Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 1207

गहलोत मंत्रिमंडल का हुआ पुनर्गठन, राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री को दिलाई शपथ

0

जयपुर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज राजभवन में 11 कैबिनेट एवं चार राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्य के अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित फेरबदल पूरा हो गया। राज्य की कांग्रेस सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है और मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल है जिसे पार्टी आलाकमान द्वारा क्षेत्रीय व जातीय संतुलन के साथ साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

राजभवन में खचाखच भरे हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने शपथ लेने के लिए जैसे ही पहले मंत्री हेमाराम चौधरी का नाम पुकारा तो कार्यकर्ताओं के जयकारों एवं नारेबाजी से हाल गुंज उठा। यह नारेबाजी क्रम शपथग्रहण कार्यक्रम पूरा होने तक चलता रहा। श्री मिश्र ने हेमाराम चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। मिश्र ने निवर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल ममता भूपेश, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई वहीं बृजेंद्र सिंह ओला, मुरारीलाल मीणा, राजेन्द्र गुढा और जाहिदा खान को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन मंत्रियों के संगठन में जाने के कारण इस्तीफा ले लिया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, राजस्वमंत्री हरीश चौधरी एवं शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शामिल है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उपस्थित रहे।

शपथग्रहण के पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुटता और विकास के एजेंडे पर वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव को जीतकर पुन: राज्य में सरकार बनाएगी। गहलोत नए मंत्रियों के शपथ लेने से पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी विधायकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुटता के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नीति, विचारधारा एवं कार्यक्रम को आम जनता तक लेकर जाएंगे एवं विकास के एजेंडे पर एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव को जीतकर पुन: राजस्थान में सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में हुए विधानसभा उपचुनावों एवं स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर जनता ने हमारी सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है। हम सभी को आने वाले समय में भी जनता के इस विश्वास को बनाए रखने का है। इसके लिए पूरी मेहनत एवं समर्पण के साथ कार्य जारी रखना है। उन्होंने कहा कि आलाकमान जो फैसला करता है उसे मानना कांग्रेस की परंपरा है। सब मिलकर जिम्मेदारी निभायेंगे और सुशासन देंगे तो सरकार वापस आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना हो या कोई और चुनौती, सबका बखूबी मुकाबला किया। पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट रहेगी और उनके आह्वान पर आयोजित हर कार्यक्रम में भागीदार बनना है। उन्होंने मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायको को शुभकामनाएं दी।

भालू के हमले में घायल महिला का हाल चाल जाने एम्स पहुंचे गणेश गोदियाल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

0

देहरादून (ॠषिकेश), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एम्स ऋषिकेश पहुँच कर श्रीनगर क्षेत्र से भालू के हमले में घायल महिला का हाल चाल जाना व परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पौडी ज़िले के ग्राम चौंरा पट्टी ढाईज्युली ब्लॉक थलीसैंण निवासी दयाल सिंह की पुत्रवधू सोबती देवी को भालू ने कुछ दिन पूर्व घायल कर दिया था जिनको घायल अवस्था में ऋषिकेश एम्स लेकर आये थे उनकी कुशलक्षेम जानने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एम्स पहुँचे जहां उन्होंने डाक्टरों से घायल महिला का हाल चाल जाना और उनके परिजनों की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया । मौक़े पर प्रदेश महामंत्री आईटी विभाग दीपक जाटव, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली आदि मौजूद थे ।

एम्स में मनाया गया राष्ट्रीय नवजात सप्ताह, शिशुओं से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर आधारित प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन

0

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग व नियोनेटोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय नवजात सप्ताह मनाया गया, जिसमें “सुरक्षा, गुणवत्ता पोषण देखभाल: प्रत्येक नवजात शिशु का जन्म अधिकार” पर जोर देते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के अंतर्गत एम्स अस्पताल परिसर में नियोनेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर. श्रीपर्णा बसु, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूनम सिंह, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य जेवियर बेलसियाल, नर्सिंग प्रभारी शेनॉय की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

सप्ताह के तहत संस्थाान के नर्सिंग अधिकारियों के लिए समय से पहले नवजात की देखभाल पर विचार-मंथन व प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। साथ ही अस्पताल परिसर में “आवश्यक नवजात देखभाल” विषय के तहत ओपीडी एरिया में जन स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत आम जनता के लिए मिथकों और नवजात शिशुओं से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को नवजात की आवश्यक देखभाल, स्तनपान, नवजात शिशुओं को होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया गया।

सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में आयोजन समन्वयक डा. मलार कोडी, रूपिंदर देयोल, प्रसुना जेली, नर्सिंग ट्यूटर्स सुश्री शर्मिला जयरानी.जे, रश्मि नेगी, मीनाक्षी, रेणु आदि ने प्रतिभाग किया।, जिसमें “सुरक्षा, गुणवत्ता पोषण, देखभाल, प्रत्येक नवजात शिशु का जन्म अधिकार” पर जोर देते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के अंतर्गत एम्स अस्पताल परिसर में नियोनेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर. श्रीपर्णा बसु, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूनम सिंह, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य जेवियर बेलसियाल, नर्सिंग प्रभारी शेनॉय की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। सप्ताह के तहत संस्थाान के नर्सिंग अधिकारियों के लिए समय से पहले नवजात की देखभाल पर विचार-मंथन व प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। साथ ही अस्पताल परिसर में “आवश्यक नवजात देखभाल” विषय के तहत ओपीडी एरिया में जन स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत आम जनता के लिए मिथकों और नवजात शिशुओं से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को नवजात की आवश्यक देखभाल, स्तनपान, नवजात शिशुओं को होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया गया। सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में आयोजन समन्वयक डा. मलार कोडी, रूपिंदर देयोल, प्रसुना जेली, नर्सिंग ट्यूटर्स सुश्री शर्मिला जयरानी.जे, रश्मि नेगी, मीनाक्षी, रेणु आदि ने प्रतिभाग किया।

 

वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक : नुक्कड़ नाटक व हैंड हाईजीन पर आधारित मॉब डांस का हुआ आयोजन

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में आयोजित वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक के तहत नुक्कड़ नाटक व हैंड हाईजीन पर आधारित मॉब डांस का आयोजन किया गया। वर्ल्ड एंटीबायोटिक सप्ताह के तहत शनिवार को संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से ओपीडी एरिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके तहत मरीजों व उनके तीमारदारों को एंटीबायोटिक के सही इस्तेमाल के तौर तरीके बताए गए, साथ ही उन्हें एंटीबायोटिक का बिना वजह गलत इस्तेमाल करने से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभावों के प्रति आगाह किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से मॉब डांस के माध्यम से भी लोगों को हैंडहाईजीन को लेकर जागरुक किया गया, साथ ही बताया कि जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को बताया कि हैंडहाईजीन से किस तरह से एंटीबायोटिक के उपयोग को कम किया जा सकता है। इस दौरान मरीजों व उनके तीमारदारों ने एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों से एंटीबायोटिक को लेकर कई तरह के सवाल किए जिनका ​चिकित्सकों ने निस्तारण किया। इस अवसर पर कम्यूनिटी एवं फेमिली मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संतोष कुमार व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर आम जनमानस को एंटीबायोटिक के सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई साथ ही उन्हें एंटीबायोटिक के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया। टीम में डा. निशांत व डा. गुरविंदर शामिल थे। उधर, वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक के तहत एम्स के गेट नंबर एक से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आस्थापथ से होते हुए निकली, इस दौरान लोगों को एंटीबायोटिक के सही तरीके से इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के डा. प्रसन्न कुमार पंडा, डा. जेवियर बैल्सी, डा. राजेश कुमार, डा. रूचिका रानी,डा. राखी मिश्रा, डा. मनीष शर्मा, डा. मलार कोडी आदि मौजूद थे।

ये तूने क्या किया समीर वानखेड़े ? नवाब मलिक ने शेयर की एनसीबी अधिकारी के निकाह की तस्वीर

0

मुम्बई, काफी लंबा समय बीतने वाला है समीर वानखेड़े बनाम नवाब मलिक की जुबानी जंग जारी है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कई बड़े आरोप लगाए। समीर वानखेड़े को फर्जी अधिकारी बताते हुए मलिक ने लगातार उनपर निशाना साधा। समीर वानखेड़े पर उनके ताजा आरोपों के अनुसार वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेजों को दिखाकर सरकारी नौकरी का लाभ उठाया। उन्होंने अपनी पहचान छुपाई। वह जन्म से मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने आरक्षित कोटे के लिए जाली दस्तावेजों का प्रयोग किया और नौकरी पायी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े को निशाना बनाना जारी रखते हुए, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें दावा किया गया कि अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस्लामी परंपराओं के अनुसार शादी की। वानखेड़े के खिलाफ मलिक के दावों में यह नवीनतम है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ और वह जन्म से मुसलमान है। उन्होंने आरक्षित कोटे के माध्यम से सिविल सेवाओं में भर्ती होने के लिए ‘जाली’ जाति के दस्तावेज दिए।
इस बात को सिद्ध करने के लिए नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर वानखेड़े की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि “क़ुबूल है, क़ुबूल है, क़ुबूल है.. तुमने क्या किया समीर दाऊद वानखेड़े?” तस्वीर में आप समीर वानखेड़े को मुस्लिम टोपी पहने हुए देख सकते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले शबाना कुरैशी की तस्वीर भी जारी की थी, जो कथित तौर पर वानखेड़े की पहली पत्नी थीं इसके अलावा उन्होंने दोनों के विवाह प्रमाण पत्र, निकाहनामा- की एक प्रति साझा की थी।

वानखेड़े ने मलिक द्वारा अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। वनखेड़े के पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि के अपने मुकदमे में, वानखेड़े के पिता ने आग्रह किया कि महाराष्ट्र के मंत्री को उनके बेटे समीर वानखेड़े के खिलाफ मीडिया से बात करने से प्रतिबंधित किया जाए।

मलिक ने एक जन्म प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, जो दर्शाता है कि वह एक मुस्लिम पैदा हुए थे और बाद में एससी में परिवर्तित हो गया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 12 नवंबर को आदेश सुरक्षित रखा था और समीर वानखेड़े के पिता नवाब मलिक और ज्ञानेश्वर वानखेड़े को 22 नवंबर को आदेश सुनाए जाने तक कोई भी दस्तावेज जमा नहीं करने को कहा था(साभार प्रभा साक्षी)।

श्रमिकों की उन्नति पर आँख मूंदकर बैठी भाजपा सरकार : राजपाल खरोला

0

ॠषिकूश, उत्तराखंड कांगेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील परिसर के समीप में अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति द्वारा विगत 4 दिन से चल रहे 10 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया उप जिलाधिकारी महोदय को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया ।

जिसमें खरोला ने कहा सरकार की उदासीनता वा क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के चलते ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक आंदोलन पर बाध्य हो गए हैं ।
खरोला ने कहा की देश में मजदूर विरोधी नीतियां सरकार बना रही है। नए-नए कानून बना दिए जाते हैं, जिनका फायदा कंपनी प्रबंधन उठा रही हैं। श्रमिक संगठन सुधारीकरण के नाम पर बनाए गए कानूनों का विरोध करती रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

खरोला ने कहा की ऋषिकेश क्षेत्र के श्रमिकों की पिछले 3 वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हैं जिस कारण श्रमिकों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया के पिछली कांग्रेस सरकार के समय जो तमाम सुविधाएं सरकार द्वारा चिन्हित श्रमिकों को दी जा रही थी वह सभी सुविधाएं आज सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रही है कहीं पर भी श्रमिकों को वह सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिनके वे हकदार हैं ।

खरोला ने कहा पिछले 3 वर्षों से श्रमिक के लिए साइकिल, बच्चों की शादी के लिए आर्थिक मदद, टूल किट, मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद आदि तमाम सुविधाएं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंदर बंद पड़ी हुई है इसी लिए श्रमिक मजदूर आंदोलन को बाध्य हो गए हैं।
खरोला ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आज तक श्रमिक संगठनों से श्रम कानूनों में किए जाने वाले संशोधनों के बारे में बातचीत तक भी नहीं की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो श्रमिक संगठन के साथ कांग्रेस को बड़ा आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
इस दौरान प्रेम नाथ राव ,फूलमती देवी, गुड्डन देवी , आशा भंडारी ,हरेंद्र प्रसाद, मिंटू , पदम ,अशोक ,मिंटू आदि लोग उपस्थित रहे |

देश ने उत्तराखंड के शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को शौर्य पुरस्कार से नवाजा

0

देहरादून, उत्तराखंड के लिए आज फिर गौरवशाली क्षण आया जब राष्ट्रपति भवन में शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया | शहीद पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल और मां ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण किया | देश के वीर जवानों के इस सम्मान समारोह के दौरान बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया ।

कश्मीर के पुलवामा में एक एंकाउंटर में देहारादून शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया । राष्ट्रपति भवन में हुए वीरता पुरस्कार अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल और मां ने सम्मान ग्रहण किया। गौरतलब है कि 18 फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर विभूति शहीद हो गए थे | उन्होंने आतंकियों से 200 किलो विस्फोटक बरामद कर 5 आतंकियों को मार गिराया था। दरअसल यह एंकाउंटर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के आरोपी आतंकियों को पकड़ने के लिए हुआ था | इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति ने कॉर्प्स ऑफ इंजिनीयर्स के सेपर शहीद प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सर्वोच्च शांतिकाल वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। उनकी पत्नी और मां ने अवॉर्ड लिया।

अब एक फोन कॉल पर मिल जाएगा एलआईसी पॉलिसी से जुड़ा अपडेट, यहां जानिए स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस

0

आज के समय में जहां हर काम ऑनलाइन निपटाया जा सकता है, ऐसे में अपने काम के लिए दूसरों पर डिपेंडेंट रहना, काफी मुश्किल होता है. खासकर, जब बात जीवन बीमा पॉलिसी की हो. अक्सर हम देखते हैं कि, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)की पॉलिसी से जुड़ी छोटी सी छोटी जानकारी के लिए एजेंट के चक्कर काटने पड़ते थे और हर अपडेट के लिए उनपर निर्भर भी रहना पड़ता था.

लेकिन अब बिना एजेंट के भी आपको अपडेट मिल सकेगा और इसके लिए आपको एजेंट्स की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

जीवन बीमा निगम (LIC) के ग्राहकों का अब बस एक कॉल में पूरा काम हो जाएगा. जी हां, एलआईसी के ग्राहक अब एक फोन कॉल से एलआईसी पॉलिसी से जुड़े अपडेट या जानकारी हासिल कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए ग्राहकों को बस इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: LIC से जुड़ी हर जानकारी के लिए आपको जीवन बीमा निगम (LIC)की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना है

स्टेप 2: इसके लिए आपको सबसे पहले ग्राहक जीवन बीमा निगम (LIC)की ऑफिशियल बेवसाइट www.licindia.in पर जाना होगा

स्टेप 3: इस दौरान ग्राहक को होम पेज पर ही सबसे ऊपर कस्टमर सर्विस नाम की कैटेगरी दिखाई देगी

स्टेप 4: होम पेज पर जाकर उस कैटेगरी पर , इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर और भी कई कैटेगरी आ जाएंगी

स्टेप 5: इन कैटेगरी के अंदर ‘अपडेट योर कॉन्टेक्ट’ डिटेल के विकल्प को चुनें

स्टेप 6: जैसे ही इस ऑप्शन पर आप गे, इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसपर मांगी गई सभी जानकारियों को भर दें

स्टेप 7: जानकारियों को भरने के बाद ग्राहक से एक डिक्लेरेशन के बारे में सवाल किया जाएगा, उस पर हां (YES)ने के बाद सब्मिट कर दें

पॉलिसी की जानकारी दें

– इस प्रक्रिया के दौरान पॉलिसी की डिटेल्स देना भी बेहद जरूरी है

– अगर आप एलआईसी के मौजूदा ग्राहक हैं तो आपको अपना पॉलिसी नंबर देना होगा

– पॉलिसी नंबर डालने के बाद वेलिडेट पॉलिसी डिटेल के ऑप्शन पर और फिर पॉलिसी नंबर को वैरीफाई करें

– प्रक्रिया के बाद आपका अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट हो जाएगा

– इसके बाद, मोबाइल फोन पर एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी सभी डिटेल की नोटिफिकेशन भी मिल जाएगी

जोगेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में निकली भाजपा की ‘मतदाता जागरुक अभियान’ दो पहिया रैली

0

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा मतदाता जागरुक अभियान की मुहिम को चलाते हुए 21 कैंट विधानसभा क्षेत्र में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई | उन्होंने कहा कि देश और उत्तराखंड राज्य को सही सरकार देने का हमारा लक्ष्य तभी पूरा होगा जबकि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कर एक मतदाता के रुप में देश हित में काम करने वाली सरकार का चयन करेगा |

वह तभी सम्भव है जबकि युवा आगे बढेगा युवा आगे बढेगा तभी देश भी आगे बढेगा आज देश प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक प्रधानमंत्री मोदी को केन्द्र और उत्तराखण्ड में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और उत्तराखण्ड की कमान सौंपना चाहता है, जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने जन सम्पर्क कर जनता को सरकार की उपलब्धियों को भी विस्तार से समझाते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की, उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी समझाया कि संगठन/पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम सभी को केवल पार्टी को मध्य नजर रखते हुए काम कर विजय पताका फहरानी है, इस अभियान में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए जोगेंद्र सिंह पुंडीर के अभियान की सराहना की, इस रैली में प्रेमनगर कांवली मंडल के मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, जीएमएस रोड मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल व मात्र शक्ति की समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे |

2 रुपए से भी कम के स्टॉक ने बनाया करोड़पति, इंतजार का जबरदस्त हुआ फायदा

0

मुंबई ,। शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक आरती इंडस्ट्रीज है। इस कंपनी के स्टॉक ने 20 साल में 1.51 रुपए से 972.20 रुपए तक का सफर तय किया है।
साल 2001 में 28 नवंबर के दिन केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज के स्टॉक की कीमत 1.51 रुपए थी। अब ये बढ़कर 972.20 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर हो गई है। इस अवधि में लगभग 650 गुना बढ़ गया है। हालांकि, पिछले एक महीने से ये स्टॉक बिकवाली के दबाव में है।

पिछले एक महीने में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 1021 रुपए से गिरकर 972.20 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर आ गई है। इस अवधि में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 832 रुपए से बढ़कर 972.20 रुपए प्रति स्टॉक के स्तर पर पहुंच गए हैं।  ये लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले एक साल में, यह रासायनिक स्टॉक 567 रुपए से 972 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान लगभग 71 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

पिछले 5 साल में, आरती इंडस्ट्रीज के स्टॉक का भाव 181.28 रुपए से बढ़कर 972.20 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 435 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले 20 साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 1.51 रुपए से बढ़कर 972.20 रुपए हो गया है। इस अवधि में लगभग 65,000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
अगर निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया है, तो उसकी रकम आज 1.16 लाख रुपए हो गई होगी। निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपए की रकम लगाई है तो निवेशक को 1.71 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह, किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया है, तो उसकी रकम 5.35 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह, निवेशक ने 20 साल पहले 1 लाख का निवेश किया था तो उसकी रकम 6.50 करोड़ रुपए हो गई होगी।

मुख्यमंत्री के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

0

देहरादून, पुरानी पेंशन, पुरानी एसीपी व्यवस्था समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रस्तावित प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता में कार्मिकों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर उन्होंने फिलहाल हड़ताल स्थगित करने का निर्णय किया है।

अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति लंबे समय से विभिन्न मांगों को आंदोलनरत है। गेट मीटिंग और रैली निकालने के बाद समिति ने प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी थी और सोमवार से हड़ताल प्रस्तावित थी। लेकिन, इससे पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिति के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुला लिया। समिति के प्रवक्ता अरुण पांडेय ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर वार्ता के लिए बुलाया। जहां उन्हें आश्वास्त किया गया कि सरकार कार्मिकों की मांगों के निस्तारण को गंभीर है। सभी मांगों पर कार्रवाई को लेकर यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्मिकों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि हड़ताल से प्रदेश के विकास में व्यवधान पड़ेगा। इस पर समिति के पदाधिकारियों ने हड़ताल स्थगित करने का एलान किया और मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई।

प्रतिनिधिमंडल में प्रताप सिंह पंवार, पंचम सिंह बिष्ट, सुनील दत्त कोठारी, पूर्णानंद नौटियाल, राकेश सिंह रावत, संदीप मौर्य, दिनेश पंत आदि शामिल थे।

यह हैं प्रमुख मांगें

– प्रोन्नत वेतनमान 10, 16, 26 वर्ष पर पूर्व की भांति दिया जाए।

– गोल्डन कार्ड की खामियां दूर कर शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए।

– पदोन्नति में शिथिलीकरण के शासनादेश में हुई त्रुटियों को दूर किया जाए।

– निगमों और स्थानीय निकायों के कार्मिकों को गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाए।

– राज्य कर्मचारियों की भांति निगमों में भी सुविधाएं प्रदान की जाएं।