में अपने यूजर्स के लिए कई आकर्षक प्लान पेश करता है जिसमें ग्राहक को बहुत सारा डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यदि आप रिलायंस जियो के प्रीपेड ग्राहक हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप केवल 2 रुपये ज्यादा खर्च करके 365 जीबी एडिशनल डेटा प्राप्त कर सकते हैं।

Reliance Jio के ये दोनों प्लान्स सालभर चलते हैं, जो डाटा लिमिट के मामले में मार्केट में सबसे बेहतरीन प्लान हैं। रिलायंस जियो का पहला प्लान 2,397 रुपये जबकि दूसरा प्लान 2,399 रुपये का है। जहां 2397 रुपये के प्लान में अपने यूजर्स को केवल 365GB डेटा मिलता है, वहीं 2399 रुपये के प्लान में कुल 730GB डेटा मिलता है। इसका मोटे तौर पर मतलब है कि यूजर्स को सिर्फ 2 रुपये ज्यादा खर्च करने पर 365 जीबी एडिशनल डेटा मिलता है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों प्लान्स से जुड़ी हर जरूरी डिटेल के बारे में:

2399 रुपये का Jio प्लान
रिलायंस जियो का 2399 रुपये का प्लान यूजर्स को 2GB/दिन हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। FUP लिमिट के बाद यूजर्स 64 kbps पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। इसमें रोज के डाटा की मैक्सिमम लिमिट 2GB है जो 365 दिनों तक वैलिड है। यानी की प्लान में साल भर में कुल 730 जीबी डाटा मिलता है। उपयोगकर्ता 100 एसएमएस / दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के भी हकदार हैं। उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कुल डेटा 365 दिनों की वैधता के साथ 730 जीबी है। इसके अतिरिक्त यूजर्स को Jio Apps मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

2397 रुपये का Jio प्लान
रिलायंस जियो 2397 रुपये का प्लान अपने यूजर्स को कुल 365GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है। FUP लिमिट के बाद यूजर्स 64 kbps पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। उपयोगकर्ता 100 एसएमएस / दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में डेली डाटा की कोई लिमिट नहीं है और यूजर्स इस डाटा को बिना लिमिट के यूज कर सकते हैं। यानि की इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जा रही है। यह सबसे किफायती प्लान है जिसमें डेली डाटा और कालिंग दोनों में ही कोई लिमिट नहीं है।

बंगाल और सिक्किम में भी बारिश बनी मुसीबत, उत्तराखंड में 47 की गई जान

0

देशभर में कुदरत का कहर जारी है, देवभूमि उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत की बारिश से हुए भूस्खलन की घटनाओं में अबतक 47 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 11 लोग लापता हैं. जबकि देश के अन्य हिस्सों केरल के बाद प बंगाल सिक्किम में भी लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनने लगी है. हालात तो ये हो गये हैं कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड के चलते कई रोड बंद कर दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों पर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं.

 

आपको बता दें कि महानदी में नेशनल हाईवे 55 पर भूस्खलन हुआ है. जिससे सुकना तक सड़क जाम हो गई है. सिक्किम की ओर जाने वाली सड़क भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. यहां मंगलवार को 5 फ्लाइट्स कोलकाता एयरपोर्ट डायवर्ट की गईं. जलभराव के चलते रेल सेवा भी काफी प्रभावित हुईं हैं. स्थानीय वाहन बेहद कम हैं. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल उड़ीसा सहित पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश जारी है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा वर्षा वाले 10 शहरों की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा वाले 10 शहरों की में पश्चिम बंगाल का दीघा सबसे ऊपर है. दूसरे स्‍थान पर भी पश्चिम बंगाल ही है. भारी बारिश के कारण बंगाल में जनजीवन काफी अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. ज्यादातर इलाकों में जलभराव देखने को मिला है.

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून, युवा कांग्रेस ने देश एवं प्रदेश में बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में एक पेट्रोल डीजल लोन मेले का आयोजन के साथ प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम है। उसके बावजूद भी तेल के दाम आसमान छू रहे है। वहीं यूपीए सरकार में क्रूड ऑयल के अधिक दाम होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कम दामों में आम जनता एवं गरीब लोगों को सस्ते दामों पर पेट्रोल डीजल मुहैया करवाया गया था। कहा कि भाजपा सरकार गरीब लोगों की जेब में डाका डाल रही है। कहा कि सरकार ने जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए गए तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव कमल कांत, राहुल प्रताप सिंह, जितेंद्र नेगी, आयुष सेमवाल, नवनीत कुकरेती, इकरार अली, मनोज कौशिक, सागर कपाड़िया आदि मौजूद रहे।

उत्तराखण्ड़ क्रांति दल महंगाई और बेरोजगारी पर 26 अक्टूबर को करेगा प्रदर्शन

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ क्रांति दल ने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए 26 अक्तूबर को दून में व्यापक प्रदर्शन का ऐलान किया है। केंद्रीय कार्यालय में यूकेडी जिला अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा दल की महानगर इकाई को प्रखर रूप से महंगाई, बेरोजगारी एवं शहर की अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष करना होगा। इसके लिए निरंतर कार्यक्रम आवश्यक है। केंद्रीय प्रचार सचिव मीनाक्षी घिल्डियाल ने बाहरी लोगों के शहर में प्रवेश करने और अनाधिकृत रूप से फ्लाई ओवरों के नीचे सड़कों के किनारे झोपड़ियां बनाने का मामला उठाया। महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। केंद्रीय सचिव उत्तम रावत, जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि उक्रांद महानगर 26 को महंगाई एवं बेरोजगारी पर व्यापक प्रदर्शन कर सरकार को घेरेगी। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष किशन सिंह मेहता, देवेंद्र कंडवाल, राजेंद्र प्रधान, मीनाक्षी सिंह, मुकेश कुंडा ,जितेंद्र, कैलाश राणा, सुलोचना ईष्टवाल आदि मौजूद थे।

अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में न बनाएं अपनी भूमिका: नेगी

0

आपदा से निपटने में सरकार का तंत्र पूरी तरह विफल

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि राज्य में 3 दिन तक हुई बारिश से सरकार का आपदा से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं थे जिस कारण राज्य वासियों से लेकर चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालु एवं पर्यटकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा श्री नेगी ने कहा कि आपदा के दौरान जमीन पर ना तो सरकार नाम की कोई चीज दिखाई दी और ना ही प्रशासनिक अमला जिसके चलते जनता को किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं हो पाई और पूरा तंत्र फेल साबित हुआ वहीं दूसरी ओर आपदा में भी कुछ लोगों द्वारा अवसर ढूंढा गया और बाहरी प्रदेश से चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु तथा पर्यटकों से जमकर लूट कसोट की गई तथा कई जगह पर यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा श्री नेगी ने कहा कि यदि सरकार प्रशासन को कड़ाई से इंतजाम करने के निर्देश करती और प्रशासनिक अमला धरातल पर कार्यकर्ता तो मौसम की मार से दूसरे पर्यटक और चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से मनमानी पैसे नहीं वसूले जाते।

वही पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रुद्रप्रयाग जिले में 1 घंटे की अचानक दौरे पर आकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भाजपा कार्यालय के दर्शन कराए जाने पर भी निंदा की उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासनिक मशीनरी को भाजपा का तंत्र न बनाएं अगर मुख्यमंत्री को आपदा को लेकर बैठक भी करनी थी तो जिला पंचायत सभागार या जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में की बैठक संपन्न कराई जा सकती थी श्री नेगी ने आरोप लगाए आखिर नोटबंदी के दौरान भाजपा द्वारा अर्जित की गई संपत्ति में प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर मुख्यमंत्री क्या संदेश देना चाहते थे उन्होंने कहा कि 17 18 व 19 अक्टूबर को अगर जिला मुख्यालय पर बारिश से परेशान यात्रियों एवं पर्यटकों को भाजपा के लोग अपने छह करोड़ के कार्यालय में भी रखते हो सकता था कि कुछ यात्रियों को राहत मिलती मगर भाजपा द्वारा ऐसा नहीं किया गया क्योंकि उनको जनता के बीच अपने आलीशान कार्यालय की पोल खुलने का डर था।

श्रीनेगी ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बैठक के नाम पर पार्टी कार्यालय में बुलाना एक गलत परंपरा की शुरुआत की गई है और अधिकारी द्वारा भी एक पार्टी कार्यालय पर जाकर बैठक में शामिल होना जो एहसास कराता है जैसे अधिकारी भी आज भाजपा के एजेंट के रूप में अपनी कार्यप्रणाली का संचालन कर रहे हो जहां पर न तो जनता की और ना ही प्रभावित लोग वहां पर सिर्फ भाजपा कार्यालय और भाजपा के गिने-चुने कार्यकर्ता और पदाधिकारी की मौजूदगी में ही आपदा पर पार्टी कार्यालय में चर्चा और मुख दर्शक के तौर पर जिलाधिकारी और एसपी मौजूद रहे श्री नेगी ने कहा कि अधिकारी भाजपा की गुलामी की प्रथा को त्याग दें वह जनता के दुख दर्द पर मरहम लगाएं तथा जन समस्याओं को प्राथमिकता दें उत्तराखंड में बिहार व उत्तर प्रदेश जैसी संस्कृति को बढ़ावा नदी तथा अधिकारी मर्यादाओं का ख्याल रखकर अपनी भूमिका को मजबूती से आम जनमानस की सेवा में समर्पित करें।

तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने दो युवतियों की शादी में की मदद

0

देहरादून। तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो ज़रूरतमंद युवतियों की शादी के लिए सामान दे कर मदद की गई।
जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी ने बताया कि गांधीग्राम एमडीडीए कॉलोनी निवासी दो युवतियों की शादी में कुछ सामान दे कर मदद की गई। संस्था को सहयोग करने वालों में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजू बारी जी एवं सदस्य, सिंधु गुप्ता जी, साधना जयराज जी, अर्चना यादव कपूर जी, सुनीता जैन जी, अंशिका खुराना जी के साथ विशेष सहयोग वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र सिंह आनन्द जी का रहा।
प्रिया गुलाटी ने बताया कि संस्था की ओर से समय समय पर इस तरह की मदद समाज हित में की जाती रहती है। संस्था के सदस्यों का सहयोग हमेशा रहता है जैसा कोविड के दौरान भी लोगों की मदद की गई उसके बाद अभी भी सूखा राशन लोगों को दिया जा रहा है।

आपदा पीड़ित परिवार के आश्रितों को 4 लाख का मुआवजा देगी प्रदेश सरकार

0

रूद्रपुर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संजय नगर खेड़ा में स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।
उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, रहने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जायेगा।सीएम धामी ने ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों  का स्थलीय निरीक्षण…. - Express News Bharat

उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण जिन परिवारों में जनहानि हुई है उनके आश्रितों को 4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात करी और कहा कि सरकार द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दैवीय आपदा की घड़ी है, इस परिस्थितियों में सभी के सहयोग से इस आपदा से निपटा जायेगा। उन्होंने रेस्क्यू में लगे एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, प्रोटोकॉल व सहकारिता मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई आदि उपस्थित थे।

 

गौलापुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर होगा प्रारम्भ : धामी

हल्द्वानी, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रातः सर्किट हाउस काठगोदाम में जन समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने गौलापार क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि गौलापुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
क्षेत्र के प्रधान संगठन भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा जनता के साथ है। उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखें, समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा।
इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महापौर डॉ. जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, सहित डीजीपी अशोक कुमार, आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

लालकुआँ में जुलूस ए मोहम्मदी में उमड़ा जनसेलाब

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, बरसात के बावजूद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए लालकुआँ रोशन मस्जिद और जामा मस्जिद से नगर के मुख्य मार्गो पर होते हुए नारों की बुलंद आवाज से शहर में अमन और शांति के साथ निकाला जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया, इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी जगह जगह तैनात रहा | वहीं जुलूस ए मोहम्मदी में बच्चे युवा और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शहर में कई जगह लोगों ने जुलूस में चल रहे हैं लोगों को लंगर बांटे शहर में कोई जाम ना लगे इसलिए प्रशासन जुलूस के साथ साथ चलता रहा। जुलूस में चल रहे युवाओं के हाथ में इस्लामी झंडे और देश की शान तिरंगा भी लहरा रहा था ।

इस दौरान उलेमाओं ने देश में आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए हिंदुस्तान मुल्क के तरक्की के लिये तकरीर की साथ ही कौमी एकता की दुआएं मांगी ।
इस अवसर मौलाना हिफ्जुल रहमान ने 12 रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर कहा कि मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार 12 तारीख को हुजूर सल्लाहू अलेही वसल्लम की पैदाइश हुई थी आज ही के दिन हुजूर दुनिया में तशरीफ लाए थे उन्हीं की पैदाइश की खुशी में दुनिया भर के लोग जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर खुशियां मनाते हैं ।

वहीं जामा मस्जिद के मौलाना हसीन रजा ने कहा कि आज हुजूर के पैदाइश के मुबारक मौके पर लोग जुलुस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाल कर नियाज फातह करते हैं और आज ही के दिन मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पैदा हुए थे। उन्हीं की पैदाइश की खुशी में इस्लाम के चाहने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाते हैं ।

अब नए नाम से जाना जाएगा फेसबुक ! आखिर कंपनी क्यों ले रही है इतना बड़ा फैसला..?

0

नई दिल्ली, फेसबुक अब नए नाम से जाना जाएगा। Facebook Inc कंपनी की रीब्रांडिंग की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग इसको लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार कोई ऐसा नाम रखना चाहते हैं जो मेटावर्स पर कंपनी के फोकस को दर्शाए। खबरों के मुताबिक 28 अक्टूबर को फेसबुक का एक कॉन्फ्रेंस होने वाला है जिसमें मार्क जकरबर्ग फेसबुक के नए नाम का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के अन्य एप जैसे कि इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ऑकुलस आदि को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है। यह तमाम खबरें सूत्रों के हवाले से मिल रही हैं। अब तक फेसबुक की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

रिपोर्ट की माने तो कंपनी यह फैसला इसलिए भी लेना चाहती है ताकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा भी अधिक और रूप में पहचानी जाए। इसके बारे में जब फेसबुक प्रवक्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से ही इंकार कर दिया। हालांकि हाल में ही फेसबुक के फाउंडर जुकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी का भविष्य मेटावर्स में है। बताया जा रहा है कि कंपनी को अपने कारोबारी तौर-तरीकों को लेकर अमेरिकी सरकार से कई तरह की जांच का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी नाम के साथ काम के तौर तरीकों में भी बदलाव कर सकती है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ फेसबुक को लेकर ही नाम बदलने की चर्चा है। फेसबुक का नाम बदल भी जाता है तो कोई नई बात नहीं होगी। क्योंकि आज के समय में कई दिक्कग सोशल मीडिया कंपनी के भी नाम बदल चुके हैं। गूगल का भी नाम बदल चुका है। गूगल जब लॉन्च हुई थी तो इसका नाम बैकरब था। बाद में इसका नया नाम गूगल कर दिया गया। आज यह दुनिया की सबसे सफल कंपनियों में से एक है। इंस्टाग्राम का भी पुराना नाम बरबन था तो वही जो जोमैटो का पुराना नाम फूडीबे था तो वहीं ट्विटर ओडियो के नाम से जाना जा था(साभार प्रभासाक्षी)।

पति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

0

रुद्रपुर, उत्तराखंड़ के जनपद ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से हत्या की सनसनी खेज खबर आ रही है जहां एक घर में पति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव फंदे से लटका मिला है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है, प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस मान रही है कि अज्ञात कारणों से महिला ने सोते हुए अपने पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करने और खुद भी फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली होगी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जानकारी के साथ साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर का खून से लथपथ शव छत पर और उसकी पत्नी 28 वर्षीय गीता दिवाकर का शव निचले तल में फंदे पर लटका हुआ मिला, पुलिस का मानना है कि मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा। जिसके बाद गीता ने छत पर सोये अपने पति की किसी धारदार हथियार से हत्या की होगी और फिर खुद भी नीचे कमरे में आकर फंदे से लटक गई होगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में अभी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना के विषय में जानकारी हासिल की जायेगी, लेकिन को क्षेत्र में इस घटना को सनसनी का माहौल बना हुआ है।