Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1125

उत्तराखंड क्रांति दल की दूसरी सूची जारी, घनसाली से कमल दास, सहसपुर से गणेश प्रसाद काला को टिकट

0

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री काशीसिंह ऐरी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी की दूसरी सूची जारी कर दी, आज जारी इस दूसरी सूची में 14 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. खास बात यह है कि राज्य में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश में जुटी पार्टी अब अपने उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर धीरे धीरे आगे बढ़ रही है.

आज जारी 14 प्रत्याशियों की सूची में यमुनोत्री से रमेश रमोला, गंगोत्री से जसवीर असवाल, घनसाली से कमल दास, नरेंद्रनगर से सरदार पुंडीर, चकराता से रामचंद्र चौहान, विकासनगर से प्रीति थपलियाल, सहसपुर से गणेश प्रसाद काला, राजपुर रोड बिल्लू बाल्मीकि, नैनीताल से ओमप्रकाश, रामनगर से राकेश चौहान, भीमताल से हरीश चंद्र राहुल, जागेश्वर से मनीस नेगी, हरिद्वार से आदेश कुमार मारवाडी और सल्ट से राकेशनाथ गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया है |

डोर टू डोर जनसम्पर्क कर कुनबा बढ़ रहे अमेन्द्र

0

मसूरीः धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट का डोर-टू-डोर अभियान जारी है। जिसे महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का खूब समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। जिससे विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के थौलधार ब्लॉक में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान उन्हें महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं का भारी समर्थन मिला, साथ ही भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ज्वाहरना के झकोगी गांव में जनसंपर्क के दौरान वर्ष 2017 में बसपा के प्रत्याशी रहे दिनेश कोहली ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया। उन्होंने आप पार्टी प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क अभियान किया। कमांद रोड़ पर जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देते हुए आप प्रत्याशी का जबरदस्त स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि धनोल्टी के विकास की झलक उन्हें अमेन्द्र बिष्ट में दिखाई देती है। युवाओं का मानना है कि जिस प्रकार अमेन्द्र विभिन्न मंचों पर क्षेत्र की बात रखते हैं उससे साफ होता है कि वह क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में भी प्रखरता से उठायेंगे।

धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के जवाहरना में आम आदमी नेता अमेन्द्र बिष्ट ने जनसंपर्क किया और स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में धनोल्टी ने कई नेताओं को परखा लेकिन किसी ने भी क्षेत्र का विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय नेताओं की नीयत और नियोजन सही होता तो धनोल्टी विधानसभा पिछड़ेपन की शिकार नहीं होती। उन्होंने जोर देकर कहा कि धनोल्टी के विकास लिए परिवर्तन जरूरी है, जिसके लिए इस बार जनता तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता ने भांप लिया है कि आम आदमी पार्टी ही धनोल्टी का बेहत्तर विकास कर सकती है।

बड़ी खबर : प्रदेश में आज 4402 कोरोना मरीज मिले, 6 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, आज कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में राज्य में 4402 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 6 की मौत हो गई है और 1956 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 22962 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 1678 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी गढ़वाल में 238, टिहरी में 126, चमोली में 73, रुद्रप्रयाग में 16, चंपावत में 75, पिथौरागढ़ में 123, उधम सिंह नगर में 376, उत्तरकाशी में 38, अल्मोड़ा में 225 और बागेश्वर में 148 मामले सामने आए हैं।

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल

0

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि अपर्णा यादव अब बीजेपी के टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।इस दौरान अपर्णा ने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं। मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है। मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं। यूपी के यादव कुनबे की बहू अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं। उनके पिता को समाजवादी पार्टी की सरकार में सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं, उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। स्कूल के दिनों में ही अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात हुई थी। उनकी स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कालेज से हुई है। उन्होंने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। साथ ही उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में नौ वर्षों तक शास्त्रीय रूपों में औपचारिक शिक्षा ग्रहण की है। वह ठुमरी की कला में माहिर हैं। अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी। दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

https://www.kooapp.com/koo/kpmaurya1/4c7aebaf-1943-4693-b4e9-b3acc60afd33

 

 

कामरेड देवली संभालेंगे कामरेड कमरूद्दीन के चुनाव संचालन की कमान

0

देहरादून, जनपद की सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चे समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन के चुनाव का संचालन देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कामरेड शिवप्रसाद देवली संभालेंगे तथा उप संयोजक सहसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कामरेड राजेन्द्र पुरोहित होंगे, पार्टी प्रत्याशी के मुख्य चुनाव एजेण्ट सहसपुर के पूर्व प्रधान कामरेड सुन्दर थापा होंगे ।
पार्टी की बैठक में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास ,आपसी सदभाव के लिए कामरेड कमरूदीन के पक्ष में उक्त आशय का निर्णय लिया गया बैठक की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कामरेड सुधा देवली ने की ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने का0 कमरूद्दीन को विजयी बनाने की अपील आम जनता से की।
वक्ताओं ने कहा है कि इस चुनाव में वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाना जनता के लिए उनके पिछले तीन दशकों से भी अधिक सेवा का परिणाम है । ।वक्ताओं ने कहा कि कामरेड कमरूद्दीन साम्प्रदायिक सौहार्द तथा धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रूप में एक जाने माने जुझारू एवं संघर्षशील जन नेता हैं जो पिछले तीन से भी अधिक दशकों से किसान नेता ,ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वक्ताओं ने कहा है कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए चलाऐ गया ऐसा कोई आन्दोलन नहीं जिसका नेतृत्व कामरेड कमरूद्दीन ने न किया हो ।किसानों, मजदूरों तथा बेरोजगारों,स्कीम वर्करोंं के खिलाफ भाजपा की राज्य एवम केन्द्र की सरकार की नीतियों के खिलाफ उनके अनवरत संघर्ष हैं ।सेलाकुई औधोगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को ज्यादा ज्यादा रोजगार तथा यहाँ पर तथा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी संस्थाओं में श्रम कानूनों के पालन के वे सदा से हिमायती रहे हैं। शीशमबाड़ा में ट्रेचिंग ग्राउण्ड बनाने के खिलाफ चले आन्दोलन का उन्होंने नेतृत्व किया ।वक्ताओं ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा सहित अनेक दल साम्प्रदायिक एवं जातीय आधार तथा धनवल का प्रयोग कर आपको भ्रमित करने का लगातार प्रयास में लगे हुऐ हैं उनके लिए एक ही जबाब है ,कमरूद्दीन जो सदैव सुख दुख में जनता के साथ है ।वक्ताओं ने कहा है कि यह चुनाव बेहद विपरीत परिस्थितियों में हो रहा है कोविड प्रोटोकोल का पालन भी करना है तथा चुनाव में भी अपनी भागेदारी भी सुनिश्चित करने का है ।वक्ताओं ने आम जनता से आह्वान किया कि आगामी 14 फरवरी 022 के दिन पार्टी के चुनाव चिन्ह ,हंसिया, हथौड़ा तथा सितारे पर मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है बैठक में चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया जिसके संयोजक शिवप्रसाद देवली तथा उपसंयोजक कामरेड राजेन्द्र पुरोहित चुने गये ।

बैठक में पार्टी प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन ,राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी ,राज्य सचिवमण्डल सदस्य सुरेंद्र सिंह सजवाण , कारबारी की प्रधान माला गुरूंग,जनवादी महिला समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,किसान सभाके उपाध्यक्ष अमर बहादुर शाही ,पार्टी सचिव अनन्त आकाश ,किसान नेता मास् शेरसिंह ,गयूर अहमद ,अब्दुल सलाम ,सत्यपाल मजदूर नेता भगवन्तसिंह पयाल ,रविन्द्र नौडियाल ,एन पंवार ,प्रमोद शर्मा ,चन्द्र बल्लभ गैरोला ,अश्वनी डोगरा ,शमीम आदि ने विचार व्यक्त किये । संचालन जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया ।

लाखन सिंह नेगी ने खोला भीमताल बाईपास पर चुनावी कार्यालय

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल /ओखलकांडा,भीमताल से निर्दलीय ताल ठोक रहे लाखन सिंह नेगी ने अपने कार्यालय का सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया । चुनावी कार्यालय भीमताल बाई पास पर लाखन नेगी ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर व फिता काटकर किया।लाखन सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य व भीमताल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने कहा कि हमारी टीम डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही है और 5 लोगों के साथ घर घर पहुंच रही है पिछले 10- 15 सालों में जो रामगढ़ ब्लॉक में विकास कार्य हुए हैं उन कार्य को देखते हुए भीमताल विधानसभा का भी उसी तर्ज पर विकास किया जाएगा आपको बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों में भीमताल विधानसभा लाखन सिंह नेगी ने युवा एकता मंच बनाकर भीमताल विधानसभा में अपनी ताकत दिखा चुके हैं ।

दोपहिया वाहनों पर जीएसटी को 18 फीसदी की वित्त मंत्री से मांग

0

नई दिल्ली, । ऑटोमोबाइल डीलरों के शीर्ष संगठन फेडरशेन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (फाड़ा) ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने अगले वित्त वर्ष के आम बजट में दोपहिया वाहनों पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से कम कर 18 फीसदी करने की मांग की है।
संगठन ने इस संबंध में वित्त मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि दोपहिया वाहनों पर अन्य वाहनों की तरह अभी 28 प्रतिशत जीएसटी और दो प्रतिशत अधिभार है जिसे कम कर 18 प्रतिशत की श्रेणी किये जाने की जरूरत है क्योंकि अधिकांश दोपहिया वाहन लक्जरी श्रेणी में नहीं है और यह अब लोगों की जरूरत बन गये हैं।
संगठन ने अपने ज्ञापन में उन मुद्दों को उठाया है जिससे ऑटोमोबाइल उद्योग प्रभावित हो रहा है। उसने कहा कि स्टील और अन्य उत्पादों की मांग में हो रही बढोतरी के कारण हर तीन से चार महीने में वाहनों की कीमतों में भी बढोतरी करनी पड़ रही है जिसके कारण मांग पर असर पड़ रहा है। जीएसटी में कमी किये जाने से न:न सिर्फ मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि इससे इस उद्योग को भी गति मिलेगी।
फाड़ा का कहना है कि जीएसटी में कमी किये जाने से जब वाहनों की बिक्री बढ़ेगी तो उससे सरकार को कर राजस्व भी बढेगा। संगठन ने इसके साथ ही पुराने वाहनों पर भी जीएसटी को कम कर पांच प्रतिशत करने की अपील की है। अभी इन वाहनों पर 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी है। 4000 मिलीमीटर से छोटे वाहनों पर 12 प्रतिशत जीएसटी है। इससे बड़े वाहनों पर 18 प्रतिशत जीएसटी है।
फाड़ा ने कहा कि पुराने कारों का बाजार नये कारों के बाजार से 1.4 गुना बड़ा है। हर वर्ष 50 लाख से 55 लाख पुराने यात्री वाहनों की खरीद बेच की जाती है जो कुल मिलाकर 1.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें पंजीकृत डीलरों की हिस्सेदारी 10-15 से प्रतिशत है और संगठित कारोबार ही कर चुकाता है।
उसने कहा कि जब डीलर किसी उपभोक्ता से पुरानी कार खरीदता है तो उस पर वह इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा नहीं कर सकता है और न:न ही कर ही चुकाया जाता है। ऐसी स्थिति में जीएसटी को कम करना ही सबसे बेहतर उपाय है। इसलिए उसने सभी पुराने वाहनों पर जीएसटी को कम कर पांच प्रतिशत कर ही सरकार और कारोबारी के हित है।

जानिए कौन हैं पंजाब में आप के सीएम फेस भगवंत मान, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

0

चंडीगढ़ , आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मान के नाम का ऐलान किया है।

केजरीवाल का कहना है कि करीब 21 लाख लोगों ने उनकी ओर से जारी नंबर पर भगवंत मान को सीएम फेस बनाने के लिए वोट किया है। आइए जानते हैं कि भवगंत मान कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

48 साल के आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने 2019 में पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर नामांकन के समय दाखिल अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 1.64 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने अपने पास 38.27 लाख की चल और 1.26 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की बताई है। तब उनके बैंक खाते में 25 हजार रुपए थे।

भगवंत मान के पास दो वाहन हैं, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास करीब सवा तीन लाख रुपए के सोने के जेवर और 20 हजार रुपए कीमत की एक गन है। बता दें कि मान ने वित्तवर्ष 2017-18 के लिए अपनी आय 14.70 लाख रुपए बताई थी।

पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में 1972 में भगवंत मान का जन्म हुआ था। भगवंत मान जट सिख हैं और इंटर पास हैं। उन्होंने बीकॉम में दाखिला लिया लेकिन वो स्नातक पूरा नहीं कर सके। इंदरप्रीत कौर से उनकी शादी हुई लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। इनके दो बच्चे हैं, बेटा दिलशान और बेटी सीरत कौर हैं।

पंजाब: आप ने भगवंत मान को बनाया मुख्यमंत्री का चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान
भगवंत मान ने 90 के दशक में अभियन और कॉमेडी करना शुरू कर दिया था। 1994 में उन्होंने कचहरी नाम की फिल्म में पहली बार काम किया। 10 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया। इसमें ‘मैं मां पंजाब दी’ जैसी फिल्म मशहूर भी शामिल है। वहीं कॉमेडी शो भी वो करते रहे। जगतार जग्गी के साथ उन्होंने काफी समय कॉमेडी की। 2006 में भगवंत मान और जग्गी ने अपना मशहूर शो ‘लाइफ विद वाइफ’ कनाडा और इंग्लैंड में भी किया। 2008 में मान ने टीवी पर आने वाले ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी भाग लिया था।

भगवंत मान इस समय पंजाब के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य में पार्टी का सबसे अहम चेहरा हैं। वो लगातार दो बार से (2014 और 2019) पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद हैं। भगवंत मान की राजनीति की शुरुआत 2012 में मनप्रीत बादल की पंजाब पीपल पार्टी से हुई थी। पंजाब पीपल पार्टी से वो 2012 के पंजाब विधानसभा लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें वो हार गए। इसके बाद 2014 में भगवंत मान आम आदमी पार्टी में शामिल होकर संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद 2019 में एक बार फिर इसी सीट से वो सांसद बने।

source: oneindia.com

हल्द्वानी में 6 नए कंटेनमेंट जोन, अब शनिवार को बाजार बंद करने का फैसला

0

हल्द्वानी, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार भयंकर रुप की तरफ बढ़ रहा है राज्य में बढ़ते केसोी के बीच प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। नैनीताल जिला प्रशासन ने अब शनिवार को बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है। लोगों को राहत देते हुए जरूरी सामान जैसे डेयरी, दवा, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी। प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए लोगों को चेताया है कि कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफी सख्ती की जाएगी।

बाजार बंद करने के फैसले पर बोले हुए सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि कोविड संकमण केसों में इजाफा के चलते बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। सूत्रों की मानें तो शहर में लॉकडाउन की स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने पहले से ही सख्ती करनी शुरू कर दी है। नैनीताल जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 546 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 899 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2629 पहुंच गई है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगातार होम आइसोलेट किए गए मरीजों के संपर्क में है। किसी की भी हालत गंभीर होती है तो उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से कोविड हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा।

उधर, कोविड हॉस्पिटल में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोविड हॉस्पिटल में 16 कोरोना संक्रमित भर्ती थे। जबकि एसटीएच में 13 का उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 4 मरीजों की हालत गंभीर है जबकि अन्य मरीजों की हालत ठीक है।

हल्द्वानी में 6 नए कंटेनमेंट जोन
शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर शहर के 6 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि वर्तमान में शहर में 25 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। आदर्श कॉलोनी गली नंबर-1 बैक ऑफ बडौदा के पीछे हल्द्वानी, अमरावती कॉलोनी मल्ली बमौरी, सरस्वती विहार तल्ली, नीलांचल कॉलोनी डहरिया, नई बस्ती काठगोदाम व गली नंबर-17 बरेली रोड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पुलिस ने सोमवार को कोविड नियमों के उल्लंघन में कई लोगों का चालान किया है। साथ ही जुर्माना वसूला है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने पर 49 चालान कर 5000 रुपये जुर्माना वसूला गया। मास्क न पहनने पर 06 व्यक्तियों का चालान कर 3000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा रामनगर थाना क्षेत्र से 57 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए।
70 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। एनडीपीएस एक्ट में दो वारंटियों सुलेमान पुत्र शहजाद निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 4 गुलरघट्टी रामनगर और जसवीर पुत्र ठाकुर सिंह निवासी थारी पीरूमदारा को गिरफ्तार किया गया। आपराधिक गतिविधियों के तहत एक व्यक्ति का चालान धारा 110 जी सीआरपीसी में कोर्ट में पेश किया गया। एक व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Corona के इलाज को लेकर के सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इस दवा से बचने की दी सलाह

0

भारत में Corona और उसके वैरियंट ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने क्लिनिकल गाइडलाइंस में संशोधन किया है। इसको लेकर सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत डॉक्टर्स को कोरोना मरीजों के इलाज में स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। इस नई सरकारी गाइडलाइन को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)-कोविड-19 राष्ट्रीय कार्यबल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत संयुक्त निगरानी समूह (DGHS) की तरफ से जारी किया गया है।

इस नई गाइडलाइंस में बताया गया है कि यदि किसी मरीज की ऊपरी श्वास नली में कोरोना के लक्षण आते हैं और मरीज को सांस लेने में दिक्कत या हाइपॉक्सिया जैसी दिक्कत नहीं है तो इसे हल्के लक्षणों में माना जाता है। ऐसे मरीज के लिए होम आइसोलेशन में ही इलाज की सलाह दी गई है। हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सलाह जारी की गई है कि यदि उन्हें सांस लेने में समस्या है या तेज बुखार या 5 दिनों से तेज खांसी है तो उन्हें डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
यदि किसी व्यक्ति को लगातार खांसी है या दो-तीन हफ्तों से ठीक नहीं हो रही तो उसे ट्यूबरक्यूलोसिस (टीबी) या ऐसी ही किसी दूसरी बीमारी के लिए टेस्ट कराना जरूरी है।
इसके अलावा यदि किसी मरीज में ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 से 93 फीसदी बीच में फ्ल्क्चुएट कर रहा है साथ ही सांस लेने में दिक्कत है तो अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। कोरोना के ये मध्यम लक्षण हैं और ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट देना जरूरी है।
इसके अलावा इस संशोधित नई गाइडलाइंस में बताया गया है कि स्टेरॉयड्स वाली दवाएं अगर जरूरत से पहले, या ज्यादा डोज में या फिर जरूरत से ज्यादा समय तक यूज की जाएं तो इनसे म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस जैसे सेकेंडरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।