Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 1206

सचिव महिम वर्मा को मिला बीसीसीआई के चुनाव में उत्तराखंड की ओर से वोट का अधिकार

0

देहरादून ( डी एम लखेड़ा)

बीसीसीआई ने उत्तराखंड को वोट का अधिकार देकर एक बार पुनः उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर विश्वास जाहिर किया है , आज सुबह वोट का अधिकार छीने जाने की खबर से उत्तराखंड के क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया और इसकी गूँज बीसीसीआई के मुख्यालय तक पहुँची ,
बिना एजीएम के नाम भेजे जाने पर पूर्व कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी द्वारा लगाए गये आरोप को दरकिनार कर कल जारी की गई मतदाता सूची में संसोधन कर पुनः उत्तराखंड को आज स्थान दे दिया गया ! चुनाव अधिकारी ए के जोती द्वारा जारी मतदाता सूची में 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाले बीसीसीआई के चुनाव में 31 वे नम्बर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को वोट का अधिकार दिया गया है ! 4 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में उत्तराखंड की ओर से महिम वर्मा वोट डालेंगे , सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड को पुनः बीसीसीआई में कोई महत्वपूर्ण दायित्व इन चुनाव में मिल सकता है !
उत्तराखंड को वोट का अधिकार मिलने पर क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है , क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा ने बीसीसीआई के निर्णय पर प्रसन्ता जाहिर करते हुए कहा इससे उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को और लाभ मिलेगा !

खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की राशि, सरकार कर रही है विचार

0

नई दिल्ली: केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्दी ही खुशखबरी दे सकती है. कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से ये प्रस्ताव (Universal Pension System) भेजा गया है.

इसमें देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात की गई है. साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए.

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा

समिति की रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है.

 

स्किल डेवलपमेंट है जरूरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है. सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है. रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है.

सरकारें बनाए नीति

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके. इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका ट्रेंड होना जरूरी है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की रिपोर्ट

आपको बता दें कि वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 के अनुसार, साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन हो जाएंगे. यानी देश की आबादी का करीब 19.5 फीसदी व्यक्ति सेवानिवृत्त की कैटेगरी में या जाएंगे. साल 2019 में भारत की आबादी का करीब 10 फीसदी या 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं.

बारात आने से पहले दुल्हन प्रेमी के साथ भाग निकली, इसका पता चलने पर जानिये दूल्हे ने क्या किया

0

मुरादाबाद, । Bride ran away with lover : बरात घर पहुंचने से पहले ही दुल्हन प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई, जिसके चलते शादी की तैयारियां धरी रह गईं। दुल्हन की इस हरकत से दूल्हे के घर में भी मायूसी छा गई।

उसके घर वाले तो शर्म की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के सैफनी क्षेत्र के खेड़ा मुहल्ला के युवक की शादी संभल जनपद के असमोली थाने के ओवरी गांव में की युवती से तय हुई थी। रविवार को बरात जानी थी। सभी लोग बरात की तैयारी में लगे थे। इसी बीच सूचना मिली कि दुल्हन, रविवार तड़के प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

सूचना से वर पक्ष के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। घर में शादी की खुशियां गायब हो गईं। दूल्हे के पिता ने फोन द्वारा इस बारे में युवती के स्वजन से बात की तो पता चला कि घटना सही है। दूल्हा के पिता ने दुल्हन पक्ष के गांव पहुंचकर असमोली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शादी से पूर्व वधु को उपहार में दिए गए जेवरात, कपड़ा व नगदी दिलवाने की मांग की है। दुल्हन के फरार होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

दो लाख रुपये की धोखाधड़ी में अदालत ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश : दो लाख की धोखाधड़ी के आरोप में अदालत ने भोट थाना पुलिस को दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश भोट थाना क्षेत्र के खैरुल्लापुर गांव निवासी राजपाल के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद हुए हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता शंकर लाल लोधी के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा है कि 20 नवंबर 2020 को उन्होंने ग्राम मिलक याकूब खां निवासी ललित कुमार से पांच बीघा खरीदने के लिए सौदा किया था। सौदा सात लाख रुपये में तय हुआ।

उन्होंने दो लाख रुपये का चेक दे दिया, जिसे उन्होंने कैश करा लिया था। बाकी रकम 30 अगस्त 2021 को बैनामा कराने के समय देना तय हुआ था। 20 अगस्त 2021 काे उन्हें पता चला कि आरोपित ने अपनी जमीन किसी दूसरे को बेच दी और बैनामा भी करा दिया। इस पर वह आरोपित के पास शिकायत करने पहुंचे। अपने दो लाख रुपये लौटाने को कहा तो आरोपित ने 25 सितंबर को रकम लौटाने का वादा किया। तय तारीख पर वह अपने भाई महेंद्र के साथ आरोपित से मिलने गए तो वहां ग्राम मोहनपुर का दिनेश कुमार भी मौजूद था।

रुपये मांगने पर दोनों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की। एसपी को भी प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर अदालत जाना पड़ा। अदालत ने भोट पुलिस को दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।(जेएनएन)

Airtel ने दिया झटका, मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा,नंबर जारी रखने के लिए खर्च करने पड़ेगी इतनी रकम

0

नई दिल्ली, । महंगाई की चौतरफा मार आम आदमी पार्टी पर पड़ी है। अब मोबाइल से बात करना भी महंगा होगा। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल(Bharti Airtel) ने टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है।

एयरटेल ने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल ने 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है।
एयरटेल का प्रीपेड प्लान हुआ महंगा
एयरटेल मे अपने ग्राहकों को झटका दिया है। एयरटेल ने प्रीपेड प्लान को महंगा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने प्रीपेड टैरिफ प्लान को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है । कंपनी के इस फैसले के बाद प्रीपेड ग्राहकों के लिए मोबाइल फोन से बात करना महंगा हो जाएगा। कंपनी के वॉयस प्लान, अनलिमिटेड वॉयस प्लान और डेटा आदि सब महंगे हो जाएंगे। यानी कॉलिंग से लेकर डेटा तक अब महंगा हो जाएगा।

26 नवंबर से लगेगा महंगाई का एक और झटका
टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान महंगा हो जाएगा। कंपनी के इस फैसले से अब एयरटेल का न्यूनतम रिचार्ज प्लान 99 रुपए का हो जाएगा। यानी आपको अपना नंबर जारी रखने के लिए कम से कम 99 रुपए का रिचार्ज निश्चित तौर पर करवाना होगा। अब तक एयरटेल का न्यूनतम रिचार्ज 79 रुपए का होता है, लेकिन ये 99 रुपए का हो गया है। जिसमें आपको 99 रुपए का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा भी मिलेगा। टॉकटाइम और डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस बंडल्स और डेटा टॉप अप्स भी महंगे हो जाएंगे।

क्यों महंगा हुआ रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने रिचार्ज प्लान महंगा करने के पीछे वजह भी बताई और कहा कि जो पूंजी निवेश की गई है, उसमें रिटर्न मिल सके, जिसके कारण कंपनी ने यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू को 200 से 300 रुपए तक करने की तैयारी कर रही है। ऐसा करने से कंपनी का बिजनेस मॉडल हेल्दी बना रहेगा। कंपनी जल्द ही 5जी सर्विस शुरू करने जा रही है, जिसके लिए पूंजी चाहिए। कंपनी ने रिचार्ज प्लान को महंगा कर मजबूत स्थिति हासिल करने की कोशिश की है।

source:
oneindia.com

कोरोना पॉजिटिव निकला वाहन चोर कोतवाली में मचा हड़कंप  

0

देहरादून। वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला रानीपुर कोतवाली का है। आनन-फानन में आरोपी को मेला अस्पताल पहुंचाया गया।
हवालात सहित कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं, आरोपी के संपर्क में आए कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार किया गया था।
रविवार रात में उसे हवालात में रखने के बाद कोर्ट में पेश करने से पहले उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच में आरोपी कोरोना संक्रमित पाए जाने से पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे आनन-फानन में मेला अस्पताल ले जाया गया।
कोतवाल के संपर्क में भी कई अन्य लोग आए
कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने और अस्पताल ले जाने वाले पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया गया है कि आरोपी से कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने भी पूछताछ की थी। वहीं, कोतवाल के संपर्क में भी कई अन्य लोग आए थे। उनका टेस्ट भी कराया जा सकता है।

 

उत्तराखंड में कोरोना के 9 ने केस  

देहरादून। बीते 24 घंटे में  उत्तराखंड के तीन जिलों में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। 25 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 175 हो गई है। जबकि रविवार को प्रदेश में 192 सक्रिय मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 6827 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 10 जिलों अल्मोड़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। देहरादून में सात, हरिद्वार और पौड़ी में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344115 हो गई है। इनमें से 330376 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7405 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।

गाड़ी साइड करने को लेकर हुआ विवाद, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हाथापाई और हुई फायरिंग

0

मसूरी, शहर के रियाल्टो के पास गाड़ी साइड करने को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथपाई भी हुई और आरोप है कि मसूरी घूमने आए कुछ लोगों ने इस बीच फायरिंग भी की। जिससे हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ता देख आस-पास के लोग एकत्र हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जिन लोगों पर मालरोड में फायरिंग का आरोप है वो लोग गाड़ी लेकर होटल की तरफ भागने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की गाड़ी रोक ली और पर्यटक गाड़ी छोड़कर होटल के अंदर चले गए। वहीं पुलिस के अनुसार विवाद में आरोपी देहरादून के बसंत विहार से मसूरी घूमने आए कपल मालरोड स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं। पुलिस होटल पहुंचीं और उक्त कपल की आईडी और गाड़ी थाने ले गई। स्थानीय लोगों ने देहरादून से घूमने आए कुछ लोगों पर फायरिंग का आरोप भी लगाया है।
देर रात माल रोड पर हुई इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। वहीं कुछ स्थानीय लोग थाने भी पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि एसबीआई के निकट स्थानीय लोगों और देहरादून से मसूरी घूमने आए उक्त कपल के बीच झगड़ा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने देहरादून से घूमने आए कुछ लोगों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है। फायरिंग की बात पर जांच की जा रही है।

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोग कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी के नेतृत्व में देर रात को कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि एसबीआई के सामने काले रंग की क्रेटा में बैठे लोगों ने सरेआम तीन फायर किए, जिसके साक्षी प्रदीप भंडारी और रमेश सिंह हैं। इन लोगों ने उन सभी लोगों को पहचाना है।
कोतवाली में दी लिखित तहरीर में बताया गया है कि एक गोली प्रदीप भंडारी के कान के पास से गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में खुले आम गुंडागर्दी हुई, जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।

भीड़ में खो गई ‘सल्यणा स्याली’ : सरकारी उदासीनता की शिकार गढ़वाली गायिका मंजू सुंदरियाल

0

देहरादून, उत्तराखंड संस्कृति विभाग में वर्ष 2013 में गायिका मंजू सुंद्रियाल का ‘ए’ ग्रेट कलाकार के रूप में पंजीकरण हुआ। वर्ष 2013 से संस्कृति विभाग ने उन्हें एक भी कार्यक्रम नहीं दिया। इससे पहले अविभाजित उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद आकाशवाणी केंद्र में भी वहां ‘ए’ ग्रेट कलाकार के रूप में पंजीकृत थी। इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी में क्षेत्रीय भाषा की कई कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां दीं। मंजू सुंद्रियाल ने उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के साथ भी कई गीत गाए हैं। उनके साथ कई मंचीय प्रस्तुतियों में उन्हें देखा गया। नरेंद्र सिंह नेगी की सुप्रसिद्ध गढ़वाली गीतों की कैसेट सैल्यणा स्याली के टाइटल सॉन्ग को नरेंद्र सिंह नेगी के साथ मंजू ने अपनी आवाज दी है। जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के साथ भी उन्होंने कई वर्षों तक काम किया और मंचीय प्रस्तुतियां दी।

मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली मंजू सुंद्रियाल वर्तमान में अपने परिवार के साथ देहरादून के डोभाल चौक में किराये के मकान में रहतीं है। विगत वर्ष उनके पति का देहांत हो चुका है। उनकी एक बेटी विवाहित है, जबकि दूसरी बेटी अविवाहित है। तमाम तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही गायिका मंजू सुंदरियाल को गढ़वाल की गायकी में तमाम विधाओं में महारत हासिल है। मंजू बताती है कि वह स्वयं नहीं जानती कि उनके साथ ऐसा क्यों किया गया। पिछले आठ-नौ वर्षों से वहां गुमनामी की जिंदगी जी रहीं हैं। वह काम करती रही। लेकिन, जब उन्होंने अपना मेहनताना मांगा तो उन्हें साइड कर दिया गया।

संस्कृति विभाग का काम कला व कलाकारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें और उनकी कला को संरक्षण प्रदान करना भी है। लेकिन, विभाग एक ऐसे कलाकार की हत्या करने पर तुला हुआ है जो गढ़वाली गीतों के माध्यम से कला की सेवा कर रहा है। साथ ही वह कला ही उस कलाकार की आजीविका का भी साधन है। ऐसे में 13 साल से कोई कलाकार खाली बैठकर कैसे दिन काट रहा होगा आप समझ सकते हैं।

तमाम मौकों पर आपने उत्तराखंड की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का दावा करते नेताओं के भाषण सुने होंगे। लेकिन, जमीनी हकीकत क्या है यह उत्तराखंड के कलाकार भली-भांति जानते हैं। उत्तराखंड में किस प्रकार से कला और कलाकारों का सरंक्षण हो रहा है यह सरकारी उपेक्षा की शिकार मंजू सुंदरियाल के मामले को देखकर कहा जा सकता है( साभार सत्येन्द्र डंडरियाल की फेसबुक वाल से)।

पति की हत्या के आरोप में पत्‍नी के खिलाफ मुकदमा

0

रुड़की।  पत्नी पर प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराकर हत्या कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में शशि देवी पत्नी कालूराम निवासी डिफेंस कॉलोनी ढंडेरा रुड़की हाल निवासी ग्राम ढाबा माजरा सलोनी थाना बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनके पुत्र मनीष कुमार की शादी अंजू नामक युवती से हुई थी। बताया कि डिफेंस कॉलोनी में बने मकान में वह अपने बेटे और बहू के साथ में रहती थी। कभी-कभी वह अपने गांव चली जाती थी। आरोप है कि पुत्र वधु अमन नामक युवक के संपर्क में थी। पति के जाने पर वह घर आता था, जिसका परिवार के लोगों ने विरोध किया। पुत्रवधू को काफी समझाया गया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। अमन के साथ रिश्ते खत्म करने से इनकार कर दिया। इस साल 12 फरवरी को वह डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में मौजूद थे। तभी उनके घर के बाहर आकर एक कार रुकी। जिसमें तीन लोग उतर कर घर के भीतर आए। उन्होंने गाली-गलौज मारपीट शुरू कर दी। उसके पुत्र मनीष कुमार को जबरन कार में बैठाकर उसका अपहरण कर ले गए साथ में उनकी पुत्रवधू भी चली गई। बाद में आसफ नगर के एक बाग उनके बेटे का शव मिला। रुड़की और मंगलौर कोतवाली ने एक दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अंजू, अमन, पोरस और भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली को सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने बोधिसत्व: विचार श्रृंखला के तहत किया जन संवाद

0

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड / 25 बोधिसत्व : विचार श्रृंखला के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों के साथ प्रत्यक्ष एवं ई-संवाद किया।

2025 तक उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए जन सुझावों को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा रोडमैप-सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महानुभावों के जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उनको ध्यान में रखते हुए आगे के लिए रोडमैप तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस जन संवाद से जो अमृत निकलेगा,  प्रदेश के समग्र विकास के लिए भावी रणनीति पर कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं की जा रही हैं क्रियान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ पंहुचाया जा रहा है।

दीर्घकालिक सोच के साथ उत्तराखण्ड में हो रहे हैं अनेक क्षेत्रों में कार्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में दीर्घकालिक सोच के साथ अनेक क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं। नदियों एवं नालों के पुनर्जीवीकरण। वन्य जीवों के संरक्षण, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक जिला दो उत्पाद, लोकल फॉर वोकल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उत्तराखण्ड से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अधिक से अधिक अनुसंधान कार्य किया जाए। पलायन को रोकने एवं सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। स्मार्ट पुलिसिंग और और साइबर सिक्योरिटी की दिशा में प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्राप्त किये विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के सुझाव
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों से संवाद किया एवं उनके सुझाव भी लिए। संवाद के दौरान टिहरी जनपद के संजय बहुगुणा ने सुझाव दिया कि वेस्ट को बेस्ट में बदलने के लिए अपशिष्ट पदार्थों से अनेक सजावटी वस्तुएं बनाई जा रही हैं। अपशिष्ट पदार्थों के लिए कलेक्शन सेंटर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके मानव अधिकार संरक्षण संगठन द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

उत्तरकाशी के अनिल डंगवाल ने कहा कि नाकुरी, उत्तरकाशी में पांरपरिक घराटों का संचालन किया जा रहा है। इस क्षेत्र में अनेक महिलाएं कार्य कर रही हैं। इससे उनकी आजीविका भी बनी है। इस तरह के अन्य प्रयोग भी राज्य के लिए लाभकारी होंगे। वैज्ञानिक  डॉ. रूचि बडोला ने कहा कि उनके द्वारा वन एवं संरक्षित क्षेत्रों के आस-पास रहने वाले लोगों के आजीविका में वृद्धि करने तथा वन्य जीव संरक्षण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सुरंजना कुकरेती ने सुझाव दिया कि प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए महिलाओं को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने, कृषि कार्यों को बढ़ावा देने एवं राज्य में भू-कानून लागू करने का सुझाव दिया। सबरजीत सिंह ने सुझाव दिया कि रिवर्स माइग्रेशन के लिए शिक्षा को पर्यटन के साथ जोड़ते हुए कार्य होने चाहिए।

युवा राज्य को युवा सोच के साथ आगे बढ़ाना जरूरी- डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
पद्म भूषण एवं हेस्को के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि सामुहिकता में हमेशा बल होता है। मुख्यमंत्री ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से जो संवाद स्थापित किया है। इससे प्रदेश के हित के लिए अवश्य अमृत निकलेगा। उन्होंने कहा कि उतराखण्ड राज्य के 21 सालों के इस सफर में अनेक उतार-चढ़ाव देखने को मिले। उत्तराखण्ड हिमालयी राज्य है। हिमालय नवीन पर्वत श्रृंखला है और उत्तराखण्ड भी युवा राज्य है। युवा राज्य को युवा सोच के साथ आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम की कार्यशैली एवं व्यक्तित्व से लोग प्रभावित हैं। बहुत कम समय में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि राज्य के समग्र विकास के लिए जो पहल शुरू की गई है, इसमें अपने अधिक से अधिक सुझाव अवश्य दें।
इस अवसर पर सचिव एच.सी. सेमवाल, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार, नियोजन विभाग के निदेशक मनोज पंत, डॉ. दुर्गेश पंत, मंच संचालिका डॉ. कंचन नेगी एवं वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों से लोग जुड़े थे।

पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर स्कूटर सवार महिला और पुरुष घायल

0

ऋषिकेश ।   बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर स्कूटर सवार एक महिला और पुरुष से घायल हो गए। ब्यासी चौकी पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह देहरादून से एलआईसी दफ्तर पौड़ी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड और महिला अभिकर्ता स्कूटर से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। सफर तय कर जैसे ही वह ब्यासी पहुंचे तभी सिंगटाली से पहले पहाड़ी से अचानक पत्थर लुढ़ककर उनकी ओर आ गया।

जब तक दोनों खुद को बचाते तब तक दोनों पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर ब्यासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों की पहचान सुनील रावत (45) पुत्र मातवर सिंह निवासी लक्ष्मीनारायण मार्ग पौड़ी और बबीता (34) पत्नी प्रमोद नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी है। सुनील एलआईसी पौड़ी में कार्यरत हैं जो ऑफिस संबंधी कार्य से रविवार को देहरादून आए थे। वह सोमवार सुबह वापस पौड़ी लौट रहे थे।